Sunday, November 10, 2024
Breaking News

एंटी रोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु एसपी ने दिए निर्देश

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने महिला थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी क्रम में शस्त्रागार, हवालात बैरिक, शौचालय और आगन्तुक कक्ष, मुकदमाती मालों आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया तथा जहां कहीं भी कमियां पायीं गयीं,उसे सम्बन्धित को त्वरित सुधार करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात एसपी ने थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, हवालात,सीसीटीएनएस, आईजीआरएस पोर्टल, आगन्तुक रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर की समीक्षा की । एसपी ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला बीट अधिकारियों को एण्टी रोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु संबंधित को निर्देश दिया।

Read More »

आंखों की रोशनी पाकर खिल उठे चेहरे

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। श्रीनाथजी धर्मार्थ सेवा सोसायटी फरीदाबाद के अध्यक्ष जगदीश लाल भाटिया ने कहाकि आंखों की रोशनी बांटना मानव की श्रेष्ठ सेवा है। परमात्मा की बनाई रचना का अभिन्न हिस्सा नेत्रों की रोशनी है। इसके बिना जीवन ही अधूरा है। श्रीनाथजी धर्मार्थ सेवा सोसायटी और कल्याणं करोति ने जरूरतमंदों को रोशनी बांटकर मानव सेवा की मिशाल पेश की है और अक्सर करते रहते हैं। गरीबों को दवा वितरण कर शिविर के समापन की घोषणा की। सोमवार को श्रीनाथजी धर्मार्थ सेवा सोसायटी और कल्याणं करोति द्वारा आयोजित निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन गणेशजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा मरीजों को दवा वितरण कर किया। 22वां विशाल निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सात दिवसीय आयोजन श्रीराधा कृष्ण सेवा सदन जतीपुरा में किया गया है। कल्याणं करोति के महासचिव सुनील शर्मा ने कहाकि भगवान की सेवा से बढ़कर जरूरतमंद की सेवा है। नेत्र चिकित्सा शिविर में मोतियाबिन्द रोगियों के लैन्स प्रत्यारोपण भी किए गए हैं। जचोंदा के समीप एक अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सालय की स्थापना का संकल्प परम पूज्य संतजन के आशीर्वाद से लिया गया। इसमें एक ही छत के नीचे नेत्र रोगियों की जटिलतम समस्याओं व रोगों का उपचार जल्द मिलेगा।

Read More »

उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित होगी आर्मी डे परेड

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आर्मी डे परेड की तैयारियों की समीक्षा की। दिनांक 15 जनवरी, 2024 को लखनऊ में आयोजित होने वाले आर्मी डे परेड के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 13 जनवरी, 2024 से 15 जनवरी, 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को आर्मी डे परेड की सभी तैयारियों को सेना विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार आर्मी डे परेड का आयोजन हो रहा है। आर्मी डे परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या वीवीआईपी एवं गणमान्य नागरिक आयेंगे, इसलिये लखनऊ कैंट की ओर जाने वाली प्रमुख मार्गों का सौंदर्यीकरण, मरम्मत, सफाई आदि करायी जाये। विभिन्न स्मारकों को प्रकाशमान किया जाये। लखनऊ आने वाले लोगों को सकारात्मक परिवर्तन का अहसास होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि आर्मी डे कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बच्चों और युवाओं को जोड़ा जाये। अतिथियों को विभिन्न विरासत स्मारकों जैसे रूमी दरवाजा, हजरत महल, इमामबाड़ा आदि का भी भ्रमण कराया जाये।

Read More »

सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद का अधिवेशन सम्पन्न

सलोन, रायबरेली। सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद का अधिवेशन /निर्वाचन विकास क्षेत्र छतोह के विकासखंड सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें डॉक्टर कामतानाथ सिंह को दूसरी दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने तथा मोहम्मद नसीम सहित पूरी नवनिर्वाचित कैबिनेट को सलोन शाखा संघ की प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं सेवानिवृत्ति संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी और उम्मीद जताई है कि शिक्षक हित में अब पहले से अधिक कार्य होंगे। इस अवसर पर बोलते हुए सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि डॉक्टर कामतानाथ सिंह का कुशल नेतृत्व हम सब को सही राह दिखाएगा।

Read More »

