Monday, November 18, 2024
Breaking News

माघ मेला में शुरू हुई राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, 12 राज्यों के उत्पाद हुए शामिल

पुलिस महानिरीक्षक ने प्रदर्शनी में लगाये गये उत्कृष्ठ उत्पादों के स्टाॅलों का किया अवलोकन
प्रयागराज, जन सामना। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों के प्रचार.प्रसार एवं बिक्री हेतु मण्डलीय कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार वाराणसी द्वारा पंजीकृत खादी संस्थाओं एवं पीएमईजीपी इकाईयों द्वारा 28.02.2021 तक माघ मेला क्षेत्र परेड ग्राउन्ड जनपद प्रयागराज में राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन जनपद में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में लगभग बारह राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, जम्मू एण्ड कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार एवं पश्चिम बंगाल, एवं हरियाणा की खादी और ग्रामोद्योगी संस्थाऐं एवं पी.एम.ई.जी.पी इकाईयां अपने उत्कृष्ट एवं आकर्षक खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों के साथ भाग ले रही है। इस भव्य प्रदर्शनी में 128 सुसज्जित स्टालों का निर्माण किया गया है। प्रदर्शनी का आयोजन भारत सरकार के द्वारा निर्गत कोरोना महामारी से सुरक्षा संबंधी दिशा.निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है। प्रदर्शनी में खादी प्रेमियों हेतु विभिन्न प्रकार निम्न उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।

Read More »

नजीराबाद में दर्ज दो मुकदमे की जांच करने कानपुर पहुंची, मानवाधिकार आयोग की टीम

सैफई के सुघर सिंह पत्रकार ने नजीराबाद पुलिस पर फर्जी फँसाये जाने का लगाया था आरोप

कानपुर नगर,जन सामना। सैफई के वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह को थाना नजीराबाद कानपुर नगर पुलिस द्वारा दो मुकदमे लगाकर जेल भेजे जाने की जांच करने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम दिल्ली से कानपुर आ चुकी है। सुघर सिंह पत्रकार ने आईजी मोहित अग्रवाल, डीआईजी अनन्तदेव, सीओ गीतांजलि, एसओ मनोज रघुवंशी, पर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे द्वारा कानपुर के थाना फजलगंज, थाना पीजीआई लखनऊ, थाना पीपरपुर अमेठी, थाना सैफई जिला इटावा, थाना करहल जिला मैनपुरी में जो मुकदमे दर्ज कराए गए थे। उनमें दो में चार्जसीट जा चुकी है, उनमें समझौता करने का दबाब बनाने के लिए उक्त फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए है। सुघर सिंह पत्रकार ने इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को कई पत्र भेजे गए पत्रों का अध्ययन करने के पश्चात राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जांच करने का निर्णय लिया। और जांच टीम 8 फरवरी की इटावा पहुंची और इटावा व सैफई पुलिस के अधिकारियों के ब्यान लिए। सैफई थाने भी गयी व सुघर सिंह पत्रकार के ब्यान दर्ज करके कानपुर सुबह 11 बजे बजे कानपुर आ गयी है। जहां सभी आरोपी अधिकारियों के ब्यान दर्ज करेगी। मनोज रघुवंशी आईजी मोहित अग्रवाल के इशारे पर काम करता था। उसकी कई शिकायते हुई थी, जिनमें हर बार बचाव करने और मीडिया को ब्यान देने के लिए मोहित अग्रवाल को आगे आना पड़ता था। मोहित अग्रवाल में कई बार शिकायतों पर मनोज रघुवंशी पर कार्यवाही की बात कही थी। लेकिन उसके विरुद्ध कभी कोई कार्यवाही नही हुई। उसने इसी का फायदा उठाकर सुघर सिंह को जेल भेज दिया। सुघर सिंह पत्रकार ने फोन करके बताया डीजीपी के बुलाबे पर लखनऊ मिलने गया था। बापस आते समय मनोज रघुवंशी ने सीओ गीतांजली से मिलने के लिए काल करके बुलाया और बुलाकर दो फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया। पुलिस ने फर्जी दरोगा का कार्ड भी लगा दिया। कार्ड पर जो फ़ोटो लगी थी वो मेरे द्वारा लिखाये गए थाना सैफई में मुकदमे के अभियुक्तो व उनके साथियों द्वारा एडिट करके बनाई गई थी।

Read More »

