लखनऊः अखिलेश सिंह। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से सुश्री कैटरिन बॉक के नेतृत्व में आये यूरोपीय इनवेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। मुख्य सचिव ने भारत की प्रगति में तेजी लाने में यूरोपीय इनवेस्टमेंट बैंक की भूमिका की सराहना की। उन्होंने देश में स्मार्ट मोबिलिटी सिस्टम के निर्माण में निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए ईआईबी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय विकास में ईआईबी का योगदान अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट महज एक ट्रांसपोर्ट का प्रोजेक्ट नहीं है बल्कि हमारे लिए यह प्रदेश के ट्रांसफॉरमेशन का प्रोजेक्ट है। मेट्रो यात्रियों को सहूलियत देने के साथ प्रदेश व शहर के बारे में लोगों की धारणा को बदलती है। सुरक्षित, सस्ता और प्रदूषण मुक्त सफर, ईज़ ऑफ लिविंग की अवधारणा को भी मजबूत करता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए परियोजना निगरानी प्रणाली को विकसित किया गया है, ताकि हर विकास कार्य हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप हो।
20 गांवों को मॉडल गांव चुने जाने पर ली गई जानकारी
कानपुर देहात। शासन स्तर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्मय से जनपद के 20 गांवों को मॉडल गांव चुने जाने पर सभी चयनित गांवों के प्रधानगणों व सचिव के साथ मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के साथ चर्चा की गयी। इस मौके पर शासन स्तर से सभी प्रधानगणों व सचिवों का परिचय प्राप्त करने के उपरान्त गांव के मॉडल एवं आदर्श गांव बनाये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने मॉडल ग्राम पंचायतों की जानकारी देते हुए बताया कि राजपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत निन्हौरा जिनके ग्राम प्रधान रामसागर है। इसी प्रकार इसी ब्लाक के बुधौली, रसूलाबाद विकास खण्ड ग्राम पंचायत लालगांव, अपौना, सरवनखेड़ा विकास खण्ड के रायपुर कुक्हट, जैनपुर, संदलपुर ब्लाक के जलालपुर डेरापुर, फरीदपुर निटर्रा, मलासा के बम्हनौती, छतेनी, अकबरपुर के दस्तमपुर, बरौला, मैथा टोडरपुर, लालपुर शिवराजपुर, डेरापुर के रेरी, बलाई बुजुर्ग, अमरौधा के रनियां, हलधरपुर, झींझक बचीतपुर, जलियापुर है।
Read More »सैबसी झील का किया जायेगा चतुर्मुखी विकास
कानपुरः प्रभात गुप्ता। सेबसी झील के चारो ओर हरियाली रहेगी, झील के चारो तरफ पंचवटी बनाई जायेगी जिसमें फलदार एवं छाव वाले पेंड़ पीपल, बरगद, जामुल, बेल, अशोक के लगाए जायंगे।
तकनीकी सहायता हेतु अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई एवं अधिशासी अभियंता निचली गंगा के अधिकारी जांच करेंगे। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार द्वारा बुधवार को विकास खंड सरसौल में जिला पंचायत द्वारा विकसित की जा रही सैबसी झील का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा बताया गया कि यह काफी बड़ी झील है। इसके एक भाग को जिला पंचायत द्वारा विकसित किया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि झील के दूसरे भाग को ग्राम पचायत से मनरेगा में खुदाई का कार्य कराया जाए। झील के चारो ओर पंचवटी के पौधे यथा बरगद, पीपल, जामुन आदि के पेड़ लगवाए जाएं। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई एवं अधिशासी अभियंता निचली गंगा नहर मौके पर जा कर अपने तकनीकी दृष्टिकोण से तमअपमू कर लें।
समता मूलक समाज के प्रवर्तक थे बाबा साहब आम्बेडकर
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने संविधान रचयिता, भारत रत्न, डॉ भीमराव आम्बेडकर का जयंती समारोह उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर बार एसोसियेशन हाल में मनाया।
जयंती समारोह में सर्वप्रथम महामंत्री राकेश तिवारी, भानू प्रताप सिंह, अविनाश बाजपेई ने संयुक्त रूप से बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर राकेश तिवारी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान विश्व का सर्वाेत्तम संविधान है। भानु प्रताप सिंह ने कहा समाज के उत्थान में बाबा साहब का अद्वितीय योगदान है।
संयोजक पं0 रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर समता आधारित समाज के प्रवर्तक थे। सामाजिक समरसता के महान चिंतक और युगदृष्टा थे। पिछड़ों अल्पसंख्यकों दलितों निर्धनों कमजोरों और मजलूमों को समाज में बराबरी का दर्जा और सम्मान दिलाने के लिए उन्होंने संविधान में तमाम प्रावधान किए जिससे सामाजिक समरसता कायम हो और सबको बराबरी का अधिकार प्राप्त हो सके। हम बाबा साहब को शत-शत नमन करते हैं और बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर अधिवक्ता सम्मान को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
