Friday, November 15, 2024
Breaking News

ब्यूटी कैलेण्डर-2017

2017-01-07-1-ssp-shalini-guptaहर बार नया साल नई खुशियां, नई उमंग, नई उम्मीदें और जश्न मनाने के तमाम नए कारण लेकर आता है। इस जश्न में हर कोई अपने जीने के ढंग में बदलाव लाना चाहता है और अपनी गलत आदतों को अलविदा कहना चाहता है। जब हम अपनी उम्मीदों को पूरा करने के लिए खुद से कई वादे करते हैं। आइए एक और संकल्प करें ब्यूटी मंत्रों को अपनाने और साल 2017 को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता के साथ:-
जनवरी
चाय की प्याली संग कड़कड़ाती सर्दियों का मौसम अब चरम पर है। इस ठंड में गर्म पानी हम सभी की जरूरत बन जाता है लेकिन ये जरूरत कब हमारी स्किन की नमी चुरा लेती है, पता ही नहीं चलता। अपनी स्किन केयर रेजोल्यूशन को मेनटेन करने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर में शहद थोड़ा-सा खस-खस और फ्रेश क्रीम मिलाएं और रोज अपने चेहरे पर स्क्रब करें। इसके अलावा, बाॅडी की रंगत सुधारने और उसे सर्द हवाओं की मार से बचाने के लिए नियमित तौर पर पोषित कीजिए। चाहें तो 2 से 3 आॅयल्स को मिक्स करके भी लगा सकती हैं। इसके लिए बादाम, जैतून और तिल के तेल में कुछ बूंदें लैवेंडर आॅयल की मिला लें। इन सब बातों के साथ – साथ चमकदार त्वचा के लिए हरी- सब्जियां, फल, दूध या दूध से बनी चीजें खाएं और हो सके तो अंडा, मछली को भी अपनी डाइट में शामिल करें। दिन में 10 से 12 गिलास पानी जरूर पिएं।
फरवरी
फरवरी यानी प्यार के इस महीने का नाम सुनते ही चेहरा अपने आप निखरने लग जाता है। दमक लाने के लिए फेस को हफ्ते में दो बार किसी अच्छे स्क्रब से एक्सफोलिएट करती रहें। स्किन पर लाइट फाउंडेशन और आंखों पर ग्लिटर के साथ स्मोकी मेकअप को अपनाएं।

Read More »

मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब की वार्षिक बैठक 8 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब की वार्षिक बैठक 8 जनवरी को चैरसिया होटल अकबरपुर में मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। क्लब के प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव ने जानकारी दी की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही क्लब की वार्षिक पत्रिका के प्रकाशन पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त नये सदस्य जुड़े विजय शंकर कौशल, योगेन्द्र यादव, करन सिंह परिहार, अनूप सचान, आशुतोष शुक्ला, चन्द्रसेन भारती को संगठन से जोड़ने व उनका स्वागत किया जायेगा।

Read More »

कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से रखे सक्रिय: जिलानिर्वाचन अधिकारी

2017-01-06-1-ssp-diokpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में बने कन्ट्रोल रूम का पूरी तरह से निरीक्षण किया, कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी विजेता को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से रखा जाये। निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की सूचना को एकत्र कर संबंधित को तत्काल भेजा जाये तथा इसकी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यलय तथा जिलाधिकारी सहित संबंधित को भी मुहैया करायें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा युवा कल्याण अधिकारी सोशल मीडिया के वाट्सअप ग्रुप को महत्वपूर्ण जानकारी भी देते रहे। महत्वपूर्ण खबरों या इवेंट को सहायक निदेषक सूचना या जिला सूचना कार्यालय से खबरों के बारे में राय लेकर वाट्षप पर अपलोड करायें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखे। यदि सोशल मीडिया एडमीन कोई ऐसी बात चला रहा है जिससे निर्वाचन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन या आचार संहिता का उल्लघन हो रहा है तो तत्काल इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय को करें तथा निर्वाचन के नियमों के अनुसार कार्यवाही भी करें।

Read More »

