Friday, November 15, 2024
Breaking News

बागपत व रमाला सहकारी शुगर मिल का हवन पूजन के साथ पेराई सत्र शुरू

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित दी बागपत कोआपरेटिव शुगर मिल लिमिटेड बागपत व रमाला दी कोआपरेटिव शुगर मिल लिमिटेड रमाला के नवीन पेराई सत्र का यज्ञ के साथ विधि विधान से शुरू हुआ।
शुगर मिल का शुभारंभ सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय सहित आदि अनेक गणमान्य लोगों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि रमाला चीनी मिल नवीन पेराई सत्र में 50 हजार कुंतल प्रतिदिन की क्षमता है जिसका गन्ना क्षेत्रफल 14206 हेक्टेयर था। जिसके सापेक्ष 124.18 लाख कुंटल का उत्पादन हुआ, जिसमें मिल में पेराई 89.32 लाख कुंतल रमाला मिल के अंतर्गत 30 गन्ना केंद्र संचालित थे। कुल पेराई दिवस 201 दिन जिसमे 9.14 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हुआ।
वर्ष 2023- 24 में रमाला मिल में गन्ना क्षेत्रफल 16579 हेक्टेयर है। जिसमें 148.22 लाख कुंटल का उत्पादन है। रमाला मिल में 23 गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में बागपत पेराई सत्र 2022- 23 में 25 हजार कुंतल प्रतिदिन की क्षमता है। जिसका गन्ना क्षेत्रफल 10799 हेक्टेयर था, जिसके सापेक्ष 94.43 लाख कुंटल का उत्पादन हुआ,जिसमे मिल में पेराई 46.86 लाख कुंतल, बागपत मिल के अंतर्गत 27 गन्ना केंद्र संचालित थे। कुल पेराई दिवस 198 दिन जिसमे 4.86 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हुआ।
वर्ष 2023- 24 में बागपत मिल में गन्ना क्षेत्रफल 13692 हेक्टेयर है। जिसमें 122.41 लाख कुंटल का उत्पादन है।

Read More »

धर्म जाति पर भारी पड़ने लगी जेंडर राजनीति

भारत में धर्म, जाति की राजनीति के बाद जेंडर आधारित राजनीति का चलन तेजी से लोकप्रिय हुआ है जिसमें महिला मतदाताओं में पैठ बनाना लक्ष्ये होता है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के केंद्र में आने के बाद चुनाव में जीत के इस छुपे राज पर से धीरे – धीरे पर्दा उठने लगा है। दरअसल जेंडर राजनीति की गंभीर शुरूआत गुजरात में 2002 में शुरू हुई और इसे भुनाने की सुनियोजित पहल नरेन्‍द्र मोदी ने की थी जो वह वहां के मुख्‍यमंत्री थे। मोदी के मुख्य मंत्री बनने के बाद चुनावी सभाओं में महिलाओं की उपस्थिति निरंतर बढती गई जिसकी एक वजह यह भी थी कि गोधराकांड और उसके बाद हुये दंगों के बाद पहली बार गुजरात में चुनाव हो रहे थे। दंगों से निबटने में मोदी की भूमिका का लेकर विपक्ष खासकर कांग्रेस ने आरोपों की झडी लगा दी थी और उन्हें घेरने के लिये कोई कसर नहीं छोडी गई थी।
मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव जीत गये और दोबारा मुख्य मंत्री बने। मोदी ने चुनावी जनसभाओं में महिलाओं की बडी संख्या में उपस्थिति को ध्यान में रखकर काम करना शुरू किया और जेंडर आधारित राजनीति की ठोस शुरूआत की। मोदी ने नवजात कन्याओं से लेकर बुजुर्ग महिलाओं के कल्याण के लिये अनेक योजनाओं की शुरूआत की। मोदी की कार्यशैली में योजनाओं के त्वरित क्रियान्वायन और कडी निगरानी को सर्वाेच्च प्राथमिकता मिलती रही है और वह लाल फीताशाही के अवरोधों को दूर करने में कसर नहीं रखते हैं।
गुजरात में विकास और जेंडर आधारित राजनीति की सफलता को देखते हुये अन्य राज्यो की भाजपा सरकारों ने उसे अपनाया जिसमें मध्यरप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जेंडर आधारित राजनीति का बडा लाभ मिला और लक्ष्मी लाडली जैसी योजनाओं के कारण जनता में ‘मामा’ कहे जाने लगे। भाजपा में मोदी के बाद शिवराज और अब उत्त‍र प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जेंडर की राजनीति करके महिला मतदाताओं को रिझाने में कामयाब हो रहे हैं।

Read More »

