Saturday, November 16, 2024
Breaking News

केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जनता तक पहुंचाए-मानवेन्द्र प्रताप लोधी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी जिला फ़िरोज़ाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक दादा रामनाथ रिसोर्ट जसराना मे सम्पन्न हुई। जिसमें सभी जिला पदाधिकारी पूर्व व वर्तमान, मंडलों के अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों के मंडल अध्यक्ष व जिला के पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी ने कहा कि हर बूथ पर 50 नए सदस्यों को बनाने का लक्ष्य पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिया गया है और बूथ समितियों के पुनः गठन 30 अक्टूबर तक हर हाल में किया जाना है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है।

Read More »

सौर ऊर्जा से संचालित रेडियो को जर्मनी से रिसर्चर लौरा और सेबेस्टियन देखने आये

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। आज दिन बुधवार को जर्मनी से दो रिसर्चर लौरा और सेबेस्टियन कानपुर देहात के एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज आये और उन्होंने जाना कि सौर ऊर्जा से किस प्रकार पूरा रेडियो स्टेशन संचालित हो रहा है। साथ ही उन्होंने यहाँ की टीम से जाना कि यहाँ पर कब कब प्रसारण होता है। लौरा ने रेडियो टीम के सदस्य हरी से कुछ पल बात की जिसमे उन्होंने ये जानने की कोशिश की कितने लोग यहाँ पर सामुदायिक रेडियो को सुनते है। इसके साथ ही वहाँ पर आये श्रमिक भारती संस्था से आये अविरल जी से जाना की सौर ऊर्जा कब से रेडियो स्टेशन में लगा है। सेविस्टियन से अविरल ने बताया कि पिछले 4 सालों से ये स्टेशन सौर ऊर्जा से ही चलता है जिसमे कि यह 9 घंटे रोजाना अपने कार्यक्रम लोगों के घर घर तक पहुँचाता है। दिल्ली से आडियो सिंक मीडिया कम्बाइन संस्था से आई पिंकी ने भी प्रसारण के तौर तरीके बताए लौरा को, पिंकी वक्त की आवाज में पिछले दो महीने से है और एक साल तक यही रेडियो वक्त की आवाज में अपना योगदान देती रहेगी। जाते जाते लौरा और सेविस्टियन ने कहा कि भारत के छोटे से गाँव में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर वक्त की आवाज से हरेंद्र, करिश्मा, श्रमिक भारती संस्था से अविरल जी और रेडियो स्टेशन के आर जे हरी और बैरी के बच्चे जो कि मुख्य रूप से विदेशी सैलानी को देखने के लिए एकत्र हुए।

Read More »

प्रो0 रामशंकर कठेरिया का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 24 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली (केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री के समकक्ष) प्रो0 रामशंकर कठेरिया जी 24 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे जनपद कानपुर देहात के तहसील सिकन्दरा विकास खण्ड सन्दलपुर, थाना डेरापुर के ग्राम उरसान में भ्रमण कार्यक्रम है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी (प्रोटोकाल) कृते जिलाधिकारी द्वारा दी गयी है।

Read More »

डीएम ने नीली क्रान्ति योजनान्तर्गत जिलास्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीली क्रान्ति योजनान्तर्गत जिलास्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि नीली क्रान्ति योजना के तहत मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकारी मछली पालकों को अनुदान देगी। नई व्यवस्था से आर्थिक रूप से कमजोर मत्स्य पालक भी अब मछली पालन कर मुनाफा कमा सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि मस्त्य पालकों को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिया जाये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने अवगत कराया कि नीली क्रान्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में तालाब सुधार एवं निवेश हेतु निर्धारित लक्ष्य 4.00 हे0 की शत प्रतिशत पूर्ति हेतु चार लाभार्थियों का चयन किया गया था। शासन से वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राप्त परियोजना अंश (अनुदान) का तालाब सुधार एवं निवेश में लाभार्थियों द्वारा उपभोग कर कार्य पूर्ण करा लिया गया जिसकी एमबी ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा कानपुर देहात के अवर अभियन्ताओं से करा ली गई है।

Read More »

तहसील भोगनीपुर में बालू नीलामी 12 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अंतर्गत ग्राम भोगनीपुर में पुराना औरैया रोड स्थित एक बन्द पड़े ईट भट्टे के आस-पास अवैध रूप से भण्डारित 2250 घनमीटर साधारण बालू को खान निरीक्षक कानपुर देहात द्वारा सीज किया गया था। उक्त अवैध भण्डारित साधारण बालू को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर देहात द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पक्ष में समपृहत किया गया है तत्क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा नीलामी हेतु समिति को गठन किया गया हैै। समित में उप जिला अधिकारी भोगनीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, खान निरीक्षक कानपुर देहात को रखा गया है।

Read More »

मातहतों को समझाये की नयी पेंशन है लाभ दायक: डीएम

कानुपर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर्मचारियों की दिनांक 25,26,27 2018 को  प्रस्तावित हड़ताल के सम्बन्ध में सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये है सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कर्मचारियों को पेंशन के सम्बन्ध में वस्तु स्थिति से अवगत कराये और नवीन पेंशन योजना की पूरी जानकारी देते हुए उनकी भ्रांतियों को दूर करें। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 में उल्लिखित है कि प्रत्येक सरकारी सेवक हर समय अपनी डियूटी के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण रखेगा। आचरण नियमावली के नियम 5-1(2) में यह व्यवस्था है कि कोई सरकारी सेवक अपनी सेवा या अन्य किसी सरकारी सेवक की सेवा सम्बन्धी मामलों में किसी भी प्रकार की हड़ताल के लिए न ही सहायता करेगा और न ही सम्मिलित होगा।