दिव्यांग दम्पत्तियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
फिरोजाबाद। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को शादी विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगा। विभाग के द्वारा दिव्यांगजनों से विभाग की वेबसाईड पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गये है।जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि विभाग के द्वारा संचालित दिव्यागंजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजन के अंतर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष में हुआ हो एवं जिसमें युवती की आयू 18 वर्ष से अधिक एवं युवक की आयू 21 वर्ष से अधिक हो।
Read More »झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग
फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव कोडरा में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई है। जिसमें पांच बकरी, एक भेंस और गेहूॅ जलकर खाक हो गये है।कोडरा निवासी राजेश पुत्र हाकिम सिंह की झोपड़ी में आग लगने से पांच बकरी, एक भैस व झोपड़ी ओर भुस की बुज्जी जलकर खाक हो गयी। उन्होंने बताया कि मेरे साल भर की मेहनत गेहूॅ जल गए। जिससे मेरे सामन आर्थिक संकट खरा हो गया है।
Read More »विजय शिवहरे की जीत पर भाजपाईयों ने किया हर्ष व्यक्त
फिरोजाबाद। विधान परिषद चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जनपद के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है।भाजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 में आगरा-फिरोजाबाद सीट से प्रदेश मंत्री व भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे की ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया।
Read More »महापौर ने निगम अधिकारियों के संग देखी शहर की सफाई व्यवस्था
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में संचारी रोग, अन्य वैक्टरिया जनित रोगों व संक्रमित रोगों की प्रभावी रोकथाम हेतु विभिन्न वार्डो में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में नगर निगम द्वारा मंगलवार को भारत माता पार्क, सुभाष नगर, संगम लॉज वाली गली, आर्यनगर व श्रीनगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान मैलाथियन, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का गलियों मेें छिड़काव आदि के साथ विशेष सफाई की गई। जिसका महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों के संग मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने जेडएसओ दलवीर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में निरंतर मैलाथियन, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का गलियों मेें छिड़काव कराते रहे।
Read More »डीडीएम कॉलेज में खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मंगलवार को दाऊदयाल महिला पी.जी. कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग द्वारा खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें प्रथम दिन खाद्य संरक्षण अधिकारी महेश कुमार तिवारी ने जैम, मिश्रित सब्जियों का अचार, औरेंज स्क्वॉश गुलाब एवं औरेंज शर्बत बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने की। साथ ही समाजशास्त्र की विभागाध्यक्षा डा. प्रेमलता एवं कला विभागाध्यक्षा डा. विनीता यादव मौजूद रही। कार्यक्रम में डा. नूतन राजपाल, नीतू सिंह, आराधना अग्रवाल, शिखा यादव व वीरेश यादव का विशेष योगदान रहा।
Read More »पीएचसी व सीएचसी पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का होगा आयोजन
फिरोजाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के सभी नौ विकास खण्डों पर 18 से 23 अप्रैल तक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पीएचसी व सीएचसी पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने स्वास्थ्य मेलों को सरकार की मंशा अनुरूप प्रभावशाली व जनोपयोगी बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की स्टॉल लगाकर क्षेत्र के लोगों को प्रदेश व कंेद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि वह मेलें में आंख जांच, मोतियाबिंद जांच, ब्लड टेस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षणों के लिए अलग-अलग काउण्टर बनवाऐं जाए। दिव्यांगजनों का परीक्षण कर मौके पर ही दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जारी किए जाए।
Read More »