उड़नदस्ता व पुलिस सदस्य बेहतर तालमेल रखे: डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद में निश्पक्ष निर्भीक भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल विधानसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए उड़नदस्ता टीम जिसे विधानसभा बार गठन किया गया है, नोडल अधिकारी सभी एसडीएम आदि की आयोजित बैठक में निर्देष दिये कि सभी सक्रिय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों तथा आदर्श संहिता का कड़ाई से अनुपालन भी कराया जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तिथियां घोशित कर दी है। जिसके तहत कानपुर देहात जनपद में तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 24 जनवरी को अधिसूचना, नाम निर्देषन हेतु अंतिम दिनांक 30 जनवरी, नाम निर्देशन की जांच हेतु 1 फरवरी, नामवापसी हेतु अंतिम दिनांक 3 फरवरी, मतदान का दिनांक 19 फरवरी, मतगणना 11 मार्च, समस्त निर्वाचन पूर्ण किये जाने जाने का दिनांक 15 मार्च 2017 है। विधान सभा चुनाव के तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि 19 फरवरी को जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 205- रसूलाबाद अ0जा0, 206 अकबरपुर- रनियां सामान्य, 207 सिकन्दरा सामान्य, 208 भोगनीपुर सामान्य का मतदान होना है। जिसके सभी के लिए उड़दस्ता टीम का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता टीम में पुलिस सुरक्षा के साथ तीन सदस्य भी रहेंगे। गठित टीम 24 घंटे, 8-8 घंटे शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी करेंगे। रिलीवर आने के बाद ही अपनी ड्यूटी को छोड़ेगे। 

Read More »

हाईवे पर छात्रा से छेड़छाड़ः अपहरण का प्रयास

औरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। यहां निकटवर्ती ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद के पास हाईवे पर स्थित पालीबैगपुर मोड़ के समाने बाईक सवार दो युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ करते हुये जबरन अगवा करने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। दोनों युवक बाईक छोड़कर भाग गये मामले की सूचना छात्रा के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुये ग्रामीणों को शान्त किया। थानाध्यक्ष आरविन्द कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Read More »

कवि गोष्ठी में कवियों ने सभी रंग बिखेरे

2017-01-06-01-ravijansaamnaऔरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। यहां कान्ताकुंज में एकता जागृृति मंच के तत्वाधान में एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन नवल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में आहूत हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि गोपालकृष्ण, कंछिद सिंह सरल ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसका संचालन डा0 कमल किशोर भारद्धाज द्वारा किया गया। काव्य गोष्ठी में कुवंर पाल सिंह शास्त्री, डा0 भंवर सिंह भारती, नवनीत गर्ग, डा0 राजेश गोयल आदि ने कविता पाठ किया। सभी कवियों को एकता जागृति मंच के नवनीत गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »

सोशल मीडिया पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का अभूतपूर्व प्रसार

2017-01-05-3-ssp-pibसरकार और फेसबुक के सहयोगात्मक प्रयासों से पहले ही दिन फेसबुक पर लगभग 21 लाख लोगों तक सूचना पहुंची
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 04 जनवरी, 2017 को 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की। नागरिकों के लिए चुनाव कार्यक्रम पर सूचना और निर्वाचन आयोग के अन्य दिशा-निर्देशों के अधिकतम संभव प्रसार के लिए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और पत्र सूचना कार्यालय के द्वारा फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के उपयोग के लिए अभूतभूर्व प्रयास किए गए।
भारतीय निर्वाचन आयोग के संवाददाता सम्मेलन को एमआईबी के यू ट्यूब चैनल और पीआईबी, एमआईबी और फेसबुक इंडिया के फेसबुक पेजों पर पर लाइव प्रसारित किया गया और इसके अलावा फेसबुक पेजों पर शेयर भी किया गया।
नागरिकों के बीच भारतीय निर्वाचन आयोग के संवाददाता सम्मेलन पर प्रासंगिक जानकारी की पहुंच के वास्तविक आंकड़े इस प्रकार हैंः (आंकड़े सायं 7:00 बजे, 04 जनवरी, 2017)
एमआईबी के सोशल मीडिया एकाउंट में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम पर कुल 22 ट्वीट्स, 5 फेसबुक और एक यू ट्यूब पोस्ट की गई। फेसबुक पर 5 पोस्टों ने 5.24 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई, 1,219 लाइक और 140 शेयर किए गए। भारतीय निर्वाचन आयोग का संवाददाता सम्मेलन मंत्रालय के फेसबुक पेज पर भी लाइव प्रसारित रहा, जिसे 12,000 लोगों ने देखा और यह 4.95 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंचा।