आत्मिक शक्तियों की जागृति को श्ध्यानश् आवश्यक: आचार्य विशुद्ध सागर

बागपत। आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने कहा कि आत्मिक शक्तियों की जागृति को श्ध्यानश् आवश्यक बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा, व्यक्ति को हताश नहीं होना चाहिए,अपने लक्ष्य की ओर साहस करके बढ़ना चाहिए।
दिगम्बराचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज बड़ौत नगर के ऋषभ सभागार में आयोजित धर्मसभा में प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा, उत्कृष्ट ध्यान के लिए ज्ञान आवश्यक है। ज्ञान प्राप्ति के लिए अभ्यास जरूरी है। विद्यार्थी के लिए प्रमाद महाशत्रु होता है। आलस छोड़कर काम-वासना से विरक्त, इन्द्रिय-भोगों से परिग्रह रहित, सात्विक जीने वाले साधक को ही शांति-प्रदाता ध्यान शून्य होता है।
संयमधारी, वीतरागी, भद्र-परिणामी, वैरागी, शांत परिणामी, सम्यक्त्वी, ज्ञानी, मुमुक्षु जिज्ञासु एकाग्र ध्याता को ही मुक्ति में सहायक धर्म ध्यान होता है। ध्यान से आत्मा की सुप्त-शक्तियाँ जाग्रत होती हैं। ध्यान मुक्ति का साधन है। ध्यान से प्रज्ञा-प्राञ्जल होती है। भवों-भवों में संग्रहीत कर्म के बंधन ध्यान से क्षण भर में क्षय को प्राप्त होते हैं। ध्यान ही श्रमणों की मुख्य-साधना है। ध्यान ही मंगल और उत्तम है, ध्यान ही कल्याणकारी है। ध्यान में लीन साधक ही सिद्धि का अधिकारी होता है। मौन, साधक के लिए अत्यंत हितकारी है। मौन से वचन सिद्धि होती है। वार्ता से चित्त अशांत होता है, अशांत चित्त ध्यान में स्थिर नहीं हो सकता है। ध्यान के लिए एकाग्रता होना चाहिए। साधना साध्य नहीं है, साध्य शांति प्राप्ति है। साधन से साध्य की सिद्धि होती है।
ध्याता के लिए वात्सल्य, मैत्री, संयम की पवित्रता, अनशन, एकाग्रता, संतोष, क्षमा भाव की अनिवार्यता है। जितने कर्मों की निर्जरा अज्ञानी करोड़ों वर्षों में नहीं कर पाता है, उससे भी अधिक कर्मों का क्षय ज्ञानी क्षण मात्र में कर देता है।

Read More »

साइबर सेल में नियुक्त पुलिसकर्मियों का किया सम्मान

रायबरेली। जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के समक्ष दिनांक 05.10.2023 को प्रस्तुत होकर शिकायतकर्ता श्री कृष्ण कुमार यादव पुत्र मुन्ना लाल यादव निवासी जगदीश पुरम थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त आवेदक के खाते से 1100000/- (ग्यारह लाख रूपये) निकाल लिए गए है। पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर साइबर सेल रायबरेली को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश किया गया था। इसी कम में साइबर सेल टीम द्वारा सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क करके तत्परता पूर्वक आवश्यक कार्यवाही करते हुऐ उपरोक्त शिकायतकर्ता के खाते में 10,75000/- रूपये वापस कराए गए तथा 25000/- सम्बन्धित बैंक में होल्ड कराए गए।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि उक्त के साथ हुए फ्राड की धनराशि बरामद करने में साइबर सेल में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अत्यन्त परिश्रम, निष्ठा एवं लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया। जिससे आम जनमानस में पुलिस विभाग की छवि उज्जवल हुई है। साथ ही इस कार्य से विभाग की गरिमा में वृद्धि हुई है। साइबर सेल में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया उक्त कार्य अति सराहनीय है, जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती है। एसपी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी भविष्य में भी इसी प्रकार से पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने कर्तव्यों की निर्वाहन करेगें तथा पुलिस विभाग की छवि एवं कर्तव्य निष्ठा बनाए रखने की दिशा में निरन्तर अग्रसर रहेगें।

Read More »

अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर गठित टीमें लगाएं अंकुश: डीएम

