Friday, November 15, 2024
Breaking News

यू0पी0 100 की इनोवा में ड्रैसवोर्ड कैमरा लगवाये गये

2017.08.19 09 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। अविनाश चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन के निर्देशानुसार निहारिका शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक/स्टाफ आफीसर कानपुर जोन की मौजूदगी में राजेन्द्र कुमार, एस0आर0ओ0 यू0पी0 100 नोडल अधिकारी कानपुर रनेज एवं नन्द कुमार, निरीक्षक प्रभारी यू0पी0 100 कानपुर नगर के द्वारा कानपुर परिक्षेत्र की यू0पी0 100 की कुल उपलब्ध 82 इनोवा गाड़ियों में ड्रैसवोर्ड कैमरा आज शनिवार को पुलिस लाइन कानपुर में लगवाये गये। जिनके द्वारा आटोमैटिक वीडियो रिकार्डिग की जा सकेगी। कानपुर परिक्षेत्र की इनोवा गाड़ियों की जनपदवार सख्या निम्नानुसार है। जिनमे ड्रैसवोर्ड कैमरा लगवाये गये। जनपद कानपुर नगर 44, कानपुर देहात-06, इटावा-08, कन्नौज-12, फतेहगढ़-06, औरैया-06।

Read More »

नोएडा की युवती व उसके मित्रों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी का मुकद्दमा दर्ज

थाना सैफई में सुघर सिंह ने 3 युवतियों समेत 9 के खिलाफ आईटीएक्ट, दलित उत्पीड़न सहित कई धाराओं में दर्ज कराया मुकद्दमा
सोशल मीडिया पर खुद को और पत्नी को बदनाम करने का लगाया आरोप
आगरा, नोएडा, बनारस, कानपुर, कन्नौज के है आरोपी
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई निवासी सुघर सिंह ने सोशल मीडिया पर खुद को व उनकी पत्नी को बदनाम करने का, जातिसूचक पोस्ट फेसबुक पर अपलोड करने और आरोपियों द्वारा फोन पर धमकी व रास्ता घेरकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सैफई पुलिस ने एसएसपी इटावा के आदेश पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Read More »

भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

2017.08.19. 02 ssp news bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो । स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन के तहत शनिवार को भाजपाइयों ने गोविन्द नगर क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया । नगर निगम के सहयोग से सड़कों, गलियों एवं दुकानों, घरों के बाहर झाड़ू लगाकर सफाई की व एकत्र कूडे़ को कूड़ा स्थल तक पहुॅचाया। इस मौके पर भाजपाइयों ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है बिना स्वच्छ भारत के स्वस्थ एवं शक्तिशाली भारत की संकल्पना बेमानी है ।
पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आवाहन (17-25 अगस्त तक) स्वच्छ उत्तर प्रदेश – स्वस्थ उ0 प्र0 के तहत भाजपा निराला नगर मण्डल द्वारा शनिवार को गोविन्द नगर क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम के सहयोग से भाजपाइयों ने सफाई अभियान की शुरुआत नन्द लाल चैराहा से की। भाजपाइयों ने लोगों को जागरुक करने के लिये स्वच्छता का रखिये ख्याल – इससे देश बनेगा महान । स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनओ, अपने घर को सुन्दर बनाओ। अपना देश भी स्वच्छ हो, इसमें हम सबका हाथ हो के जोरदार नारे बुलन्द किये भाजपाइयो ने लगभग 3 घण्टे तक गोन्दि नगर क्षेत्र में सघन स्वस्थता अभियान चलाया। भाजपाइयो केे साथ इस अभियान में नगर निगम एवं आम लोगों ने साफ-सफाई की। इस अवसर पर भाजपाइयों ने कहा कि हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ सफाई बेहद जरुरी है । हमें साफ सफाई को अपनी आदत में लाना चाहियं और गन्दगी को हमेशा के लिये हर जगह से हटा देना चाहिये क्योंकि गंदगी वह जड़ है जो कई बीमारियो को जन्म देती है।

