Friday, November 15, 2024
Breaking News

अमृत कलश यात्रा को जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झण्डी

-पालीवाल हॉल में मेरी माटी मेरा देश कार्य्रक्रम का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। नगर के पालीवाल हॉल में जिला स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली गई। अमृत कलश यात्रा को पालीवाल हॉल से जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सासंद डॉ चंद्रसैन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका, नगर पंचयत चेयरमैनांे ने पालीवाल हॉल में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है कि जिस मिट्टी में पले, बढ़े, हमारे वीर सपूतों, अमर शहीदों ने भारत माता की रक्षा के लिए खुद को देश पर न्यौछावर किया है। उसी गॉव एवं घर की मिट्टी एवं अक्षत को हम सब प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हम सबकों देश की राजधानी दिल्ली तक पहुॅचाने का सौभाग्य मिल रहा है। जो दिल्ली में 75 हजार वृक्षारोपण के साथ बनायी जाने वाली अमृत वाटिका का पवित्र अंश होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पवित्र सोच एवं सभी को साथ लेकर चलने वाले कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि आज देश में सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक परिवर्तन दिख रहा है और हमारा देश निरन्तर विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जिससे हमारी अर्थ व्यवस्था मजबूत हो रही है। क्षेत्रीय सासंद डॉ चंद्रसैन जादौन ने कहा कि ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का यह आयोजन सम्पूर्ण जनपदवासियों एवं देशवासियों का मिट्टी का नमन, वीरों का वन्दन एवं देश भक्ति की भावना के साथ भारत माता एवं देश का सिर ऊॅचा रखने वाले वीर क्रान्तिकारियों, अमर शहीदों एवं वीरांगनाओं के प्रति हार्दिक श्रद्धाजली तथा उनके बलिदानों को याद करने का पवित्र मिशन है।

Read More »

प्रोजेक्ट कार्य से विद्यार्थियों की जिज्ञासा में होती है वृद्धि-अश्वनी जैन

फिरोजाबाद। भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में 31 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के विद्यालय स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन का आयोजन दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज, नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रिया त्यागी के संयोजन में किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के माध्यम से विद्यार्थियों के द्वारा किए गए प्रोजेक्ट कार्य से जिज्ञासा में वृद्धि होती है। प्रोजेक्ट प्रदर्शन शोध की प्रवत्ति को बढ़ाने में सहायक है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट प्रदर्शन का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है। जिसमें 05 उपविषय पर विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। जिसमें जूनियर वर्ग में 52 एवं सीनियर वर्ग में 54 टीमों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

हॉस्पीटल में बच्ची की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

फिरोजाबाद। प्राइवेट अस्पतालों में लापरवाही चरम पर है। आए दिन किसी न किसी अस्पताल में बच्चों अथवा महिलाओं की मौत की खबर आ रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग कानों में रुई और आंखों पर पट्टी बांधे बैठा हुआ है। इससे लोगों में प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ भी की। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।
थाना दक्षिण क्षेत्रांर्गत रवि यूनिटी हॉस्पीटल चल रहा है। इस हॉस्पीटल में बुधवार को थाना नगला सिंघी के गांव नगला कदम निवासी डौली (18 माह) पुत्री रामहरी भर्ती हुई थी। उपचार के दौरान बृहस्पतिवार सुबह उसकी तबियत खराब हो गई। स्टाफ ने उसे आगरा ले जाने के लिए कहा। लेकिन परिजन जब तक उसे आगरा ले जाने की व्यवस्था करते बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा।

Read More »

एसडीएम ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

शिकोहाबाद। तहसील बार एसोसिएशन द्वारा तहसील कार्यालय और सब रजिस्ट्रार कार्यालय का कार्य बहिष्कार किया जा रहा था। जिसे बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी, एसएचओ हरवेंद्र मिश्रा और तहसीलदार रेखा शर्मा के साथ अधिवक्ताओं की मीटिंग हुई। जिसमें उप जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं की सभी मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर दी।
इस संबंध में बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई। जिसमें दोनों पक्षों में वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। उपजिलाधिकारी विवेक मिश्रा के द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव अन्य पदाधिकारी व सभी सम्मानित अधिवक्ताओं से वार्ता करके आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य प्रारंभ कर दिया। उपजिलाधिकारी के द्वारा सभी अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि उनकी सभी समस्याओं पर समयबद्ध ढंग से निराकरण कराया जाएगा और कोई भी बिंदु आएगा वार्ता करके उसका निराकरण कराया जाएगा।

Read More »

पुलिस ने हत्यारोपी पिता को किया गिरफ्तार

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। दिव्यांग बेटी से आजिज पिता ने ही अपने बेटी को जीवित अवस्था में पानी भरे प्लाट में फेंक कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद वह सीधे ढावे पर चला गया। इसके बाद लौट कर घर नहीं आया। चार दिन बाद जब मृतक बालिका का शव पानी में तैरता हुआ मिला, तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक बालिका के शव को पीआरओ सैल पर डाला और बोझिया में कुछ लोगों को उसकी फोटो दिखा कर शिनाख्त कराई। शिनाख्त होने पर पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों बाद आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पिता ने बेटी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। लेकिन उसने जो हकीकत बयां की, उसे सुन कर सभी के होश फाख्ता हो गये।
मूल रूप से सिरसागंज के गांव बझेरा बुजुर्ग निवासी बिजेंद्र पुत्र गुलाब सिंह लोधी अपने बेटा सौरभ (8) और मां फूलनदेवी के साथ बोझिया में मकान बना कर रह रहा था। चार अक्टूबर को उसकी पत्नी जो अपने जीजा के भाई के साथ लगभग चार साल पूर्व बिजेंद्र को छोड़ कर पंजाब चली गई थी। उस समय राधा की उम्र (3) माह थी। राधा जन्म से ही दिव्यांग थी। विगत 30 सितंबर को बिजेंद्र की पत्नी रेखा अपने गांव खेरी घिरोर आई थी। चार अक्टूबर को वह अपने दूसरे पति (जीजा के भाई) के साथ पंजाब के लिए जा रही थी। तभी उसने अपनी बेटी राधा को चार अक्तूबर को मैनपुरी रोड पर एक मंदिर के समीप बैठा कर चली गई। इस दौरान उसने एक कागज में राधा के पिता बिजेंद्र और उसके दो भाइयों के नाम और मोबाइल नंबर लिख दिये थे।

