कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने, अस्पताल में रैंप ना होने, चादर गंदी व अव्यवस्थित पाए जाने, दवाइयों के रखरखाव ठीक प्रकार से ना होने इत्यादि के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा रोष प्रकट किया गया तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल परिसर के संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए पुनः निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिले। तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डिलीवरी रजिस्टर, पोषण रजिस्टर का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया, जिसमें डिलीवरी रजिस्टर में अंकित 6 मरीजों की तुलना में मौके पर केवल एक मरीज वार्ड में मिला, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक माह के भीतर संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराऐ अन्यथा की स्थिति में कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
महापौर ने हाथों झाडू थाम, वार्ड में चलाया सफाई अभियान
-लोगों से अपने मौहल्ले एवं नगर को स्वच्छ रखने की अपील
फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देशन में पार्षदगण, जल महाप्रबंधक (जल) रामबाबू राजपूत, जेडएसओ संदीप भार्गव की देखरेख में नगर निगम की टीम द्वारा वार्ड सं. 4 भीम नगर एवं वार्ड संख्या 7 करबला में नगर सफाई महाअभियान चलाया गया।
शनिवार को महापौर कामिनी राठौर ने नगर सफाई महाअभियान के दौरान अपने हाथों में झाडू लेकर खुद सफाई की। इस दौरान उन्होने लोगों से अपने नगर, मौहल्ला और गलियों को स्वच्छ रखने की अपील की। वहीं महापौर ने वार्डो में लगे कूड़े के ढ़ेरो को हटवाया गया, नालों की तलीझाड सफाई कराई। साथ ही फॉगिंग, कीटनाशक दवा एवं एंटीलार्वा दवा का छिड़काव कराया गया।
धीरे धीरे बढ़ रहा यमुना का जल स्तर, प्रशासन ने शुरू किये राहत शिविर
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । यमुना खादर के वाशिंदों पर रविवार और सोमवार का दिन भारी है। जिला प्रशासन लोगों को लगातार सतर्क कर रहा है। मथुरा वृंदावन में लगे ट्रैफिक सिग्नल के साउंड सिस्टम से भी जिला प्रशासन यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर लगातार मुनादी करा रहा है। सलाह दी जा रही है कि अगले 48 घंटे महिला, बुजुर्ग और बच्चे यमुना तटों की ओर न जाएं। यमुना का जल स्तर धीरे धीरे खतरे के निशान की ओर पहुंच रहा है। यमुना खादर में बनीं कॉलोनियां को पानी धीरे धीरे अपनी जद में ले रहा है। वृंदावन की करीब एक दर्जन कॉलोनियों में यमुना पानी घुस गया है। लोग भी घर खाली कर जाना नहीं चाहते हैं। राहत शिविर बनाया गया है लेकिन बहुत कम लोग शिविर में शरण ले रहे हैं।
शनिवार को करीब दो दर्जन लोग शिविर में पहुंचे थे। वहीं राधारानी के गांव रावल तक यमुना का पानी पहुंच गया एक दिन का संपर्क मार्ग जल मग्न हो गया है। वृंदावन के निकट मानसरोवर तक भी यमुना का पानी जा पहुंचा है। सरोवर का परिक्रमा मार्ग, मंदिर का मुख्य मार्ग, सरोवर को आने वाला मार्ग सब बंद हो गये हैं। शनिवार को वृंदावन के कालीदह क्षेत्र में यमुना एक किलोमीटर का फासला तय कर कॉलोनियों तक पहुंच गई है। नौहझील क्षेत्र के छिनपारई में यमुना का पानी घुस गया है।
यमुना के बढ़ते जलस्तर से वृंदावन परिक्रमा मार्ग डूबा
मथुरा। यमुना का जलस्तर जिस प्रकार बढ़ रहा है उसको देखते हुए यमुना के आसपास बसी कॉलोनियों के निवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घरों में घुस रहे यमुना के पानी से काफी नुकसान हो रहा है। शनिवार को वृंदावन की दर्जनभर कॉलोनियों में जलभराव हो गया। वृंदावन का परिक्रमा मार्ग भी यमुना के पानी से लबालब भर गया है। कई घरों को खाली कर दिया गया है। वहीं कालोनियों में रह रहे लोग अपने कीमती सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे हुए हैं। वृंदावन की तमाम कालोनियां जैसे कालीदह छेत्र स्थित कालिंदी विहार, रतन छतरी,देवरा बाबा घाट, यमुना बिहार, श्याम विहार कॉलोनी आदि यमुना के किनारे सटी कॉलोनियों में यमुना का पानी प्रवेश कर गया है जिससे वहां रह रहे निवासी गण अपने अपने घरों को छोड़कर कहीं अलग स्थान पर जाने को मजबूर हो गए हैं।
Read More »जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी शिकायतें
कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में तहसील सभागार रसूलाबाद में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 168 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की 90, विकास 13, पुलिस 28, सिंचाई विभाग 3, विद्युत 7, आपूर्ति 7 तथा अन्य 11 शिकायतें प्राप्त हुई।जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, उप जिलाधिकारी रसूलाबाद से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए।
Read More »समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद
ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी गयी। इस दौरान गोकना गाँव स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी ने दो वर्ष पूर्व चोरी हुई अष्ट धातु की तीन व पीतल की दो मूर्तियों के मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। पूरे भद्दी निवासी अधिवक्ता धर्मेश पाठक ने नजनपुर गाँव के पास बने रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से राहगीरों के आवागमन की समस्या का हवाला देते हुए शिकायत की। सुदामापुर निवासी देवराज ने ग्राम सभा की नवीन परती जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को हटवाये जाने को लेकर शिकायती पत्र दिया। पूरे त्रिभुवन मजरे शहजादपुर निवासी रोहित कुमार ने गाँव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध सार्वजनिक मार्ग पर लगे खड़ंजे को उखाड़कर चबूतरा बनाने की शिकायत की।