Read More »

ट्रांसपोर्ट नगर से आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक का मेट्रो रेल से निरीक्षण किया

2017.08.19 05 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना संवाददाता। दलजीत सिंह (डायरेक्टर, डब्ल्यू एंड आई) और महेंद्र कुमार (डायरेक्टर, आर०एसएंड एस) ने ट्रांसपोर्ट नगर से आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक के कार्यो की समीक्षा एल०एम०आर०सी० के अधिकारियों के साथ की। डायरेक्टर्स ने ट्रांसपोर्ट नगर से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए मेट्रो स्टेशनस पर सबसे पहले स्वचालित किराया संग्रह(ए०एफ०सी०)को देखा जो कि पूरी तरीके से तैयार होकर कार्य करने की स्थिति में हैं। वही दूसरी तरफ पी०ए०सी० के जवान भी सभी मेट्रो स्टेशनस पर तैनात कर दिए गए है और इनके कार्यो की भी मेट्रो अधिकारियों ने समीक्षा की। इसके बाद कृष्णानगर, सिंगार नगर व आलमबाग मेट्रो स्टेशनों पर रोलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेन) के माध्यम से अपने इस निरीक्षण को जारी रखा डायरेक्टर(आर०एस एंड एस) ने ट्रेन ऑपरेटर से संछिप्त में जानकारी ली वही ट्रेन ऑपरेटर ने रोलिंग स्टॉक की गति, ब्रेक और सिग्नल के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। ये निरीक्षण साढ़े चार घंटे चला। दलजीत सिंह ने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन यात्रियों के लिए पूरी तरह तैयार है।

Read More »

उत्तराधिकारी को खतौनियों में दर्ज किये जाने हेतु अभियान कार्यक्रम युद्धस्तर पर करे: डीएम

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व मीडिया के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक 21 अगस्त को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद सभी ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकारी को खतौनियों में दर्ज किये जाने हेतु अभियान 16 अक्टूबर तक चलाये जाने हेतु निधारित तिथि व समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अभियान कार्यक्रम के तहत सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान कार्यक्रम के तहत भ्रमण/सत्यापन कार्यक्रम निर्गत कर उसका व्यापक प्रचार प्रसार 21 अगस्त तक, क्षेंत्रीय लेखपाल द्वारा राजस्व ग्रामों में खतौनियों को पढ़ा जाना तथा मृत पाये गये खातेदारों/ऐसी स्त्री खातेदारों जिन्होंने उत्तराधिकार में मूमि प्राप्त की है व उनके द्वारा विवाह/पुनःविवाह कर लिया गया है के उत्तराधिकारी के संबंध में विवरण आरसी प्रपत्र -9(क) में भरा जाना 22 अगस्त से 1 सितंबर तक नियत किया गया है इसी प्रकार 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राजस्व निरीक्षकों द्वारा आरसी प्रपत्र-9(क) की जांच कर निर्विवादित उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज करने हेतु आदेश धारा -33(2) के अन्तर्गत आदेश पारित किया जाना तथा रास्व निरक्षक कार्यालय द्वारा इन आदेशों को कप्म्यूटरीकृत खतौनी में प्रवृष्टि कराते हुए उनकी नकले निर्गत करना है। 

Read More »

जनपद में धारा 144 लागू 17 सितंबर तक रहेगा प्रभावी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एक पार्टी के नेताओं व उनके समर्थकों की हुई गिरफ्तारियों से सम्पूर्ण प्रदेश में तनाव एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिला पंचायत/क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों के रिक्त पदों पर होने वाले उप चुनावों के दौरान विपक्षी पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये जाने तथा उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी और बकरीद पर्व में अभद्र शब्दों का प्रयोग किये जाने अथवा धरना प्रदर्शन आयोजित किये जाने के दौरान अराजकतत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग किये जाने का प्रयोग किया जा सकता है। जिसके कारण जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है। यह आदेश 17 सितंबर तक प्रभावी रहेगा। यह जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के प्रयोजन के लिए आदेश पारित किये है। 