32 लाख की 5388 पेटी अवैध शराब बरामद,एक गिरफ्तार

चंदौली, जन सामना।  जिले में अपराध शाखा की टीम तथा अलीनगर पुलिस ने मंगलवार की देर रात जांच के दौरान चकिया तिराहे के पास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब से लदी एक डी सी एम तथा उसके चालक को गिरफ्तार किया है।पकड़ी गयी डी सी एम में विभिन्न कंपनी की 5388 बोतल शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत 32लाख 32 हजार 800 रुपये बताई गई है। इस संबंध में बुधवार को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए तथा अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस को लगातार सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तहत मंगलवार की देर रात अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह तथा अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक अतुल नारायण सिंह अपनी टीम के साथ हाइवे पर जांच कर रहे थे। उसी दौरान आ रही एक डी सी एम को रोककर चेक किया गया तो उसमें अंग्रेजी शराब मिली।अभियुक्त उस्मान हुसैन जो कि असम के जिला मोरी गांव के बारामरा का निवासी है।

Read More »

वाहन चालकों का शिविर में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

फिरोजाबाद,जन सामना। नेशनल हाईवे के सहयोग से टूंडला टोल प्लाजा पर मंगलवार को सुबह दस बजे रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों का हेल्थ चैकअप कराया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस टीम और एआरटीओ प्रशासन द्वारा मंगलवार को टूंडला टोल प्लाजा पर वाहन चालको को रोककर उनका स्वास्थ्य चेकअप किया गया। स्वास्थ्य चेकअप के दौरान वाहन चालको की वीपी जांच, आखों की रोशनी की जांच सहित कई जांचे की गई। जांच की शरुआत यातायात प्रभारी के ड्राइवर राहुल कुमार से की गयी। जांच के दौरान जिन वाहन चालाको में किसी भी प्रकार की परेशानी मिली। उनको स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा दवा उपलब्ध कराई गईं।

Read More »

चौपाल लगाकर किया कृषि कानून का विरोध-संदीप

फिरोजाबाद,जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक घर संसार कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमे प्रदेश के बड़े नेता भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद राजाराम पाल एवं नेता विरोधी दल  आराधना मिश्रा (मोना दीदी) किसान चौपाल मे शिरकत करेगी। बैठक में साजिद बेग, मनोज भटेले, रामनाथ यादव, कमलेश जैन, शैलेंद्र शर्मा, दाऊद खान, विपिन धारिया, चंद्रकांत यादव, मुकेश गौड़, संजय यादव, प्रेम सिंह कुशवाहा, भीकम सिंह पथरिया, धीरेंद्र सिंह जुरैल, अवनीश यादव, सुशील मथुरिया, वीरबती, दुष्यन्त धनगर, जगदीश वाल्मीकि, देवेंद्र सिंह, रामकुमार रावत, विपिन चैहान, सलमान, चंद्रकांत, अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड करने में डाक्टर कर रहे आनाकानी

फिरोजाबाद,जन सामना। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार गर्भवती महिलाओं को काफी सुविधाऐं प्रदान कर रही। लेकिन जिला महिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग के डाक्टर लाल सिंह सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। अंजली नामक एक गर्भवती महिला डाक्टर से चेकअप कराने पहुंची। डाक्टर ने महिला से अल्ट्रासाउंड लिखा और कक्ष संख्या नौ में अल्ट्रासाउंड कराने को भेज दिया। डाक्टर लाल ने अल्ट्रासाउंड करने की मना कर दिया। इसके बाद महिला सीएमएस डा. साधना राठौर के पास पहुंची। उन्होंने सीएमएस को बताया कि डाक्टर ने दुबारा अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा है। जिसमें पानी की कोई कमी तो नहीं हैं। इसकी जांच करानी है। महिला सीएमएस ने अल्ट्रासाउंड लिखकर स्वयं कर्मचारी के संग भेजा। लेकिन डा. लाल सिंह ने सीएमएस की बात न मानकर अल्ट्रासाउंड करने से मना कर दिया। इसके बाद महिला सीएमएस के बाद वापिस गई तो महिला सीएमएस ने दुबारा अर्जेंट लिखकर अल्ट्रासाउंड करने की बात कही। लेकिन डाक्टर लाल ने उनकी बात को दरकिनारा करते हुए अल्ट्रासाउंड नहीं किया।

Read More »

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या ने अधिकारियों संग की बैठक

