Friday, September 20, 2024
Breaking News

जहॉ पॉलीथिन का हो रहा निर्माण वहॉ पर हो कार्यवाही-पंकज गुप्ता

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें नगर निगम प्रशासन के द्वारा छोटे-छोटे व्यापारियों का पॉलिथीन के नाम पर शोषण किया जा रहा है। जिसको लेकर विरोध प्रकट किया गया। व्यापार मंडल के महानगर कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि नगर निगम द्वारा पॉलीथिन के नाम पर छोटे-छोटे कारोबारियों पर 25-25 हजार रू. का जुर्मान लगाना बिल्कुत गलत है। इस संबंध में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा गया है। जिसमें नगर निगम प्रशासन द्वारा व्यापारियों का पॉलीथिन अभियान के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे अवगत कराया गया है। जल्दी ही उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल इस समस्या को खत्म करने के लिए सड़कों पर उतरेगा।

Read More »

तिलक इंटर कॉलेज में मनाई गई लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 103 वी पुण्यतिथि

फिरोजाबाद। मंगलवार को तिलक इंटर कॉलेज में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 103 वी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच की वीरागंना बहनों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन में उनकी विशेष भूमिका रही। उनका एक नारा था स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे। कांग्रेस में जब गरम दल, नरम दल और गरम दल में विभाजित हो गई। तो तिलक जी गरम दल के नेता बने। उन्होंने एडवोकेट की शिक्षा प्राप्त की।

Read More »

तीज मेंले में महिलाओं ने की जमकर खरीददारी

⇒फिरोजाबाद क्लब में महिला शक्ति ने लगाया तीज मेला
फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा मंगलवार को फिरोजाबाद क्लब में तीज प्रदर्शनी लगायी गई। जिसमें महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। साथ ही चॉट-पकौड़ी का भरपूर आनंद लिया। तीज मेले का उद्घाटन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौम्या चौहान ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया कि महिला शक्ति हमेशा से ही सेवा कार्य करती आयी है। इस तीज मेले का मुख्य उद्देश्य धन अर्जन करना है।

Read More »

फिरोजाबाद में नहीं होगी खाद की कोई कमीः अतुल प्रताप सिंह

⇒नगला हिम्मत स्थित पथवारी माता के मंदिर का जल्द ही होगा जीर्णोद्धार कार्य
फिरोजाबाद। जिले में खाद की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। आगे आने वाले माह में आलू की बुबाई के समय डीएपी और अन्य खाद की कोई किल्लत ना हो, इसके लिये पूरे सुनियोजित प्रयास किये जा रहे है। किसान भाइयों की मूलभुत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। यह उद्गार खैरगढ में दीपक सोलंकी द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पहॅुचे नवनिर्वाचित जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष इंजी अतुल प्रताप सिंह ने व्यक्त किये।

Read More »

नागरिको एवं व्यवसाइयों को कागज से सम्बंधित जानकारी दी

कानपुर। कानपुर पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) कागज़ की राष्ट्रीय संस्था (FPTA) फेडरेशन ऑफ़ पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर सात दिवसीय नेशनल पेपर डे 26 जुलाई से 1 अगस्त तक मना रही है। इसी मौके पर कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण पूर्व सांसद एवं पूर्व मेयर के द्वारा मोतीझील में बैग, कॉपी एवं बुकलेट वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने उपस्थित नागरिको एवं व्यवसाइयों को कागज से सम्बंधित जानकारी दी कि कागज़ एक सस्टनैबल रीसाइक्लिंग प्रोडक्ट है, साथ ही यह भी शिक्षा दी कि हम लोगो को पेपर वेस्ट का कलेक्शन बहुत ही सावधानीपूर्वक करना चाहिए

Read More »

सब-जूनियर बॉक्सिंग बालिका प्रतियोगिता हेतु इच्छुक खिलाड़ी करें संपर्क

कानपुर देहात। जिला क्रीड़ाधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग बालिका प्रतियोगिता दिनांक 13 से 16 अगस्त, 2023 तक जिला खेल कार्यालय, स्पोर्टस स्टेडियम, बुलन्दशहर में आयोजित की जानी है, उक्त प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बॉक्सिंग बालिका प्रतियोगिता से पूर्व जिला स्तरीय ट्रायल्स/चयन 9 अगस्त, 2023 को प्रातः 2ः00 बजे जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में तथा मण्डल स्तरीय ट्रायल्स/चयन 11 अगस्त, 2023 को प्रातः 2ः00 बजे से ग्रीनपार्क कानपुर नगर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें खिलाड़ियों को अपना आयु प्रमाण- पत्र लाना अनिवार्य है।

Read More »

जिलाधिकारी के निर्देश पर भिक्षावृत्ति, कूड़ा उठाने वाले बच्चों एवं बाल श्रमिक बच्चों के चिन्हाकन का चलाया गया अभियान

कानपुर देहात। 1 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश के क्रम में एवं रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में श्रम विभाग महिला कल्याण विभाग एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल थाना द्वारा माती मुख्यालय एवं रूरा क्रॉसिंग रूरा रेलवे स्टेशन पर भिक्षावृत्ति कूड़ा उठाने वाले बच्चों एवं बाल श्रमिक बच्चों के चिन्हाकन अभियान चलाया गया। अभियान में सभी स्थानों में लोगो को जागरूक किया गया।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त मिलने के बाद शेष किस्तों के लिये काट रहे है चक्कर

भोगनीपुर, कानपुर देहात। मूसानगर नवनिर्मित नगर पंचायत मूसानगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का गरीब लाभार्थियों को मिले थे। आवास जिस की पहली किस्त लगभग 3 माह पहले लाभार्थियों को 50000 की पहली किस्त उनके अकाउंट में डाली गई थी। तब से लेकर अब तक लगभग 3 माह बीत जाने के बाद भी दूसरी किस्त का लाभार्थी कर रहे बेसब्री से इंतजार। वहीं आपको बताते चलें कि यूपी से लेकर केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से गरीबों को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन ना करना पड़े।

Read More »

देर शाम मुगल रोड के किनारे मिला युवक का शव

भोगनीपुर, कानपुर देहात। सोमवार को शाम मूसानगर थाना क्षेत्र के चपरघटा पुल के पास मुगल रोड के किनारे देर शाम युवक का शव पड़ा मिला राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि चपरघटा पुल के पास मूसानगर की तरफ मुगल रोड किनारे युवक का शव पड़ा मिला है मौके पर से युवक की जेब से दीनवापुर थाना जाफरगंज दादा साहिमलपुर फतेपुर के रामशरण 42 वर्ष का आधार कार्ड मिला है। काली कलर की पेंट व आसमानी शर्ट पहनी है। शरीर में चोट के कोई निशान नहीं मिले।

Read More »

हर घर जल हर घर नल प्रदेश सरकार का है पहला लक्ष्यः एडीओ एसबी

रसूलाबाद, कानपुर देहात। हर घर परिवार तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन हर घर जल योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इससे स्वच्छता आएगी और पेयजल संकट भी खत्म होगा। यह बात एडीओ आईएसबी अमित कुमार पांडेय ने किट वितरित करते हुए ब्लॉक में कही। मंगलवार को रसूलाबाद ब्लाक सभागार में पीआरआई ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जो 2 दिन तक चली। प्रशिक्षण का उद्देश्य हर घर जल जीवन मिशन के तहत ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को जानकारी देना था। प्रशिक्षण संस्थान साइबर एकेडमी के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

Read More »