कानपुर, जन सामना। रविदासपुराम गुजैनी में बाल्मीकि समाज के नेता शिवकुमार बाल्मीकि के नेतृत्व में हाथरस की बेटी एवम उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए बाल्मीकि समाज की सैकड़ो महिलाओं एवं क्षेत्रवासी ने कैंडिल मार्च किया लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर नगर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए, पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई ।बाल्मीकि समाज के नेता शिवकुमार बाल्मीकि नेआरोपियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही यूपी सरकार को चेताया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में देरी की तो समाज के लोग सड़कों पर उतरेंगे। सपा नेता अमित सिंह ने कहा कि वाल्मीकि समाज इस घटना से गुस्से में है, और पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की मांग यूपी सरकार से करते है। जल्द न्याय न मिला तो बाल्मीकि समाज पूरे देश में एकजुट होकर आंदोलन करेगा। जिसमे मुख्यरूप से विनय गुप्ता पूर्व अध्यक्ष लोहिया वाहिनी युवा नेता राजकुमार सागर, डॉ अभिषेक, संदीप चौहान, राजन चौहान, संजय चौहान, सुशीला, कमला, माया,सावित्री, केश कली, मधु, मुन्नी, रोहित, आशीष, सत्रुहन सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी थे।
Read More »हाथरस की बेटी को न्याय अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ ने निकाला कैंडल मार्च
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आज गांधी जयंती के मौके पर अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के तत्वधान में राष्ट्रीय संयोजक सुनील राजदान के नेतृत्व में विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें सभी सम्मानित समाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडल, राजनैतिक जनप्रतिनिधि, छात्र, छात्राओं, माता, बहनों, नौजवान मौजूद रहे जो कि एयरफोर्स गेट कानपुर खान नर्सिंग होम से उठकर ओमपुरवा पर जाकर दलित पीड़ित लड़की को श्रद्धांजलि देकर समाप्त हुआ।
Read More »बैडमिण्टन प्रतियोगिता की ट्राफी पर ए टीम के कप्तान गौरव बंसल ने मारी बाजी
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। गांधी जयन्ती के अवसर पर फिरोजाबाद क्लब में वैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उ.प्र. बैडमिंटन संघ एजक्यूटिव मेम्बर डीसी गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में लगभग 40 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें दो ए,वी गु्रप में विभाजित कर लगभग 29 मैंच खेले गये। जिसमें फाइनल मैच ए टीम के कप्तान गौरव दत्त बंसल की टीम ने वी टीम के कप्तान शिवम गुप्ता की बीच खेला गया। जिसमें ए टीम के कप्तान गौरव बंसल की टीम ने शिवम गुप्ता की वी टीम को 21-17 से हराया। जिसमें ए टीम प्रतियोगिता की विजेता रही एवं उपविजेता शिवम गुप्ता की बी टीम रही। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता दिनेश गोलश ने की। क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, शोभा गुप्ता स्कोच वैडमिंटन, उप्र महिला क्रिकेट संघ वओलंपिक संघ के सचिव अनिल, संयोजक प्रदीप भारद्वाज द्वारा विजेता टीम के कप्तान गौरव बंसल एवं उपविजेता ट्राफी बी टीम के कप्तान शिवम को प्रदान की गई। जिला स्पोर्टस स्टेडियन की बैडमिंटन कोच शोभा गुप्ता को अनिल लहरी द्वारा सम्मानित किया गया।
Read More »माथुर वैश्य के रक्तदान शिविर में 25 लोगो ने किया ब्लड डोनेट
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद फिरोजाबाद मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन लक्ष्मी ब्लड बैंक सुहाग नगर में किया गया। रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर नूतन राठौर, निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैयालाल गूप्ता एवं मुकेश मामा ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर के अवसर पर नानक चंद्र अग्रवाल, राकेश शंखवार एवं कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि आज जनपद की ब्लड बैंकों में ब्लड की भारी कमी हो गई है। इस कैम्प के आयोजन कही हद तक रक्त की कमी दूर किया जाना एक अच्छी बात है। महापौर नूतन राठौर, अमित गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बच सकती है। शिविर में प्राचीर सेठ, देशदीपक राजा, शंकर गुप्ता, बबिता गुप्ता, कृपाशंकर गुप्ता, साधना गुप्ता, ध्रुव गुप्ता, नीरज गुप्ता, विक्रम पचौरी, शिवम गुपता, आलोक गुप्ता, डा. मधुरिमा गुप्ता, रीना गुप्ता, स्पर्शी गुप्ता, प्रांजल गुप्ता, हेमंत गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, गौरव गुप्ता, अर्चित गुप्ता, आकाश गुप्ता, अतुल गुप्ता, मुकुल गुप्ता एवं रोहित शिखरवार आदि मौजूद रहे।
Read More »आम आदमी पार्टी ने हाथरस की बेटी के हत्यारों को फांसी देने की मांग
