Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हरियाली के महापर्व हरेला के उपलक्ष्य में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण अभियान की रविवार को शुरुआत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रविवार को शमशान स्थल सम्यक मुक्ति धाम नए बाईपास रोड पर आरएसएस विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी एवं सहविभाग कार्यवाह ब्रजेश जी ने वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया। वहीं संघ कार्यकर्ता ने शहर के सभी शमशान स्थलों पर वृक्षों की त्रिवेणी के अन्तर्गत आम, पीपल और बरगद के पौधे रोपे। इस अवसर पर विभाग प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि हरियाली के महापर्व हरेला के उपलक्ष्य में पूरे ब्रज प्रांत में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत संघ स्वयंसेवक अपने नजदीकी क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करेंगे। भारतीय संस्कृति में वृक्षों को संतान के सदृश माना गया है। वृक्षारोपण करना हिंदू धर्म में बड़ा पुण्य माना जाता है। वर्तमान में शुद्ध हवा और पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। वृक्षारोपण के दौरान प्रेमचंद नगर संघचालक, डॉ.वीरेंद्र सिंह, अभिषेक, मनोज, रूपेंद्र, महेश, ऋतिक, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

टाफी का लालच देकर नाबालिग बच्ची संग अश्लील हरकत

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत में 20 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग बच्ची को टाफी का लालच देकर पास के गन्ने के खेत में ले जाकर अश्लील हरकते की। वही बच्ची के शोर मचाने पर आस-पास के खेतों में काम करने वाले लोग दौड़े तो आरोपी युवक भाग निकला।
मामले की जानकारी करने पर गॉव वालो ने बताया कि अभियुक्त नेता उर्फ अंशू पुत्र सुरेश शुक्ला ग्राम जमालपुर थाना सजेती ने 4 वर्षीय बच्ची को टाफी के लालच में अश्लील हरकत की थी। जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पाक्सो के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

शिक्षा माफियाओं के दबाव में स्कूल और डिजिटल शिक्षा

जब तक सही समय न आये डिजिटल शिक्षा से काम चलाना बेहतर है -प्रियंका सौरभ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय फिलहाल स्कूलों को खोलने की जल्दी में कतई नहीं है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री ने 15 अगस्त के बाद की तारीख बताकर अनिश्चितता तो फिलहाल दूर कर दी लेकिन भारत में कुछ राज्य इन सबके बावजूद भी स्कूल खोलने की कवायद में जी- जान से जुड़े है। पता नहीं उनकी क्या मजबूरी है? मुझे लगता है वो स्कूल माफियाओं के दबाव में है। आपातकालीन स्थिति में इस तकनीकी युग में बच्चों को शिक्षित करने के हमारे पास आज हज़ारों तरीके है। ऑनलाइन या डिजिटल स्टडी से बच्चों को घर पर ही पढ़ाया जा सकता है तो स्कूलों को खोलने में इतनी जल्दी क्यों ? वैश्विक महामारी जिसमे सोशल डिस्टन्सिंग ही एकमात्र उपाय है के दौरान स्कूल खोलने में इतनी जल्बाजी क्यों ? सरकारों को चाहिए की जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती स्कूल न खोले जाए। शिक्षा माफियाओं के दबाव में न आये। ऐसे लोगों को न ही ज़िंदगी और न बच्चों के भविष्य की चिंता है। इनको चिंता है तो बस फीस वसूलने की।

Read More »

छापेमारी कर पांच जुआड़ी पकड़े गये नगदी सहित ताश के पत्ते बरामद

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। गोविन्दनगर थाना क्षेत्र की कच्ची बस्ती में स्थित सरकारी शुलभ के बगल में क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस को बराबर सूचना मिलने पर आज दोपहर गोविन्द नगर पुलिस टीम में चैकी ईंचार्ज दिनेश चंद्र मौर्या, का0 योगेन्द्र सिंह, अजय मिश्रा, राम साहय ने शुलभ शौचालय के बगल में जुऐ की सूचना पर छापेमारी की जिस दौरान जुआ खेलते पाॅच जुआड़ी पवन निषाद, विशाल, सूरज, पवन, विनय को पकड़ा गया। जिनके पास से 1380 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद हुये हैं।
चैकी ईंचार्ज दिनेश चंद्र मौर्या ने बताया कि बहुत दिन से जुऐ की बराबर सूचना मिल रही थी। जिसकी वजह से आज छापेमारी की गयी हैं पकड़े गये लोगों पर जुआ खेलने व लाॅकडाउन अधिनियम की धाराओ में चालान किया गया है।

