Sunday, November 17, 2024
Breaking News

कुंभ को दिव्य भव्य बनाने वाली स्ट्रीट लाइटें हुई दुर्दशा की शिकार

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। सरकार के अथक प्रयासों के बाद जहां प्रयागराज दूधिया रोशनी से नहाया और देश-विदेश से आने वाले यात्रियों का मार्ग सुगम हुआ रात और दिन में कोई फर्क नहीं पड़ा। आज वही लाइटें शोपीस बनकर रह गई है। खंभे उखड़ कर गिर रहे हैं तार टूट रहे हैं लाइट चोरी हो रही है लेकिन जिम्मेदार आंख में पट्टी बांधकर और कान में तेल डालकर सो रहे है। योगी सरकार की लाख सुशासन वाले दावों पर विद्युत विभाग पानी फेरने का काम कर रहा है। बमरौली के पुराने एयरपोर्ट से लेकर नए एयरपोर्ट के बीच लगभग 5 किलोमीटर की दूरी में कुंभ के समय आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क के दोनों तरफ दूधिया रोशनी रंग की स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी लेकिन आज उनका हश्र बुरा है। खंभे या तो उखड़कर गिर गए या टूट कर गिर गए या फिर उनके तार टूटे हैं और लाइट खुल गई है। विद्युत सप्लाई भी पूरी तरह बंद ही हो चुकी है रात में आवागमन में आने वाले लोगों को राहजनी छिनौती और लूट जैसी घटनाओं का भी अंधेरा होने के कारण सामना करना पड़ रहा है, विद्युत विभाग के आला अधिकारी नगर निगम को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं और नगर निगम के अधिकारी विद्युत विभाग के माथे इसका सेरामल रहे हैं कोई भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी मानने को तैयार नहीं या लाइटें त्रिशंकु की तरह बीच का मसला बन कर रह गई जबकि प्रतिदिन नए एयरपोर्ट जलवा से तमाम नए यात्रियों और जा रहे हैं जिनको रात में आने जाने में समस्या हो रही है यही नहीं हजारों की तादाद में क्षेत्र के ग्रामीण भी शहर से प्रतिदिन काम करने के बाद वापस घर आते हैं उनका भी कहना है कि लाइटों के ना होने से एक भय का माहौल बना रहता है।

Read More »

जिलाधिकारी ने राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम के तहत की समीक्षा, किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का कल जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत संबंधित विभागों के साथ तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में उन्होंने समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, डीपीआरओ, पीडी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने सर्किट हाउस, रनियां स्थित संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय विकास खण्ड सरवनखेडा विद्यालय, कान्हा गौशाला, प्राथमिक विद्यालय प्रथम रनियां आदि का निरीक्षण भी किया।

Read More »

दिव्यांगजन प्राप्त करें 13 सितंबर को उपकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के ऐसे सभी दिव्यांगजन जिन्होंने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर नगर के द्वारा दिनांक 18.07.2018 से 30.07.2018 के मध्य जनपद के सभी विकास खण्डों एवं जिला मुख्यालय में आयोजित चिन्हांकन शिविरों में अपना पंजीकरण कराया था एवं उपकरण प्राप्ति रसीद प्राप्त की थी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर नगर के द्वारा सहायक उपकरणों जैसे- ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, कान की मशीन, छड़ी आदि का वितरण दिनांक 13.09.2019, दिन शुक्रवार को प्रातः 9ः00 बजे से अखण्ड परमधाम आश्रम मूसानगर, कानपुर देहात मे किया जायेगा। चयनित दिव्यांगजन उपकरण संबंधी रसीद, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अन्य पहचान पत्र लेकर स्वंय निर्धारित समयानुसार उपस्थित होकर अपना उपकरण प्राप्त करें।

Read More »

’’एक जनपद एक उत्पाद‘‘ योजनान्तर्गत जमा करें फार्म 27 सितंबर तक: प्रिया सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा संचालित की गयी ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शिल्स (बर्तन) के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करनें के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करनें के इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ के तहत यूटेन्शिल्स (बर्तन) का चयन किया गया है। कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में इकाइयों कार्य कर रही है। योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंको क्षेत्रीय ग्रामीण बैको व अन्य शिड्यूल बैको द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा। इस योजना द्वारा आवेदकों को मार्जिनमनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध की जायेगी।

Read More »

मुख्य सचिव ने ग्राम फर्रुखाबाद में गो-आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण

पशुओं के भागने सम्बन्धी जानकारी प्राप्त होने के बावजूद भी कार्यों में शिथिलता बरतने वाले दोषी अधिकारियों के विरुद्ध की जाये नियमानुसार कड़ी कार्यवाहीः राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने जनपद लखनऊ के विकास खण्ड चिनहट के ग्राम फर्रुखाबाद में गो-आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण के समय पशुओं के भागने सम्बन्धी जानकारी प्राप्त होने पर अपने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले दोषी अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि यदि पशुओं के भागनेध्चोरी तथा वायर फेसिंग को काटने के सम्बंध में ससमय विभागध्ग्राम पंचायत द्वारा थाना मड़ियांव में सूचना दी हो अथवा प्राथमिकी दर्ज कराने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न की गई हो तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ सम्बंधित चैकी प्रभारीध्उत्तरदायी पुलिस अधिकारी को निलंबित करें। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस को ससमय सूचना दी ही नहीं गई हो तो ग्राम विकास अधिकारी को निलम्बित करने के साथ-साथ पशु चिकित्साधिकारी, डाॅ0 अनुराधा सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की जाये तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, लखनऊ का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये।

Read More »

उपभोक्ता व्यस्था निवारण शिविर में सभी आवेदनों का हुआ निस्तारण

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। उ०प्र०विद्युत नियामक आयोग के कार्यक्रम ‘न्याय उपभोक्ता के द्वार’ के तहत विद्युत उपभोक्ता व्यस्था निवारण फोरम वाराणसी द्वारा बुद्धवार को विद्युत वितरण उपखंड चकिया के कार्यालय में जन अदालत का आयोजन किया गया।जिसमें विद्युत वितरण खण्ड प्रथम से सम्बन्धित विद्युत उपभोक्ता के समस्याओं का एंव बिजली से सम्बन्धित अन्य मामलों का निस्तारण किया गया। जन सुनवाई में प्राप्त कुल 27 आवेदन में से 27 का निस्तारण उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के अध्यक्ष न्यायाधीश श्याम बिहारी राय एंव ई० विजय रंजन सिन्हा, तकनीकी सदस्य आधिशासी अभियन्ता पंकज मिश्र के द्वारा किया गया। जन सुनवाई में फोरम के अध्यक्ष तकनीकी सदस्य व सचिव तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड़ प्रथम चन्दौली अवधेश कुमार शुक्ला व उप खण्ड़ अधिकारी अनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

तंजवुर में हुआ श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम का जोरदार आगाज

तंजवुर, तमिलनाडुः डॉ.दीपकुमार शुक्ल। सांस्कृतिक क्रियालाप ही संस्कृति की सुगन्ध से समाज को सुगन्धित करते हैं और यह सुगन्ध ही हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है। परन्तु यह तभी सम्भव है जबकि सांस्कृतिक क्रियालापों को अत्यन्त सुनियोजित ढंग से समाज के सम्मुख प्रस्तुत किया जाये। ऐसा ही एक वृहद प्रयास केन्दीय संगीत नाटक अकादेमी नयी दिल्ली द्वारा क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों के साथ मिलकर श्रेष्ठ भारत संस्कृति समागम के नाम से किया गया है। यह संगीत, नृत्य, नाटक, लोक, जनजातीय कला, पुतुल, एवं सम्बद्ध परम्पराओं का उत्सव है। 10 सितम्बर को तमिलनाडु के अति प्रचीन सांस्कृतिक शहर तंजवुर (तंजौर) में इस कार्यक्रम का जोरदार आगाज हुआ। इसमें न केवल तमिलनाडु के सांस्कृतिक कर्मी जुट रहे हैं बल्कि देश के अन्य प्रान्तों के रंगकर्मियों तथा विद्वानों का भी यहां आगमन हो रहा है। दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तजंवुर के प्रागण में तमिलनाडु के रज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का उदघाटन किया। यह कार्यक्रम संगीत नाटक अकादेमी नयी दिल्ली तथ दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तंजवुर के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हो रहा है। उदघाटन अवसर पर तमिलनाडु तथा कर्नाटक के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से जबरदस्त समां बांध दी। जिससे पूरा पाण्डाल अन्त तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
इस अवसर पर संगीत नाटक अकादेमी के अध्यक्ष शेखर सेन ने बताया कि संगीत नाटक अकादेमी प्रायरू दो तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें पहला संगीत, नाटक तथा नृत्य आदि के कार्यक्रम आयोजित करना और दूसरा देश के विभिन्न सांस्कृतिक विद्वानों को एकत्रित करके संगोष्ठियां तथा सम्मेलन आयोजित करना। लेकिन इन कार्यक्रमों के अलग अलग सम्पन्न होने से इसमें विद्वान और कलाकार एक साथ नहीं रह पाते हैं। अतरू इस बार अकादेमी प्रबन्ध कारिणी ने यह निर्णय लिया कि अब एक ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत हो जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा संगोष्ठी एक ही मंच पर सम्पन्न हो। इस कार्यक्रम का नामकरण श्रेष्ठ भारत सांस्कृतिक समागम के रूप में किया गया। जिसकी शुरुआत भुवनेश्वर से हुई थी। दूसरा सांस्कृतिक समागम अहमदावाद में, तीसरा अमृतसर में और चैथा गोहाटी में सम्पन्न हुआ था। सभी कार्यक्रमों के परिणाम अति उत्साहित करने वाले रहे।