रायबरेली। अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 05 से 15 नवम्बर 2023 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले की समस्त तहसीलवार टीमो का गठन करके विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग, पुलिस एवं राजस्व प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित किये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण, तस्करी, परिवहन आदि पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे। पूरे जनपद में 6 प्रवर्तन दलों का गठन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह टीमें अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त पाये जाने पर आवश्यकतानुसार गैंगस्टर/गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कठोरतम कार्यवाही करेंगी । संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग कराई जाएगी और राष्ट्रीय/राज्य राजमार्ग पर स्थित ढाबो, जहां अल्कोहल के टैंकर प्रायः रूकते है, की भी संघ एवं आकस्मिक जांच करायी जाये। आबकारी दुकानों एवं थोक अनुज्ञापनों का निरीक्षण चेकलिस्ट के अनुसार किया जाये। स्टाक के बारकोड व क्यू0आर0 कोड की सूक्ष्मता एवं सतर्कतापूर्वक स्कैनिंग करके जांच की जाये।

Read More »

ग्रामीण युवक युवतियों का रोजगारपरक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

बागपत। जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र, खेकड़ा पर चल रहे मशरूम उत्पादन तकनीकी विषय पर ग्रामीण युवकों व युवतियों हेतु रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया।
कृषि वैज्ञानिक डॉ शिवम सिंह ने बताया, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों क्रमशः 25 सितंबर से 07 अक्टूबर एवं 30 अक्टूबर से 06 नवम्बर में संपन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने की।
कार्यक्रम प्रभारी व केंद्र के पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ. शिवम सिंह ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मशरूम व उसके प्रकार, उनके पोषण संबंधी जानकारी, स्पॉन उत्पादन तकनीकी, विभिन्न मशरूम की खेती के तरीके, उसमें लगने वाले विभिन्न रोग एवं कीट, विपणन एवं प्रसंस्करण तथा अर्थव्यवस्था के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के खाने योग्य मशरूम जैसे सफेद बटन मशरूम, ढींगरी मशरूम, दूधिया मशरूम एवं धान पुआल मशरूम तथा औषधीय मशरूम जैसे रेशी/ऋषि मशरूम, शीटाके मशरूम, कीड़ा जड़ी मशरूम इत्यादि की खेती के बारे में भी बताया गया। साथ ही केंद्र पर ढींगरी व सफेद बटन मशरूम की खेती भी कराई गई तथा समय समय पर प्रशिक्षणार्थियों के मूल्यांकन हेतु परीक्षा भी कराई गई।

Read More »

जिलाधिकारी ने मिलेट्स जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बागपत। ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेटस/मोटे अनाज वर्ष- 2023’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय मिलेटस रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता हेतु जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद स्तरीय प्रदर्शन (रोड शो) कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से राष्ट्र वंदना चौक के लिए रवाना किया।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा देश देशवासियों को अपने दैनिक आहार में मिलेट्स मोटे अनाज को अपनाने की पहल व मुहिम को जन भागीदारी बनाने के क्रम में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके क्रम में आज सुसज्जित वाहनों एवं 100 से अधिक बाइक मिलेटस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मोटे अनाज को पोषक आहार माना जाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में कार्बाेहाइड्रेट, प्रोटीन,जिंक आयरन विटामिन बी आदि पोषक तत्व उपलब्ध है। मोटे अनाज बूस्टर डोज के तौर पर कार्य करते हैं और हमें स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपने दैनिक भोजन में मिलेटस आहार‌ को शामिल करने की अपील की।

Read More »

अमन बने ग्लोबल यूथ बायो डायवर्सिटी नेटवर्क के सदस्य

बागपत। ट्यौढी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार को अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्लोबल यूथ बायोडायवर्सिटी नेटवर्क – जी वाई बी एन की सदस्यता मिली है। वर्तमान में अमन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य में स्नातक कर रहे है और शिक्षा, पर्यावरण, युवा सशक्तिकरण आदि मुद्दों पर कार्य कर रहे है। अमन ने कहा कि जीवाईबीएन के सदस्य के रूप में वह मिशन लाइफ यानी पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को वैश्विक समुदाय के बीच बढ़ावा देंगे। अमन ने मिशन लाइफ आधारित पुस्तक चूज लाइफ लिखी है और इग्नू भोपाल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर वक्तव्य दे चुके है। पर्यावरण के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए इको चैंपियंस अवार्ड भी पा चुके है।
-विश्व बंधु शास्त्री

Read More »