Read More »

मुख्य सचिव ने कानपुर में एलीवेटेड कॉरीडोर के संबंध में बैठक की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में कानपुर में एलीवेटेड कॉरीडोर के संबंध में बैठक आयोजित हुई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कानपुर निवासियों के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये एनईआर के कानपुर अनवरगंज-मंधना खंड के बीच जीटी रोड को मुख्य शहर से जोड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग पर अण्डर पास बनाने का सुझाव दिया। अण्डरपास बनने से कानपुर शहर की लंबे समय से लंबित यातायात व बुनियादी ढांचागत समस्या से आम नागरिकों को निजात मिलेगी।
बैठक में बताया गया कि एन.ई.रेलवे के कानपुर अनवरगंज से मंधना सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक कानपुर शहर को दो भागों में विभाजित करता है। ट्रैक के उत्तर की ओर संपूर्ण कानपुर शहर की आबादी विद्यमान है, जो भारी आबादी और भीड़भाड़ वाली है। एल-शिंग्स के नियमित रूप से बंद रहने से स्थानीय जनता को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। समय पर कार्यालयों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं, स्कूल जाने वाले बच्चों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है और व्यावसायिक गतिविधियों सहित शहर का विकास बाधित हो रहा है।
कानपुर अनवरगंज से मंधना एलीवेटेड ट्रेक के निर्माण से शहर भर में सड़क यातायात सुचारू हो जायेगा। सभी 16 लेवल क्रॉसिंग बंद होने से स्टेशनों पर ट्रेनों का रुकना कम हो जाएगा।

Read More »

महोबा में बनेगा 200 बेड का अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर: ब्रजेश पाठक

♦ भवन निर्माण के लिए डिप्टी सीएम ने जारी किया बजट
♦ बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को मिलेगा लाभ, प्रथम किश्त जारी
लखनऊ। महोबा में 200 बेड का अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर का भवन बनेगा। इसके लिए बजट जारी कर दिया गया। मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जिलों तक दौड़ भी नहीं लगानी होगी। बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा।
उप्र के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि महोबा में 13455.06 लाख रुपए की लागत से 200 बेड का अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के भवन का निर्माण होगा। अधिकारियों को अविलंब निर्माण कार्य शुरु कराने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अस्पताल बनने से मरीजों को फायदा होगा। महोबा एवं आसपास के बुंदेलखण्ड के लगभग 2000 मरीज प्रतिदिन लाभान्वित होंगे। जन-सामान्य को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पहली किस्त के रूप में उनके द्वारा 10 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं।

Read More »

विद्यार्थी जी है कानपुर की पहचान और सौहार्द के लिए दी थी अपनी जान

कानपुर नगर। औद्योगिक नगरी कानपुर की पहचान में चार चांद लगाने वाले पत्रकारिता शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर आज उन्हें याद किया गया। मुरारीलाल पुरी सामाजिक सेवा संस्थान के बैनर तले परेड कार्यालय में आज जयंती पर एक सभा आयोजित की गयी। विद्यार्थी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी जी कानपुर की पहचान ही नहीं थे बल्कि गंगा जमुना सभ्यता के प्रतीक थे। समाजसेवी भारतेंदु पुरी के मुताबिक विद्यार्थी जी ने अंग्रेज़ सरकार के खिलाफ अपनी कलम से आम जनमानस में क्रांति लाने का काम किया था।
डॉ संजय भारती और अधिवक्ता मोहित गुप्ता के मुताबिक विद्यार्थी का जीवन हम सभी के प्रेरणा स्रोत है और युवा पीढ़ी को उससे कुछ सीखने की जरूरत है। समाज सेवी अनिल थापा और जितेंद्र मिश्रा ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बताएं मार्गों परचने का संकल्प लिया। अरुण पाण्डेय और अतुल सक्सेना के मुताबिक विद्यार्थी जी कलम के तो धनी थे ही साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के माध्यम से समाज सेवा का भी काम किया जो हम सबके लिए अनुकरणीय है।

Read More »

बेटियों की शादी में अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

रायबरेली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अब वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण/ ईकेवाईसी लागू की गयी हैं।
पिछडा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब की बेटियों की शादी हेतु अनुदान उपलब्ध कराने के लिए नियमावली/शासनादेश निर्गत किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में ईकेवाईसी आवश्यक है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड, पुत्री का आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र बैंक खाते की पासबुक एवं शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार नंबर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया शुरू करेगा।

Read More »

त्योहार पर निर्बाध मिलेगी बिजली, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

मथुरा। त्योहार पर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है। दशहरा पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। अब दीपावली पर उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी विद्युत कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान रात के समय एसडीओ और जेई बिजली घरों पर मौजूद रहेंगे। विद्युत विभाग द्वारा अक्टूबर माह को अनुरक्षण माह के तौर पर विद्युत विभाग मना रहा है। 20 बिजली घरों की सभी 33 लाइनों का अनुरक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है। अधिकारी लगातार विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं।

Read More »