Read More »

एसएसपी ने अपराधियों का रिकॉर्ड छुपाने वाले पुलिसकर्मियों पर शुरू की कार्यवाही

अनवरगंज इंस्पेक्टर को अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड छुपाने पर किया सस्पेंड
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे कांड में जिस तरह से कुछ पुलिस कर्मियों ने उसके अपराधों को छिपाने का काम किया था उससे पुलिस की काफी बदनामी हुई थी कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार ने अब उन पुलिस कर्मियों और थानेदारों पर कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। जो अपराधियों का रिकार्ड छिपा कर रक्खे थे इसकी पहली गाज उन्होंने अनवरगंज थानेदार दिलीप बिंद पर गिराई है। हिस्ट्रीशीटर चाँद कुरैशी का आपराधिक रिकार्ड छिपाने पर एसएसपी ने थानेदार दिलीप को सीधे सस्पेंड कर दिया। चाँद कुरैशी अनवरगंज का हिस्ट्रीशीटर है एसएसपी ने थानेदार से चाँद के वर्ष 2009 के बाद किये अपराधों का ब्यारा मांगा था लेकिन हैरानी देखिये थानेदार ने उसका रिकार्ड छिपाकर रिपोर्ट दे दी कि चाँद ने 2009 के बाद से कोई अपराध ही नहीं किया है। जबकि एसएसपी ने इसका क्रास चेक कराया उसके बाद कई अपराधों का रिकार्ड सामने आ गया यानी थानेदार ने जानबूझकर मामले छिपाए थे। एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेकर थानेदार को सीधे सस्पेंड कर दिया। एसएसपी का कहना है ये सभी पुलिस कर्मियों के लिए चेतावनी है जो अपराधियों के मामलों को दबाकर रखते है अनवरगंज इंस्पेक्टर ने हिस्ट्रीशीटर के केसो पर गलत रिपोर्ट दी थी जबकि वह अपराध कर रहा था इस पर उनको सस्पेंड किया गया है जो भी ऐसा करेगा सब पर कार्यवाही जायेगी।

Read More »

खतरनाक शीत युद्ध में प्रवेश कर चुकी दो महाशक्तियां

कोरोना काल की शुरुआत से ही अगर सबसे ज्यादा प्रभावित कोई देश रहा है तो वो है, अमेरिका! और अमेरिका कोरोना काल की शुरुआत से ही इस महामारी को बनाने व फैलाने में चीन को ही जिम्मेदार ठहराता रहा है। क्योंकि चीन ने जिस तरह पूरी दुनिया से इस खतरनाक बीमारी के बारे में छिपाया, उससे कहीं न कहीं पूरी दुनिया के शक की सुई चीन पर ही जाकर अटकती है। इसी ने चीन और अमरीका के बीच तनाव की स्थिति को जन्म दिया, जो आज एक शीत युद्ध की तरफ बड़ी तेजी से अपने कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दो महाशक्तियों का इस तरह से शीत युद्ध में प्रवेश करना पूरी दुनिया के लिए एक खतरनाक स्थिति का संकेत है। जिस तरह अमेरिकी प्रशासन ने चीन के खिलाफ तेजी से वैश्विक विकास का कार्य शुरू किया है, उससे यह बात साफ है कि चीन और अमरीका के बीच तनातनी चरम पर है। क्योंकि आजकल दक्षिणी चीन सागर में अमेरिका, चीन के प्रतिद्वंद्वियों के साथ अनारक्षित साइडिंग कर रहा है, जिससे चीन अंदर ही अंदर तिलमिला रहा है। इस पर चीन ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प को एक कमजोर व त्रुटि ग्रस्त नेता से संबोधित किया।

Read More »

