Sunday, November 17, 2024
Breaking News

बंदर हांकने गई महिला की करंट से चिपक कर मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुलिस चौकी रेवना क्षेत्र के ग्राम दहेली में आज दोपहर करंट की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दहेली निवासी रामआसरे संखवार की पत्नी रामवती 65 वर्ष आज बंदरों को हाकंने के लिए हसिया लेकर छत पर गई थी। हांकते समय हाथ उठाने के दौरान हसिया छत के ऊपर से गुजरी 11000 वोल्ट विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन व विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया व वृद्धा का शव नहीं उठने दिया। बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। ग्रामीणों का कहना है। कि छत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन विद्युत सप्लाई से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिसके लिए तमाम बार प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए विद्युत लाइन हटाने की प्रार्थना की गई,लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। जिससे दुर्घटनाएं हो रही है।

Read More »

अतिक्रमण अभियान चलाकर खाली कराया फुटपाथ

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जाम से जूझ रही जनता को राहत दिलवाने एवं मुख्य मार्गों के दोनों तरफ फैल रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रशासन आज सक्रिय दिखाई दिया। शासन के निर्देश पर आज उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे ने अधिशाषी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र को कस्बे के चारों मार्गो में फैले अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। पालिका कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों के साथ उमेश कुमार मिश्र ने कस्बे के चारों मुख्य मार्गों कानपुर रोड हमीरपुर रोड जहानाबाद रोड एवं मूसानगर रोड सहित कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथ को खाली कराया तथा कूड़ा, पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों का चालान काटकर कुल ₹8600 जुर्माना धनराशि वसूली गई। इस मौके पर ई अो उमेश कुमार मिश्रा पालिका कर्मी सुधीर सचान, रणधीर सचान बदरुद्दीन पिंटू अमित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 96 शिकायतें

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील सभागार में आज माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित कुल 45 शिकायतें आई तथा पुलिस की 18 विकास की 14 विद्युत की 5 नलकूप लोक निर्माण पूर्ति निरीक्षक की दो-दो नगरपालिका की तीन, चकबंदी विकलांग विभाग की एक-एक समाज कल्याण विभाग की दो एवं फायर स्टेशन की एक शिकायत आई कुल 96 शिकायती प्रार्थना पत्रों में 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह,नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र प्रभारी निरीक्षक घाटमपुर आरबी सिंह ने भी शिकायतें सुनी।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिये निर्देश

शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक किया जाये प्रचार प्रसार: प्रभारी मंत्री
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की प्राथमिकता के कार्यक्रमों (कानून एवं विकास कार्य) तथा निर्माणपरक परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों के खिलाफ कडी से कडी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। किसी भी प्रकार की गडबडी बर्दाश्त नही की जायेगी। उच्चतम अधिकारियों के निर्देशो का शत प्रतिशत पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास व निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाये किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किया श्रमदान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम पर अकबरपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3, शिवाली नगर (तिवारी पुरवा) में पहुंच प्रभारी मंत्री ने जहां श्रमदान व झाडू लगाई और उपस्थित जनोें को साफ सफाई की नसीहत दी।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री कहा कि प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य की कि हमारा देश स्वच्छ व साथ सुथरा बने वही इसी के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की जरूरत है।

Read More »

बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को मिल रही सिंचाई सुविधा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 की सरकार बुन्देलखण्ड के किसानों को फसलोंत्पादन हेतु विभिन्न बाँध बनाकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करा रही है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र की 07 परियोजनायें जमरार बाँध पहंज बाँध पुनरोद्वार, पहाड़ी बाँध, गुण्टाबाँध, पथराई बाँध लहचूरा एवं मौदहा का कार्य पूर्ण हो गया है।। कुल 832 करोड़ रू0 की लागत से बने इन बाँधों से 670 गाँवों के 63100 किसानों द्वारा 37919 हेक्टेयर भूमि का सिंचन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड में सिंचाई सुविधा के लिए विशेष पैकेज के अन्तर्गत कई परियोजनाओं पर कार्य करा रही है। ललितपुर के 10 गाँवों के 1700 कृषकों की 3025 हेक्टेयर भूमि के सिंचन हेतु 70.74 करोड़ की लागत से बन रहे बण्डई बाँध का अवशेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जा रहा है।  प्रदेश सरकार की बुन्देलखण्ड क्षेत्र की रसिन बाँध लोअर रोहनी बाँध, लोअर रोहनी कैनाल का नवीनीकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो रहा है और जाखलौन पम्प कैनाल के हेड पर सोलर पैनल लगाकर 2.50 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने की परियोजना पर कार्य चल रहा है। इस परियोजना के पूर्ण हो जाने पर प्रतिवर्ष लगभग 60 लाख यूनिट ग्रीन ऊर्जा प्राप्त होगी।

