Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पीकू वार्ड तैयार

मौदहा, हमीरपुर। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों को होने वाले संक्रमण की सम्भावना को देखते हुए कस्बे की सरकारी अस्पताल में बने पीकू वार्ड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उसी सिलसिले में आज सीएसची अधीक्षक डा.अनिल सचान और डब्ल्यू. एच.ओ.की टीम के एस.एम.ओ. ने अस्पताल के स्टाफ के साथ निरीक्षण किया। देश में फैली कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए और सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों को होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए और उनके इलाज के लिए कस्बे की सीएसची को एल.वन अस्पताल की श्रेणी में लाकर उसमें पीकू वार्ड का निर्माण बनाया गया है।जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।और उसका शुक्रवार को निरीक्षण किया गया।जिसमें सीएसची मौदहा के अधीक्षक डा.अनिल सचान और स्टाफ के साथ डब्ल्यू. एस.ओ.की टीम के एस.एम.ओ.ने सरकारी अस्पताल में बने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया।

Read More »

मकान पर कब्जा करने को लेकर क्षेत्राधिकारी से लगाई गुहार

मौदहा, हमीरपुर। भाई द्वारा मकान पर जबरदस्ती कब्जा कर लेने और बार बार कहने के बाद भी खाली नहीं करने से परेशान भाई ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्दना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ निवासी गया प्रसाद पुत्र रामकृपाल ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र थे बताया कि उसका भाई रामबाबू उसके मकान में कब्जा किए हुए हैं और कई बार कहने तथा गांव के सम्भ्रांत लोगों द्वारा पंचायत करने के बाद भी वह मकान खाली नहीं कर रहा है।

Read More »

विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

मौदहा, हमीरपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय(संविलियन)में शुक्रवार विद्यालय के प्रधानाचार्य बदरुददीन और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम ने संयुंक्त रूप से वृक्षारोपण किया।और विद्यालय के प्रांगण में फलदार और छाया दार वृक्षों को रोपा।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम ने बताया कि हमारा उद्देश्य वृक्ष लगाने से अधिक वृक्षों को बचाना है।हम पचास वृक्ष लगाते हैं इससे अच्छा है कि दस वृक्षों को बचाया जाए और हम वृक्षों की देखभाल कर वृक्षों को बचाने का प्रयास करेंगे।जबकि प्रधानाचार्य बदरुददीन ने बताया कि उनके द्वारा हमेशा वृक्षारोपण और उनकी देखभाल की जाती है जिसके चलते विद्यालय कैम्पस में हरियाली छाई रहती है।

Read More »

क्षेत्र में नहीं थम रहा है चोरियों का सिलसिला

मौदहा, हमीरपुर। कस्बे सहित क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।अभी इसी सप्ताह रक्षाबंधन के दिन चोंरों नें कोतवाली के सामने प्रोवीजन स्टोर की दुकान पर चोरी कर पुलिस को सीधी चुनौती दी थी। जबकि गुरूवार रात नेशनल हाईवे पर स्थित टायर मरम्मत की दुकान से आधा दर्जन से अधिक टायरों को चुरा कर चोंरों ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

Read More »

परमलाल सेवा समिति कर रही है मानव सेवा

हमीरपुर। हमीरपुर स्थित परमलाल सेवा समिती की ओर से बाढ़ के बाद उत्पन्न विपरीत परिस्थिति को झेलते परिवारों को सहायता के तौर पर इस सेवा समीती की ओर से आज से 30 अगस्त तक प्रत्येक सदस्य को खाद्य सामग्री वितरित किये जा रहे है। परम लाल सेवा समिति के डायरेक्टर डा. एस.के. चक्रवर्ती ने कहा कि हम सेवा भाव के अंतर्गत डिग्गी,अमिरता, मेरापुर आदि गावो में लगातार पांच दिन सुबह शाम खाद्य सामग्री वितरित कर रहे है। एक परिवार के समस्त सदस्यों को खाद्य आपूर्ति की जा की जा रही है। मुख्य अथिति आंल इंडिया इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड उप-महासचिव सह हमीरपुर मंडल सचिव सुनील कुमार यादव ने खाद्य सामग्री वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए अपने उदबोधन में कहा कि परमलाल सेवा समिति का परमार्थ का यह कार्य वास्तब में मानवहितार्थ प्रसंशनीय है। इस अवसर पर गौरव काशा, आसिफ, मंदाकिनी, राजकिशोर, महेश, समर, प्रांजुल सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।

Read More »

महिला थाना प्रभारी ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक

हमीरपुर। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संगीता सिंह द्वारा ग्राम ब्रह्मा का डेरा जाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति फेस 3 के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान के प्रति महिलाओं व बालिकाओं हेल्प लाइन नंबरो व जनपद के सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प हेल्पडेस्क के संबंध में जानकारी दी गई व महिलाओं को जागरूक किया गया व बालिकाओं को हेल्प लाइन नंबरो की जानकरी दी गयी व बालिकाओं की हेल्प लाइन नंबरो की जानकरी दी गयी।

Read More »

मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के अंतर्गत चलाया जागरूकता अभियान

हमीरपुर। जनपद हमीरपुर के समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाजारों/सार्वजनिक स्थानों/धार्मिक स्थलों/प्रमुख चौराहों/बस स्टैंड पर एंटीरोमियों चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान बिना वजहघूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान 24 व्यक्तियों को चेक किया गया व 02 लड़कों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया|

Read More »

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। सुमेरपुर पुलिस द्वारा ग्राम पंधरी तिराहा से अभियुक्त श्याम किशोर उर्फ कातिल कुशवाहा को एक अदद तमंचा 315 बोर मय 1 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना सुमेरपुर में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार हुआ अभियुक्त श्याम किशोर उर्फ कातिल कुशवाहा पुत्र सिद्धा निवासी ग्राम टेढा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर के कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 वोर चालू हालत में मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल सोहन सिंह शामिल रहे।

Read More »

अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर।  जलालपुर पुलिस द्वारा भेड़ीडांडा कुपरा तिराहा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम सूखा गांजा नाजायज बरामद होने पर नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार हुआ अभियुक्त कमल काछी पुत्र स्वर्गीय मूलचंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुपरा थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम सूखा गांजा नाजायज बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गुलाब सिंह, कांस्टेबल रामचन्द्र सोनकर शामिल रहे।

Read More »

एसपी ने किया परेड की सलामी का निरीक्षण

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश दीक्षित द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में पुलिस फ़ोर्स को शस्त्र अभ्यास/ड्रिल व दंगा नियंत्रण उपकरणों की प्रैक्टिस कराई गई। एम0टी0 शाखा व यूपी-112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी गाड़ियों का निरीक्षण कर गाड़ियों का रख-रखाव देखा गया। वाहनों में मौजूद सुरक्षा के उपकरण (बॉडी प्रोटेक्टर/हेल्मेट/डंडा/कंसिलमेंट आदि) को चेक किया गया व रजिस्टर को चेक किया गया। पीआरवी पुलिस कर्मियों को घटनास्थल को सुरक्षित करने सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर स्टोर, मंदिर परिसर, पुलिस लाइन आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए। भोजनालय का निरीक्षण किया गया साथ ही भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ एसपी हमीरपुर व अन्य संबंधित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Read More »