Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं जून में होने की सम्भावना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन 3 मई 2020 तक बढ़ गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रस्तावित सभी परीक्षाओं का आगे बढ़ना तय है। इसे लेकर काम भी शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से संकेत मिले हैं कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब जून से पहले नहीं हो सकेंगी। इसके अलावा सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर इसे लेकर जरूरी तैयारी रखने को कहा गया है। यूजीसी से मिले संकेतों के तहत सबसे पहले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी। इसके बाद अन्य परीक्षाएं होंगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय की बाकी परीक्षाओं को भी कम गैप के साथ कराने को तैयार रहने के लिए कहा गया है।
इतना ही नहीं नीट, जेईई मेंस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के भी अब जून में होने की संभावना है। हालांकि इन परीक्षाओं की तारीखों की कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई है। इनकी तारीखों को लेकर 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट, जेईई मेंस जैसी परीक्षाओं को मई के अंतिम सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया था।

Read More »

शिक्षकों को अनिवार्यरूप से डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु एप

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ को कोरोना से संबंधित आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा का फरमान मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने भी आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं रसोइयों को आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी देते हुये उनके मोबाइल फोन पर अनिवार्यरूप से डाउनलोड करायें। बीएसए ने इस काम को पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। साथ ही रोजाना की रिपोर्ट भी मांगी है। खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन बताना होगा कि कितने शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं रसोइयों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है। बीएसए ने कहा कि एक सप्ताह बाद खंड शिक्षा अधिकारियों को यह प्रमाणपत्र भी देना होगा कि उनके विकासखंड में सभी अध्यापकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और रसोइयों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लिया है।

Read More »

राशन दुकानों में लगाये गये नोडल अधिकारियों को जारी किये गये सामूहिक पास

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। खाद्य विभाग ने अप्रैल से लेकर जून तक राशन वितरण की व्यवस्था करदी है। जिले में तीन माह तक नोडल अधिकारियों की निगरानी में राशन बंटेगा।
हर कार्डधारक को राशन मिले तथा घटतौली न हो सके, इसे लेकर अप्रैल से जून तक राशन वितरण की निगरानी के लिए शिक्षकों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिले की सभी 802 राशन की दुकानों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो सुबह से लेकर शाम तक राशन वितरण पर नजर रखेंगे। इन्हें शासन के निर्देश के चलते तीन माह तक कोटे पर डयूटी करनी होगी। इनकी निगरानी के लिए डीएम राकेश कुमार सिंह ने एक सतर्कता समिति का भी गठन किया है जो नोडल अधिकारियों के कार्यों की जांच करेगी। ऐसे में इन अधिकारियों की भी समय-समय पर जांच होगी।

घटतौली पर होगी कार्यवाही-

Read More »

रावण की तरह कोरोना पुतला का दहन

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के के ब्लाक में कुछ बच्चों ने रावणरूपी कोरोना के पुतला का दहन किया पर यह पुतला किसी रावण या राजनेता का नहीं बल्कि इस समय देश जिस राक्षस रूपी बीमारी यानि की कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है। उसका पुतला है।
क्षेत्र के राजन सिंह, ओमश्री, अंकित तिवारी, कनूज मिश्रा, अनुराग, किशन और ईशू ने मिलकर इसे तैयार किया। साथ ही बच्चों ने चीन मुर्दा बाद, कोरोना मुर्दाबाद, कोरोना तुम वापस चीन जाओ, जैसे स्लोगन लिख कर भी चिपकाये थे।
पूछने पर बच्चों ने बताया की जिस तरह श्री राम जी ने रावण को मारकर संसार की रक्षा की थी जिसका पुतला हम भारतीय आज भी जलाते है और ये सोचते है की शायद बुराई जल कर खत्म हो जायेगी उसी तरह कोरोना को जलाकर खत्म करने का प्रयास किया है।

Read More »

जिलाधिकारी ने प्राइवेट हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों के साथ बैठक की

रूटीन मरीजों की जांच व उपचार पहले की तरह ही रखें जारी-जिलाधिकारी
सरकारी एम्बुलेंस के साथ-साथ प्राइवेट एम्बुलेंस की भी सुविधा मरीजों को मिलनी चाहिए-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में प्राइवेट हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आप अपने हाॅस्पिटल के ट्रामासेंटरों, इमरजेंसी सेवाएं, सामान्य रोगी एवं डेली रूटीन मरीजों को देखने इत्यादि जरूरी सेवाएं जारी रखे। कोविड-19 के अतिरिक्त सामान्य मरीजों का इलाज भी बेहद जरूरी है। उन्होंने एएमए से कहा कि एम्बुलेंस सेवाएं आप बंद न करें। यह आपातकालीन मरीजों को अस्पताल लाने, ले जाने के लिए बेहद जरूरी है। मरीजों के आवागमन में परेशानियों से सम्बन्धित कुछ शिकायतें  सुनने में आ रही है, जिसका निराकरण हम-आप सब को करना है।

