Sunday, November 17, 2024
Breaking News

बेटियों की दशा पर रो लिए बहुत अब

बेटियों की दशा पर रो लिए बहुत अब
शौर्यता का उनके गुणगान होना चाहिए
भावना को उनके खूब पहुँचाया ठेस हमने
मुख पे हमारे उनका सम्मान होना चाहिए
रखा खूब हमने बंदिशों में उन्हें अब
दे आज़ादी उनपे अभिमान होना चाहिए
दहेज के खातिर हैं सुताएं खूब जली
ऐसी कुप्रथाओं का विराम होना चाहिए
बुरी नज़र डाले जो आबरू पर कोई वहशी
रक्षा हेतु हाथ में कृपाण होना चाहिए

Read More »

भागीदारी संकल्प मोर्चा को मजबूत करने के लिये पहुंचे बाबु सिंह कुशवाह

रोहित कुमार,घाटमपुर। भागीरथी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में राष्ट्र उदय पार्टी द्वारा वंचित शोषित अति दलित अति पिछड़ा अल्पसंख्यक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन करते हुए मोर्चा को मजबूत करने के लिए प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टियों को लेकर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिस पर विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए लोगों को एकजुट होने के लिए कहा गया। बताते चलें ओमप्रकाश राजभर द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों को जोड़कर भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया गया है।

Read More »

घर की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

कानपुर। किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही लक्ष्मण पुरवा में मकान तोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने सड़क जाम कर दी। बारादेवी.जूही रोड को जाम कर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। चुनाव को नजदीक देख अपना दल भी इनकी लड़ाई लड़ने के लिए आगे आ गया। सड़क जाम करने की सूचना पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंच गए। पीएम आवास दिलाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को नगर निगम ने तोड़ दिया था

Read More »

बेखौफ चोर ने भगवान के घर डाला डाका

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा चौकी के अंतर्गत गुंजन बिहार हनुमान मंदिर में लगे दानपात्र को भी चोरों ने चोरी का दे दिया। अंजाम हनुमान मंदिर के दान पत्र में तोड़कर चोर वहां से फरार हो गए। कानपुर की पुलिस लगातार रात्रि के दौरान गश्त करती है, लेकिन चोरों को बर्रा पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है। हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया की घनी बस्ती में और सड़क के किनारे दान पत्र लगा था। जिसमें चलने वाले सभी भक्त या राहगीर दान पात्र में पैसे डालते हैं।

Read More »

सपा कार्यकर्ताओं ने सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किया स्वागत

रोहित कुमार,घाटमपुर। कस्बे के कुष्मांडा देवी मंदिर के पास सपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण का स्वागत किया गया बताते चलें घाटमपुर कस्बे के कुष्मांडा देवी के पास समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपना दम भर रही हैं और लोगों के बीच जनसंपर्क कर रही हैं।समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के नेता भी लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को पार्टी के प्रति जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं ।

Read More »

नाबालिग की बरामदगी के लिए दिया ज्ञापन

रोहित कुमार, घाटमपुर। बीती 19 तारीख को घाटमपुर कस्बे के जूनियर हाई स्कूल के पास रोड में जीवन यापन करने वालों की नाबालिग पुत्री को कस्बे के ही युवक द्वारा ले जाने का मामला धीरे.धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। जहां शुक्रवार को कोई कार्यवाही ना होने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महासचिव ने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन भानू के तमाम कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे। बताते चलें घाटमपुर कस्बे में बीते कुछ दिन पूर्व नगर के मूसानगर रोड स्थित जूनियर स्कूल के पास से एक नाबालिग किशोरी मध्य रात गायब हो गई थी। जिस पर किशोरी के परिजनों ने कोतवाली में कस्बे के ही युवक के खिलाफ किशोरी को भगा ले जाने की शिकायत पत्र पुलिस थाने में दिया था ।

Read More »

एक अदद चोरी की मोटर साइकिल सहित चोर गिरफ्तार

हमीरपुर। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है। मुअसं. 172/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 472 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार हुये अभियुक्त महेंद्र सिंह राजपूत पुत्र धर्मपाल सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जिटकरी थाना जरिया जनपद हमीरपुर के कब्जे से मोटर साइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स काला लाल रंग फर्जी नंबर प्लेट के बरामद हुयी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार साहू, कांस्टेबल पवन कुमार यादव, अभिषेक मौर्या शामिल रहे।

Read More »

अवैध राइफल व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान न्यूलीवांसा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद देशी रायफल 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार हुये अभियुक्त टेकचंद लोधी पुत्र रामा लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम न्यूलीवांसा थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर के कब्जे सेएक अदद देशी रायफल 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ है।

Read More »

पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती परआयोजित होगा गरीब कल्याण मेला

हमीरपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती के अवसर पर 25 सितम्बर को जनपद में गरीब कल्याण मेला सभी ब्लांक मुख्यालय पर आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ने दी है। उन्होने बताया कि इस दिन समस्त विकास खण्डों में गरीबों के कल्याण हेतु भारत एंव राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्टांल लगाकर जनसामान्य को जानकारी दी जायेंगी तथा उनके आवेदन भी भरवाये जायेंगे।

Read More »

बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सहयोग से किश्वर जहां को दिलाया गया दूसरा यूनिट खून

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज अमन शहीद हमीरपुर निवासी किश्वर जहां पत्नी श्यमसाद हुसैन को बीते दिनों बीमार होने पर जिला अस्पताल हमीरपुर मे भर्ती कराया गया था। जहां जांच मे चिकित्सकों ने खून की कमी बताई तो परिजन खून के लिये लोगो से मदद मांगने लगे पर खून नही मिला। जिसकी सूचना सिद्धार्थ शंकर सिंह को मिली तो उन्होंने आज पुनः दूसरे यूनिट के रूप में पीडित को एक यूनिट ए पांजिटिव ब्लड, ब्लड बैंक से दिलाकर उनकी मदद की। बुंदेलखंड रक्तदान समिति सहयोगी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करती है।

Read More »