Read More »

कौशल विकास से कृषि विकास पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

2017-01-05-2-ssp-pibनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि कृषि में हुए नवीनतम विकास की वजह से एग्री वेयरहाउसिंग, कोल्ड चेन, सप्लाई चेन, डेरी, पोल्ट्री, मीट, मच्छी, बागवानी, खेत मशीनीकरण, सूक्ष्म सिंचाई, में हुनरमंद नौजवानों के लिए रोजगार के मौके पैदा हुए हैं जिसका नौजवानों को लाभ उठाना चाहिए। राधा मोहन सिंह ने कहा कि इन क्षेत्रों में स्व-रोजगार के भी अवसर बढ़े हैं जिसमें कुशल नौजवानों की मांग है। श्री सिंह ने कहा कि कृषि का ऐसा समग्र विकास अब से पहले कभी देखने को नहीं मिला। केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह बात आज नई दिल्ली में “कौशल विकास से कृषि विकास” पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में कही। इस कार्यशाला में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, आईसीएआर के कृषि विज्ञान केन्द्रों के प्रतिनिधि और प्रशिक्षित उद्यमी नौजवान हिस्सा ले रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ’कौशल भारत – कुशल भारत’ के सपने को साकार करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने तेजी से कदम बढाए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने ’उत्पादन केंद्रित कृषि’ से हटकर ’किसान केंद्रित कृषि’ का आवाह्न किया है। सरकार का मानना है कि कृषि को एक निजी उद्यम के रूप में विकसित करने और नौजवानों को इससे जोड़ने की जरूरत है। 

Read More »

महिला उड़ान में स्मृति ईरानी करेंगी बात

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ‘महिला उड़ान’ कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सम्बोधित करेंगी। उक्त कार्यक्रम सन्देश वाहन द्वारा विभिन्न स्थानों पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता ने तय करके दिखाने के लिये महिलाओं को जिम्मेदारी दी है। जिसमें हाथरस में रामचन्द्र अग्रवाल कन्या इण्टर कालेज पर स्वयं अखिलेश गुप्ता मौजूद रहेंगी।
सादाबपाद में गीता गौतम व शकुन्तला गौतम महाराजा अग्रसैन कन्या इंटर कालेज, पुरदिलनगर में मंजूलता कुशवाहा व कल्पना माहेश्वरी कुशवाहा धर्मशाला, मुरसान में सावित्री सक्सैना व सर्वेश कुशवाहा पीपल चैक कुशवाहा धर्मशाला, हाथरस जंक्शन में सारिका वाष्र्णेय व गुड्डी देवी सरस्वती बाल विद्या मंदिर, सिकन्द्राराऊ में सीमा अग्रवाल व शशी वाला मूलचन्द धर्मशाला में साधना चैनल पर सम्बोधित कर गृहणियों को अपना मार्गदर्शन देंगी। 

Read More »

‘भारत महोत्सव’ 10 जनवरी से कंबोडिया में

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। ‘भारत महोत्सव’ 10 जनवरी से लेकर 16 फरवरी, 2017 तक कंबोडिया में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले विशेष कार्यकमों में ‘रामायण’ पर नाटक का मंचन , राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य समूह (नृत्य समूह के साथ-साथ मांगनियार समूह), शास्त्रीय नृत्य शामिल हैं।
इस दौरान भगवान बुद्ध के जीवन, शिक्षाओं और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाने के लिए एक बौद्ध महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा, जो ‘धम्म दर्शन’ के शीर्षक वाली एक प्रदर्शनी है। इसके साथ ही इस दौरान भारत में बौद्ध धार्मिक / धरोहर स्थलों पर फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

Read More »