चंदौली। आज विश्व क्षय रोग दिवस पर जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के क्षय रोगियों को गोद लेने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में टीबी उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गोद लिए हुए टी0वी0 मरीजों का समय-समय पर हाल चाल लेते रहें उनकी मानिटरिंग करते रहें व यथासंभव न्यूट्रिशन भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावी कार्रवाई करते हुए हम जनपद को टीवी रोग से मुक्त कराएंगे।
जनपद में वर्तमान में इलाज पर रखे गए कुल 712 क्षय रोगियों को विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को गोद देने की कार्यवाही की जा रही है। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा 10 क्षय रोगियों को गोद लिया गया एवं उन्हें न्यूट्रिशन पैकेट उपलब्ध कराया गया। बताया गया कि आज ही के दिन वर्ष-1882 में जर्मन फिजीशियन एवं माइक्रो बायोलॉजिस्ट रॉबर्ट कोच नेट टी0वी0के बैक्टीरिया की खोज की थी यही वजह है कि विश्व क्षय रोग दिवस हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है।
नशेबाज ई- रिक्शा चालकों ने नाबालिग ठेला चालक को पीटा
कानपुर। बर्रा थाना के गुजैनी क्षेत्र के विल्स हास्पिटल चौराहे पर सोना पैलस गेस्ट हाउस के नीचे पानी के बतासे बेंच रहे एक नाबालिग युवक को दो ई-रिक्शा चालकों ने पीट कर उसका सामान फेंक दिया। पूछताछ मे बतासे बेंच रहे युवक ने अपना नाम छोटू बताया साथ ही ये भी बताया कि ई-रिक्शा से दो युवको ने पहले उसके यहॉ बतासे खाये।
Read More »अलग-अलग फोन नंबरों से युवती को करता था परेशान,मुकदमा दर्ज
कानपुर। एक युवती ने पड़ोस के रहने वाले एक युवक पर फोन कर परेशान करने का आरोप लगाया। अपने नजदीकी थाने में लिखित शिकायती पत्र दिया। युवती ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले घर के सामने आरोपी युवक की किराये पर साड़ियों की दुकान थी। पड़ोसी होने के चलते दुकान आने जाने के दौरान युवक से बातचीत शुरू हो गई। युवती ने बताया कि बातचीत का सिलसिला कुछ ही दिन चला, जिसके बाद युवती ने आरोपी युवक से बातचीत बंद कर दी। जिसके बाद युवती के मना करने के बाद भी युवक जबरदस्ती फोन काल कर परेशान करने लगा।जिसपर युवती ने अपना फोन बंद कर दिया। बावजूद इसके युवक ने युवती के परिजनों मॉ और भाई को फोन कर परेशान करने लगा।
Read More »दो दिवसीय नवाचार वर्चुअल कार्यशाला हुई सम्पन्न
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के नवाचार विभाग के द्वारा आयोजित चार मण्डल क्रमशः आगरा, आजमगढ़, कानपुर एवं सहारनपुर की दो दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला लखनऊ से नवाचार अधिकारी डॉ संदीप द्विवेदी के संयोजन में की गई।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वर्चुअल कार्यशाला में जनपद के विद्यार्थियों ने वर्चुअल रूप से गूगल मीट के माध्यम से प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रकृति से प्रेरित नवाचार के विषय पर सीखा।
कोचिंग सेंटर एवं पेट्रोल पंप खूब उड़ा अबीर-गुलाल, एक-दूसरे को दी होली बधाई
फिरोजाबाद। कोचिंग सेंटर एवं पेट्रोल पंप पर गुरूवार को जमकर होली खेली गई। इस दौरा एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी।शहर के कोचिंग सेंटरों पर छात्र-छात्राओं एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली खेली। साथ ही एक-दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी।
Read More »बाजारों में छाया मोदी-योगी का मुखौटा
होली की पूर्व संध्या पर बाजारों मेंउमड़ी ग्राहकों की भीड़