मेरी धरती मेरा पेड़ अभियान के तहत किया पौधारोपण

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेरी धरती मेरा पेड अभिायान के तहत पौधारोपण किया तथा आने वाले मरीजों के बैठने के लिए एक शेट बनवाने का कार्र शुरू कराया।
शनिवार को पौधारोपण का शुभारंभी एमओआईसी एचपी सिंह तथा संस्था पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया गया। संस्था के मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वार्ष्णेय एवं अध्यक्ष नरेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था द्वारा मेरी धरती मेरा पेड अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोडकर इस धरती पर पर्यावरण तथा प्रकृति की रक्षा के लिए पौधारोपण किया जा सके। क्योंकि पौधा एक शिशु की तरह मानकर जब हम पौधारोपण कर एक वर्ष या उससे अधिक समय तक उसकी देखभाल करेंगे तो उससे हमें अनेक फायदे मिलेंगे। इसी क्रम में सीएचसी पर पौधारोपण किया गया है। जिसमें यहां 21 पौधे लगाए गये है। इसके अलावा यहां अपने वाले मरीजों को बैठने के लिए एक शेट कर भी इंतजाम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। इस दौरान एमओआईसी एचपी सिंह, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, डा. विकास सिंह, देवकी नंदन उपाध्याय, कृष्णगोपाल शर्मा, राजू वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय,  रामस्वरूप कुशवाहा, मुकेश अग्रवाल, अनिल जायसवाल, आकाश कौशिक, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।

Read More »

पुलिस के साए में सन्नाटा भरा हाॅटस्पाॅट

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गये दो दिवसीय लाॅक डाउन के दौरान पुलिस की काफी सख्ती रही। जिससे इस लाॅक डाउन को सफल बनाया जा सके। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गये। जिससे कोई भी व्यक्ति लाॅक डाउन के उलंघन के साथ हाॅटस्पाॅट ऐरिया में प्रवेश न कर सके।
करीब चार दिन पूर्व सासनी में ठंडी सडक पर एक परिवार का युवक कोरोना पाॅजिटिव आने के कारण ऐरिया केा हाॅटस्पाॅट घोषित कर दिया गया, तथा उधर की आरे जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया। जिससे वहां कोई प्रवेश न कर सके।इसके साथ ही दो दिन का लाॅकडाउन होने के साथ इसका पालन करानेके लिए पुलिस को सख्ती करनी पडी। पुलिस की सख्ती के कारण बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। यहां तक कि बाजारों में किसी प्रकार की हलचल नहीं रही। हालांकि मुख्यमार्गों पर वाहनों की आवाजाही लगी रही। पुलिस सख्ती के कारण बाजारों के मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा।

Read More »

अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को वाहन चैकिंग के दौरान विजयगढ रोड से अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब ले जाते हुए दबोचा है। एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि विजयगढ रोड पर एक युवक अवैध बिक्री के लिए शराब ले जा रहा है पुलिस ने सूचना के आधार पर पवन कोल्ड स्टोर के निकट युवक को दबोच लिया। जिसे पुलिस कोतवाली ले आई उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने 18 क्वाटर देशी शराब बरामद किए। पुलिस ने आवकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर युवक को न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अना नाम मोहन सिंह ठाकुर पुत्र हुक्म सिंह निवासी अमोखरी थाना हाथरस जंक्शन बताया है। इस दौरान एसएचओ के साथ एसआई हरीश राजपूत, कांस्टेबिल सचिन कुमार और अक्षय कुमार मौजूद थे।

Read More »

तमंचे सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से एक तमंचा और जिंदा कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह पुलिस कप्तान विक्रांतवीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अपराधी गिरफ्तारी अभियान के तहत शांति व्यवस्था हेतु गश्त करते हुए संदिग्ध तलाश में नगला वीरी सहाय को जाने वाले रास्ते के सामने जंक्शन रोड पर खडे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांव तिलौठी से पैदल अजरोई की ओर जा रहा है। जिसके हाथ में एक पाॅलिथिन है,जिसमें गमछे में लिपटा तमंचा भी है, सूचना के आधार पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर पैदल जा रहे व्यक्ति को टोका तो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर उसे पकड लिया। और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में 315 बोर का एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गये। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा है। वहीं पूछताछ में पकडे गये व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम गणेश पुत्र रमाकांत निवासी गांव तिलौठी थाना सासनी बताया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई बलवीर सिंह, तथा देवेन्द्र कुमार मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सहपऊ में भी मुकदमा दर्ज है।

Read More »