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। आम आदमी पार्टी द्वारा गांधी पार्क में हाथरस की बेटी के साथ हुए गैंगरेप एवं दोषियों को बचाने का प्रयास करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुनंदन दास गुप्ता ने कहा कि हाथरस के बेटी को न्याय दिलाने के लिए जल्द से जल्द दोषियों को फांसी दी जाये। प्रदर्शन के दौरान शीलेन्द्र वर्मा, अभिषेक भारद्वाज, निर्मल कुमार, रत्नेश यादव, यदुवंश यादव, अमन कुमार, नितिन कुमार, मनीष चोपड़ा, गीतेश कुमार, भरत गुप्ता, देशराज वर्मा, राजेश वर्मा, डा. सर्वेश कुमार, शिवशंकर, केजरीवाल, चंद्रभन शर्मा, सुनील निषाद, मुकेश राठौर आदि मौजूद रहे। वहीं सामाजिक संस्था जन कल्याण विकास समिति ने गांधी जयंती के उपलक्ष में गांधी पार्क में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मौन व्रत रखा। जिसमें हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने एवं आम जनमानस की समस्यों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, विश्ववदीप सिंह, राजपाल सिंह, रवि जाटव, महाराज सिंह, योगेश चक्रवर्ती, दीपू यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »गांधी पार्क में प्रदर्शन करते बी.टी.सी-डी.एल.एड.संयुक्त मोर्चा के छात्र
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। बी.टी.सी-डी.एल.एड. संयुक्त मोर्चा संघ के द्वारा डी.एल.एड तृतीय सेमेस्टर प्रोन्नत में विसंगतियों के संम्बन्ध में एक ज्ञापन एम.एल.सी असीम यादव को सौपा। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने उपरोक्त विसंगतियों को निराकरण करके समस्त बैच तृतीय सेमेस्टर प्रोन्नत करने एवं जिन प्रशिुओ का किसी भी बिषय में ब्रेक लगा था उनकी परीक्षा तथा चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में प्रोन्नत प्रशिक्षुओं के साथ सम्पन्न कराने की मांग की है। इस दौरान संयुक्त मोर्चा संघ के जिलाध्यक्ष पवन पाण्डेय, आदेश प्रताप सिंह, मनोज कुमार, कबी यादव, मोहिनी, देवकी, पंकज, नरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
Read More »गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना। सुहागनगरी में राजनीति पार्टी एवं सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर नमन किया। कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में राष्ट्रपतिा महात्मा गांधी एवं शास्त्री मार्केट में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यापर्ण दोनों ही महापुरूषों की जन्म जयंती मनाई गई। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मेयर नूतन राठौर, रामनरेश कटारा, सदर विधायक मनीष असीजा, राधेश्याम यादव, केशव फौजी, आनंद अग्रवाल, राजेन्द्र बौहरे, शिवमोहन श्रोती, भगवान सिंह झा, मधुरिमा गुप्ता, उदयप्रताप सिंह, अंकित तिवारी, राजकुमार छिब्बर, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, ठा. विजय सिंह, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, श्यामसिंह यादव, पिंकी चक, लकी गर्ग, विकास तोमर, मण्डल अध्यक्ष केशवदेव शंखवार, राकेश गौतम आदि मौजूद रहे। नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती मनाई गई। इस दौरान समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार, डा. नवीन विद्यार्थी, श्री लाल शर्मा, दिनेश चंद्र राठौर, बीएस भदौरिया, कमल कुमार कुशवाहा, मनीष कुमार वर्मा, रविकांत, कमलेश, बृजेश, योगेश, नेहा, सीमा, संजेश कुमार, राजू बघेल, मानसी शर्मा आदि मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान विजय आर्या, कल्लू गुर्जर, आदर्श यादव धन्नू, कमलेश यादव, इरफान राही आदि रहे। शिवहरें समाज एकता समिति फिरोजाबाद द्वारा समिति अध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता एडवोकेट के आफिस छोटे चौराहे पर गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महासचिव मनोज गुप्ता, विनोद शिवहरे, ललतेश गुप्ता, पवन गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, सुशील गुप्ता, सुगम शिवहरे आदि मौजूद रहे।
Read More »कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। किसान विरोधी बिल को वापस लेने एवं हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस महानगर द्वारा गांधी पार्क में प्रदर्शन किया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग एवं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश निधि गर्ग ने कहा आज उत्तर प्रदेश में योगी एवं केंद्र में बैठी मोदी सरकार दोनों ही जन विरोधी नीतियों पर चल रही है। उन्हें आम जनता, ना ही किसान की चिंता है उन्हें केवल अपनी सत्ता की चिंता है। आज पूरे देश में किसान आंदोलन कर सड़कों पर पटरी पर बैठा है। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। सरकार अपने पूंजी पति मित्रों के फायदे के लिए प्रयासरत है। महानगर प्रवक्ता व उपाध्यक्ष सौरभ पोरवाल एवं उपाध्यक्ष वकार अहमद ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बलात्कारियों को बचाने में लगी है।
Read More »माटी कला योजना के अन्तर्गत प्रजापति समाज के कारीगरों को टूल्स.किट्स भेंट किए गए