फिरोजाबाद। होली के त्यौहार पर बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। लोग खरीदारी करने बाजार जा रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्रूट गुलाल से लेकर सिल्क हर्बल गुलाल और प्रधानमंत्री मोदी की दाड़ी-मूछों वाले मुखौटा बाजार में उपलब्ध हैं। ये मुखौटे ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।होली की पूर्व संध्या पर बाजारों में पिचकारी, रंग खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ रही। बच्चों को मोदी-योगी के मुखोटा खूब पंसद आ रहे है। साथ ही विभिन्न प्रकार की पिचकारियां भी बाजार में मौजूद है। जो कि बच्चों के आकर्षण का केंद्र है। वहीं बाजारों में गुलाल चटाई की डिमांड भी खूब है। दुकानदारों के साथ ग्राहकों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसके लगाने से चेहरे पर कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा। वहीं इत्र गुलाल की भी अच्छी मांग है। फ्रूट गुलाल की रेट 200 रुपये के करीब हैं। एक पैक में तीन तरह का गुलाल है। इसे चेहरे पर लगाते ही फलों की सुंगध आएगी।
शहर में कई स्थानों पर रखी गई होली, महिलाओं ने किया पूजन
फिरोजाबाद। सुहागनगरी गुरूवार को परंपरागत तरीके से होली का पूजन किया गया। शहर में जगह-जगह होली रखी गई। होली पूजन का सिलसिला दोपहर बाद शुरु हो गया था। महिलाओं ने गुजिया, पूड़ी आदि से होलिका मईया का पूजन किया। परिवार में सुख-शांति की कामना की। देर रात होलिका दहन किया गया। लोग होली के रंग में रंगे नजर आए। अबीर-गुलाल लगाकर लोग गले मिले और होली की बधाई दी। जिले में दो हजार से अधिक स्थानों पर होली रखी गई। सुबह से ही होलिका पूजन की तैयारियां शुरु हो गई थीं। युवा होलिका पर लकड़ी बढ़ाने के साथ होलिका को सजाते दिखे। दोपहर बाद महिला एवं युवतियां टोली बनाकर होली पूजन के लिए जाती दिखीं। लोगों ने घरों के आंगन में होली की स्थापना की। दोनों स्थान पर होली का पूजन किया।
Read More »महिला के कान के बाले लूटकर भागे बाइक सवार लुटेरे
कानपुर। तात्यातोपे नगर के फेस टू के रहने वाले एलआईसी एजेंट हिमांशू तिवारी ने बताया कि घर के पास स्थित परचून की दुकान पर आज दोपहर पत्नी स्वाति कुछ सामान लेने गई थी। वहॉ से वापस लौटते समय पीछे से आये तेज रफ्तार बाइक सवार लूटेरे ने झपटा मार कर कान के बाले नोचे और हाईवे की भाग निकला। स्वाति ने बताया कि शोर मचाने पर कुछ लोगो ने उसका पीछा किया, मगर लूटेरे हाईवे की तरफ भाग निकले। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी खंगाले, जिसमे एक संदिग्ध भागता हुआ दिखा ।जिसकी जॉच कर जल्द ही लूटेरे की धरपकड़ की जायेगी।
Read More »“हाली अवार्ड” से सम्मानित हुए व्यंग्यकार देवेन्द्र दीक्षित शूल
सिकंदराराऊ। नगर की उर्दू संस्था बज्मे हाली द्वारा एक गंगा जमुनी मुशायरा अंसारिया पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें वर्ष में एक कवि के सम्मान के रूप में प्रसिद्ध व्यंग्यकार देवेन्द्र दीक्षित शूल को “हाली अवार्ड “से सम्मानित किया गया। वहीं एक शायर को सम्मानित करने के क्रम में एटा के शकील सहर एटवी को भी हाली एवार्ड से नवाजा गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक शमशुल अहद शम्स रहे। दूसरे शहरों पधारे एवं स्थानीय कवि व शायरों ने उत्तम काव्य पाठ कर सुबह 3:00 बजे तक श्रोताओं को बांधे रखा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजू अंसारी ,आकिल हुसैन, मुनीम जी, हरपाल सिंह यादव ,अवशेष विमल , शिवम आजाद , अवनेश यादव , इरफान अंसारी आदि रहे।
Read More »नामजदो ने मारपीट करके किया घायल
सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला नगला शीशगर में पुरानी तहसील रोड पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर अवैध वसूली करने और न देने पर एक दलित गाड़ी चालक को दो नामजदों ने मार – पीट कर घायल कर दिया तथा जातिसूचक शब्द कहे। रिपोर्ट दलित गाड़ी चालक ने कोतवाली में बाप – बेटा के खिलाफ लिखाई है।जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र मोतीलाल जाटव निवासी नगला शीशगर 17 मार्च को दोपहर एक बजे अपनी गाड़ी को लेकर पंत चौराहे के निकट पुरानी तहसील रोड़ पर भाडे़ के लिए सवारी देख रहा था। तभी नामजद एकराय होकर आए और अवैध वसूली करने के लिए उससे रुपये मांगने लगे ।
Read More »