Read More »

सरवनखेड़ा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सरवनखेड़ा ब्लॉक में आयोजित ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, शाटपुट, डिस्कस थ्रो आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र पाण्डेय प्रधानाचार्य ताराचंद इंटर कालेज शिवली एवं खंड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया द्वारा संयुक्त रूप में किया गया। मुख्य अतिथि ने क्रीड़ा प्रतियोगिता पर विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, खेल अनुदेशकों, शिक्षको द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की वही बीईओ ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्णायक मंडल में खेल प्रशिक्षक क्रमशः राजेश बाबू कटियार, पुष्पेंद्र यादव, अनुराग गुप्ता, लोकेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रवि मोहम्मद, श्याम सुंदर, प्रबल कुमार, अजीत सिंह, प्रीति, स्वाती, एकता कनौजिया, अजय कुमार, अवधेश कुमार, ऋषभ बाजपेई उपस्थित रहे।

Read More »

सीएसजेएमयू के युवा महोत्सव में प्रतिभागियों की प्रतिभा देख दर्शक हुए अभिभूत

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में युवा महोत्सव के अन्तिम दिन छात्र-छात्राओं के मध्य जबरदस्त उत्साह रहा। आज समूह गायन और कार्टूनिंग की प्रतियोगिता आयोजित हुई तत्पश्चात यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में समापन समारोह की रंगारंग शुरुआत हुई। जिसमें सर्वप्रथम सूफी गायिका समरजीत रंधावा ने दमा दम मस्त कलंदर गा कर उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को नाचने पर विवश कर दिया। उसके पश्चात विशेष आकर्षण के रूप में दिल्ली से आए मोटिवेशनल स्पीकर करण वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं और महाविद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के मध्य मोटिवेशनल टॉक में सफलता के सूत्र बताये। उन्होंने कहा कि अगर आपको सफलता प्राप्त करनी है तो अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करना होगा और कहीं पर भी अगर डगर कठिन लगे तो उसको चुनौती के रूप में लेते हुए आगे बढ़ें। क्योंकि आगे बढ़ने से ही सफलता मिलेगी। रुकने पर सफलता नहीं मिलती है।

Read More »

हत्यारे के पिता ने फांसी लगाकर खुद को मौत की नींद सुला दिया

कानपुर, अर्पण कश्यप। बीती 29 अक्टूबर को बिधनू थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गॉव में हुई महिला की निर्मम हत्या में फरार चल रहे हत्यारे पति के पिता ने सोमवार देर रात घर के बाहर लगे पेड़ में फांसी लगाकर खुद को मौत की नींद सुला दिया है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में दी गयी सूचना पर पहुंची पीआरवी 0425 ने मामले की जानकारी बिधनू पुलिस को दे दी है। बिधनू के दुर्जनपुर निवासी पत्नी की हत्या में फरार चल रहे आरोपित कुलदीप मिश्रा के पिता रामशंकर मिश्रा उम्र 65 वर्ष निवासी दुर्जनपुर ने घर के बाहर लगे नीम के पेड़ में नायलोन की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर खुद को मौत की नींद सुला लिया। ग्रामीणों ने जब आज सुबह रामशंकर का शव इस हाल में देखा तो गॉव में सनसनी फैल गयी।

Read More »

जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान में सुनी फरियादियों की समस्यायें

फरियादियों की समस्याओं को निष्पक्ष व समयवद्धता के साथ करें निस्तारण: डीएम
अधिकारीगण आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी का समय से करायें निस्तारण: राकेश कुमार सिंह
डीएम ने हैण्डपंपों के रिबोर की समस्या पर डीपीआरओ पर किया रोष प्रकट, एक सप्ताह के अन्दर करायें रिबोर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील सिकन्दरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपस्थित होकर फरियादियों को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्याओंध्शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गम्भीरता के साथ लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करे। जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में चली जाती है उनका समय से निस्तारण करा दे अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

Read More »