शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के समीप स्थित औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया के तहत सर्वे का कार्य चल रहा है। किसानों को भूमि अधिग्रहण का विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब बड़ी संख्या में पांच गांव के किसान ऑल इंडिया यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी के नेतृत्व में ट्रैक्टरों में भरकर तहसील पहुंचे। इसके बाद एसडीएम विवेक मिश्रा को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपे। उपजिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि आपकी बात को संबंधित जगह पर पहुंचा दिया जायेगा और आपसे र्वाता करके समस्या का समाधान कराया जायेगा। सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए औद्योगक गलियारा बनाया जा रहा है। जिससे यहां देश और विदेश से बड़ी कंपनियां आकर उद्यम स्थापित कर क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार मुहैया करायें। इसके लिए सरकार ने यहां 1400 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव रखा है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा जमीन चिंहित कर यूपीडा को लिस्ट सौंप दी है। इस जमीन का अव सर्वे कार्य प्रारंभ हो गया है। जब किसानों को इसकी जानकारी हुई तो किसान विरोध करने लगे। कई बार ग्रामीण अंचल में पंचायत करके किसान एकजुट हो रहे हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में धनपुरा, सुजावलपुर, लाछपुरा, ब्रह्माबाद, छरीछप्पर और नगला टीकाराम की महिला-पुरुष ट्रैक्टर में भरकर सुबह 11 बजे तहसील परिसर पहुंचे। किसानों के तहसील में पहुंचते ही उप जिलाधिकारी और प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये। किसानों ने उप जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
Read More »निबंध में जहान्वी, प्रश्नोत्तरी में वैष्णवी और पोस्टर में सुम्बुल ने बाजी मारी
शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता में निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जहान्वी, वैष्णवी और सुम्बुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हिंदी विभागाध्यक्षा प्रोफेसर शशिप्रभा तोमर के संयोजन में हिन्दी विभाग द्वारा निबन्ध प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। निबन्ध प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर जाहन्वी, द्वितीय स्थान सपना, तृतीय स्थान पर सुम्बुल एवं अंजू यादव और सांत्वना आरती यादव को प्राप्त हुआ। निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रोफेसर सीमारानी जैन विभागाध्यक्षा अंग्रेजी एवं डॉ. माया गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग रहीं। प्रश्नोत्तरी में 35 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान पर वैष्णवी, द्वितीय स्थान पर सपना एवं आरती यादव तृतीय स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल का निर्वहन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. सीमारानी एवं संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ0. नीलम ने किया।
मिलावटी घी दूध बिगाड़ रहा बृजवासियों की सेहत
श्याम बिहारी भार्गव : मथुरा। ब्रज के ग्वाल बालों की सेहत का अब तो कान्हा ही रखवाला है। घी दूध से लेकर पानी, मक्खन, मावा, खीरमोहन तक मिलावटी हो गये हैं। खुद खाद्य विभाग की लगातार हो रही कार्यवाही इस बात की पुष्टि कर रही है। हालत यह हो गई है कि दूध से सस्ता दही मिल रहा है, पूजा के नाम पर 200 से 250 रुपये किलो घी मिल रहा है, तो जितने में गुड़ नहीं आ रहा उतने में पनीर बिक रहा है। लोग अब बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। शहरी क्षेत्रों में कई अभिभावक अपने बच्चों को दूध पिलाने से परहेज कर रहे हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह करें क्या। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावट खोरी के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहा है। अभियान की शुरुआत में ही संकेत डरावने हैं। अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ0 गौरी शंकर के निर्देशन में जुगसना क्षेत्र में प्रेमचंद अग्रवाल मिल्क सेंटर डेयरी प्लांट पर छापा मारा गया। संबंधित डेयरी मालिक मौके पर लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। डेयरी प्लांट का सघन निरीक्षण करने के उपरांत मिलावटी घी दूध क्रीम तथा मिल्क पाउडर का एक नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया। साथ ही लगभग 1000 किलोग्राम मिलावटी घी तथा 1000 लीटर मिलावटी दूध जो खराब हो चुका था को मौके पर नष्ट कराया गया। डेयरी प्लांट को अनियमितता बरतने के कारण सील कर दिया गया है। टीम द्वारा अग्रवाल भोजनालय मथुरा से निरीक्षण उपरांत एक पनीर का नमूना, कोसी क्षेत्र के हुसैनी गांव में संचालित बृजवासी डेयरी से एक पनीर का नमूना, पैगाम से पनीर प्लांट से एक पनीर का नमूना संग्रहित किया गया।
Read More »पहलः बच्चों में न पड़े नशे की लत, स्कूल से लेकर शराब के ठेके तक रखी जाएगी नजर
-बच्चों को नशे से दूर रखने को राज्य बाल आयोग उठाने जा रहा है कई महत्वपूर्ण कदम
-आबकारी की दुकानों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
जन सामना संवाददाता: मथुरा। बच्चों को नशे की लत न लगे इसके लिए राज्य बाल आयोग कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। बाल आयोग अब बच्चों की गतिविधियों पर स्कूल से लेकर शराब के ठेके तक नजर रखेगा। मथुरा में नए बाल संप्रेक्षण गृह का भी निर्माण कराया जाएगा। कम उम्र के बच्चों को नशाखोरी से बचाने के लिए बाल आयोग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है इसके अलावा बच्चों को नशे की ओर जाने से रोकने के लिए बाल संरक्षण आयोग ने अभियान चलाने का फैसला किया है, उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि आबकारी की इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। गोवर्धन एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए एक युद्ध नशे के खिलाफ चलाया जा रहा है। इसके अलावा आबकारी की दुकानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे बच्चों को नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। बच्चों में बढ़ रही नशे की आदत को रोकने के लिए बाल आयोग ने एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाए जाएंगे। जिसमें एक अध्यापक और पांच बच्चे रहेंगे। ये प्रहरी क्लब विद्यालय के उन बच्चों पर नजर रखेगा जो नशे की गिरफ्त में है।
वृंदावन में ई रिक्शा के लिये भी जारी होगा आधार कार्ड
श्याम बिहारी भार्गव : मथुरा। वृंदावन में ई रिक्शा के सामने वाले ग्लास पर एक क्यूआर कोड चिपका दिखेगा, ध्यान रहे यह पैसे के लेनदेन के लिए नहीं है। यह ई रिक्शा का आधार कार्ड है जिसमें ई रिक्शा और उसके चालक से जुड़ी प्रत्येक जानकारी दर्ज है। धार्मिक नगरी वृंदावन की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन द्वारा आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। नए सिस्टम के तहत अब नगर में चलने वाले प्रत्येक ई रिक्शा को क्यूआर कोड दिया जाएगा। इसके माध्यम से अब वृंदावन में ई रिक्शा का संचालन होगा। मंगलवार को सिस्टम का शुभारम्भ एसपी शैलेश कुमार पांडे ने फीता काटकर एवं ई रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विदित रहे कि नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ साथ ई रिक्शा चालक समिति लंबे समय से प्रयास किया जा रहे थे। प्रशासन के सहयोग से ई रिक्शा समिति द्वारा दिल्ली की एक डिजिटल कंपनी के साथ एक ऐसा क्यू आर कोड तैयार कराया गया है, जिसमें ई रिक्शा से जुड़े उसके दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड रूट नंबर आदि सभी जानकारियां फीड होंगी। वहीं ई रिक्शा की संख्या को नियंत्रित करने के लिए तीन रूट निर्धारित किए गए हैं।
‘श्री अन्न’ पर जारी किया गया विशेष आवरण
वाराणसी। भारतीय डाक विभाग एवं प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ‘श्री अन्न’ (मिलेट्स) पर 12 दिसंबर को एक विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन किया। प्रधान डाकघर, वाराणसी में आयोजित इस कार्यक्रम में इस विशेष आवरण पर अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष पर जारी डाक टिकट लगाकर इसका विरूपण किया गया। वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक रामनिवास कुमार, वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक विनय कुमार, सीनियर पोस्टमास्टर पीसी तिवारी, प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बंसल और सचिव राहुल गांगुली भी उपस्थित रहे।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विशेष आवरण जारी करते हुए कहा कि मिलेट्स सदियों से हमारे भोजन का पारंपरिक हिस्सा रहे हैं। मिलेट्स फसलों के क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में प्रथम स्थान है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी इसकी विशिष्टता के मद्देनजर वर्ष 2023 को ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ घोषित किया है।
जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चलाया जन जागरूकता अभियान
चन्दौली। नौगढ़ ग्राम्या संस्थान द्वारा क्रिया नई दिल्ली के सहयोग से जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान के समापन अवसर पर ‘ब्लॉक स्तरीय संवाद’ का आयोजन नौगढ़ ब्लॉक सभागर, जनपद चन्दौली में किया गया।
