Friday, November 15, 2024
Breaking News

प्रदूषित जल बन न जाए स्वास्थ्य के लिए खतरा

सासनी, हाथरस। जल ही जीवन है, जल है तो कल है। इसलिए सुरक्षित जीवन के लिए न सिर्फ जल को संरक्षित करना जरूरी है, बल्कि जल को बर्बादी से बचाना भी बहुत आवश्यक है। परंतु शहर में नगर पंचायत और प्रशासनिक लापरवाही के चलते शिकायतों के बावजूद नानऊ रोड पर जलभराव की स्थिति जस कि तस बनी हुई है।
बता दें कि आशानगर में स्थित बडी दरगाह पर लगने वाले चार रोजा उर्स के पहले भी इस शिकायत को समाचारपत्रों के माध्यम तथा मौखिक और लिखित रूप से अफसरों से की थी। मगर किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। यही जलभराव अब लोगों के लिए जानलेवा सिद्ध न हो जाए। इसे लेकर लोगों को भय सता रहा है। लोगों ने बताया कि यासीन होटल के पास वाटर सप्लाई की पाइप लाइन के फटने के कारण पाइप लाइन में बहने वाला जल प्रदूषित होकर घरों में पहुँच कर लोगों के स्वास्थ्य को खतरा बन गया है।

Read More »

दिव्य ज्योति डेन्टल एवं कॉस्मेटिक केयर पर निशुल्क कैम्प 6 को

हाथरस। शहर के बागला डिग्री कॉलेज के सामने स्थित दिव्य ज्योति डेन्टल एवं कॉस्मेटिक केयर पर डेंटिस्ट डे के उपलक्ष में 6 मार्च को निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें दांतों व स्किन के मरीजों को निशुल्क परामर्श कर जांच की जाएगी।
डेंटिस्ट डे के उपलक्ष में दिव्य ज्योति डेन्टल एवं कॉस्मेटिक केयर द्वारा आयोजित निशुल्क जांच शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं कॉस्मेटॉलिस्ट डॉ. पायल राणा सेंगर द्वारा मरीजों को परामर्श देकर उनकी निशुल्क जांच कराई जाएगी। वहीं अस्पताल द्वारा दांतों व स्किन के रोगियों से शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया गया है।

Read More »

कस्तूरबा गांधी विद्यालय का राज्यपाल ने किया निरीक्षण: गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के निर्देश

हाथरस। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय टुकसान का निरीक्षण कर तैनात शिक्षिकाओं को गुणवत्तापूर्वक शिक्षण कार्य करने एवं अध्ययनरत छात्राओं का नियमित रूप से समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय 100 छात्रायें पंजीकृत हैं जिनमें से कक्षा 6 में 58, कक्षा 7 में 30 तथा कक्षा 8 में 12 छात्रायें पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को निर्धारित मैनू के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। समय-समय पर छात्राओं का कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ एवं लोकार्पण किया। इसके पश्चात् उन्होंने कक्षा 7 में पहुँचकर छात्राओं से वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर में मिलने वाली भोजन सामग्री के बारे में जानकारी की। उन्होंने छात्राओं से जानकारी की कौनसा विषय किस अध्यापिका के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने एक छात्रा की कला कॅापी की जाँच की।

Read More »

दामोदर मंदिर में हुआ होली का आगाज,देशी विदेशी भक्तों ने खेली होली

मथुरा। वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में बृहस्पतिवार की शाम को होली का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंदिर के बड़े गुस्साई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में ब्रज की महिलाओं के द्वारा होली गायन और फूलों की होली का आयोजन किया गया। वही हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया और साधु वैष्णव जनों की सेवा की गई। इस मौके पर विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत दामोदर चंद्र गोस्वामी ने कहा कि मंदिर के पूज्य बड़े गुसाईं आचार्य श्री कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के तत्वाधान में राधा कुंड की पत्रिका के अनुसार रंगभरनी एकादशी से एक दिन पहले राधा दामोदर मंदिर में होली का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत ब्रज की महिलाओं के द्वारा होली के गीतो का गायन और फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया है। साथ ही इस मौके पर वृंदावन के संत एवं वैष्णव जनों का सम्मान एवं सेवा की गई है। ब्रज के जाने-माने संतो के सानिध्य में इस होली का आयोजन किया गया है।

Read More »

खाने पीने की दुकानों पर ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । शहर के सुपरमार्केट स्थित तुलसी मार्केट के नीचे खुली वर्षों पुरानी काशी पूरी व कचौरी के नाम से प्रसिद्ध दुकान अब ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बता दें कि यहां दुकान पर गंदगी भी ब्याप्त है, मक्खियां भिनभिना रही हैं, जिससे देखा जाए तो ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वहीं बनाए जाने वाले व्यंजन भी अब ग्राहकों का मुंह जला रहे हैं।
गौरतलब तो यह है कि दुकानदार यह तो चाहते हैं कि उनकी दुकान भरपूर चले और ग्राहक भी आते रहें लेकिन ग्राहकों के स्वास्थ्य को अधिकतर वह नजरअंदाज कर देते हैं। बता दें कि इसी दुकान पर बिकने वाले व्यंजन खुले में रखे गए हैं जबकि उन्हें ढंक कर रखना चाहिए। पास के पड़े कूड़े दानों में दोना पत्तल फेंके गए हैं, जिसमें मक्खियां तक भिन भिना रही हैं। टंकी से पानी भी बह रहा है और गंदगी जमा होने के कारण नाली में भी बीमारियां उत्पन्न हो रही है जो कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

