Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

रैपुरा फीडर पर करंट लगने से विद्युत कर्मचारी की मौत

फिरोजाबाद। फॉल्ट ठीक करने पहुंचे संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। दरअसल पूरा मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के रेपुरा विद्युत फीडर का है। जहां पर संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मचारी नरेश बघेल पुत्र गोरेलाल शनिवार रात्रि करीब 8 बजे महलई गांव में फॉल्ट ठीक करने गया था। तभी अचानक करंट आने से कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी होने पर शहर विधायक मनीष असीजा रैपुरा फीडर पर पहुंचे, उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी है। साथ ही हर संभव मदद का मृतक के परिजनों को आश्वासन भी दिया है।

Read More »

पीएसीएल पीड़ित निवेशकों का जमा पैसा दिलाए जाने की मांग

फिरोजाबाद। ऑल इन्वेस्टर्स सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन संगठन ने सांसद चंद्रसेन जादौन के नाम एक ज्ञापन उनके प्रतिनिधि डा. ललित मोहन को सौंपा है। जिसमें पीएसीएल पीड़ित निवेशकों की आवाज लोकसभा में उठाएं जाने की मांग करते हुए कहा है कि हमारा पैसा दिलवाऐं जो हम गरीबों ने एक-एक पैसा जोड़कर जमा किया था। मांग करने वालों में डॉक्टर निजामुद्दीन, श्याम पाल गुप्ता, दिलीप कुमार, जेपी शर्मा, हरिओम वर्मा, नरेश शर्मा, राज सिंह, दुर्गपाल, श्रीलाल शर्मा, रामचरण, शैतान सिंह आदि रहे।

Read More »

जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं राइज अगेंस्ट हंगर इंडिया के सहयोग से कोविड रिलीफ प्रोग्राम के अंतर्गत 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण शनिदेव धाम जलेसर रोड़ पर किया गया। कोमल फाउंडेशन ने राइज अगेंस्ट हंगर इंडिया के सहयोग से ग्राम सेवला, शीतल खां रोड़, नगला बरी, न्यू रामगढ़, पीपल नगर, एलान नगर, ममता नगर व अन्य गाँव और मौहल्लों के 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया है।

Read More »

निःशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र पर 45 दिनों के लिए निःशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओ ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण कोर्स ऑनलाइन शुरू किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माउण्ट अबू से पधारे इंजीनियर महेश कुमार, इंग्लिश स्पीकिंग शिक्षक श्यामसुंदर यादव और सरिता दीदी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के युथ विंग की तरफ युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए कई निःशुल्क कोर्स किये गए हैं। आज के समय को देखते हुए अंग्रेजी भाषा की आवश्यकता बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि हर कार्य ऑनलाइन होते जा रहे हैं। जिसके लिए अंग्रेजी की जानकारी होनी चाहिए।

Read More »

मुख्य सचिव ने पीपल का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

30 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्यः मुख्य सचिव
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत एस0जी0पी0जी0आई के समीप ग्राम पुरसैनी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सपत्नीक प्रतिभाग किया तथा पीपल का पौध रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुरसैनी वन ब्लाॅक में 07 हेक्टेयर क्षेत्र में 7700 पौधों का रोपण किया गया। रोपित सभी पौधे छः फुट से बड़े हैं। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष 30 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। जिसमें से 25 करोड़ पौधे आज तथा शेष 05 करोड़ पौधे माह जुलाई 2021 में ही रोपित किये जायेंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को जनपदवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जोकि कोविड प्रोटोकाॅल तथा उक्त के संबंध में जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपन्न करा रहे हैं।

Read More »

नए पंख मुहिम की टीम ने जरूरतमंद लोगों बांटा भोजन

कानपुर। शहरवासियों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने और उनकी मदद करने के उत्साह ने सेंट एलॉयसियस हाई स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र प्रशांत शुक्ला को शहर में कोविड के मुद्दों के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया। इसी के चलते प्रशांत ने अपने दोस्तो आंशिका गुप्ता, प्रखर गुप्ता के साथ बेघरों और शहर के आसपास के जरूरतमंद लोगों को भोजन परोसना शुरू किया।
उन्होंने लोगों को टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में शिक्षित करने और को.विन ऐप पर पंजीकरण करने में मदद करने के साथ.साथ लोगों को बुनियादी कोविड दवाएं ,मास्क और सैनिटाइज़र भी वितरित करना शुरू किया। अनोठी बात तो यह है कि ये अभी स्कूल जाने वाले छात्र हैंए जिनका समाज सेवा में अधिक अनुभव नहीं है और इनका बिना किसी वित्तीय सहायता के काम करना इस कहानी को अद्वितीय और दिल को छू लेने वाला बनाता है। कुछ समय में ही इनके प्रयासों को पहचान मिलने लगी और उनके इंस्टाग्राम हैंडल को 20 हजार से अधिक नियमित व्यूज और लगभग 14 हजार फॉलोअर्स मिल गए। ऐसे समय में जब लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।

