Friday, November 15, 2024
Breaking News

ग्राम सभा की जमीन पर बने मंदिर की मूर्तियां हटायीं

देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित-तहसीलदार-कानूनगो-लेखपाल की निंदा
हिंदू जागरण मंच ने की तीनों आरोपियों को निलंबित करने की मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कस्बा मक्खनपुर क्षेत्र ग्राम संदलपुर में ग्राम सभा की जमीन पर बने पांडालनुमा मंदिर पर रखी गयी माता की मूर्ति को तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल की टीम ने वहां से हटा दिया। जिससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गयी। एक तरह से यह छोटा मंदिर ही था, इस हरकत से श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश फैल गया। बताया गया कि यह मंदिर 1991 से खतौनी में दर्ज है।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अतुल यादव व जिला महामंत्री अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से गांव संदलपुर मक्खनपुर में देवी देवताओं की प्रतिमा तोड़ने पर रोष व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी फिरोजाबाद से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल को निलंबिंत करने की मांग की। जिलाध्यक्ष अतुल यादव, महामंत्री अमित गुप्ता ने रोष व्यक्त करते हुये कहा कि गांव संदलपुर मक्खनपुर में वहां गांव वालों से देवी देवताआंे की मूर्ति का पांडाल सजाया था



Read More »

प्राचीन चंद्रवाड़ मेला महोत्सव का आयोजन दो अक्टूबर को

कन्नौज के एमएलसी पुष्पराज जैन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री दिगम्बर जैन प्राचीन चंद्रवाड़ मेला महोत्सव का आयोजन दो अक्टूबर 2017 को आचार्य चैत्यसागर जी महाराज के ससंघ में होने जा रहा है।
जिसके मेला अध्यक्ष डा. महंद्र जैन, कार्यवाहक अतुल जैन अंकल, महामंत्री अजय जैन बजाज, कोषाध्यक्ष अजय जैन सिंघई, आडीटर संजय जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रमों की श्रंखला में इस दिन प्रातः छह बजे प्रभात फेरी श्री दिगम्बर जैन निर्भय सागर पाठशाला सुहागनगर से बब्बू की जीन तक, प्रातः साढ़े सात बजे रथयात्रा बब्बू की जीन से चंद्रवाड़ गेट तक होगी। जिसका उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा करेंगे। झंडारोहण साढ़े ग्यारह बजे प्रकाशचंद्र, मनीष जैन तम्बाकू वाले करेंगे। दोपहर 12 बजे मंच उद्घाटन अरूण कुमार जैन पीली कोठी करेंगे। 12 बजकर 15 मिनट पर चित्र अनावरण प्रमोद कुमार जैन आरसीएम के द्वारा किया जायेगा। साढ़े बारह बजे दीप प्रज्जवलन संभव प्रकाश जैन, योगेंद्र प्रकाश जैन संयुक्त रूप से करेंगे। 12 बजकर 45 मिनट पर श्री जिनदेव का अभिषेक एवं शांतिधारा बोली द्वारा संपनन होगी। दोपहर एक बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम गोपाल छबीला जबलपुर द्वारा किये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी कन्नौज पुष्पराज जैन करेंगे। सम्मान समारोह एवं आभार व्यक्त साढ़े तीन बजे किया जायेगा।

Read More »

नवरात्र के तीसरे दिन हुई मां चंद्रघटा की पूजा

कैला देवी मंदिर में ⇒मंगला दर्शन को उमड़े हजारों श्रद्धालु
⇒जगरातों का दौर भी हुआ शुरू-मेला रहा खास आकर्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवरात्र के तीसरे दिन घर घर मां चंद्रघटा की पूजा अर्चना की गयी। घरों में अग्यारी तैयारी कर महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्रों के मंदिरों की ओर रूख किया तो शहर के प्रमुख मंदिरों में भी खासा भीड़ रही। नवरात्र के आगे बढ़ते बढते जगरातों का दौर भी शुरू हो गया है।




शनिवार को नवरात्र का तीसरा दिन था, इस दिन मां के तीसरे स्वरूप चंद्रघटा की पूजा अर्चना की गयी। शहर के प्रमुख मंदिरों राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर, उसायनी स्थित वैष्णो देवी धाम, गोपाल आश्रम, कुंजीलाल की बगीची, जलेसर रोड स्थित काली मंदिर, आर्य नगर स्थित मंदिर, कोटला रोड स्थित मंदिर के अलावा कई स्थानों पर भक्तों का पूजा अर्चना करने के लिये तांता लगा रहा। वहीं नवरात्र पर नौ दिन उपवास रखने वालों ने भी सुबह सायं विशेष पूजन किया। राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर मेले का माहौल जिसमें टिक्की, चाट-पकौड़ी के हथठेले, झूले, मौत का कुआ आदि के अलावा कई आकर्षणों से और सुहावना लग रहा था।

