अखिलेश सिंहः कानपुर/लखनऊ। ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि जो तम्बाकू नियंत्रण के लिए 2003 में कोटपा ला बनाया गया था उसका प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन ना हो पाने के चलते तंबाकू का प्रयोग हर वर्ग में महामारी के रूप में फैल चुका है। इसीलिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस की इस बार की थीम है आओ पर्यावरण की सुरक्षा करें उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तत्वावधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से बख्शी का तालाब में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित कौशल किशोर का तम्बाकू विरोधी समागम में 10000 जागरूक लोगों से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कही।
उन्होंने सभी को तम्बाकू विरोधी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प कराया बल्कि 128 लोगों ने आगे बढ़कर तंबाकू उत्पादों को फुटबॉल के रूप में फेंक कर मंत्री की बातों से प्रेरित होकर छोड़ने का संकल्प भी लिया। समागम का संयोजन करते हुए अरुण सिंह उर्फ गप्पू सिंह चेयरमैन बीकेटी ने कहा कि हम इसी श्रंखला में कौशल जी के मार्गदर्शन में 200 लोगों की एक कार्यशाला लखनऊ में 17 व 18 जून को आयोजित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्त के क्षेत्र में 30 वर्षों से निस्वार्थ प्रयासरत योग गुरु ज्योति बाबा को अहिल्याबाई होलकर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित भी किया।
राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बन्ध में आलाधिकारियों ने लिया जायजा
कानपुरः प्रभात गुप्ता। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार तथा अन्य समस्त संबंधित अधिकारियों ने प्रस्तावित रूट तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर संबंधित समस्त विभागों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर आलाधिकारियों ने चकेरी एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, सिविल एयरपोर्ट कैंट, मर्चेंट चौंबर हॉल के रूट का निरीक्षण किया। तत्पश्चात कार्यक्रम प्रभारी मयूर महेश्वरी की अध्यक्षता में मर्चेन्ट चैम्बर हाल में सभी अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में जायजा लेकर बैठक करते हुए शेष रह गए कार्याे को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
Read More »प्याऊशाला के उद्घाटन अवसर पर राहगीरों को शरबत बांटा
कानपुरः प्रभात गुप्ता। राम कृष्ण नगर जी0 टी0 रोड में उन्नति सेवा संस्थान एवम् युवा मोर्चा के द्वारा सुसज्जित प्याऊ शाला बनाई गई। गर्मी को देखते हुए राहगीरों को गर्मी से राहत के लिए प्याऊ उद्धघाटन गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी व एम एल सी अरुण पाठक के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर राहगीरों को शरबत वितरण किया गया। वहीं मीनाक्षी गुप्ता एवम् शिवांग मिश्रा द्वारा यह कहा गया कि यदि हम सबको मिलकर ऐसे धर्मार्थ कार्य करते रहने चाहिये जिससे कि समाज में एक अच्छा संदेश जाये और अन्य लोग भी ऐसे कार्यों के लिए आगे आयें। इस अवसर पर मनीष गुप्ता, मोनिका वैश्य, आरती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Read More »यदि अभी नहीं जागे तो भविष्य में संस्कृति बचाने के लिए करना पड़ेगा बड़ा संघर्ष : मित्रेश चतुर्वेदी
सिकंदराराऊ। प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, आजा मां एक बार मेरे घर आजा, मैया का चोला है रंग लाल जैसे भजनों पर झूमते श्रद्धालु, फिजा में गूंजते जय माता दी के जयघोष और मन मोहती आकर्षक झांकियां। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार की रात को क्षेत्र के गाँव चांदपुर गोपी में स्थित माता मंदिर पर नजर आया। मंदिर की वर्षगांठ के अवसर पर भव्य एवं विशाल देवी जागरण का शुभारंभ राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष मोहित उपाध्याय, समाजसेवी अशोक उपाध्याय एवं सत्य प्रकाश उपाध्याय ने मां की ज्योति जलाकर और पूजा-अर्चना के साथ किया। इस मौके पर आयोजकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी तथा अन्य अतिथियों का पटका उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया।
Read More »पुलिस ने हत्यारोपी को भेजा जेल
सिकंदराराऊ। थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को जैतपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैद्य के आदेशानुसार फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के मुकदमे में वाँछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
कोविडकाल में हुई पति की मौत, अफसरों लगा रही चक्कर सीमा
सासनी। गांव सेखुपुर अजीत निवासी सीमा पचैरी के पति की मौत कोरोना काल में हो गई थी। मगर उसके बाद भी प्रशासन ने उसकी कोई सहायता नहीं की। जिसे लेकर वह प्रशासनिक अफसरों की ड्योढी पर अपना सिर पटक रही है।तहसी में अपनी शिकायत लेकर आई सीमा पचैरी ने बताया कि उसके पति की मौत कोरोनाकाल में हो गई थी। पति की मौत के बाद उसके नाम अभी तक पति की जमीन स्थानांतरित नहीं हुई है।
Read More »यूटा ने बीएसए को सौंपा समस्याओं भरा ज्ञापन
सासनी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) जनपद हाथरस के एक प्रतिनिधि मंडल ने जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हाथरस को ज्ञापन सोंपकर समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।मंगलवार को सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि प्रमुख रूप से जिले के 76 शिक्षकों के एक दिन के रुके हुए वेतन को बहाल करने, विभिन्न भर्तियों में आये शिक्षकों के सत्यापन कार्य को शीघ्रता से कराने, पदोन्नति हेतु जनपद के शिक्षकों की वरीयता सूची तैयार कराने, विद्यालयों के एस एम सी खाते बैंक ऑफ बड़ौदा की जगह अन्य किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खोले जानेकी मां की गई।
Read More »समाजसेवियों ने कराया दो शवों का अंतिम संस्कार
हाथरस। व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार के लिए भी कार्य कर रही है।सादाबाद कोतवाली के अंतर्गत चौकी मई इलाके में गढ़ उमराव बंबा में दो शव सड़े गले क्षत-विक्षत अवस्था में 27 मई को मिले। जिनके शरीर इतने गल चुके थे। उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा गया।
Read More »चौ. चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष हवन कर 35 वां मनाया परिनिर्वाण दिवस
सादाबाद। दाऊजी चौराहा सादाबाद स्थित चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष केशव देव चौधरी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रों से हवनयज्ञ कर स्व. चौधरी चरण सिंह का 35 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस मौके पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष केशव देव चौधरी एवं मुख्य जिला महासचिव व जिला प्रवक्ता सूरज पाल सिंह नेताजी ने चौ. चरण सिंह की 35 वीं पुण्यतिथि पर चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर चौधरी साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष केशव देव चौधरी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
Read More »कोर्ट ने गैंगस्टर को 2 साल 9 माह की सुनाई सजा
हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को 2 वर्ष 9 माह के कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।पुलिस के मुताबिक थाना सादाबाद पर पंजीकृत मुकद्दमा धारा 2/3 उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम टिन्कू पुत्र राजकुमार उर्फ राजू निवासी नगला ब्राह्मण थाना सहपऊ में अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।
Read More »