भारत गांव प्रधान देश है, संक्रमण से बचाने, वैक्सीन लगाने, प्रशासनिक सख्ती, प्रोत्साहन योजना रणनीति बनाकर क्रियान्वयन हो – एड किशन भावनानी
भारत देश में कोरोना महामारी से लड़ाई, हमारी योजना बद्ध रणनीतिक रोडमैप बनाकर किया गया महायुद्ध हम जीतने की ओर बढ़ गए हैं। इसका दिनांक 1 जून 2021 को आए संक्रमितों के आंकड़े से लगाया जा सकता है। जहां यह आंकड़ा कई दिनों से लगातार गिर रहा है और कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों ने दिनांक 1 जून 2021 से अपने अपने राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आज अनेक प्रतिष्ठान योजनाबद्ध तरीके और शासकीय दिशानिर्देशों के अनुसार खुले। यह बात तो शहरी क्षेत्र की हुए।….
वृद्धाश्रम समाज का सबसे बड़ा कलंक है
गुनहगार की तरह अपने ही बच्चों को जन्म देने की सज़ा काट रहे होते है माँ-बाप उस वृद्धाश्रम नाम की जेल में। क्या महसूस करते होंगे वो बुढ़े मन सिर्फ़ सोचकर ही आँखें नम हो जाती है।
कोई कैसे द्रोह कर सकता है उस पिता का जिस पिता ने तुम्हारी जीत के लिए अपना सबकुछ हारा हो, और जिस माँ को तुमने हर बार हर मुश्किल पर पुकारा हो। बच्चें माँ-बाप के लिए जान से ज़्यादा किंमती जेवर जैसे होते है। बच्चों की एक आह और तकलीफ़ पर कलेजा कट जाता है माँ-बाप का। बच्चे का रोना सौ मौत मारता है माँ बाप को।
विश्व तम्बाकू दिवस: लोगों ने तम्बाकू छोड़ने का लिया संकल्प
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हुआ कार्यक्रम, कई व्यसन मुक्ति नाटक के माध्यम से किया जागरूक
फिरोजाबाद। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्योति भवन स्थित सेवाकेंद्र पर व्यसन मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओ ने तंबाकू, शराब, सिगरेट आदि व्यसनों से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया। साथ ही कई व्यसन मुक्ति के नाटक किए गए।संस्था की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि तंबाकू, सिगरेट, शराब का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक है। इनसे भारी मात्रा में हमारे शरीर को नुकसान होता है। इन व्यसन का थोड़ी देर का मजा जिदंगी भर की सजा बन कर रह जाता है। ये जानते हुए भी दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी व्यसन का सेवन हर दिन कर रहे है। साथ ही कहा हम राजयोग के माध्यम से इन व्यसन को छोड़ सकते है और व्यसन छोड़ने के बाद जो तलब लगती है उससे भी मुक्त हो सकते है।
बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
फिरोजाबाद। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आवहान पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने उ.प्र. सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री के बर्खास्त करने की मांग की है।घर संसार कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री ने अपने भाई को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी लगवाई और जब इसका खुलासा हुआ तो उसे हटा दिया गया। लेकिन हमारी मांग है कि इस घोटाले में तुरंत मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए। केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने अपने गलत निर्णय के कारण आज लोगो के जीवन को खतरे में डाल दिया है और अब परीक्षा का निर्णय लेकर बच्चो के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
Read More »मायके से पत्नी के न आने से नाराज पति ने लगायी फॅासी, मौत
फिरोजाबाद। लाइनपार क्षेत्र मीरा चौराहा ढोलपुरा मार्ग पर किराये पर रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी के मायके से न आने पर नाराज होकर स्वयं को फांसी लगाकर जीवन लाला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Read More »लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की मनाई गई 296 वीं जयंती
टूंडला/फिरोजाबाद। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 296 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। अखिल भारतीय पाल बघेल महासभा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर का 296 वाॅ जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कोटला रोड दखल स्थितउनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर राष्ट्र भक्त वीरागंना अहिल्याबाई होलकर का शत-शत नमन कर याद किया। साथ ही वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा के मातेश्वरी के जीवन चरित्र से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने युद्व नीति को समाप्त कर शांति व्यवस्था के लिए हर राज्यों को संदेश भेजे गये। उन्होंने अपने राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में मातृत्व भाव से लोक कल्याणकारी विशेष कार्य किये। इसलिए उन्हें लोकमाता की उपाधि मिली। इस दौरान विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर, महासभा के जिलाध्यक्ष जेपी बघेल, सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव, होरीलाल बघेल, अरविंद बघेल, अवधेश बघेल, पुष्पेन्द्र बघेल, देवेंद्र बघेल, लक्ष्मीनारायन बघेल, पीके सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।
Read More »कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधि किट का निशुल्क वितरण
कानपुर। प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहां कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ा रही है। वही ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है। इसी श्रंखला में सरकार प्रदेश के राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय के कर्मचारियों की सहायता से बस्तियों,स्कूलए कॉलेजएथाना,पार्क आदि में छोटे.छोटे कैंप लगाकर लोगों को आयुर्वेदिक औषधि किट का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिसमें फार्मेसिस्ट तथा अन्य स्टाफ के द्वारा लोगों के सर्दी, जुखाम,बुखार तथा अन्य लक्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त करके, उन्हें निशुल्क औषधि वितरित की जा रही है। इसी योजना के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय पशुपति नगर शाखा द्वारा योगेश बाजपेई वरिष्ठ फार्मेसिस्ट ने कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 140 व्यक्तियों को उनके लक्षण रोग के अनुसार औषधियों की किट वितरित की गई इस किट में आयुष क्वाथ चूर्ण, अगस्त्याहरितकी रसायन, अणु तेल,आयुष 64 के साथ अन्य औषधियों का वितरण किया गया। योगेश बाजपेई ने बताया कि यह कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता तैयार करती है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति को भी उत्तम लाभ प्रदान करती है।
Read More »किसानों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएं अधिकारीःसूर्य प्रताप शाही
चंदौली। राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी.2021 का आयोजन एन0आई0सी0 कक्ष में सम्पन्न हुआ। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में लखनऊ के एन0आई0सी0 सभागार से सम्बोधित किया गया। मंत्री ने बताया कि विगत दिनों पहले अचनाक मौसम में परिवर्तन के कारण बारिश हुआ था। इस दौरान जिन किसान भाइयों को टोकन प्राप्त था। विक्री के लिये, बारिश होने के कारण खरीद नही हुई थी, उन किसानों का गेहूं की खरीद शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। लापरवाही बरतने वाले क्रय एजेंसी को निरस्त कर दिया जाएगा। किसान का शत प्रतिशत गेंहू की खरीद सुनिश्चित हो इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रखा जाय। केंद्र प्रभारी एवं किसान भाई सुनिश्चित करें कि क्रय केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन अत्यंत जरूरी है। अनिवार्य रूप से मास्कए समय.समय पर हाथों को साफ रखना होगा। कोरोना वाइरस अदृश्य होकर वार कर रहा है इसके सावधानी बरतें।
Read More »स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
लखीमपुर खीरी। शासन के आदेशों के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया/ईशा नगर में एन0 टी0सी0पी0 कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज 31 मई 2021 दिन सोमबार को मनाया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया।ईसानगर के अधीक्षक डॉ0 बी0के0 स्नेही ने समस्त कर्मचारियों और मरीजों को शपथ दिलाई की कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में आज के बाद तम्बाकू और तंबाकू से बने उत्पादों जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पान ओर छैनी आदि का सेवन नहीं करेंगे।
Read More »इस वर्ष वृक्षारोपण के लिए 30 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित
जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला वृक्षारोपण समिति की साप्ताहिक बैठकें आयोजित की जायें
सभी मण्डलायुक्त वृक्षारोपण की तैयारियों की पाक्षिक समीक्षा करें
वृक्षारोपण हेतु भूमि का चिन्हीकरण कर पौधों की डिमाण्ड 15 जून तक डी.एफ.ओ. को अवश्य उपलब्ध करा दी जाये
वृक्षारोपण के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करायें अधिकारी
लखनऊ। वर्तमान वित्तीय वर्ष में पौधारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य 30 करोड़ के दृष्टिगत अपेक्षित कार्यवाही पर विचार-विमर्श तथा अंर्तविभागीय समन्वय के लिए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सम्बन्धित सभी विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने हेतु सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे कर लिये जायें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हेतु भूमि का चयन, अग्रिम मृदा कार्य, अच्छी गुणवत्ता के पौधों की पर्याप्त उपलब्धता आदि अभी से ही सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठकें तत्काल आहूत की जायें, जिसमें वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जाये।