Read More »

समाधान दिवस में जिला अधिकारी ने सुनीं जनता की शिकायतें

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने आए हुए फारियादियों की समस्या सुनकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन समस्याओं को गम्भीरता से सुनें तथा जन समस्याओं की शिकायतों का निस्तारण भी कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 शिकायत प्राप्त हुईं,जिनमें से 17 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।

Read More »

छाता में फूलडोल महोत्सव नौ मार्च को

मथुरा। देश में सिर्फ दो ही दिन होली का महोत्सव मनाया जाता है लेकिन ब्रज में बसंत पंचमी से ही धीरे-धीरे होली का खुमार छाने लगता है और ब्रज में अलग-अलग जगह होली को लेकर विभिन्न आयोजन किए जाते हैं और इन आयोजनों का 40 दिन तक ब्रज में खुमार छाया रहता है। वहीं छाता नगर के प्रसिद्ध चतुर्भुज मंदिर में फूलडोल का भव्य महोत्सव नौ मार्च को किया जाएगा। मंदिर के सेवायत गौरव अविरल शास्त्री ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष होली के दूसरे दिन ढोल नगाड़ों के साथ फूलडोल उत्सव मनाया जाएगा जिसमे हजारों महिला पुरुष भक्त इसमें शामिल होते है  और इस फूलडोल मेले को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आसपास व दूरदराज के गांवों से भी देखने को आते हैं क्योंकि इस फूलडोल मेले का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है ।

Read More »

ज्ञान, कर्म और उपासना, समृद्ध वैभव की भूमि है अयोध्या – स्वामी राम दिनेशाचार्य

रायबरेली। आध्यात्मिक त्रिदिवसीय पर्व मानस संत सम्मेलन के द्वितीय दिवस के अवसर पर जगद्गुरू स्वामी रामदिनेशाचार्य जी महाराज काशी एवं हरिधाम पीठाधीश्वर अयोध्या धाम ने अपने प्रवचन में पारिवारिक शिक्षा, सामाजिक शिक्षा के साथ ही ज्ञान कर्म, उपासना आदि विषयों पर विस्तार से श्रोताओं को बताया। जगद्गुरू ने कहा कि सुख समृद्धि और वैभव की राजधानी अयोध्या धाम में ज्ञान रूपी माता कौशल्या, कर्म रूपी माता केकई और उपासना रूपी माता सुमित्रा पर विस्तार से बताते हुए स्वामी जी ने कहा कि महाभारत कभी एक दूसरे देश से नहीं होता, एक परिवार का होता है और महाभारत का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि पाण्डव और ध्रतराष्ट्र दोनो सगे भाई थे, दोनो के वंशजों में युद्ध हुआ था। किसी देश से नहीं यह पारिवारिक युद्ध था। अयोध्या में भी युद्ध की पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी थी । महारानी केकई ने अपने विवाह के समय मांगे गये, सुरक्षित वरदान पर बल पूर्वक महाराज दशरथ पर दबाव बनाते हुए। अपने बातों पर अड़ गयी और महाराज से उनकी मौन स्वीकृति प्राप्त कर राम को राज्याभिषेक से वंचित करके 14 वर्षाे के वनवास का आदेश दिया और अपने सुपुत्र भरत को अयोध्या का राजा बनाने के लिए आदेश दिया।

Read More »

एएसपी ने केन्द्रीय मालयार्ड का किया निरीक्षण

महराजगंज, रायबरेली। आज अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह द्वारा थाना महराजगंज क्षेत्र अन्तर्गत स्थित केन्द्रीय मालखाना (यार्ड) निरीक्षण करते हुए सभी गार्द कर्मचारियों एवं कम्प्यूटर फीडिंग कर्मचारियों के कार्याे की समीक्षा की गयी । मालयार्ड पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करके वाहन रिलीज करने की प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम व सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की। प्रभारी निरीक्षक महराजगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और मालयार्ड पर विभिन्न थानों से लाये गये माल का प्रतिदिन ऑनलाइन फीडिंग करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया व पूर्व की फीडिंग को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा चेक किया गया।

Read More »

मलिन बस्तियों तक पहुंचाई जा रहीं शासन की योजनाएं

मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत 20 मलिन बस्तियों के निवासियों को शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत नगर निगम मथुरा वृन्दावन एवं यूनिसेफ के द्वारा उड़ान 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत चार मार्च को वार्ड 30 छगनपुरा मलिन बस्ती, वार्ड संख्या 40 विकास नगर मलिन बस्ती एवं 61 गुरुद्वारा धौली प्याऊ पर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में नगर निगम मथुरा वृंदावन के स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग, एवं शहरी आजीविका केंद्र डूडा, बाल विकास योजना विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं श्रम विभाग मथुरा के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Read More »