Saturday, November 16, 2024
Breaking News

दलित वोटों की लड़ाई में सपा-बसपा आमने-सामने

लखनऊः अजय कुमार। मोदी सरकार ने उच्च पदों पर नौकरियों में सीधी भर्ती (लेटरल एंट्री) का अपना फैसला क्या वापस लिया, विपक्ष ने इसे मोदी को घेरने का हथियार बना लिया। पूरा विपक्ष अपनी पीठ ठोंक रहा है। पीठ ठोंकने वालों में यूपी के नेता मायावती और अखिलेश यादव सबसे आगे नजर आ रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को तो लगता है कि इससे यूपी की राजनीति की धुरी ही बदल जायेगी। बसपा प्रमुख मायावती की प्रतिक्रिया आई थी कि उनके तीव्र विरोध के बाद सरकार ने सीधी भर्ती वाला निर्णय वापस लिया है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि पिछले दरवाजे से आरक्षण को नकारते हुए नियुक्तियों की साजिश आखिरकार पीडीए की एकता के आगे झुक गई। मतलब यह है कि फैसला केंद्र ने वापस लिया लेकिन अखिलेश और मायावती खुद इसका क्रेडिट ले रहे हैं। वैसे सियासत इसी को कहा जाता है।

Read More »

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़ः अमरनाथ यादव। जिला एकीकरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने जिले में कौमी एकता को बरकरार रखने के लिये और आपसी भाईचारा बनाने के लिये अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे देश को और जिले को जो सबसे बड़ी जरूरत है वह कौमी एकता और आपसी भाईचारा है। हम एक अच्छे और स्वस्थ वातावरण के माध्यम से समाज के सभी धर्म के लोगों को आपस में जोड़कर समाज को एक नई दिशा दे सकते है। जिला एकीकरण समिति का उद्देश्य जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने तथा जनपद में आपसी भाईचारा और मेल मिलाप को बढ़ावा देना है। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने कहा कि आज हमें समाज का वातावरण अच्छा करना है, सभी धर्म का सम्मान करना है और अनेकता में एकता के साथ जनपद को एवं समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान करनी है।

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

कानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव में वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 513 मरीजों का पंजीकरण किया गया। मनोचिकित्सक डॉ. आरती कुशवाहा द्वारा कुल 85 मानसिक रोगियों का उपचार, दवा वितरण तथा 10 मानसिक दिव्यांगता हेतु प्रमाणपत्र बनवाने की जानकारी और काउंसिलिंग की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव के विशाल परिसर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर कैम्प का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पधारे अशोक सचान ब्लॉक प्रमुख भीतरगांव द्वारा किया गया। मानसिक शिविर में क्षेत्र भर से 85 मानसिक रोगी पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों की टीम ने निशुल्क दवाएं दी, एवं उन्हें मानसिक तनाव से बाहर निकलने के उपाय बताए।

Read More »

सेवा भारती कानपुर प्रान्त का वर्ग सम्पन्न

कानपुर। सेवा भारती कानपुर प्रान्त का दो दिवसीय वर्ग कार्यक्रम का आज समापन्न हुआ। इस कानपुर प्रान्त की बैठक में 21 जिलों के आये पदाधिकारियो ने भाग लिया। प्रत्येक जिलों से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री आदि शामिल हुए। बैठक का आयोजन रामादेवी के निकट एक गेस्ट हाउस में हुआ,जहाँ आये सभी प्रतिनिधियों के रहने व भोजन की व्यवस्था की गई थी। बैठक दो दिनों तक पाँच सत्र में हुई, प्रारम्भ सत्र कानपुर प्रान्त संघचालक भवानी भीकजी के उदबोधन से शुरू हुआ, जिसमे उन्होंने सेवा भारती के सेवा कार्याे की प्रशंसा करते हुए और अधिक क्षेत्रो में सेवा कर वंचित समाज को ऊपर लाने के लिए निरन्तर कार्य करने के लिये ऊर्जा प्रदान की।

Read More »

एडीजी जोन प्रयागराज के द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ भक्ति धाम मानगढ़ का निरीक्षण

प्रतापगढ़ः अमरनाथ यादव। आगामी त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर, आईंजी रेन्ज प्रयागराज प्रेम कुमार द्वारा परिक्षेत्र के जनपद प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के साथ जनपद के कोतवाली कुण्डा क्षेत्र अंतर्गत जगद्गुरू कृपालु परिसर ‘भक्ति धाम मनगढ़ मन्दिर’ का भ्रमण/निरीक्षण कर मन्दिर पर लगने वाले मेले में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पर नियंत्रण रखने एवं त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाली कुन्डा क्षेत्र अंतर्गत स्थित गेस्ट हाउस में बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Read More »

मानसिक बीमारियों के विभिन्न लक्षण एवं उपचार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

