भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर सहमति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज फ्रांस की सशस्त्र बल मंत्री सुश्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने कोविड-19 स्थिति, क्षेत्रीय सुरक्षा सहित आपसी चिंता के मामलों पर चर्चा की और भारत तथा फ्रांस के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को सुदृढ़ बनाने पर सहमति जताई। दोनों मंत्रियों ने कोविड-19 महामारी से लड़ने में भारत और फ्रांस के सशस्त्र बलों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
फ्रांस ने कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद राफेल विमान की समय पर प्रदायगी सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। रक्षा मंत्री ने 2020 से 2022 तक हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस) की फ्रांस की अध्यक्षता का स्वागत किया। दोनों मंत्रियों ने 2018 के हिन्द महासागर क्षेत्र पर भारत-फ्रांस संयुक्त रणनीतिक विजन को साकार करने के लिए एक साथ कार्य करने पर सहमति जताई।
प्रधानमंत्री ने ‘राज्य स्थापना दिवस’ पर तेलंगाना के लोगों को बधाई दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘राज्य स्थापना दिवस’ पर तेलंगाना के लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की आम जनता को भी शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तेलंगाना के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई। इस राज्य के लोग विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। यह राज्य भारत के विकास को नई गति देने में बहुमूल्य योगदान दे रहा है। मैं तेलंगाना के लोगों की प्रगति और समृद्धि की मंगल-कामना करता हूं।
आंध्र प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं। कड़ी मेहनत और साहस इस राज्य की संस्कृति का पर्याय है। भारत के विकास में इस राज्य की भूमिका को विशेष अहमियत दी जाती है। इस राज्य के नागरिकों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’
गरीबों को सुराही एवं हाथ का पंखा वितरण किया गया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना जैसी महामारी के चलते आज वाई ब्लॉक संकटमोचन मंदिर के पास निर्जला एकादशी के अवसर पर कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री एवं भाजपा नेता अभिषेक पांडे (मोनू) द्वारा इस भयंकर धूप में आते जाते राहगीरों सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शरबत वितरण किया और गरीबों को सुराही एवं हाथ का पंखा भी वितरण किया गया। हिंदू संस्कृति में निर्जला एकादशी पर्व को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है वितरण करने में प्रमुख रूप से आचार्य विष्णु दत्त, इंजीनियर ऋषभ शुक्ला, रॉकी, विवेक शुक्ला, सुधीर शुक्ला, अजय चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »जितेंद्र त्रिपाठी ने एक लाख दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता पीएम केयर फंड में दी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की अपील किये जाने पर रसूलाबाद की जनता ने भी भाजपा कानपुर देहात के मंत्री जितेंद्र त्रिपाठी जीतू के द्वारा एक लाख दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता पीएम केयर फंड में भेज कर सराहनीय कार्य कर रसूलाबाद का नाम रोशन किया है।सहायता देने वालो के प्रति जनपद के वरिष्ठ भाजपा राम विलास त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया है।
भाजपा कानपुर देहात के वरिष्ठ मंत्री जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि देश आज कोरोना महामारी संकट के दौर से गुजर रहा है देश की केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस सकंट से जनता को उबारने के लिए बहुत ही सराहनीय मदद गरीबो की है।
सभी नदी जल धाराओं में 31 अगस्त तक मछली के आखेट पूर्णतया प्रतिबन्ध
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया है कि जनपद कानपुर नगर की सीमान्तर्गत बहने वाली सभी नदी जल धाराओं में 01 जून 2020 से 31 अगस्त 2020 तक मछली के आखेट को पूर्णतया प्रतिबन्ध किया जाता है तथा उ0प्र0 मत्स्य अधिनियम 1948 के प्रविधानों के अन्तर्गत उक्त अवधि में मत्स्य फ्राई एवं फिंगरलिंग को पकडने, नष्ट करने अथवा बेचने एवं प्रजनन अवधि में मछली शिकारमाही को पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी बिठूर कानपुर से संगम तक मत्स्य बीज एवं मछली शिकारमाही पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध है। इसके अनुपालन में कानपुर नगर के सीमा के अन्तर्गत बहने वाली गंगा नदी मत्स्य बीज एवं मछली की शिकारमाही को पूर्ण से प्रतिबन्धित किया जाता है। उन्होने निर्देशित किया है कि इन प्रतिबंन्धो के उल्लंघन की स्थिति में उ0प्र0 मत्स्य अधिनियम 1948 में निहित प्राविधानों के तहत कडी दडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उक्त आदेशों का कडाई पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को दिये है।
Read More »दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 8 बजे से सायं काल 8 तक: डीएम
शहरी क्षेत्र में कोई भी साप्ताहिक-मण्डी नहीं लगेगी, ग्रामीण क्षेत्र में साप्ताहिक मण्डी सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ लगाने की अनुमति होगी: डीएम
बारात घर खोले जायेंगे लेकिन शादी के लिये पूर्व अनुमति लेना होगा अनिवार्य: डीएम