फिरोजाबाद,जन सामना। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या छाया देवी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम व नगर पालिकाओं में कार्यरत सफाई कर्मियों की समस्या व शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों को बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए बिना सीवर आदि की सफाई नहीं कराई जाए, मौसम के अनुसार उनको गरम व ठंडी वर्दी उपलब्ध कराई जाए, महिला सफाई कर्मियों को नजदीकी स्थल पर ही डयूटी भेजा जाए तथा उनको मातृत्व अवकाश आदि की समुचित व्यवस्था भी की जाए।  सफाई कर्मी पूरे भारत की स्वच्छता के दूत हैं इनका किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होना चाहिए। शासन स्तर पर ठेकेदारी व्यवस्था को समाप्त कर स्थाई सफाई कर्मियों की तैनाती की मांग की गई है। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी समय व दिन निर्धारित कर सफाई कर्मियों की समस्याओं का समुचित निराकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों की नियुक्ति की प्रक्रिया निर्धारित समयावधि में ही पूरी कर ली जाए एवं सफाई कर्मचारियों में से पात्र एवं योग्य कर्मियों को भी निकाय में पंप ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर समायोजित किया जाए। सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों की पेंशन पत्रावलियां निर्धारित समयावधि में पूरी कराकर उन्हे पेंशन उपलब्ध कराई जाए।

Read More »

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पुलिस ने किया नजरबंद

फिरोजाबाद,जन सामना। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिबासन वीवी के आवाहन पर किसानों पर अत्याचार, युवाओ पर रोजगार की मार, पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ नौ फरवरी को संसद घेराव को लेकर यूथ कांग्रेस का आंदोलन होना था। नौ फरवरी को आंदोलन में भाग लेने जाते समय यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी और जिला महासचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह को रात्रि को ही चौकी इंचार्ज ने घर पर नजरबंद कर दिया।

Read More »

नाटक के माध्यम से अंधविश्वास पाखंड पर छात्राओं ने किया प्रहार

सिरसागंज/फिरोजाबाद,जन सामना । जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब के संयोजन में क्षेत्रिय इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक प्रवीन कुमार सिंह, अश्वनी कुमार जैन, प्रधानाचार्य नरेश बाबू एवं संजीव यादव द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण बढ़ रहा है। आज के विद्यार्थी भविष्य के वैज्ञानिक बनने की ओर अग्रसर है। छात्राओं ने विज्ञान नाटिका के माध्यम से अंध विश्वासों पर वार किया है। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 155 विद्यार्थियों ने मॉडल, भाषण, कविता, पोस्टर, स्लोगन एवं विज्ञान नाटिका में प्रतिभाग किया है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रामीण अंचल में फैलने वाले अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध किया। जूनियर वर्ग की मॉडल प्रदर्शनी में खुशबू ने प्रथम, अमित ने द्वितीय एवं आरुषि ने तृतीय स्थान प्रप्त किया| वही सीनियर वर्ग की मॉडल प्रदर्शनी में प्रिया कुशवाह ने प्रथम, राधा ने द्वितीय एवं काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के नोडल प्रभारी अजय कुमार एवं संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ सिंह, पुनीत सिंह, रतन पाल सिंह, सतेंद्र सिंह, अजीत कुमार, प्रेम प्रकाश, राम प्रताप, शशि कांत यादव, कुलदीप सिंह, शीलेन्द्र रावत, विमल कुमार, संदीप कुमार, विजय बहादुर सिंह, श्यामेन्द्र पचैरी, राहुल कुमार, अंजू पोरवाल एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Read More »

पार्क निर्माण व गुणवत्ता से डीएम नाराज

हाथरस,जन सामना। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज अमृत योजना के अंतर्गत आवास विकास के सेक्टर 1 तथा सेक्टर 2 में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया। निमार्ण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य को तत्काल समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर तथा ई.ओ. को कार्य की मौके पर जाकर समय-समय पर गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्क के अन्दर लगाई जा रही इंटरलॉकिंग मार्ग की माप एवं इंटरलॉकिंग को उखडवा कर जांच की, कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक न मिलने पर उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था द्वारा यदि कार्य समय से पूर्ण नहीं किया जाता तो कार्यदायी संस्था के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा किये गये कार्य के सापेक्ष भुगतान 40 प्रतिशत करने के निर्देश दिए। पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु चारों तरफ वृक्षारोपण करने वॉल पेंटिंग, विद्युत, जल, एवं बैठने के लिए बेंच आदि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण से लौटते समय डीआरबी इंटर कॉलेज आगरा मार्ग के सामने स्थित शहीद भगत सिंह पार्क का निरीक्षण किया।

Read More »