Read More »

54 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान चलाया

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। आज शनिवार को महामहिम के ’स्वच्छता ही सेवा’ के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में कानपुर नगर के 54 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स परमट मन्दिर परिसर से लेकर गंगा किनारे सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ये सभी एनसीसी कैडेट्स के छात्र बीएनएसडी इंटर कालेज चुन्नीगंज के छात्र है। कार्यक्रम की शुरुआत पीसीएस वित्त नियंत्रक दिनेश कुमार गुप्ता ने स्वच्छता अभियान को लेकर छात्रों को शपथ दिलाई। जिसके बाद सभी छात्रों ने पूरे मन्दिर के हर कोने में पहुँच कर झाड़ू लगाई और कूड़ा उठाकर उसे एक जगह बोरे में कैद किया।
स्वच्छता मिशन का लिया संकल्प

Read More »

निजी स्कूल की मनमानी के विरोध में 470 स्क्वायर फीट लंबी मानव श्रृंखला

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में निजी स्कूल की मनमामनी और अनियमितताओं के विरोध में अभिभावकों के हस्ताक्षर युक्त 470 स्क्वायर फीट लंबा एवं 1860 वर्ग फिट क्षेत्रफल का बैनर मानव श्रृंखला बनाकर सरसैया घाट से कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाला गया जहां डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा गया। निजी स्कूलों की लगातार मनमानी और अनियमितताओं पर अब तक सरकार ने उन मांगो को नही माना है। जिसके बाद से लगातार अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ ही रही हैं। आज शनिवार को अभिभावकों ने हस्ताक्षर युक्त 470 स्क्वायर फीट लंबा मानव श्रृंखला बनाकर सरसैया घाट से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक अभियान चलाया। 

Read More »

भाऊपुर मैथा रेलपथ मरम्मत हेतु 24 व 25 सितंबर को रहेगा बंद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किमी 1047/17-19 भाऊपुर मैथा के मध्य गेट नंबर 89-ए के रेलपथ मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण सड़क यातायात 24 से 25 सितंबर 2017 को सुबह 8 बजे से शाम 9 बजे तक बन्द रहेगा। रेलपथ/द्वितीय उत्तर प्रदेश मध्य रेलवे कानपुर के वरिष्ठ खंड अभियंता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था हेतु गेट नं0 88-सी एवं 90-सी है।





Read More »

गांधी जयंती समारोह संबंधी बैठक 27 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गांधी जयंती समारोह सम्मान पूर्वक मनाये जाने के संबंध में एक बैठक 27 सितंबर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। जिसमें जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।





Read More »

जिला पंचायत की बैठक 27 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव की अध्यक्षता में 27 सितंबर को दिन के 12 बजे अपरान्ह से कार्यालय जिला पंचायत सभागार में आहूत की गयी है। जिसमें जनप्रतिनिधि व अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने दी है।





Read More »

आनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर से पूर्व करे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र हेतु संचालित की जा रही है इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र उत्पादन इकाई व सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थापित इकाई में कुटीर उद्योग जैसे आटा चक्की, स्पेलर, मिनि राइस मिल, दाल उद्योग, लोहे लकड़ी का सामान दुग्ध, मोबाइल, साइकिल रिक्शा उद्योग, बडी पापड इन्वर्टर बैट्री, खिलौना, इन्टरलाकिंग ब्रिक, ढ़ाबा, अगरबत्ती, मोमबत्ती, बेकरी, आइस कैन्डी, कापी रजिस्टर, चर्म उद्योग आदि तथा अधिक से अधिक राजेगार प्राप्त हो सके इन्हे बैंक के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाता है। 

Read More »

अब डाक टिकटों पर दिखेगी रामायण, डाक विभाग ने जारी किया 11 डाक टिकटों का सेट

जोधपुर, जन सामना ब्यूरो। रामायण को लोग अब डाक टिकटों पर भी देख सकेंगे। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारतीय डाक विभाग ने रामायण के महत्वपूर्ण दृष्टांतों को दर्शाते 11 डाक टिकटों का सेट जारी किया है। 65 रूपये के इस खूबसूरत डाक टिकट सेट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी में जारी किया। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि मिनिएचर शीट और शीतलेट्स के रूप में जारी इन डाक टिकटों में सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायु संवाद, शबरी संवाद, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद, राम सेतु निर्माण, संजीवनी ले जाते हनुमान, रावण वध व राम के राजगद्दी पर बैठने के आकर्षक दृश्य समाहित हैं। राजगद्दी वाला डाक टिकट 15 रूपये का तो अन्य सभी 10 टिकट 5 रूपये के हैं। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग लोगों को अपनी विरासत और संस्कृति से जोड़ने के लिए तमाम डाक 

Read More »