आनलाइन खरीदारी का विरोध कर किया प्रदर्शन

कानपुर नगरः स्वप्निल तिवारी। ब्राह्मण जागरूकता समिति के तत्वावधान मे छोटे दुकानदारों के समर्थन में आंन लाइन खरीदारी का विरोध प्रदर्शन गुरूदेव चौराहे पर किया गया। इस दौरान प्रदर्शन में स्थानीय छोटे दुकानदारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
समिति के अध्यक्ष अभय दूबे ने जन मानस से निवेदन किया कि आप लोगों की ही छोटी-छोटी खरीदारी से छोटे दुकानदारों का घर चलता है, वो आपके आगमन की प्रतीक्षा में दुकान खोल कर पूजा पाठ कर के बैठते हैं। ग्राहकों को भगवान का दर्जा देते हैं। आप लोग इनसे ही सामान खरीद कर सहयोग करें और आंन लाइन खरीदारी बंद करें।

Read More »

के.डी.एम.ए. वर्ल्ड में करमांजलि तत्वातरण-2023 का भव्य आयोजन

कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। अपनी चिरपरिचित भव्यता मोहकता, मनोरंजकता से भरपूर अतुल्य वार्षिकोत्सव करमांजलि तत्वातरण-2023 के आयोजन ने केडीएमए ग्रुप ऑफ स्कूल की मनोहारी संध्या को अपनी विविधता एवं नवीनता से न केवल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया बल्कि उनके समक्ष पर्यावरण की समस्या, बदलता सिनेजगत व जीवन को सफल बनाने में सरकारों का महत्व तथा प्रगति की ओर अग्रसर होते हुए नये भारत का स्वरूप प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य केडीएम वर्ल्ड सुप्रिया राजा ने स्कूल रिपोर्ट में सत्र के दौरान प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
हयूगेनीगल बॉड में बच्चों ने पशुओं के प्रति प्रेम की धारणा को विकसित करने का प्रयास किया जो सराहनीय था।
संस्कार नृत्य नाटिका द्वारा पुराने व नये संस्कारों को दर्शाकर यह बताने का प्रयास किया गया कि यदि हम अपने संस्कारों से जुड़े रहेंगे तभी उन्नति के मार्ग पर बढ़ सकेंगे।
नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत शैडोज ऑफ हेज में जहाँ बच्चों ने प्रदूषण व पेड़ों के कटने एवं आक्सीजन की कमी को प्रदर्शित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न वाद्ययंत्रों की एक साथ विविध लय एवं धुनयुक्त मनमोहक कर्णप्रिय झंकार से युक्त स्कूल आर्केस्ट्रा करम मेलोडी रागा-राक्स की मनमोहक प्रस्तुति ने ऐसा समा बांधा कि दर्शक झूम उठे।

Read More »

ओआरईआई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समर्थित शिक्षा प्रदान करने का एक अनूठा मॉडल: मुख्य सचिव

लखनऊ/कानपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा शंकर मिश्र की उपस्थिति में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके) के रणजीत सिंह रोज़ी शिक्षा केंद्र ने ग्रामीण विकास का एक मॉडल प्रदर्शित किया। यह मॉडल ऑनलाइन ग्रामीण शिक्षा पहल (ओआरईआई) प्लेटफॉर्म के माध्यम से दूरदराज के ग्रामीण स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने के लिये आईआईटी कानपुर के डॉक्टरेट छात्रों द्वारा तैयार किया गया है।
मुख्य सचिव ने आईआईटीके के छात्र स्वयंसेवकों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं। ओआरईआई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समर्थित एक अनूठा मॉडल है। उन्होंने आरएसके को अधिक विश्वविद्यालयों के साथ जुड़कर अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया और अगले वर्ष तक 500 छात्रों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा। उन्होंने उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम, जो उच्च शिक्षा के छात्रों को सुदूर गाँव के स्कूलों के बच्चों से जोड़ता है, की भी प्रशंसा की।
मुख्य सचिव ने रोज़ी शिक्षा केंद्र के कौशल कार्यक्रम के प्रमाण पत्र वितरण और पुरस्कार समारोह की भी अध्यक्षता की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चमड़ा और परिधान उद्योगों में प्रशिक्षण एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि ये कानपुर जिले की ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) पहल का भी हिस्सा हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं को उद्योग में प्रवेश करने, नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी निर्माता बनने, अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करने और ओडीओपी और विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Read More »

मुख्य सचिव ने आईआईटी कानपुर के स्थापना दिवस व पूर्व छात्र पुरस्कार समारोह में प्रतिभाग किया

लखनऊ/कानपुर। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके) के 64वें स्थापना दिवस तथा संस्थान फेलो एवं पूर्व छात्र पुरस्कार समारोह में प्रतिभाग किया। समारोह में मुख्य सचिव को प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने उपरान्त अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने आईआईटी के प्रोफेसरों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया है। आज वह जो कुछ भी हैं वह इस संस्थान की वजह से हैं। आईआईटी कानपुर से पैशन फार एक्सीलेन्स, नेवर गिव अप एटीट्यूड, कलैबरेट अप्रोच और यहां के संस्कार सीखने को मिला है। संस्थान में हर चीज साथ मिलकर करना होता था। 40 वर्ष की सेवा में हर कार्य में आईआईटी कानपुर से प्राप्त शिक्षा का योगदान रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने उन सभी प्रोफेसर को याद किया, जिन्होंने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है।

Read More »

बहन की गोद भराई से पहले उठी भाई की अर्थी

♦ ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, परिवार की खुशियां मातम में बदलीं
मथुराः जन सामना ब्यूरो । कस्बा नौहझील में बाजार से सामान खरीदने आये बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।आज युवक की बहन की गोद भराई होनी थी, जहां खुशी वाले घर में मातम छा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी युवक कपिल (26 वर्ष) पुत्र घोशीराम की बहन की गोद भराई की तैयारी इनायतगढ़ रोड़ स्थित कृष्णा मैरिज होम में चल रही थीं ,कुछ सामान लेने के लिए कपिल बाइक से बाजार आ रहा था तभी अचानक थाना रोड के सामने शेरगढ़ रोड़ पर शेरगढ़ की ओर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जो कि गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से युवक को सीएचसी लाया गया जहां युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Read More »

काठ बाजार में हुए अग्निकांड के पीड़ितों दुकानदारों से मिले सपा के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा

-धरने पर बैठे दुकानदारों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आग से खाक हुए काठ बाजार में चल रहे धरने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय सचिव राम आसरे विश्वकर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पक्की दुकानों एवं मुआवजे की मांग को लेकर काठ कारोबारी धरना दे रहे हैं। दिन भर धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचने वालों का तांता लगा रहा। वहीं काठ कारोबारियों द्वारा आग के नुकसान का मुआवजा भी मांगा जा रहा है।
रविवार तड़के काठ बाजार में लगी आग से यहां पर सैकड़ों दुकानें जलकर राख हो गई थीं। करोड़ों के नुकसान में एक-एक कारोबारी को दो से दस लाख रुपये का नुकसान हुआ। कुछ बड़े दुकानदारों को 15 से 17 लाख रुपये का नुकसान अग्निकांड से पहुंचा। दीपोत्सव एवं सहालग के त्योहार पर अग्निकांड से तबाह हुए कारोबारी इस बार पक्की दुकानों की मांग पर अड़ गए हैं।

Read More »

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ एवं मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की हुई बैठक

-बैठक में दिल्ली में आयोजित होने वाली महारैली को सफल बनाने को लेकर हुआ मंथन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गुरूवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ एवं मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, राष्ट्रीय शिक्षक संघ व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक बैठक कलैक्ट्रेट परिसर पर आयोजित की गई। बैठक में रामलीला मैदान नई दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने को लेकर मंथन किया गया। साथ ही कहा कि पदाधिकारी एवं कर्मचारी तीन नवम्बर को बसों, निजी वाहन एवं ट्रेनों के माध्यम से रवाना होंगे।

Read More »

ग्रामीण क्षेत्रोें में खारे पानी व पेयजल की समस्याएं से जल्द मिलेगी निजात-डीएम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 3247.33 करोड़ की लागत से तैयार फिरोजाबाद सतही श्रोत पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कर नामित एजेंसी व जल निगम ग्रामीण अधिकारियों से अब तक की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से जाना। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसी व जल निगम के अधीशासी अभियंता को स्पष्ट निर्दंेश दिए कि कार्य को तेजी से किया जाए और निर्धारित समय को साप्ताहिक चार्ट बनाकर कार्य को करें और साप्ताहिक प्रगति से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराए। प्रत्येक 15 दिन बाद वह स्वंय कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होने सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले कार्य का निरीक्षण करते रहें और जमीन आदि सम्बन्धी समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराए।
अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण पंकज कुमार ने बताया कि जनपद के भू-गर्भ जल में टीडीएस, फ्लोराइड एवं नाइट्रेड इत्यादि अशुद्धियॉ मानक से अधिक होने के कारण भू-गर्भ जल गुणवत्ता प्रभावित है, जो कि पीने योग्य नही है, इसी परिप्रेक्ष मे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों नारखी, टूंडला, जसराना, हाथवन्त, एका, मदनपुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं अरांव को सतही श्रोत आधारित पेयजल योजना से अच्छादित किए जाएगें, जिसमें 681 ग्राम लाभांवित होंगे।

Read More »