Read More »

उप जिलाधिकारी मैथा ने किया शिवली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण

2017.08.19 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। एसडीएम राजीव पाण्डेय का गन्दगी देख पारा चढ़ा। अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार। कहा रवैया सुधारे कर्मचारी। वही कई कर्मचारी सुबह दस बजे मिले नदारद। अनुपस्थित मिले डॉ अनूप, डॉ नरेश चंद्रा, फार्मिशिस्ट राकेश, अमरीश, टेक्नीशियन राज वर्धन, सुमन विश्वाश, पूनम अनुपस्थिति मिले और नही समय से आते डॉक्टर व कर्मचारी कहा जल्द सुधरे अपने रवैये नही तो होगी कार्यवाही। कार्यवाही का हवाला देते हुए बिफरे एसडीएम राजीव पाण्डे। डॉक्टर मोहन झा, पूनम मौर्या, सिन्धुजा फार्मेशिस्ट रावेन्द्र पाल उपस्थित मिले। सीएचसी प्रभारी मोहन ने एसडीएम साहब को बताया कि सफाई कर्मचारी की पोस्टिंग शिवली सीएचसी नही कई बार पीएचसी मैथा प्रभारी को अवगत कराया जा चुका है। साथ ही डिलीवरी के लिए आने वाले मरीजो को सुविधाएं नही मिल पा रही है।

Read More »

नगर पंचायत शिवली में लिपिक अतुल की देख रेख में चलाया जा रहा सफाई अभियान

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के स्वच्छ भारत अभियान के आदेश का नगर पंचायत शिवली में जोरो से किया जा रहा पालन। जिलाधिकारी राकेश सिंह ने सभी नगर पंचायत में सफाई अभियान कराने का आदेश देते हुए नगर के स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि लोगों के हस्ताक्षर कराके प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। जिससे यह पता चल सके कि नगर के निवासी सफाई से संतुष्ट है, या नही। एसडीएम मैथा राजीव कुमार पाण्डे प्रतिदिन की सफाई की अपडेट ले रहे है। जिससे सफाई अभियान में कतई लापरवाही न बरती जाये। 

Read More »

बिजली का तार काटने वाले गिरफ्तार

aकानपुर, जन सामना सवांददाता। थाना नौबस्ता में चेंकिग के दौरान सात शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्तो के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ। प्रेंस वार्ता करते हुए एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गये अपराधी शातिर चोर है। जो गाॅव क्षेत्र में जाकर बिजली के पोलों से तार काट लेते थे। आज ये सभी चोरी के तारों को बेंचने जा रहे थे जिन्हें रास्ते में चेंकिंग के दौरान पकड़ा गया। अभियुक्तो के पास से तीन बोरा तार के व तार काटने का औजार व बिना नम्बर की एक लौडर पायी गयी है। सभी आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Read More »

शादी करने से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

2017.08.19. 01 ssp newsजन सामना संवाददाता कानपुर। थाना सजेती के अज्योरी गाॅव निवासी श्री पाल कोरी की बड़ी बेटी गुड्डी के देवर ने एक तरफा प्रेम के चलते गुड्डी की छोटी बहन रीता की गोली मार कर हत्या कर दी व खुद को भी गोली मार कर सुसाइट कर लिया।
दोहरे हत्याकाण्ड से पूरा गाॅव सकते में आ गया। मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी। वही रीता की माॅ रामदुलारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया
रामदुलारी ने बताया कि बड़ी बेटी गुड्डी की शादी नौबस्ता निवासी रमेश से सात साल पहले की थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही गुड्डी का देवर छोटू अक्सर घर आने जाने लगा था। बाद में पता चला की छोटू रीता को चाहता था व अक्सर रीता पर शादी का दबाव बनाता था कई बार मना करने पर भी छोटू नहीं माना व शादी करने की जिद पकड़ रखी थी।

Read More »