Read More »

जिलाधिकारी ने अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों के साथ की बैठक

कोटेदारों द्वारा मनमानी करने की शिकायत पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अपने कार्यालय कक्ष में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोटेदारों की आ रही शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। ग्राम प्रधानों ने शिकायत की कि कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे है, वे अपने स्तर से ही खाद्यान्न वितरण का कार्य सम्पन्न कर दे रहे है, जिसकी जानकारी हमें सही ढंग से नहीं मिल पा रही है और ग्रामीणों द्वारा हमारे यहां शिकायतें मिल रही है, जिसका हम आपके माध्यम से निस्तारण चाहतें है, जिसपर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि इस तरह के कार्य करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ग्राम प्रधान संघ की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 11 लाख रूपये की सहायता राशि जिलाधिकारी महोदय को सौंपी गयी।

Read More »

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जनपद स्तरीय अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर नियमानुसार वितरण सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी
सभी उचित दर दुकानों पर साबुन, पानी, सेनिटाइजर की व्यवस्था के साथ ही उसका उपयोग कराया जाना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के अन्तर्गत आगामी 15 अप्रैल, 2020 से प्रारम्भ हो रहे निःशुल्क चावल वितरण के सम्बन्ध में समयान्तर्गत चावल का उठान किये जाने तथा त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था का अनुपालन, समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 कि०ग्रा0 चावल निःशुल्क दिये जाने का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, उचित दर दुकानों पर इसका प्रदर्शन कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया है। उक्त का अनुपालन समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सुनिश्चित कराया जाय, ताकि प्रत्येक लाभार्थी को इस योजना की पूरी जानकारी रहे और कोई उचित दर विक्रेता उसकी अज्ञानता का अनुचित लाभ न ले सकें।

Read More »

मण्डलायुक्त व आईजी ने शहर का किया भ्रमण

लाॅकडाउन के दौरान निराश्रित जानवरों का भी रखें ख्याल-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार ने लाॅकडाउन की अवधि के बढ़ाये जाने की घोषणा के तुरंत बाद आईजी कवींद्र प्रताप सिंह के साथ शहर का भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर गरीब, बेसहारा व निर्धन लोगों को उपलब्ध करायी जा रही राहत सामाग्री व लंच पैकेट के वितरण की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान मण्डलायुक्त ने चन्द्र शेखर आजाद पार्क के आस.पास रहने वाले निराश्रित पशुओं को भोजन कराया। साथ में अधिकारियों व लोगो से ये आह्वाहन भी किया कि यह हम.सब की जिम्मेदारी है कि कोई व्यक्ति व निराश्रित जानवर भूखे न रहे। उन्होंने कहा कि हम सब को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 03 मई तक बढ़ाये गये लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन करना है तभी हम इस खतरनाक महामारी से सुरक्षित रह सकते है और समाज के अन्य लोगो को भी सुरक्षित रख सकते है।

Read More »

ग्राम प्रधानों ने डीएम से की शिकायत

कोटेदारों द्वारा मनमानी करने की शिकायत पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अपने कार्यालय कक्ष में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोटेदारों की आ रही शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। ग्राम प्रधानों ने शिकायत की कि कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे है, वे अपने स्तर से ही खाद्यान्न वितरण का कार्य सम्पन्न कर दे रहे है, जिसकी जानकारी हमें सही ढंग से नहीं मिल पा रही है और ग्रामीणों द्वारा हमारे यहां शिकायतें मिल रही हैए जिसका हम आपके माध्यम से निस्तारण चाहतें हैए जिसपर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि इस तरह के कार्य करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ग्राम प्रधान संघ की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 11 लाख रूपये की सहायता राशि जिलाधिकारी को सौंपी गयी।

Read More »

जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं आपूर्ति अधिकारियों के साथ की बैठक

आपूर्ति अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर लगायी कड़ी फटकार
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारियों एवं आपूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नगर क्षेत्र के खण्ड प्रथम एवं द्वितीय में कार्यरत आपूर्ति अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने खाद्यय आपूर्ति अधिकारी से कहा कि इन दोनों आपूर्ति अधिकारियों को अलग से बुलाकर बैठक कीजिए और इनके कार्यों पर नजर रखीए। इसी प्रकार उन्होंने विभिन्न तहसीलों की भी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की तथा उन्हें अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूछा कि ऐसे कितने आधार कार्ड धारक हैए जो अपात्र नहीं है, जिसपर सूचना सही नहीं दर्शाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने सभी अधिकारियों से उचित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम आदमी बीमा योजना,वृद्धावस्था पेंशनधारकों के सत्यापन के बारे में जानकारी मांगी तथा जिन लोगो के सत्यापन की स्थिति ठीक नहीं थी, उन्हें चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए।

Read More »