संस्था द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने, महिलाओं/ लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘असमानता से समानता, सबकी गिनती एक समान’ थीम पर संचालित 16 दिवसीय अभियान के तहत 25 नवम्बर 2023 से विभिन्न गतिविधियों जैसे- साइकिल रैली, कैंडल मार्च, पंचायत स्तरीय गोष्ठी, दीवार लेखन इत्यादि का संचालन चंदौली जनपद के नौगढ़ एवं चकिया ब्लॉक में किया गया। ब्लॉक स्तरीय आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभियान के दौरान संचालित गतिविधियों के तहत प्राप्त अनुभवों एवं संस्थागत हस्तक्षेपों के बारे में विभिन्न हितभागियों के साथ अनुभव आदान-प्रदान करना था।
संस्था प्रमुख द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे अतिथियोँ एवं प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही 16 दिवसीय अभियान के बारे में संक्षेप में जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत लड़कियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति द्वारा किया गया।
50 प्रतिशत डिस्काउंट पर कराया जायेगा ‘कानपुर दर्शन’
कानपुर नगर। जिला पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति की ‘कानपुर दर्शन’ पर बैठक मंडलायुक्त सभागार में आयुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सामाजिक क्लब एवं संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित हुई।
मंडल आयुक्त अमित गुप्ता ने कहा कानपुर एक ऐतिहासिक पौराणिक और संस्कृतिक स्थल के रूप में पर्यटन की दृष्टि से असीम संभावनाएं रखता है और किसी भी शहर में पर्यटन को प्रोत्साहित करने में सर्वप्रथम शहर के निवासियों और छात्र-छात्राओं को शहर के दर्शनीय एवं पर्यटक की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर भ्रमण करना आवश्यक है।
उन्होंने पर्यटन प्रोत्साहन की योजना को वहां पर उपस्थित प्रधानाचार्य एवं क्लब एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी के समक्ष रखा जिस पर समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्ययों ने अत्यंत रुचि दिखाते हुए सर्वप्रथम विद्यालयों के शिक्षकों हेतु भ्रमण करने को कहा इसके पश्चात अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी भ्रमण करने को प्रेरित करें। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने कहा आपकी रुचि को देखते हुए हर दर्शनीय स्थल पर जहां टिकट दर निर्धारित है वहां पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट कराया जाएगा और कानपुर दर्शन यात्रा के साथ गाइड की सुविधा और आने वाले समय में ऑडियो विजुअल व्यवस्था भी कराई जाएगी जिससे पर्यटकों में स्थलों की जानकारी प्राप्त हो और पर्यटन यात्रा को और आकर्षक बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अंतर्गत 180 जोड़ो का हुआ विवाह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की नर्सरी परिसर सिविल लाइन में सोमवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 180 जोड़ों को धार्मिक रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 151 जोड़ो को हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। वहीं 29 मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया।
सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक तरफ शहनाई की गूंज सुनाई दी। वहीं दूसरी ओर वेदमंत्रों के उच्चारण की ध्वनि गूंजती दिखी। जिसमें आचार्यो द्वारा वेंदमंत्रों के साथ 151 जोड़ो का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया। वर-वधुओं ने सात फेरे एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। सामूहिक विवाह समारोह में विकास खण्ड एका के 21, विकास खण्ड मदनपुर 17, विकास खण्ड अरॉव के 18, विकास खण्ड टूंडला के 3, विकास खण्ड जसराना के 11, विकास खण्ड हाथवंत के 11, विकास खण्ड नारखी के 28, विकास खण्ड फिरोजाबाद के 9, विकास खण्ड शिकोहाबाद के 12, नगर निगम फिरोजाबाद के 34, नगर पंचायत मक्खनुपर के 7, नगर पंचायत एका के 9 जोड़ो शामिल हुए।
पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगला सिंघी पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री भंडाफोर करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों से असलाह बनाने के सामान के साथ भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किये है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में चलाए जा रहे है विशेष अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी टूंडला के निर्देशन में थाना नगला सिंघी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री थाना क्षेत्र के गांव घुरकुआ के बीहड़ में संचालित हो रही। फैक्ट्री पर रविवार देर रात्रि को पुलिस ने घेराबंदी कर धरपकड़ की। जहां पुलिस ने चार अभियुक्तों के साथ ही भारी मात्रा में बने अधबने असलाह, अवैध कारतूस व बनाने के उपकरण बरामद किए है। अवैध असलाहों का उपयोग आगामी चुनाव में हो सकता था।