⇒सैंपलिंग का कल अंतिम दिन, 175 सैंपल का मिला है जनपद को लक्ष्य
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए चल रहे सर्वे सैंपलों की पहली बार क्रॉस चेकिंग कराई जाएगी। सर्वे सैंपल अभियान प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इस बार प्राइवेट और सरकारी दोनों लैब पर उनकी चेकिंग कराई जाएगी। पहली बार क्रॉस चेकिंग कराई जा रही है, जिससे मिलावटखोरों के बच निकलने की संभावनाओं को शून्य किया जा सके। मथुरा जनपद को विभिन्न खाद्य पदार्थों के 175 सैंपल का लक्ष्य मिला है। सैंपलिंग की प्रक्रिया विभाग को 18 जनवरी तक पूरी करनी है। 16 जनवरी तक दूध के 30, खोआ के 30, पनीर के 20, घी के 15, दाल के 15, मसालों के 20, चाय कॉफी के चार, नमक के पांच, शहद के पांच, फूड कलर के तीन सैंपल लिए गये थे। मिल्क वैण्डर तथा पशुपालन के द्वार तक पहुंच कर सैंपलिंग की जा रही है जिससे पता चल सके कि दूध की शुद्धता कितनी है। खेती में लगातार हो रहे रसायनों के प्रयोग और पशुओं को खिलाई जा रही खुराक से भी दूध की गुणवत्ता पर असर पड सकता है।
बेनतीजा रही प्रशासन के साथ संघर्ष समिति की वार्ता
⇒किसान संघर्ष समिति ने दो दिन का दिया अल्टीमेटम
⇒वृंदावन में यमुना खादर की जमीन से किसानों को किया गया है बेदखल
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। यमुना खादर की जमीन से किसान बेदखली प्रकरण में प्रशासन और किसान संघर्ष समिति के बीच सोमवार को हुई वार्ता बिना किसी नतीजे पर पहुंचे खत्म हो गई। संघर्ष समिति ने अपनी मांगे आगे बढाते हुए प्रशासन को दो दिन का समय दिया है। इसके बाद नए शिरे से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पक्षों में करीब डेढ़ घंटे चली वार्ता विफल रही। वृंदावन के कालीदह क्षेत्र में यमुना खादर की जमीन से बेदखल किए गए किसानों द्वारा वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्क में अनशन किया जा रहा है। कई राजनीतिक, सामाजिक और किसान संगठनों का पीड़ित परिवारों को समर्थन मिला है। कांग्रेस, रालोद, बसपा के नेता धरना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों का समर्थन कर चुके हैं। किसान संगठन भी आंदोलन से जुड़े हैं।
खतरनाक ड्राइविंग की ओर युवाओं को उकसाते दिखे स्टंटबाज!!
कानपुर। सड़क हादसे कम करने के लिये एक तरफ जहाँ सरकार अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है जैसे-यातायात माह, यातायात सप्ताह, सड़क सुरक्षा माह आदि जिससे कि लोग सड़क हादसे का शिकार होने से बच सके, तो दूसरी तरफ बाइक कम्पनी सार्वजनिक स्थान पर ऐसा कार्यक्रम आयोजित करती दिखी जिसके आगे सरकारी आयोजन फीके पड़ते दिखे। इस दौरान स्टंटबाज, कम्पनी के प्रचार करने की आड़ में खतरनाक स्टंट करते दिखे। शायद ऐसे आयोजनों से सबक लेकर युवा भी खतरनाक ड्राइविंग करने लगते हैं!! जिससे स्वयं की जान को खतरा बना ही रहता है साथ सड़क से गुजर रहे राहगीरों की जान को भी खतरा बना रहता है।
जी हाँ, गुजैनी थाना क्षेत्र के राम गोपाल चौराहा पर आज एक बाइक कम्पनी के कई स्टंटबाजों द्वारा आज मोडीफाइड कई बाइकों के द्वारा कम्पनी का प्रचार करने के दौरान स्टंट कर युवाओं को खतरनाक ड्राइविंग के लिये उकसाया जा रहा था। जो कि किसी भी नजरिये से उचित नहीं ठहराया जा सकता है।
अमोल चंद पब्लिक स्कूल में जरूरतमंद लोगों को किया गया कंबल वितरण
सिकंदराराऊ। नगर में अलीगढ़ रोड स्थित अमोल चंद पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अर्चना कर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद राजवीर सिंह दिलेर एवं विधायक वीरेंद्र सिंह राणा व पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, जिला प्रचारक मुनेंद्र कुमार, नगर प्रचारक सूरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जयपाल सिंह चौहान द्वारा किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि अमोल चंद पब्लिक स्कूल में हर वर्ष प्रबंधक विपिन वार्ष्णेय के द्वारा कोई न कोई जनसहयोग के कार्य किए जाते रहे हैं। कोरोना काल में भी विपिन वार्ष्णेय के द्वारा अपने मेडिकल कॉलेज को भी मरीजों की देखभाल के लिए देने का काम किया था। समय-समय पर लोगों की मदद करना उनके लिए आम बात है।
Read More »परम्परागत दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांव
मौदहा, हमीरपुर। ग्राम प्रधान द्वारा आयोजित परम्परागत दंगल मेले में महिला पहलवानों सहित लगभग दो दर्जन नामी पहलवानों की कुश्तियां देखने को मिली। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित लगभग आधा दर्जन ग्रामों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम गऊघाट छानी में परम्परागत दंगल मेले का आयोजन किया गया। दंगल में खप्टिहा के बबलू पहलवान ने कुश्ती जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। जबकि महिलाओं में बनारस की खुशी ने दिल्ली की महिला पहलवान सरिता को हराकर खिताब जीता। इस दौरान ग्राम प्रधान सिसोलर विजय शंकर, भैंसमरी प्रधान धर्मेंद्र सिंह, छानी प्रधान राकेश पाल और क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कुमार सहित आसपास के गांवों के लोग मौजूद रहे और दंगल में कुश्तियों का आंनद लिया।
Read More »जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन
फिरोजाबाद। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन बसपाईयों ने सांती रोड सैलई पर जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान किये। रविवार को सांती रोड सैलई पर बसपा पदाधिकारियों ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी संतोष आनंद ने कहा की पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के 67 वें जन्मदिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना है कि आगामी निकाय चुनाव में एक जुटता के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार सबका साथ सबका विश्वास का झूठा नारा देकर बहुजन समाज को गुमराह कर रही है। साथ ही कहा कि बहन जी का स्पष्ट आदेश है कि उनके जन्मदिवस पर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए। इसलिए आज बहन जी का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
Read More »अपना घर आश्रम में प्रभुजनों को बांटे कम्बल
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में रविवार को दूसरे दिन भी मकर संक्रांति उत्साह के साथ मनाई गई। धर्म प्रेमियों ने साधु-संतों, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी व गर्म वस्त्रों का वितरण किया। वहीं अपना घर आश्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रभुजनों को कम्बल प्रदान किये। रविवार को श्रद्वालुओं ने नगर के कैला देवी मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, गोपाल आश्रम सहित विभिन्न मंदिरों में पहुंच कर साधु संतो, गरीबो एवं जरूरतमंदों को खिचड़ी, गजक, कंबल, स्वेटर आदि का दान दिया। वहीं मकर संक्राति के अवसर पर अपना घर आश्रम में निवास कर रहे मानसिक रूप से अस्वथ प्रभुजनों को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू ने कम्बल बांटे। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में मानसिक अस्वथ बेसहारा असहाय लोगों को जिन्हें प्रभु जी के नाम से पुकारा जाता है। ऐसे प्रभुजनों को आश्रम में आश्रय निःशुल्क दिया जा रहा है। जो कि बहुत ही पुनीत कार्य है। जिसके लिए आश्रम के लोग साधुवाद के पात्र है।
Read More »डा. भुवनेंद्र सिंह को धनगर समाज महासंघ ने किया सम्मानित
फिरोजाबाद। इंडिया धनगर समाज महासंघ पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान स्थित बघेल प्याऊ पर डा. भुवनेंद्र सिंह आर्य हाथरस को उच्च शिक्षा आयोग उत्तर प्रदेश की परीक्षा मे टॉपर-कानून (विधि) के प्रोफेसर बनने पर स्वागत किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने डा. भुवनेंद्र सिंह आर्य का माला, शॉल एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान संरक्षक दयालु राम आचार्य, गेंदा लाल आर्य, जिला अध्यक्ष हाथरस आभा पाल, डा. केपी सिंह, जिलाध्यक्ष फोरन सिंह धनगर, जिला उपाध्यक्ष के.पी.सिंह धनगर, जिला महासचिव रामबाबू धनगर, कोषाध्यक्ष एड ब्रजेश धनगर, अरविंद, होरीलाल, जेपी धनगर, अशोक धनगर, भूदेव धनगर, रामबाबू धनगर आदि मौजूद रहे।
Read More »सर्दी में दिल की देख भाल
सर्दियों में हार्ट अटैक ज्यादा होते हैं क्योंकि ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए हृदय को दुगनी मेहनत करनी पड़ती है। सर्दियों में रक्त की कोशिकाएं सिकुड़ जाती हैं। इससे हृदय सुचारू रूप से काम करने में ज्यादा दबाव और दिक्कत का सामना करता है जिससे सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इस समय भारत के उत्तरी हिस्से में शीत लहर चल रही है जिसकी वजह से ठंड ज्यादा पड़ रही है और तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। हृदय के रोगियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, अस्पतालों में इतना बेड नहीं है जितनी तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं और बहुत दुख की बात है कि बहुत सारे हृदय रोगी अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ठंड की वजह से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं ब्लड फ्लो में अधिक दबाव की आवश्यकता होती है और हृदय की मांसपेशियों में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता, जिससे रक्त के थक्के बनाने लगते हैं जिससे हार्टअटैक तेजी से बढ़ता है।
आइए अब जान लेते हैं किन लोगों को सर्दियों में अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है पहले के समय में हार्टअटैक 40 की उम्र के बाद लोगों को आता था पर आज के समय में हृदयघात आना एक 25 साल के युवक से लेकर 80 साल के वर्षों में किसी भी उम्र में पाया जा सकता है, क्योंकि प्रदूषण, तनाव और हमारी जीवन शैली बिल्कुल बदल गई है।
युवा महोत्सव में पुरस्कार भेंट कर किया सम्मानित
लखनऊ। ऐशबाग रामलीला मैदान में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज और ऐशबाग रामलीला समिति के संयुक्त तत्वावधान में 28 वें युवा महोत्सव के समापन अवसर पर सम्मान समारोह एवम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना योद्धाओं में चंचलता श्रीवास्तव, पी0के0 पात्रा, बिन्सी, प्रदीप मिश्रा, इमदाद इमाम, वर्षा श्रीवास्तव एवम अंकिता बाजपेयी को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया गया। युवा महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया जिनमें रिचा तिवारी, पंकज चौहान, नॉबर्ट मैस्सी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, जया सेन तोलानी, विवेक शॉ, तबस्सुम, श्रद्धा पांडेय, जूही सिंह, वर्षा श्रीवास्तव, शुभम वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बृजेन्द्र सिंह द्वारा 4 दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिन बच्चों ने प्रतिभाग किया उन्हें प्रमाण पत्र एवम विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।