Read More »छात्र छात्रा ने मारपीट व गाली देने की पुलिस से की शिकायत
भोगनीपुर, कानपुर देहात । भोगनीपुर थाना क्षेत्र के नोनापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय की छात्र छात्रा ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि गांव के दो लड़के छुट्टी के बाद रास्ते में मारपीट गंदी गंदी गालियां भी देते है। नोनापुर गांव की सोनाक्षी गौतम पुत्री गिरजा शंकर कक्षा तीन की छात्रा है। वही चाचा का लड़का अंकित कुमार गौतम पुत्र रवि गौतम कक्षा एक का छात्र है। आए दिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद रास्ते में दो लड़के घेरकर दोनों भाई बहनों को मारपीट करते हैं। रवि गौतम ने भोगनीपुर थाना पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि आए दिन दोनों बच्चों को घेरकर मारपीट करते हैं। जब गांव के आयूब व कल्लू लड़के आए दिन स्कूल की छुट्टी के समय रास्ते में घेरकर मारपीट कर देते हैं। जब प्रार्थी ने घर में जाकर शिकायत की तो दोनों लोगों ने प्रार्थी को गाली गलौज मारपीट करने पर उतारू हो गए। वही प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक करूणा देवी ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है।
Read More »सिपाही ने फेसबुक पर युवती से की दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर किया शोषण
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । देश और समाज में अपराध को नियंत्रण रखने और मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए खाली अहम भूमिका निभाती है लेकिन यदि खाकी पर ही दुष्कर्म जैसे आरोपों के छींटे पड़ जाए तो लोगों का कानून पर से भरोसा ही उठ सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब अंबेडकरनगर की एक युवती को फेसबुक पर एक सिपाही से दोस्ती करना भारी पड़ गया। बता दें कि जिले के सलोन कोतवाली में तैनात एक सिपाही पर अंबेडकर नगर की रहने वाली युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने कोतवाली में तैनात सिपाही पर दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया। अंबेडकर नगर जिले की रहने वाली पीड़िता युवती ने रायबरेली जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से आरोपी सिपाही की शिकायत करते हुए बताया कि भदोही के तुलसी पट्टी सीतामढ़ी निवासी आरोपी सिपाही के विरुद्ध वह मुकदमा दर्ज कराने आई है।
पीड़िता के मुताबिक वह मूलतः फूलपुर थाना इब्राहिमपुर थाना अंबेडकर नगर की रहने वाली है, सिपाही से उसकी मुलाकात फेसबुक चैट के माध्यम से वर्ष 2019 में हुई थी, पीड़िता के मुताबिक सिपाही ने उसे अयोध्या बुलाया और घुमाने ले गया। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट को हाथ भी लगाया था।
चंद्रयान प्रक्षेपण की उपलब्धि पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने मनाया उत्सव
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन और बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के द्वारा आईआईटी के प्रोफेसर एच सी वर्मा के शिक्षण सोपान में आयोजित की गई कार्यशाला का असर परिषदीय विद्यालयों में दिखने लगा है। आज रसूलाबाद विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों क्रमशः प्राथमिक विद्यालय चित्तानी वादा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसही, कंपोजिट विद्यालय बन्दरहा एवं संविलयन विद्यालय कहिंजरी में चंद्रमा पर अन्वेषण के लिए भेजे जा रहे सैटेलाइट चंद्रयान की खुशी में छात्र छात्राओं ने एआरपी एवं जिला विज्ञान क्लब के सह समन्वयक आशीष द्विवेदी और विज्ञान शिक्षिका शालिनी और पूरे स्टाफ के मार्गदर्शन में चंद्रयान का मॉडल बनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को चंद्रयान से जुड़ी रोचक बातें बताई गईं और इससे संबंधित शॉर्ट मूवी भी दिखाई गई चंद्रयान प्रक्षेपण की उल्टी गिनती स्क्रीन पर देखते ही सभी बच्चे जोश से भर गए और प्रक्षेपण सफल होने पर ताली बजा-बजा कर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर छात्रा महक ने इसरो पर एक कविता भी सभी को सुनाई।
Read More »बरसात के मौसम मे होने वाली बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन
सिकंदरा, कानपुर देहात । मदरसा निजामियां पब्लिक हाई स्कूल सिकंदरा में स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ ने लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियां उसके बचाव एवं घरेलू उपचार संबंधित जानकारियां दी। बरसात में आमतौर पर नजर आने वाली बीमारियों में शामिल स्किन एलर्जी, डेंगू बुखार, मलेरिया और फ्लू इन्फेक्शन आदि बीमारियां होने से लोगों के जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है। इन समस्याओं से उभरना बहुत ज्यादा कठिन है समस्याएं स्वास्थ्य को लंबे समय तक और गंभीर रूप से प्रभावित कर देती हैं। यह जानकारी एमएनपी ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ अभिभावक बैठक में दी।
Read More »