Friday, November 29, 2024
Breaking News

झोलाछाप चिकित्सक के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद

फर्जी चिकित्सक के साथ-साथ शराब का कारोबारी भी निकला डा0 पीके दक्ष
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महिला की मौत पर हंगामें की जानकारी होने पर चिकित्सक के घर पहुची पुलिस ने भारी मात्रा में घर से शराब हो बरामद किया। वही दर्जनों बोरी खाली प्लास्टिक की बोतल भी बरामद की गयी। जिससे प्रतीत होता है कि घर में शराब बनाने का भी करोबार किया जाता है। पुलिस ने बताया कि चिकित्सक का शराब को ठेका भी है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद फाटक रोड झोलाछाप चिकित्सक डा0 जे0पी दक्ष के घर गर्मवती महिला अनीता राठौर की मौत के बाद हंगामा होने की जानकारी होने पर इलाका पुलिस बल के साथ मौके पर पहुची तो चिकित्सक पुलिस को देख भाग निकला। पुलिस ने घर में चिकित्सक को खोजते हुए पीछे के दरबाजे से दबोच लिया। इसी लुपाछुपी के खेल में पुलिस को एक कामयाबी मिली कि चिकित्सक के घर से लगभग एक दर्जन पेटी शराब दर्जनों बोरी खाली बोतले भी बरामद की गयी। पुलिस की माने तो चिकित्सक के नाम से शराब का ठेका चल रहा है। शराब का ठेका चल रहा है तो खाली बोलतों से क्या मिलावाट का कार्य किया जाता था। जबकि खाली बोतलों के साथ शराब की यूपी से बाहर की कुछ ब्राण्ड की शराब भी मिली है। पुलिस ने कार्यवाकी करते हुए एक लोडर टैम्पों को भर कर शराब को थाने ले गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर काफी लोगो का हुजूम लग गया।

Read More »

साईकिल से अजमेर शरीफ के लिए निकला जयरीनों का जत्था

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद से साईकिल द्वारा राजस्थान के अजमेर शरीफ के लिए एक दर्जन से अधिक लोगो का जत्था यात्रा के लिए निकला। यात्रा पर निकले लोेगो का कहना था कि देश में अमन शान्ति के साथ-साथ फिरोजाबाद में अमन कायम के लिए दुआ करने के लिए जा रहे है अजमेर 17 जायरीन।
रामगढ़ क्षेत्र से समाजसेवी सहरोज भाई द्वारा हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्र के 17 लोगो का एक धर्मयात्रा के लिए जत्था साईकिल पर सवार होकर अजमेर शरीफ के लिए रवाना किया। इस मौके पर यात्रा के लिए निकले अरसद भाई, सूफी भूरेखाॅ, बाबू भाई, इसरार, मौहम्मद कमालउद्दीन आदि लोगो ने बताया कि हम लोग साईकिल से आठ वीे यात्रा कर रहे है। देश के लिए अमन चैन, शहर में शान्ति बनी रहे इसी की दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ की दरगाह पर चादर पोशी करते है। 17 जायरीनों का जत्था पहले दिन फतेपुर सीकाी सलीम चिस्ती की दरगाह पर रात्रि में रूकता है उसके बाद दूसरी रात माहबा में एक बस्ती में रूकेगे,

Read More »

नगर निगम के कर्मचारियों की लड़ाई लड़ेगा सयुक्त मोर्चा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन एवं उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ, ठेका पम्पचालक संघ नगर निगम द्वारा एक सयुक्त मोर्चे का गठन करते हुए वार्ता के दौरान बताया कि अब सभी संगठन एक बेनर के नीचे बैठकर समस्यों का निदान दिलाने का काम करेगें।
वार्ता के दौरान स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राशिद अली, ठेका सफाई कर्मचारी संगठन के विनय वाल्मीक, ठेका पम्पचालक संघ के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने सयुक्त रूप से बताया कि हम लोगो की एक जैसी समस्यें एक परिवार की समस्यें होती है विभिन्न बेनरों के नीचे बैठकर अलग-अलग माॅग उठाते ह ैअब प्रदेश के आहवान पर सभी एक जुट होकर सयुक्त मोर्चा का रूप लेकर एक बैनर के नीचे अपनी समस्यों को रखकर काम करेगे। नगर निगम के किसी भी कर्मचारी का दोहन नही होने देगे।

Read More »

नहीं थम रहा लूट-चोरी का सिलसिला

कानपुरः अर्पण कश्यप। शहर का दक्षिणी इलाका चोरी और लूट से कराह रहा है। आये दिन हो रही चोरी और लूट से जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है वही मित्र पुलिस कही जाने वाली पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम दिख रही है। वही देखा जाये तो अपराधी ही पुलिस के लिए दलाली कर दिन भर थाने-चैकी में ही कुर्सी तोड़ा करते हैं।
ताजा मामला थाना बर्रा के बर्रा 6 के पाल टावर के पास का है, जहाॅ से आज दोपहर बारह बजे मीतासराय की रहने वाली अनीता तिवारी गुजर रहीं थीं। साथ ही उसके विष्णू व भास्कर बेटे भी थे । पेशे से शिक्षिका अनीता बर्रा 6 की रहने वाली अपनी सहेली के घर जा रही थी कि तभी पीछे से काली स्पैलेंडर पर सवार दो युवकों ने अनीता से झप्पटा मार कर उनका मोबाइल छीन लिया और बर्रा हाईवे की तरफ भाग निकले। कुछ दूरी पर बैठे प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मोटर साईकिल पर स्कैज पैन से यूपी 77 नम्बर लिखा हुआ था वहीं सूचना पर पहुची सौ नम्बर पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Read More »

बिहार से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस अनियन्त्रित होकर पलटी दो दर्जन से अधिक सवारिया घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नगला खंगर क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सपे्रस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस अनियंन्त्रि होकर पलट गयी। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिसमें 22 लोगो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगो को हल्की चोट आने से मौके से ही अपने घर के लिए निकल गये।
बिहार प्रान्त से दिल्ली के लिए अशोक ट्रेवल्स की टूरिस्ट बस सावारियों को लेकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे होते हुए गुजर रही थी। उसी दौरान नगला खंगर थाना क्षेत्र एक्सप्रेस वे पर रात्रि में अनियन्त्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार दर्जनों सबारिया बस में दब कर चीख-पुकार करने लगी। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर मौके से गुजर रहे लोगो ने रूक कर घटना की जानकारी इलाका पुलिस के साथ 108 की एम्बुलैन्स के लोगो को दी।

Read More »

शौचालय के अंदर से रु. 70000 की चोरी

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित शौचालय के अंदर से रु. 70000 सहित बैक चोर उठा ले गए, पीड़ित पैसों की तलाश के लिए इधर उधर भटकता रहा । प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवना पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर निवासी शिवपाल सिंह का पुत्र चरणजीत सिंह दिल्ली में रहकर शादी विवाह के मौको पर ठेका ले कर खाना बनाने का कार्य करता है । सरंजीत होली का पर्व गांव में मनाने के लिए अपने गांव के ही दो सहयोगियों के साथ वापस गांव जा रहा था । सुबह करीब 9 बजे पेट में गैस बनने पर सरनजीत तहसील गेट के बगल में स्थित शौचालय के अंदर लैट्रिन दरवाजे पर बैग रख कर अंदर बैठ गया तथा उसके साथी शिवकुमार वह जीतेंद्र बगल में स्थित गुमटी में गुटखा खरीदने चले गए, जब सरनजीत लैट्रिन से बाहर आया तो उसका बैग नदारद था । यह देख उसके होश उड़ गए, पीड़ित ने काफी खोजबीन की पूछताछ की लेकिन उसके बैग का कहीं पता नहीं चला।

Read More »

अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, लाखों का माल बरामद

जनलेवा थी शराब केमिकल से होती है तैयार
होली में होनी थी बिक्री, वर्षों से कर रहे नकली शराब का धन्धा
कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता पुलिस ने एक मकान में छापा मार कर भारी मात्रा में बनी व अधबनी अवैध शराब शराब बनाने का केमिकल व अन्य सामग्री जब्त कर दो आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपी राजेश कुमार व अनिल कुमार जीजा-साले हैं। दोनों वर्षों से अवैध शराब का धन्धा कर कानपुर सहित अन्य जिलो में सप्लाई करते थे जिन्हे आज मुखबिर की सटीक सूचना पर नौबस्ता थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह, चौकी ईंचार्ज विवेक कुमार, सिपाही राम प्रताप मौर्या व उनटीम ने छापेमारी कर दो लोगों को धर दबोचा।

Read More »

नर्सिंग होम के बाहर खड़ी बाइक चोरी

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। बीमार भाई को खाना देने आए युवक की बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए ,काफी तलाश और ढूंढने के बाद भी बाइक का पता न चलने पर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रेवना निवासी मंगल पुत्र बब्बू ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई मोहित दिमागी बुखार से पीड़ित होने के कारण गंभीर रुप से बीमार है। और कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित उदय नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है। आज दोपहर वह भाई अमित की मोटरसाइकिल पैशन एक्सप्रो मांग कर बीमार भाई व तीमारदार मां को खाना देने नर्सिंग होम आया था । बाइक बाहर खड़ी कर वह अंदर खाना देने और भाई की बीमारी का हाल पूछने चला गया ,जब वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल नदारत थी।

Read More »

छोलाझाप चिकित्सक द्वारा गर्भपात करने से महिला की मौत

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चिकित्सक को किया गिरफ्तार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र के एक झोलाछाप चिकित्सक के घर गर्भपात के दौरान महिला की हालत खराब होने पर आगरा जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। मृतका के परिजनों ने शव को रख विरोध किया। सूचना पर पहुची पुलिस ने चिकित्सक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के रसूलपुर क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी धनपाल की 30 वर्षीय पत्नी अनीता की विगत दो दिन पूर्व पेट में दर्द उठने के बाद बीमार हो गयी। जिसको पास के ही छोलाझाप चिकित्सक डा0 जेपी दक्ष की क्लीनिक पर लेकर गयी। जहां उसका उपचार के दौरान लगभग डेढ़ माह का गर्भ होने पर खराब हो गया। चिकित्सक ने अपनी पत्नी द्वारा अनीता का गर्भपात करा दिया। उसके बाद उसकी हालत खराब हो गयी। महिला को चिकित्स ने आगरा ले जाने की सलाह दी। महिला को आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को चिकित्सक के घर पर रख कर विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही चिकित्सक को पुलिस ने मौके से दबोच लिया।

Read More »

करंट लगने से महिला की मौत

दरबाजे पर पहुची चैकिंग टीम को देख तार की हुई खीचातानी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के नालबन्द चैकी के समीप कुरैशियान मौहल्ला में विद्युत तार निकालते समय एक महिला की करंट लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने विद्युत विभाग के लोगो पर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुच कर मामले को शान्त कराया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नालबन्द चैकी कुरैशियान मौहल्ला निवासी राजू की पत्नी आशकारा अपने घर में काम कर रही थी। उसी दौरान मौहल्ले में विद्युत विभाग की टीम चैकिंग के लिए आयी थी। दरवाजे पर चैंकिग टीम को देखते ही महिला के उपर विद्युत तार गिर गया। जिससे वह अचेत होकर गिर गयी। महिला के करंट लगते ही क्षेत्र में हडकम्प मच गया। परिजनो उसका लेकर पास के ही एक चिकित्सक नावेद के पास ले गये। जहां उसकी मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने नालबन्द चैकी पर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुच गये जहां आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे। परिजनो का आरोप है कि विद्युत विभाग की टीम द्वारा तार खीचा गया जो कि महिला के उपर गिर गया। जिससे उसकी मौत हुई है।

Read More »