Read More »

साहित्यिक सेवा के लिए सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ सम्मानित

इन्दौर, जन सामना ब्यूरो। साहित्यिक-सामाजिक पत्रकारिता के लिए हिंदीभाषा डॉट कॉम के सम्पादक और और वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन ‘विकल्प’ (इंदौर) को शब्द प्रवाह मंच (उज्जैन) द्वारा ‘सम्पादक रत्न’ से सम्मानित किया गया है। 2019 के अखिल भारतीय साहित्यिक पुरस्कार के इस समारोह में लोक प्रिय वेबसाइट हिंदीभाषा डॉट कॉम को मातृभाषा हिंदी की सतत श्रेष्ठ साहित्यिक सेवा के लिए यह सम्मान शनिवार को कालिदास अकादमी (उज्जैन) में राष्ट्रीय पुस्तक मेले के मंच से वार्षिक समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष मध्यप्रदेश ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ. राम राजेश मिश्र, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सम्पादक लालित्य ललित (दिल्ली), विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा और प्रसिद्ध बाल साहित्यकार राजकुमार जैन ‘राजन’ (चित्तौड़गढ़) नें भेंट किया। बता दें कि, हिंदीभाषा डॉट कॉम www.hindibhashaa.com द्वारा साहित्य सेवा के लिए नवोदित-कनिष्ठ-वरिष्ठ रचनाकारों को विगत डेढ़ वर्ष से इस मंच से जोड़ कर सतत हिन्दी का प्रचार, पोस्टकार्ड अभियान, स्पर्धाएं और सम्मान करना जारी है। यहाँ महाराष्ट्र, झारखंड, असम, दिल्ली और छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों से हर आयु के रचनाकार जुड़े हुए हैं। 30 लाख पाठकों तक पहुंच चुके इस मंच को साहित्य सेवा के अन्तर्गत कनाडा और राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Read More »

कवियों की रचनाओं को सुन बजीं तालियाँ

कानपुरः लक्ष्मी तिवारी। छावनी क्षेत्र में सर्व धर्म सेवा समिति (रजि) के तत्वावधान व बृज-इंद्रा अभिव्यक्ति मंच द्वारा नई बस्ती गोलाघाट में कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गणपति महाराज के दरबार में आमंत्रित कवियों ने शब्द प्रसून अर्पित किये। कार्यक्रम का शुभारंभ कैंट के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने किया। कार्यक्रम आयोजक जितेंद्र वाल्मीकि एवं विधायक जी द्वारा सभी कवियों का पुष्पमाल व प्रतीक चिन्ह द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात अजीत सिंह राठौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीकार की तथा कवयित्री शीतल बाजपेयी को संचालन का दायित्व सौंपा गया। कवि सम्मेलन का आरंभ प्रदीप अवस्थी की गणपति वंदना से हुआ। तत्पश्चात कवि राजीव मिश्र की वाणी वंदना से कार्यक्रम को गति प्रदान करने की अनुमति प्राप्त हुई। मंच पर नौ रस के कवि उपस्थित थे हास्य और व्यंग्य से अंशुमन दीक्षित ने पूरी महफिल को हँसाया व गुदगुदाया। कवियों की रचनाओं को सुनकर श्रोता अपने आप को रोक नहीं पाये और मौजूद सभी लोगों ने कवियों सम्मान में खड़े होकर तालियाँ बजाईं। उसके बाद संतोष द्विवेदी के ओज ने भारत माता की जय के नारे लगवा दिये। कवि राजीव मिश्र जी के गीतों पर लोग झूमें तो मनोज गुप्ता की पंक्तियों नें मन को झकझोर दिया। आदित्य विक्रम के गीत गजल के साथ श्रोताओं की तालियां बजती रही तो डॉ प्रदीप अवस्थी के छंदो ने भक्ति रस वर्षा कर दी। छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुये यश दुबे जिनके हर शेर पर पूरा पंडाल वाह-वाह कर उठा।

Read More »

शराबी पति से प्रताड़ित महिला ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आए दिन दारूबाज पति की मारपीट प्रताड़ना से आजिज एक महिला ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मुरली पुर निवासी सुजीत की पत्नी संगीता ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। बीती रात सुजीत शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़िता ने हांड्रेड डायल कर सहायता के लिए पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। आज सुबह पति ने शराब पीकर पत्नी संगीता को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया परेशान और प्रताड़ित पत्नी ने फोन कर मायके से भाई को बुलाया और स्थानीय कोतवाली पहुंचकर पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने की आपबीती पुलिस को सुनाते हुए न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Read More »