अनलाॅक-1 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर किसी व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत होगी कार्यवाही: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर गठित समिति के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त प्रमुख बाजारों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान/दुकानें पूर्व निर्गत आदेश के क्रम में पूर्व व्यवस्थानुसार दायीं व बायीं पटरी पर खुलेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान/दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 08ः00 बजे से सायं काल 08ः00 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार जनपद के समस्त दुकानदारों को फेस कवर/मास्क, ग्लब्स का इस्तेमाल करना होगा एवं दुकान में सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। जिससे की दुकान में आने वाले समस्त व्यक्तियों को संक्रमण से बचाया जा सके। किसी भी खरीददार को यदि उसने मास्क नहीं पहना है तो उसे बिक्री नहीं की जायेगी।
पीएम आवास योजना में अपात्र लाभार्थियों को अपनी पात्रता सिद्ध करने का एक सुनहरा मौका
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (न्यू0/विस्तार) में सम्मिलित ऐसे सभी अपात्र लाभार्थियों को विभाग की ओर से अपनी पात्रता साबित करने का एक और मौका दिया गया है। सम्बन्धित नगरीय निकायों में अपात्रता सम्बन्धी सूची नगर पंचायत कार्यालय में चस्पा करा दी गयी है। जनपद कानपुर देहात की 09 नगरीय निकायों में करीब 2170 लाभार्थी अपात्र पाये गये हैं। इन आवेदकों को अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए विभाग की ओर से मौका दिया गया है जिससे सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।
Read More »नोडल अधिकारी ने किया क्वारन्टीन सेंटर व सामुदायिक किचन का निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे के क्वारन्टीन सेंटर व सामुदायिक किचन का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण वही दिये साफ सफाई के निर्देश। नोडल अधिकारी व विशेष सचिव शिव सहाय अवस्थी ने मंगलवार की दोपहर नगर पंचायत शिवली के क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी नगर पंचायत शिवली के क्वारंटीन सेंटर में रोके गए 9 प्रवासी मजदूरों से मिले। उन्होंने खाने पीने व साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत परिसर में खुली सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया और मीनू की जानकारी ली प्रवासी मजदूरों से खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। गुणवत्ता किं जानकारी से संतुष्ट होकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मैथा रामशिरोमणि, नायब तहसीलदार स्वाति गुप्ता, थाना प्रभारी शिवली वीरपाल सिंह, ईओ शिवली एमलाल गौतम के साथ अन्य नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।
Read More »प्रवासी मजदूरों के मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री इस्तीफा दें -इंकलाबी नौजवान सभा
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। ट्रेनों में हो रही प्रवासी मजदूरों की मौतों के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा के देशव्यापी प्रतिरोध दिवस कार्यक्रम के तहत आज उसरी गांव में ट्रेनों में हो रही मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल इस्तीफा दें, घर लौट रहे सभी मजदूरों के लिए पर्याप्त खाना पानी का इंतजाम किया जाये। मोदी सरकार लफ्फाजी बंद करे, सभी मजदूरों किसानों नौजवानों के खाते में ₹10000 तत्काल ट्रांसफर किया जाये। सभी प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा के तहत काम दिया जाये, सभी स्कूली बच्चों को किताबें घर तक पहुंचाने की गारंटी हो 69000 शिक्षकों की भर्ती घोटाले मामले की सीबीआई जांच से करायी जाये नारे के साथ प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Read More »गरीब 551 परिवारों को राशन के किटों का वितरण किया गया
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम0 बोबडे एवं विधायक महेश त्रिवेदी ने आज किदवई नगर के वेडिंग वेल गेस्ट हाउस में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गरीब परिवारों को राशन राहत किटों का वितरण किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण में सहायता हेतु गरीब एवं असहाय परिवारों को खाद्यान्न एवं राशन राहत किटों का वितरण किया जा रहा है, जिससे उन्हें इस संकट के समय में मदद मिल सकें। उन्होनें आगे कहा कि इस प्रकार जनप्रतिनधियों के द्वारा गरीब लोगों को राशन राहत किट का वितरण किया जाना सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में किदवई नगर क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी के तत्वावधान में किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गरीब परिवार के 551 परिवारों को राशन के किटों का वितरण किया गया। विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि सरकार गरीब लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यक सहायता भी उपलब्ध करा रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे़। इस अवसर पर अनीता गुप्ता, शुभम त्रिवेदी, शिवानन्द शास्त्री, सनी दीक्षित सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Read More »