प्रयागराज जन सामना। महात्मा गाँधी जी की जयन्ती के अवसर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड धर्मवीर प्रजापति के द्वारा सर्किट हाउस प्रयागराज में माटी कला योजना के अन्तर्गत प्रजापति समाज के कारीगरों को निःशुल्क दिया, मेकिंग मशीन एयर कम्प्रेशर कलर मशीन विद व्हील एवं गणेश लक्ष्मी की मास्टर डाई 8व 12 का साँचा वितरित किया गया। दिलीप प्रजापति, निवासी.पीपल गाँव के ग्रुप को दिया मेकिंग मशीन, हीरा लाल प्रजापति, निवासी.लाल बिहारा, बमरौली के ग्रुप को एयर कम्प्रेशर मशीन विद व्ही, विनोद कुमार प्रजापति, चकिया कुम्हराना, राम नरेश प्रजापित, अजय कुमार प्रजापति, शिवगढ़ सोरांव, अनिल कुमार प्रजापति डीघी जैतवार डीह हीरा लाल प्रजापत, निवासी.लाल बिहारा पाँचो ग्रुपो को अलग.अलग गणेश लक्ष्मी जी की 8 व 12 की मास्टर डाई का साँचा निःशुल्क वितरित किया गया। वितरण समारोह के अवसर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति के द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा प्रजापति समाज के उत्थान के लिये उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। जिससे कुम्हार जाति के परम्परागत कारीगर हैं, जो माटीकला का काम कर रहे है, मूर्तियाँ खिलौने बर्तन आदि बना रहे है उनको और अधिक कुशलता से आधुनिक माँग के अनुसार कार्य में तेजी लाने एवं आकर्षक व गुणवत्तापरक बनाने के लिये कम श्रम व समय लगे इसका ध्यान रखते हुये सरकार पूरी तरह से प्रजापति समाज के लिये कार्य कर रही है। सरकार द्वारा विद्युत चालित चाक, पग मिल मशीन, फर्निश भट्ठी दिया ,मेकिंग मशीन, लक्ष्मी गणेश की डाई आदि निःशुल्क वितरित करायी जा रही हैं। जनपदो में समितियाँ गठित करके उन में सभी प्रकार की मशीने स्थापित कराने के लिये 10.00 लाख निःशुल्क सरकार द्वारा 2.50 लाख समिति द्वारा लगाकर कामन फैशेलिटी सेन्टर की स्थापना कराये जाने का प्रविधान है। उत्पादित वस्तुओं के बिक्री की व्यवस्था के लिये प्रदर्शनियों में भाग लेकर आनलाइन अपने उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं ।इस अवसर पर मंत्री खादी ग्रामोद्योग विभाग सिद्धार्थ नाथ सिंह उ0प्र0 सरकार के प्रतिनिधि राम लोचन साहू, दिनेश तिवारी मीडिया प्रभारी रामजी शुक्ला, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव, श्री राम करन दुबे, लालजी धुरिया, सुनील कुमार व ओम प्रकाश मौर्या उपस्थित रहे।
Read More »महात्मा गांधी के सिद्धान्तों और विचाराें को हम अपने जीवन में करें आत्मसात् :मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना। गांधी जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार आयुक्त कार्यालय परिसर में तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कलेक्टेªट परिसर में ध्वजारोहण किया। गांधी जी के चित्र/प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
ध्वजारोहण के बाद मण्डलायुक्त गांधी सभागार में महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी गांधी जी के सिद्धांतों एवं विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें। कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलायी। उन्होंने कहा कि गांधी जी में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता थी। मण्डलयुक्त ने कहा कि गांधी जी का व्यक्तित्व, उनके आदर्श एवं सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। सादा जीवन उच्च विचार उनका सिद्धांत रहा है। समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए उनका प्रयास रहा। उन्होंने कहा कि गांधी जी की सोच थी कि विकास नीचे से होना चाहिए। उन्होंने गा्रम स्वराज की संकल्पना की थी। मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सिद्धांतों एवं विचारों का अनुसरण करते हुए, अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए, समाज के गरीब असहाय एवं निर्बल लोगों की मदद करें तथा देश को मजबूत बनाने तथा विकास की ऊचाईयों तक ले जाने में अपना योगदान प्रदान करें। उन्हांेने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें। उन्होनेे कहा कि गाॅधी जी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते थेए हम सभी लोग उनके स्वच्छता विषयक विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने घर एवं आस पडोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त भगवान शरण ने कहा कि गांधी जी वसुधैव कुटुम्बकम पर विश्वास रखते थे। उनका सिद्धांत था कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। सबकी आत्मा एक है। धर्म- जाति, क्षेत्रवाद की भावना से ऊपर उठ कर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को मजबूत बनाने में सभी लोग अपना योगदान प्रदान करें। गांधी जी का यही विचार था। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगो के द्वारा भी गांधी जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए।