Thursday, September 19, 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री ने रियल स्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी #UPRERA की वेबसाइट का लोकार्पण किया

2017.07.26 09 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उ0प्र0 रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथाॅरिटी (UPRERA) की अत्याधुनिक तकनीक से विकसित पूर्णतः स्वचालित वेबसाइट www.up-rera.in का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आवास खरीदने वालों के हितों की रक्षा तथा उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कटिबद्ध है। इस वेबसाइट के माध्यम से अब उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण में आसानी होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले अनेक वर्षों से रियल इस्टेट सेक्टर में बिल्डर्स और कंज्यूमर्स के बीच हाउसिंग प्रोजेक्ट के समय से पूरा न होने के कारण अविश्वास का संकट खड़ा हो गया है। 

Read More »

किसान की हत्या का आज हुआ खुलासा

2017.07.26 02 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की सिकंदराराऊ कोतवाली के एक गांव में पशु चोरों ने किसान की गला दबाकर हत्या कर दी थी। किसान का बदमाशों को टोकने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी थी। आज एसपी हाथरस ने उस मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को जेल भेज दिया है। आपको बता दें सिकन्दरा राऊ कस्बे के गांव पचों में कुछ दिन पूर्व अर्ध रात्रि के समय 50 वर्ष के किसान की हत्या कर पशु चोर दो भैंस को खोल कर लेगये थे। बताया जाता है कि किसान नरेश कुमार का दोष सिर्फ इतना था की उन्होंने भैस चोरी करके ले जा रहे बदमाशों को टोक कर शोर मचाया था तो चोरों ने किसान को पकड़ लिया और उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। 

Read More »

मैंगो पार्टी हर खाश की बनी पहली पसंद

2017.07.26 08 ravijansaamnaदिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुए आम महोत्सव में कई नामचीन हस्तियों ने की शिरकत
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। इंसान के हाथों की बनाई नही खाते, हम आम के सीजन में मिठाई नही खाते ” शायर मुनव्वर राणा की इन्ही पंक्तियों के भाव के साथ मैंगो पार्टी और मैंगो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नेशनल मीडिया क्लब के इस महोत्सव का उदघाटन केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम भाई रूपाला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और सहारा न्यूज नेटवर्क के अभिभावक अभिजीत सरकार ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। मीडिया मैंगो फेस्टिवल  2017 के नाम से हुए इस महोत्सव  

Read More »

बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली

2017.07.25. 3 ssp hangingकानपुर, अर्पण कश्यप। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, लालू (32) कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद पानी के गोलगप्पे का ठेला लगाता था। उसकी पत्नी संगीता ने बताया कि उसका पति बीमारी से परेशान था। आमदनी बीमारी के इलाज में खर्च होने के चलते और परेशान हो गया।

Read More »

छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को झांसे में लेकर पीटा

2017.07.25. 2 ssp marrpeet barraकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवती को एक शोहदा कई दिनों से परेशान कर रहा था और कोचिंग जाते समय रास्ते में उससे मोबाइल नम्बर मांगता था। परेशान होकर युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने योजना बनाकर शोहदे को युवती से फोनकर बुलवा लिया। युवक के आने पर युवती के परिजनों ने उनकी मजनूगीरी उतार दी।जानकारी के मुताबिक बर्रा थाना क्षेत्र के टिकरा गांव की एक युवती बर्रा 6 कोचिंग पढ़ने जाती है और वह एसएससी की तैयारी कर रही है। आते जाते रास्ते में रौनक नाम का युवक उसे परेशान करता था और मोबाइल नम्बर मांगता था।

Read More »

अस्पताल परिसर में दबंगों ने किया तोड़फोड़

कानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया स्थित एक निजी अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब कुछ लोग अचानक परिसर में घुस आये और परिसर में तोड़ फोड़ करने लगे। अस्पताल के संचालक के विरोध करने पर दबंगों ने उन्हे पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद तीमारदार हो या स्टाफ जो लोग भी वहां मौजूद था, बीच में आया उसे दबंगों ने जमकर पीटा जिसने उन्हें बचाने की कोशिश की वो भी पिटा। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि कुछ समय पहले प्रसव के लिये पिंकी को उनके पति विनोद ने एडमिट करवाया था जिस पर अस्पताल प्रशासन ने गर्भ में ही बच्चे की मौत हो जाने की बात कह कर एडमिट करने से मना किया था लेकिन परिजनो द्वारा जोर जबरजस्ती किये जाने पर उनको अस्पताल में भर्ती कर लिया गया व बीती 18 तारीख को आपरेशन हो गया था।

Read More »

बर्राः बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन मरे

2017.07.25. 1 ssp accident barraबाइक सवार नहीं पहने था हेलमेट।
मोड़ पर मुडते ही टकरा गए थे।
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बाइक से जा रहे 3 युवकों की डिवाइडर से टकराने पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बर्रा 2 छेदी सिंह का पुरवा निवासी अजय पासवान (35) पुत्रश्री कृष्ण कुमार प्लम्बरी का काम करता था। मोहल्ले के ही रहने वाले रामू यादव (38) भी उसी के साथ काम करता था। बताया गया कि विनोद यादव (32) दोनों को काम की जगह दिखाने जा रहा था। अभी वो बर्रा दो सड़क से गुजर रहे थे तभी उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और मौके पर ही दो की मौत हो गई जबकि तीसरे सवार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Read More »

चार माह के बच्चे के साथ टप्पेबाजी

2017.07.25 07 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। चार माह के बेटे के साथ इलाज कराने जा रही महिला का बच्चा टप्पेबाज दम्पत्ति ट्रक चालक के सहयोग से लेकर फरार हो गई। पीड़ित महिला घाटमपुर कोतवाली के चक्कर काट रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम परास निवासी दलित देशराज की पत्नी सपना ने स्थानीय पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर वोह अपने चार माह के बेटे के साथ रमईपुर जाने के लिए घाटमपुर मुख्य चैराहे से डस्ट लदे ट्रक के केबिन में बैठ गई। जिसमें पहले से एक महिला व पुरूष बैठे थे। चालक ने पतारा कस्बे में ट्रक रोक कर भुट्टे मंगवाए एवं एक भुट्टा सपना को खाने के लिए ट्रक में बैठी महिला ने दे दिया। जिसे खाने के बाद सपना बेहोश हो गई। उन्नाव में होश आने पर साथ में बैठी महिला-पुरूष बच्चे को लेकर फरार हो चुकी थी। 

Read More »

राष्ट्रपति के गाँव परौंख का सर्वार्गींण विकास के साथ मूलभूत सुविधाएं भी रहेंगी दुरस्तः डीएम

2017.07.25 06 ravijansaamnaराष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के परौंख वाले घर मिलन केन्द्र को परिजनों ने रंगोली से सजाया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर डीएम सहित अधिकारियों, विधायकों, पत्रकारजनों ने जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के निवासियों ने देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर जनपद के डेरापुर विकास खंड के गांव परौंख निवासी राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद का शपथ समारोह को दूरदर्शन, सोशल मीडिया, आकाशबाड़ी व विभिन्न चैनलों पर लाइव बढ़चढकर देखा तथा खुशी जाहिर की। दूरदर्शन पर जनपदवासियों सहित पूरे देश विदेश में देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया का लाइव प्रसारण देखा। संसद के केंद्रीय कक्ष में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने उन्हें पद की शपथ दिलायी। रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति बनने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, न्यायमूर्ति जेएस खेहर इत्यादि को धन्यवाद कहा। 

Read More »

पांच दिवसीय स्वच्छाग्रहियों का आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

2017.07.25 03 ravijansaamnaसमुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में प्रशिक्षण का रोल अत्यधिक महत्वपूर्ण: डीएम
अक्टूबर माह 2018 तक जनपद को पूरी तरह से ओडीएफ करना है यही प्रशिक्षण व कार्यशाला का उद्देश्य: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण रोल होता है। किसी भी प्रशिक्षाणर्थी को प्रशिक्षण के दौरान पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों व तौर तरीकों को आत्मसात करना चाहिए तथा फील्ड में जाकर लोगों को प्रेरित कर ओडीएफ के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में जनपद को 2 अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ कराना है।

Read More »