रफ़ाल का कमाल
ईद उल-अज़हा बकरीद का त्यौहार आपसी प्रेम सौहार्द का त्यौहार -विजय कुशवाह
अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशानुसार सर्किल ऑफिसर रणवीर सिंह के मार्गदर्शन से चौकी इंचार्ज अझुवा विजय कुशवाहा ने मैं हमराहियों के साथ नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में पहुंचकर मुस्लिम धर्म के अनुयायियों से शांति और प्रेम पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।
ईद उल अजहा बकरीद पूर्व के दौरान शांती कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिये कोविड-19 संक्रमण रूपी खतरे को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही त्यौहार मनाए। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रिया और गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश का अनुपालन करवाने के लिए पुलिस सजग है।
डीएवीपी द्वारा जारी वर्तमान विज्ञापन नीति पर तत्काल रोक लगाए सरकार:-शास्त्री
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री जी ने कहा की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी प्रिंट मीडिया विज्ञापन नीति-2020 अखबार वालों के विरुद्ध है जिसका विरोध करते हुए श्री शास्त्री जी ने इस नीति को तत्काल रोक लगाने की प्रधानमंत्री से मांग की।
साथ ही यह भी कहा कि ज्ञापन ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्यूनिकेशन (डीएवीपी) के महानिदेशक द्वारा जारी विज्ञापन नीति एकदम मनमानी है। यदि इस नीति को तत्काल नहीं रोका गया तो देश भर के हजारों प्रकाशको एवं एसोसिएशन के देशभर के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा डीएवीपी आफिस पर एकत्रित होकर इस नीति का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
सामाजिकता एवं संस्कारों से परिपूर्ण हैं सोनी शिवहरे-अश्वनी जैन
सिरसागंज/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला विज्ञान क्लब द्वारा नगर पालिका परिषद सिरसागंज के अध्यक्ष सोनी शिवहरे को नगर पालिका सिरसागंज में प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड के दौर में लॉकडाउन के समय नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे ने निःसंदेह अत्यंत प्रसंशनीय कार्य किए हैं। सोनी शिवहरे सामाजिकता एवं संस्कारों से परिपूर्ण हैं। उन्होंने अपने पालिका अध्यक्ष के पद पर नगर में विभिन्न सामाजिक कार्य भी कराएं हैं। उन्होंने जिला विज्ञान क्लब की ऑनलाइन कार्यशाला में मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वहन करते हुए जनपद के विभिन्न शिक्षकों के साथ कोरोना बचाव पर अपने विचारों को साझा भी किया है। इस दौरान ओमकार वर्मा, निखलेश जैन, अनुज वर्मा आदि मौजूद रहे।
Read More »ग्रीन पार्क में लगा कोरोना जांच शिविर
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के एटा रोड स्थित ग्रीन पार्क में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. वर्तेन्द्र यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई लोगों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने किया।
शुक्रवार को ग्रीन पार्क मे आयोजित कोरोना जांच शिविर मे 45 लोगो के सेम्पल लिए गए। जिसमे सभी की निगेटिव रिपोर्ट आई। जिसकी बजह से 45 लोगों के सैंपल लिए गये। स्वास्थ्य विभाग ने मात्र 30 मिनट में ही कोरोना जांच कर रिजल्ट दे दिया। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोगों ने राहत ली कि इतनी जांचों में एक भी व्यक्ति को संक्रमण नहीं निकला। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम का मनोज गुप्ता, हरचरन सिंह चन्नी, सोनी गंभीर, शशांक पाठक, वरूण सिंघल, संजीव आहुजा, श्यामवीर राठौर, मनोज गुप्ता सहित कई नगर के गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।
खाद्य विभाग की टीम ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही तेज कर दी है। शिकोहाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर टीम द्वारा कई दुकानों पर छापेमारी की गई। अचानक हुई कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को नगर के स्टेशन रोड पर मिठाई की दुकानो पर छापामार कार्यवाही की गई है। अचानक हुई कार्यवाही से दुकानदारों में अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई। वही कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए।
Read More »वॉल्वो बस डिवाइडर से टकराई, एक की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगला खंगर क्षेत्र के अन्तर्गत प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर वोल्वो बस डिवाइडर पर बने संकेत सूचक से जा टकराई। डिवाइडर पर चढ़ने के बाद टकराई बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जबकि पांच यात्रियों की गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं बस के ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाद में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम एवं यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए तथा घायलों को तुरंत जिला संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद लेकर पहुंचे। जहां सभी घायलों का इलाज किया गया।
शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फीरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के अन्तर्गत 68 किलोमीटर माइल स्टोन के नजदीक चालक को नींद की झपकी आ जाने से तेज रफ्तार वॉल्वो डबल डेकर बस डिवाइडर के बीच लगे संकेतक पिलर से जा टकराई।
त्यौहारों को लेकर नगर आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने आगामी ईद एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शहर में सफाई, जल निकासी पेयजल आपूर्ति, पैच वर्क एवं मार्ग प्रकाश व्यवस्था से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने ईद एवं रक्षाबंधन के पर्व पर प्रातः सुबह ही साफ सफाई कार्य प्रारंभ कराए जाने एवं समय से कूड़ा उठान सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश समस्त स्वच्छता निरीक्षक को दिए। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण करें एवं ईद पर मस्जिदों के आसपास व मुख्य चौराहों सर्विस रोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था चूना छिड़काव कराए। वहीं रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी उच्च कोटि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक एम.एस एकेडमी में मयंक भटनागर की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें जिले के 125 स्कूल संचालकों ने प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
गुरूवार को आयोजित बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों की आवश्यक समस्याओं को सुनते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। जिसमें शहर इकाइयों का गठन करने का निर्णय लिया। जिसका निर्वाचन 4 अगस्त को एमएस एकेडमी रहना में होगा। जिसका दायित्व होगा कि वार्ड की इकाइयों का गठन कर जिला कार्यकारिणी को अवगत कराएं। साथ ही शासन के आदेश अनुसार ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है। पंरतु अभिभावक जो भी फीस दे रहे है इसका प्रतिशत बहुत कम है। और किसी-किसी विद्यालय में ना के बराबर फीस आयी है। जिसके कारण शिक्षकों को वेतन देने में अब स्कूल संचालक समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बिजली, पानी के बिल, गाड़ियों की ईएमआई, बिल्डिंग की ईएमआई को सरकार द्वारा माफ करने की मांग की है।