Read More »

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने जेल में दान किये ऑक्सीजन मेडिकल कंस्ट्रेटर

कानपुर। जिला कारागार में निरुद्ध बीमार बंदियों एवं वैश्विक महामारी कोविड-19 (कोरोना संक्रमण) के दृष्टिगत आपात स्थितियों से निपटने हेतु संत श्री रविशंकर महाराज की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा रविवार को ऑक्सीजन मेडिकल कन्संट्रेटर दान किये गए।आर्ट ऑफ लिविंग कानपुर वालंटियर टीम द्वारा 5 लीटर क्षमता वाले दो ऑक्सीजन मेडिकल कन्संट्रेटर, जिला जेल चिकित्सालय के लिए भेंट किये। टीम द्वारा कारागार चिकित्सालय में इन उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक आर. के. जायसवाल ने जिला जेल में बंद बीमार बंदियों के समुचित इलाज हेतु संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन मेडिकल कन्संट्रेटर को जरूरी बताया और संस्था सहित वालंटियर टीम का आभार जताया।इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की कानपुर वालंटियर टीम में स्वयंसेवी संस्था ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी की डायरेक्टर डॉ0बिंदू सर्वोत्तम तिवारी, हितेश जायसवाल, बाबाशिव .कांटीन्यू फाउंडेशन  (बीसीएफ़) के चेयरमैन सर्वोत्तम तिवारी, ऑल इण्डिया रेडियो उद्घोषिका रंजना यादव, भूपेंद्र सिंह और संजय पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया बृहद पौधारोपण

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही जनपद इटावा पहुंचे। जहां पर उन्होंने वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शामिल हुए और वृक्षारोपण किया इस दरमियान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी एक जिले में चुनाव नहीं जीत सकती हैं। वह पार्टी कहती है कि वह भाजपा का विकल्प है हमारी पार्टी लगातार विकास कार्य कर रही है। जिसकी वजह से जनता हम पर भरोसा कर रही है ।वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष में जनता ने पूरा भरोसा किया और हमारे उम्मीदवार को जिताया ।अब हम लोग उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर रहे हैं और विधानसभा का चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी।

Read More »

नशे के लती यूवक ने काटी गर्दन, परिजनो ने पुलिस पर लगाया आरोप

परिजनों का आरोप की मुखबिर के साथ चौकी के सिपाहियों ने वसूली के लिया किया मारपीट 

कानपुर,अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र की गुजैनी चौकी क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट पर कच्ची झोपडी निवासी पूरन पान मसाला के गुमटी संचालक है!इसी गुमटी की कमाई से पूरन अपना व अपनी पत्नी सोनम का पेट पालता है! शाम लगभग सात बजे पूरन ने अपनी गर्दन को धारदार चीज से काटकर खुद को लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल कर लिया। मौके पर पहुंची जरौली निवासी कुंती देवी अपने बेटे को लहूलुहान हालत मे देख कर चीखी शोर सुन कर पहुंचे आसपास के लोग एकत्र हो गये। पूछताछ मे माँ कुंती ने बताया की बेटा पूरन नशे का लती है व अपने लिये हमेशा दो चार पुडिया जेब मे रखता है। अभी शाम के समय चार पहिया वाहन से चार पाँच लोग आये थे और पूरन की तलाशी ली।

Read More »

मैक्स ने मारी टेम्पो मे टक्कर, तीन घायल

शिकोहाबाद।  जसराना के लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास मैक्स ने टेंपो में टक्कर मारी दी। जिसमे तीन लोग गम्भीर घायल हो गये। टक्कर लगते ही टेम्पो मे चीख पुकार मच गयी। आस पास के लोग भी दौड कर टेम्पो के पास पहुँच गये और घायलो को टेम्पो से निकाल कर जसराना स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से डाक्टरों ने तीनों को जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

Read More »