Read More »

रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाहियां नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करायी: मुख्य सचिव

उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ एवं आशुलिपिक महासंघ की मांगों का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही यथाशीघ्र: मुख्य सचिव 
नवसृजित जनपदों एवं तहसीलों में नियमावली के अनुसार सृजित पदों पर यथाशीघ्र तैनाती करायी जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय 
आवश्यकतानुसार पदों के सृजन एवं अनुपयोगी पदों को समाप्त किये जाने हेतु कैडर रिव्यू भी कराये जाने की मांग पर आवश्यक कार्यवाहियां नियमानुसार यथाशीघ्र: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय 
उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ एवं आशुलिपिक महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल से मुख्य सचिव की भेंट 
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ एवं आशुलिपिक महासंघ की मांगों का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट कर्मचारी अनुशासित कर्मचारी हैं एवं प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाहियां नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करायी जायें। उन्होंने नवसृजित जनपदों एवं तहसीलों में नियमावली के अनुसार सृजित पदों पर यथाशीघ्र तैनाती कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

Read More »

सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स कांटेस्ट ने अपने दूसरे संस्करण की घोषणा की

जूरी में आमिर खान, राजू हिरानी, जूही चतुर्वेदी और अंजुम राजबाली शामिल 
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। आमिर खान ने 1 अगस्त 2018 को दूसरे संस्करण की घोषणा की थी। उसके बाद, देश की सबसे बड़ी स्क्रिप्ट प्रतियोगिता के जूरी सदस्यों राजू हिरानी, जूही चतुर्वेदी और अंजुम राजबाली ने मुंबई में लेखकों के लिए आयोजित मास्टरक्लास में ’सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट कांटेस्ट’ के दूसरे संस्करण के लिए आवेदन खुलने की घोषणा की।
घोषणा के बाद एंट्री अब ऑनलाइन स्वीकार की जाएंगी। प्रतियोगिता केवल उन प्रविष्टियों को स्वीकार करने के लिए पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करती है जो या तो स्क्रीनराइटर एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) या किसी अन्य ऐसे संगठन के साथ पंजीकृत हैं, जहां आपका पंजीकरण मान्य हो। अपनी एंट्री सबमिट करने के लिए इस लिंक पर जाए  https://scriptcontest.cinestaan.com/
प्रतियोगिता के विवरण साझा करते हुए राजू हिरानी ने कहा, ’यह लेखकों के लिए एक शानदार अवसर है और मैं प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का हिस्सा बनकर खुश हूं। फिल्म निर्माता के रूप में मैं नई कहानी व विचारों की खोज की संभावना से उत्साहित हूं और इन स्क्रिप्ट्स के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग स्टाइल की राइटिंग्स हमारे पास आएंगी।’
आमिर खान ने कहा पिछले साल जब हमने सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता की घोषणा की थी, तो यह उभरते लेखकों को अवसर देने का प्रयास था। हमें उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम उन सभी तक पहुंचने में सक्षम हैं, जो एक फिल्म स्क्रिप्ट लिखने का अवसर चाहते हैं।

Read More »

मथुरा में मॉडलिंग शो के लिए हुए ऑडीशन

मथुरा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा। के. एस. क्रिएशन फिल्मस एवं खुशी इवेंट के संयुक्त बैनर तले होटल मेन्शन, मथुरा में मॉडलिंग शो के लिए ऑडीशन लिए गये। कार्यक्रम ‘Mr., Miss. & Mrs Style Asia 2018’ में जजमेंट की भूमिका रौनक सोलंकी, नीलम बंसल, पूजा शर्मा ने निभाई।
खुशी इवेंट और के. एस. क्रिएशन फिल्म्स के डायरेक्टर रौनक सोलंकी ने बताया कि उपर्युक्त प्रतियोगिता में अठारह बच्चों (छोटे), पन्द्रह लड़कों (किशोर), सोलह लड़कियों और पन्द्रह माँओं ने भाग लिया। जिनमें से चयनित प्रतिभागियों को फाइनल शो के लिए पंजीकृत कर लिया गया और फाइनल ऑडिशन प्रोग्राम आगरा में जल्द सम्पन्न होगा।
आपको बतादें कि के. एस. क्रिएशन फिल्मस व खुशी इवेंट के द्वारा समय समय पर अलग अलग शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन करके प्रतिभाओं को खोजा जाता है, और एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि छोटे छोटे शहरों की प्रतिभाओं को बडे शहरों में भटकना न पडे। इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जाता है रोनक सोलंकी को साथ ही इस अवसर पर मौजूद रहे नेत्रपाल चाहर, अमित हॉवी, शिवम, देव आदि मौजूद रहे।

Read More »

प्राधिकरण दिवस में उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने सुनी समस्याये

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर विकास प्राधिकरण ने जन समस्याओं के निस्तारण हेतु प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया। प्राधिकरण दिवस में केडीए उपाध्यक्ष ने आवंटियों की समस्याये सुनी। जिसमें सम्पत्ति, मानचित्र, प्रवर्तन, कब्जा, फ्री होल्ड, निबंधन, रिफण्ड एवं नामान्तरण सम्बंधित 38 आवेदन आये जिसमें 2 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा शेष सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
प्राधिकरण दिवस में मुख्यरूप से वित्त नियंत्रक वीके लाल, अधीक्षण अभि. एस के नागर, बृज मोहन गोयल, संयुक्त सचिव केके सिंह, अधि.अभि. आशु मित्तल, मुकेश अग्रवाल, आरपी सिंह, अनुसचिव रामनरेश शुक्ला, तहसीलदार आत्म स्वरूप श्रीवास्तव, प्रदीप रमन, व्यास नारायण सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »