Monday, November 18, 2024
Breaking News

फैक्ट्रीकर्मी ने फांसी लगा दी जान, दुर्गंध आने पर हुई जानकारी

कानपुर। जूही थाना क्षेत्र के खुर्द इलाके में एक फैक्ट्रीकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी तेज दुर्गंध आने पर मोहल्ले वालों को जानकारी हुई जिसके बाद इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जूही पुलिस व फोरेंसिक टीम दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जूही खुर्द निवासी अमित कुमार गुप्ता (42) दादानगर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शादीशुदा बहन संध्या ने बताया कि आठ साल पहले अमित की शादी हुई थी, लेकिन कुछ माह बाद दंपति विवाद में दोनों ने तलाक ले लिया था। उसके बाद अमित मां बिट्टो देवी के साथ रहता था, लेकिन एक साल पहले मां की आग से झुलसने से मौत हो गई थी। अकेले हो जाने से अमित डिप्रेशन में रहता था। जूही इंस्पेक्टर संतोष आर्या ने बताया कि शव करीब 48 घंटे पुराना लग रहा है जिसकी वजह से दुर्गंध आने लगी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Read More »

पुलिस की करतूस: मोबाइल लूट में मांगी गिरने की तहरीर, पुलिस कमिश्नर से शिकायत

>मार्केट से घर आ रही छात्रा के साथ स्कूटी सवार दो युवकों ने की मोबाइल लूट
>चंडीगढ़ से मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर रही है छात्रा, 18 मार्च को घर आई छात्रा
>घटना सी सी टीवी मे कैद
>गोविन्दनगर थाना क्षेत्र की घटना
कानपुर। गोविन्द नगर निवासी दिलीप गुरुबानी डीजे संचालक हैं। उनकी बेटी अक्षरा चंडीगढ़ के एक कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन का कोर्स कर रही है। कोरोना बढ़ने से कॉलेज बंद हुआ तो वह 18 मार्च को घर आ गई थी। उसके मुताबिक, मंगलवार शाम वह मार्केट गई थी। करीब रात साढे आठ बजे पैदल घर लौटने के दौरान किसी का फोन आया तो बात करते हुए चलने लगी। तभी पीछे से नीली स्कूटी सवार दो लोग पहुंचे और झपट्टा मारकर मोबइल छीन लिया। वह शोर मचाते हुए उनके पीछ करीब दो सौ मीटर तक भागती रही। लोग भी निकले, लेकिन किसी ने पूछने तक की जहमत नहीं उठाई और लुटेरे काफी दूर निकल गए।

Read More »

चुनावी रंजिश में चंदगीराम प्रधान फर्जी मुकदमे में जेल भेजने का आरोप

थाना सैफई में रिपोर्ट लिखाने पहुंची पूर्व प्रधान शर्मिला यादव
विपक्षियों ने नौकर का अपहरण करने की कोशिश की, व गोलियां चलाई : शर्मिला यादव
लगभग 200 लोगों ने थाने पहुंचकर मुकदमे को बताया फर्जी
सत्तापक्ष के नेताओं पर लगाया फर्जी फंसाने का आरोप
इटावा, सुघर सिंह सैफई। सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुइया के प्रधान चंदगीराम यादव की पत्नी शर्मिला यादव ने अपने पति को फर्जी फंसाये जाने का आरोप लगाया है।
जैसे ही समर्थकों को चंदगीराम के थाने में बन्द होने की सूचना मिली तो लगभग 200 समर्थक थाने पहुंच गए चंदगीराम की पत्नी पूर्व प्रधान शर्मिला यादव भी थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। शर्मिला यादव ने बताया कि मेरे पति बीस वर्ष से लगातार प्रधानी की जिम्मेदारी संभाल रहे है और कभी किसी लड़ाई झगड़े में शामिल नहीं रहे ना ही उनके खिलाफ कभी थाना सैफई से कोई कारवाई की गई उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को मेरा खेती का काम देखने वाले राजीव पुत्र फेरु सिंह निवासी नगला तेज ट्यूबेल पर थे तो करीब रात 10 बजे राहुल उर्फ शिवा, मनीष पुत्र भूप सिंह अंशुल निवासी नगला लाले वह संजीव उर्फ संजू पुत्र रणवीर सिंह निवासी नगला नरिया थाना जसवंतनगर, पवन उर्फ बबलू पुत्र रामपाल, रामपाल पुत्र तुलसीराम नगला बिहारी अपने अपने लायसेंसी व नाजायज असलाह लेकर ट्यूबेल पर आये और राहुल और शिवा को गाली गलौज करके बोले कि यह साला मेरे चुनाव का माहौल खराब कर रहा है।

Read More »

राज्यों के महत्वपूर्ण चुनाव के नतीजे “ऊंट किस करवट बैठेगा”

पांच राज्यों के चुनाव में पश्चिम बंगाल में मतदान होना शेष है, वैसे तो चुनाव हमेशा महत्वपूर्ण होते है, पर इस बार चुनाव कुछ ज्यादा ही महत्वपूर्ण दिखाई दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल, तमिल नाडु, केरल और आसाम का चुनाव भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बने हुए है, यह तो चुनाव के नतीजे ही बताएंगे कि किसकी इज्जत दांव पर लगती है। पश्चिमबंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक साथ आम चुनावों ने भारतीय राजनीति में काफी उथल-पुथल मचा रखी है। और इन चुनावों में जीत के साथ वहां की क्षेत्रीय पार्टियों का आंकलन तथा भविष्य भी तय करेगा। यह पांचो राज्य क्षेत्रीय पार्टियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण चुनाव हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी तथा वामपंथी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए जी काफी संवेदनशील है।

Read More »

भारत बने भारत अभियान कार्यक्रम सम्पन्न

पुणे। विडम्बना ही है कि भारत एक अकेला ऐसा देश है जिसके तीन तीन नाम है- भारत, इण्डिया और हिन्दुस्तान। अव से करोणों वर्ष पूर्व आदि तीर्थंकर आदि ब्रह्मा ऋषभदेव हुए। इस बात को वेदों में उल्लेख सहित विश्व के प्रायः सभी धर्म मानते हैं। ऋषभदेव ने ही मानव को असि, मसि, कृषि आदि षड्विद्यायें सिखाईं। उन्होंने अपने पुत्र भरत को राज्य सौंपकर सन्यास ग्रहण किया। महाराज भरत ने छह खण्ड पर लम्बे समय तक राज्य किया, परन्तु प्रमुख कन्द्र भारतवर्ष ही रहा। करोड़ों वर्षों का इतिहास किसी देश के पास नहीं, परन्तु भारतवर्ष में यह परम्परा चलती रही। उन्हीं ऋषभदेवपुत्र भरत के नाम पर हमारे देश का नाम भारत पड़ा। हम ‘इण्डिया’ जैसे थोपे गये नाम को क्यो ढो रहे हैं। हम अपने ऐतिहासिक नाम को ही आगे बढ़ाते हुए ‘एक देश की एक पहचान, भारत भारत और भारत ही नाम’ को अग्रेसित करते हुए आगे बढ़ें। ये विचार संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के आशीर्वाद से दिगंबर जैन महिला महासमिति का अभियान ‘‘भारत बने भारत’’ के अंतर्गत शुभचिंतक फाउंडेशन ट्रस्ट पुणे द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 अप्रैल शनिवार को आनलाइन आयोजित भव्य कार्यक्रम में वक्ताओं ने रखे।

Read More »

वैक्सीन लगवाओ ज्यादा ब्याज पाओ, मकान टैक्स में राहत पाओ – स्पूतनिक वी वैक्सीन को आपातकालीन अनुमति

टीकाकरण प्रोत्साहन के लिए जनता को टैक्स और ब्याज संबंधी राहत सराहनीय, परंतु महामारी के मारे आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए योजनाएं फीकी – एड किशन भावनानी
वैश्विक रूप से महामारी द्वारा दूसरी बार जोरदार और नए सिम्टम्स, नए आयामों के रूप में जनता पर तीव्र गति से अटैक करने के कारण एक बार फिर पूरा विश्व हर क्षेत्र में दुर्दशा की ओर बढ़ रहा है जो काफी चिंताजनक स्थिति है।… बात अगर हम भारत की करें तो भारत में भी पिछले कुछ दिनों से महामारी का संक्रमण बहुत ही तेजी के साथ पूरे भारत में फैल रहा है। हालांकि कई राज्यों ने तीव्रता से सावधानी और राहत के कदम उठाते हुए कई शहरों में नाइट कर्फ्यू, कई शहरों में लॉकडाउन, कई शहरों में फुल लॉकडाउन और महाराष्ट्र जहां सबसे अधिक स्थिति खराब व सबसे अधिक केस हैं, वहां मुख्यमंत्री महोदय ने सर्वदलीय सभा, टास्क फोर्स की सभा इत्यादिसभी संबंधित अधिकारियों से बैठक कर मंथन किया और दिनांक 13 अप्रैल 2021 रात्रि 9 बजे ब्रेक द चैन आदेश की घोषणा की, जो एक तरह से संपूर्ण राज्य में लॉकडाउन और कर्फ़्यू का ही रूप है।

Read More »

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र देवीपुर का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कई डाक्टर अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित रजिस्टर का मूल्यांकन किया। जो इस बात को सिद्ध करता था कि यहां पर डाक्टर सही तरीके से कार्य नही कर रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर एमओआईसी डॉक्टर विकास पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि चिकित्सकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे तथा अनुपस्थित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण लेने तथा वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं वहीं कोविड.19 वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किया जहां मात्र 20 टीकाकरण होने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित डाक्टरों को फटकार लगाते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 300 व्यक्तियों का टीकाकरण का है।

Read More »

महापौर ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आवारा जानवरों को खुलेआम छोड़ने वाले पालको को चिन्हित कर होगी कार्यवाही
फिरोजाबाद। कोविड-19 एवं नवरात्रि को मद्देनजर रखते हुये नगर निगम में मंगलवार को मेयर ने सफाई व्यवस्था, सैनेटाइजेशन, नाला सफाई कार्य को लेकर नगरायुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर निर्देश दिए। जिसमें महाप्रबंधक-जल, प्रभारी अधिशासी अभियंता-निर्माण, जोनल सैनेट्री आफीसर एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे। मेयर नूतन राठौर ने निर्देशित करते हुये कहा कि शहर में सफाई के उपरांत वार्डों से कूड़ा उठाने हेतु वाहनों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत कूड़े के संग्रहण एवं परिवहन हेतु नगर निगम द्वारा क्रय किये जाने वाले वाहनों को अतिशीघ्र मंगवाये जाने एवं एक सप्ताह के अंदर ट्रायल कराकर शीघ्र वाहनों को वार्डों में भेजा जाएं। प्रभारी कार्यशाला ने बताया कि संबंधित कम्पनी ने 15 मई तक का समय मांगा है। प्रभारी कार्यशाला ने आश्वस्त किया कि करीब एक माह के अंदर सभी वार्डों में वाहन पहुंचा दिये जायेंगे।

Read More »

पंचायत चुनाव में अवैध शराब खपाने की तैयारी कर रहे गैंग का किया भंडाफोड

स्वाट व मक्खनपुर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर पांच को पकड़ा, सामान किया बरामद
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब खपाने की तैयारियां चल रही है। लेकिन एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान से अवैध शराब माफिया और मादक पदार्थ के तस्करों में खलबली मची हुई है। इसी क्रम में स्वाट टीम व थाना मक्खनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये सरगना वीरेंद्र सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध शराब, उपकरण एवं मैक्स गाड़ी बरामद की है। पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफियाओ द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर पाले मंसूबों को किसी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इसी के चलते स्वाट टीम व थाना मक्खनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये अपमिश्रित, जहरीली शराब तैयार कर पंचायत चुनावों में खपाने की तैयारी कर रहे गैंग का भंडाफोड़ किया है।

Read More »

डीडीएम काॅलेज में धूमधाम से मनी बाबा साहब की 130 वीं जयंती

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। छात्रा कुमारी प्रतीक्षा लहरी ने डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े प्रसंगों को ध्यान में रखकर स्वरचित कविता प्रस्तुत की। विभिन्न घटनाओं, देश के सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक योगदान में उनकी मुख्य भूमिका पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डा. प्रेमलता ने बाबा साहब का व्यक्तित्व एवं उनका कृतित्व व्याख्यान का विषय पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जयंती प्रभारी डॉक्टर अंजु गोयल ने किया।

Read More »