सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के गांव खिटौली में किशोरी को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने में सहयोग करने की रिपोर्ट किशोरी ने एक बकील के खिलाफ दर्ज करा दी। जिसे लेकर वकीलों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने एसडीएम को घटना से अवगत कराने के बाद निष्पक्ष रूप से वकील के खिलाफ हुए मुकदमे को खारिज कराने की मांग की।मंगलवार को वकीलों ने एक प्रार्थनापत्र के माध्यम से एसडीएम को अवगत कराया है कि संतोष शर्मा पुत्र मुंशीलाल शर्मा एसडीएम कोर्ट सासनी में विधि व्यवसाय करता है, वहीं गांव के प्रेमशंकर पुत्र भीकम्बर की पुत्री को प्रेम प्रसंग के चलते गांव का हरेन्द्र पुत्र पोसिंह भगाकर ले गया। पुलिस ने किशोरी और अरोपी को पकड लिया। उधर प्रेमशंकर ने अधिवक्ता संतोष शर्मा के खिलाफ हरेन्द्र का सहयोग देने की बात कहते हुए झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। अधिवक्ता संतोष शर्मा ने प्रार्थनापत्र में कहा है कि पूर्व में उसके भाई राजकुमार ग्राव के प्रधान रह चुके है, जिससे राजनीति के चलते प्रेमशंकर ने द्वेष रखते हुए उसके खिलाफ कोतवाली में 1860/2020 के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। अधिवक्ता संतोष ने कहा है कि उसका प्रेमशंकर के इस मामले से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। वकीलों ने संतोष शर्मा के खिलाफ हुई झूठी रिपोर्ट को खारिज कराने की मांग की है।
Read More »कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को किया घायल, ग्राम प्रधान ने कराया उपचार
सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव नहलोई में कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को दबोच लिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जब ग्राम प्रधान की नजर पडी तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और राष्ट्रीय पक्षी केा बचाकर प्रकृति की धरोहर को बचाया।नहलोई ग्राम प्रधान पति कांता पचैरी ने बताया कि वह खेतों की ओर से गांव को जा रहे थे, तभी कुछ कुत्ते एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को लेकर खींचतान कर रहे थे, जैसे ही कुत्तों पर उनकी नजर पडी तो उन्होंने लाठी से कुत्तों को भगाया और मोर को लेकर सीधे सासनी पशु चिकित्सालय लेकर आए। जहां कुत्तों ने घायल किए मोर का उपचार कराया।
Read More »
पुलिस ने एक बांछित अरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सासनी/हाथरस, जन सामना। एसएचओ गौरव सक्सेनाके अनुसार वह अपने हमराह कांस्टेबिल अनुज कुमार एवं अधिकारी तथा एसआई शांतिशरण यादव के साथ करीब दस बजे सुबह शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव खिटौली में किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला कथित आरोपी आगरा अलीगढ रोड स्थित चौदह नंबर नलकूप भट्टा के निकट सडक के किनारे खडा हुआ हैं जो कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मौजूद अरोपी भागने लगा। तभी पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर उसे पकड लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज अभियोग के आधार पर जेल भेजा है, पुलिस ने अरोपी का नाम हरेन्द्र उर्फ हरिया, पुत्र पोप सिंह निवासी खिटौली बताया है।
Read More »पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का निरीक्षण
सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। जनपद के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा आज कोतवाली का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को चेक किया तथा कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोतवाली का निरीक्षण करते हुए पूरे कोतवाली परिसर का भ्रमण कर जगह जगह चेकिंग की गई और उन्होंने थाने के रिकॉर्ड आदि के बारे में जानकारी ली।पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली क्षेत्र के चौकीदारों से भी बातचीत की और चौकीदारोंसे ग्रामीण स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत करने की बात कही और गांव में छोटी-छोटी बातों पर होने वाली घटना आदि के बारे में भी जानकारी की गई। पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि किसी भी तरह की कोई भी बात होने पर वह तत्काल थाने पर सूचना दें जिससे कि उस पर अंकुश लगाया जा सके। निरीक्षण के दौरान सीओ ब्रह्म सिंह, कोतवाली प्रभारी डी के सिसोदिया आदि पुलिस बल एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Read More »शिकायत की पुनरावृत्ति हुई तो होगा एक्शन-डीएम
हाथरस, जन सामना। कोविड-19 के दृष्टिगत शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज तहसील सादाबाद में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सादाबाद तहसील में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, सीडीओ आरबी भास्कर, उप जिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके समस्याओं का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करे एवं सरकारी भूमि में अबैध रूप से कब्जा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी शिकायत की पुर्नावृत्ति होती है तो संबंधित अधिकारियो के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। सादाबाद समाधान दिवस में दर्ज 35 प्रार्थना पत्रों से 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई।
Read More »डीएम ने सड़क पर घायल पड़े 3 लोगों को अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल
हाथरस, जन सामना। तहसील दिवस में भाग लेने के लिए जा रहे जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार द्वारा सादाबाद मुरसान रोड पर सड़क पर तीन घायल व्यक्तियों को पड़े देखा तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रोक कर घटना की जानकारी ली और अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी में घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया और जिलाधिकारी ने अपनी मानवता ही नहीं बल्कि दरियादिली भी दिखाई है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तहसील दिवस में प्रतिभाग करने हेतु सादाबाद जा रहे थे। तभी मुरसान सादाबाद रोड पर रास्ते में बामोली पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें 3 लोग घायल अवस्था में सड़क पर पडे हुए मिले। बाइक सवार घायल लोगों को सड़क पर पड़ा देख तत्काल जिलाधिकारी द्वारा अपनी गाड़ी को रुकवाकर घायलों को देखा और घटना की जानकारी ली तथा जिलाधिकारी द्वारा घायलों को तत्काल अपनी एस्कोर्ट गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में उपचार हेतु भर्ती कराया गया |
Read More »हाथरस रोटी बैंक के चतुर्थ वार्षिकोत्सव पर बांटी अन्नकूट प्रसादी
हाथरस, जन सामना। रोटी बैंक जिसे संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिछले 4 वर्ष से संचालित किया जा रहा है वह पिछले कई वर्षों से हाथरस में और हाथरस के आसपास के क्षेत्रों में गरीब, जरूरतमंदों एवं असहाय व्यक्तियों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराते है के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर अन्नकूट की प्रसादी वितरण का कार्यक्रम अलीगढ रोड़ स्थित नवगृह मंदिर पर आयोजित किया गया। विदित हो कि पूरा विश्व आज भी कोरोनावायरस की महामारी की चपेट में चल रहा है परंतु आज पहले से देश भर में मरीज ठीक ज्यादा हो रहे है। यह बहुत अच्छा है। पहले से अब हालात काबू में है। सभी व्यक्ति इस बीमारी से मिलकर लड़ रहे है। इस कोरोनावायरस के समय मे जब लॉक डाउन लगा तभी से संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक ने पूरे लॉकडाउन में 2500 से 3000 पैकेट जरूरतमंदों को वितरित कराए जिसे सभी के सहयोग के साथ संभव किया गया। इसके अलावा वह हमेशा जरूरतमंदों के लिए आगे आ कर तैयार रहते हैं।
Read More »नगरिया नन्दराम में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
हाथरस, जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा द्वारा गांव नगरिया नंदराम में आयोजित विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और इस मौके पर आयोजकों व ग्रामीणों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया।गांव नगरिया नंदराम में आयोजित विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया और इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. अविन शर्मा ने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो वह खेल भावना से ही खेलना चाहिए और क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूदों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे बहुत ही प्रिय एवं प्राचीन खेल है और सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए तथा खेल में हार-जीत एक क्रम है जो कि चलता रहता है और हार जीत को कभी भी मन में बिठाकर नहीं रखना चाहिए।
Read More »भाई-बहिन के पर्व भैया दूज की रही धूम
सासनी/हाथरस, जन सामना। दीपावली और गोवर्धन पूजा के बाद नगर एंव देहात क्षेत्र में भैया दूज का त्यौहार बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस त्यौहार पर दूर दूर से आने वाली बहनें अपने भाइयों को माथे पर तिलक कर उनकी लम्बी उम्र की कामना करती। वही भाई भी बहन के मनपंसद उपहार देकर उसकी खुशी में चॉर चाद लगा देता है। पौराणिक कथा के अनुसार भैया दोज को यम द्वितीया भी कहते है। इस पर्व का प्रमुख लक्ष्य भाई तथा बहन के पावन सम्बध व प्रेम भाव की स्थापना करना है। इस दिन बहनें अपने भाईयों के स्वस्थ्य एंव दीर्घायु होने की मंगल कामना करके तिलक लगाती है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को यमुना में स्नान कराती हैं। यदि गंगा यमुना में नहीं नहाया जा सके तो भाई को बहन के घर नहाना चाहिए। यदि बहन अपने घर भोजन कराए तो भाई की उम्र बढती है। और जीवन के कष्ट दूर होते है। इस दिन बहन भाईयों को चावल खिलाना चाहिए। इस दिन बहन के घर पर भोजन करने का महत्व है। इस दिन बहन से तिलक कराने से अकाल मृत्यु का भी भय नहीं रहता।
Read More »तहसील दिवस में फरियादियों का रहा टोटा
सिकन्दराराऊ/हाथरस, जन सामना। त्यौहारों के बाद तहसील के सभागार कक्ष में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम जे पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा रहा। अधिकारी फरियादियों का इंतजार करते हुए नजर आए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। दीपोत्सव के बाद आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की संख्या काफी कम रही। सुबह से अधिकारी शिकायतकर्ताओ का इंतजार करते दिखे। शिकायतकर्ताओं की संख्या में कमी होने के चलते अधिकारीयो में त्यौहारों की थकान के होने के कारण सुस्ती नजर आई। इस मौके पर एसडीएम विजय कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार टीपी सिंह, क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक यादव आदि मौजूद रहे ।
Read More »