चंदौली। जिला चिकित्सालय पंडित कमलापति जिला चिकित्सालय के सभागार हाल में 24 विद्यालयों से आए शिक्षकों को जिले स्तर पर मानसिक बीमारियों के विभिन्न पहलू एवं उनके रोकथाम उपचार एवं राज्य स्तरीय पर स्थापित टेलीमानस एवं जिले में स्थापित मानसिक ओपीडी एवं काउंसलिंग सेंटर एवं उनके उपयोग के बारे में विस्तृत चर्चा कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उद्घाटन कमला पति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश एवं नोडल अधिकारी डॉ सी पी सिंह ने किया।
डॉ सिंह ने इस अवसर कहा कि आज की आधुनिक टेक्नोलॉजी की दुनिया बहुत तेजी से विकास की राह में अग्रसर है। इस चकाचौंध भरी दुनिया में इच्छाओं की अपनी एक गति है। जिसमें इंसान अपनी आशाओं जरूरतों एवं सब कुछ पाने के लिए जी जान से लगा है। जिसके कारण मनुष्य संवेदना, क्षमता, खुशियों, रिश्ते सामाजिकता भूलता जा रहा है।

Read More »

जिसका जन्म हुआ उसका मरण तय है-वसुनंदी महाराज

फिरोजाबाद। महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ के सानिध्य में नित्य प्रतिदिन धर्म की वर्षा हो रही है। जिसमे सैकड़ों भक्त उपस्थित होकर अपने जीवन को धन्य बना रहे है।
आचार्य श्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिसका जन्म हुआ है उसका मरण सुनिश्चित है। चाहे देव हो या नारकी, चाहे भोग भूमि से हो या कर्मभूमि से, चाहे मनुष्य हो या तिर्यंच (जानवर) मरना सबका सुनिश्चित होता है। यह तक कि तीर्थंकर आदि महापुरुष हुए उनका भी मरण सुनिश्चित था, किंतु उनके मरण को मरण ना कहकर महामरण, निर्वाण, मृत्यु, मृत्युंजय आदि शब्दो से संबोधित किया जाता है। किंतु ये धारणा है कि मूर्ख जीव ऐसा मानता है मरने के बाद उन्हें यमराज ले जाता है, परंतु जब आयु का बंद हो जाता है तब जीव को एक शरीर को छोड़ कर दूसरे शरीर को ग्रहण करना पड़ता है। इंसान को जन्म जरा मृत्यु के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष मार्ग की खोज करनी चाहिए। एवं मोक्ष पद को प्राप्त करना चाहिए।

Read More »

वीरांगना झलकारी बाई जयंती व शोभायात्रा समिति ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई जयंती व शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष पार्षद मनोज शंखवार ने नेतृत्व में तहसील सदर में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पार्षद मनोज शंखवार, एडबोकेट डा. वी.डी .निर्मल एवं रामकुमार शंखवार ने कहा सर्वोच्च न्यायालय का एस.सी.-एस.टी. आरक्षण पर दिया गया निर्णय समाज के वंचित वर्गों के हितों के खिलाफ है। यह निर्णय एस.सी.-एस.टी. समाज की प्रगति और उनके संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है। हमारा संगठन बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधानिक प्रावधानों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उनके संविधान में क्रीमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं है। वीरांगना झलकारी बाई जयन्ती व शोभायात्रा समिति भारत बंद का नैतिक रूप से समर्थन करती है।

Read More »

पुलिस भर्ती की पहली परीक्षा 23 को, कक्ष निरीक्षको को किया प्रतिक्षित

फिरोजाबाद। पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस लाइन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें समस्त कक्ष निरीक्षकों, सहायक कक्ष निरीक्षको, रिजर्व कक्ष निरीक्षकों, सहायक केंद्र व्यवस्थापकों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक जनपद के 6 परीक्षा केन्द्रो पर संपन्न कराई जाएगी। पहली परीक्षा 23 अगस्त को होगी इसकी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी को परेशानी नही हो। कक्ष निरीक्षक इस बात का ध्यान रखें की कोई परीक्षार्थी डिजिटल घड़ी पहन कर न जाए, सभी अपने दायित्वों को बखूबी समझ ले और निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें।

Read More »

सपा नेताओं ने कलैक्ट्रेट पर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। सर्वोच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि सरकारें आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर की व्यवस्था लागू करें। बुधवार को अनूसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग ने भारत बंद करने का आवाहान किया था।
इसी को लेकर सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव व शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें सर्वोच्च न्यायालय अपने असंवैधानिक फैसला वापस लेने, केंद्र सरकार कानून बनाकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला रद्द करने, अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण को नौवीं अनुसुची में शामिल करने, आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं करने, क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू नहीं करने, वर्गीकरण की व्यवस्था नहीं लागू करने, जजो की नियुक्ति में आरक्षण लागू करने, प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू करने की मांग की है।

Read More »