Friday, September 20, 2024
Breaking News

अमृत कलश यात्रा में घर-घर से एकत्र की मिट्टी

बागपत। बड़ौत क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में बृहस्पतिवार को मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ज्योति बाला, ग्राम सचिव विपिन चौहान, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, स्कूली बच्चे, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व ग्राम पंचायत कर्मचारी ने घर-घर जाकर कलश में मुट्ठी भर मिट्टी और चावल एकत्र किये। यात्रा में शामिल लोग अपने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारे लगाते हुए घर-घर पहुंच रहे थे। यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान उपस्थित लोगों को पंचप्रण की शपथ भी दिलाई गई और बीडीओ ज्योति बाला ने ग्रामीणों को मेरी माटी मेरा देश अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हमारे वीर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया है।

Read More »

जिलाधिकारी ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति देखी

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा जनपद में वन विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए नौगढ़ तहसील में औरवाताड़ जल प्रपात पर कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति अच्छी पाई गई। प्रभागीय वनाधिकारी तथा कार्यदाई संस्था द्वारा जल्द कार्य पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पाया। ऐडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु गेम्स, जिप लाइन सहित कई अन्य चीजों की व्यवस्था की जा रही है जिससे पर्यटकों में और रुचि बढ़ेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य पूर्ण हो जाने पर जनपद में निश्चित तौर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को किनारे किनारे रेलिंग सहित अन्य सुरक्षा की दृष्टि से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

Read More »

फार्मासिस्ट संघ का चुनाव हुआ सम्पन्न

कानपुर नगर। राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट संघ कानपुर नगर एवं कानपुर देहात के बैनर तले सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मिलकर बर्रा बायपास स्थित एक रेस्टोरेंट में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कानपुर नगर एवं कानपुर देहात के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ बृजेश सिंह कटियार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर सभी संघ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी ने क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर बृजेश सिंह कटियार का माल्यार्पण करके स्वागत किया तथा अधिकारियों द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इसी कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ कानपुर नगर कानपुर देहात के चुनाव का भी कार्यक्रम रखा गया था जिसमें अधिकारी तथा कर्मचारियों ने अपने-अपने मतों का प्रयोग किया। चुनावी प्रक्रिया में कुल 23 सदस्यों में 20 सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें अध्यक्ष पद योगेंद्र कुमार बाजपेई ने एक बार फिर विजय हासिल की जो कि लगातार 16 बार निर्विरोध अध्यक्ष बन रहे हैं। इसके साथ मंत्री पद पर अश्विनी कुमार विश्वकर्मा ने विजय हासिल की।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

विश्व बन्धु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) भ्रष्टाचार के मामले में फंस गए हैं। उन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे हैं। जिलाधिकारी की ओर से शासन को भेजी गई संस्तुति के आधार पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सकती हैं।
आधिकारिक सूत्रों की माने तो बागपत के मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास भ्रष्टाचार, अधीनस्थों पर दबाव बनाने, बिना रिश्वत के कार्य नहीं करने और गोवंश का संरक्षण नहीं करने सहित विभिन्न आरोप लगे हैं।
जिलाधिकारी की जांच आख्या के आधार पर ग्राम्य विकास आयुक्त गौरीशंकर प्रियदर्शी ने मुख्य विकास अधिकारी को लखनऊ मुख्यालय पर संबद्ध करने और कार्रवाई करने की संस्तुति कर दी है। अब माना जा रहा है कि बागपत सीडीओ पर कार्रवाई तय है।
सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी पहले ही मुख्य विकास अधिकारी का यहां से तबादला करने और दूसरे अधिकारी को यहां नियुक्त करने की संस्तुति जनपद स्तर से की थी। उनके रहते हुए जनपद व विकास भवन में सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्य नहीं हो रहा था, जिस पर जिलाधिकारी को संस्तुति करनी पड़ी थी।

Read More »

इदरीसियों का महासम्मेलन नई दिल्ली में

कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस के अवसर पर आगामी 18 सितम्बर को देश के सभी राज्यों में बसने वाले दर्जी इदरीसियों का महासम्मेलन हरकिशन सिंह सुरजीत भवन, 10 इन्द्रजीत गुप्ता रोड माता सुन्दरी महिला कालेज के पास नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी मो0 वसीम इदरीसी ने बताया कि 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष नफीस अहमद इदरीसी, राष्ट्रीय महामन्त्री अहमद मुबीन, इकरार अहमद इदरीसी, कमर अहमद आदि के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

Read More »

बारिश की एक बूंद ने….

बारिश की एक बूंद ने, तपती जमीन से पूछा।
क्यों बन गई हो आतिश, क्यों बन गई हो आतिश।
आवाज़ सुनकर उसकी, ये तपती ज़मीं है बोली।
बेटी- बहू को लेकर सब, कर रहे हैं साज़िश ।
तो होगी क्यों ना आतिश, तो होगी क्यों ना आतिश।
है हर घरों में माचिस तो, होगी क्यों ना आतिश।
अंग्रेजियत के फैशन अब, हो रहे हैं देखो काबिज़।
कम हर घरों में माजिद, तो होगी क्यों ना आतिश।
दिल के चिरागों की यहां, कम हो रही है ताबिश।

Read More »

चोरी का खुलासा करने वाली टीम का व्यापारियों ने किया सम्मान

फतेहपुर: संवाददाता। किशनपुर कस्बे में पिछले रविवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा तीन दुकानों के ताले तोड़ करीब लाखों रुपए की चोरी की घटना अंजाम दिया गया था । जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया था । जिससे खुश व्यापारियों ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया है ।
बुधवार को किशनपुर थाना परिसर में व्यापारीयो ने खुलासा करने वाली टीम को सम्मानित किया । कस्बे के रहने वाले अखिलेश अग्रवाल ने सबसे पहले थाना अध्यक्ष जेपी शाही को अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया । इसके तत्पश्चात पहाड़पुर चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज व विजयीपुर चौंकी प्रभारी अखिलेश कुमार को भी अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया । इस प्रकार खुलासा करने वाली टीम के सभी पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया । कस्बे के रहने वाले अग्रवाल ऑटो पार्ट्स के मालिक अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों हुई चोरी का पुलिस में 24 घंटे नहीं बल्कि मैच 8 घंटे में ही खुलासा कर दिया है जो सराहनीय है । पुलिस के इस कार्य से व्यापारी भय मुक्त हुए हैं और व्यापारियों में खुशी की लहर है।

Read More »

निर्माण कार्याे की नींव रखी, शहर में तीन स्थानों पर होंगे विकास कार्य

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास संकल्पना को साकार करते हुए नगर निगम महापौर कामिनी राठौर द्वारा (एन-केंप) के अंतर्गत बुधवार को सदर विधायक मनीष असीजा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के संग निगम क्षेत्र में तीन स्थानों पर एक करोड़ 54 लाख रू. के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
मेयर कामिनी राठौर ने सदर विधायक मनीष असीजा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष के संग सबसे पहले वार्ड संख्या 17 व 10 में 29 लाख रूपए की लागत से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा से दखल होते हुए बंबा बाईपास रोड की दोनों कच्ची साइड पटरी पर कलर्ड इंटरलोकिंग कार्य, वृक्षारोपण एवं ट्रीगार्ड लगाने का कार्य का शुभारम्भ हवन-पूजन कर किया। इसके बाद एक करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से नगला बरी चौराहे से बम्बा बाईपास सैलई पुलिया तक साठ फुटा रोड़ पर क्षतिग्रस्त भाग में सड़क पर हॉटमिक्स द्वारा सड़क सुधार व क्षतिग्रस्त, कच्ची दोनों साइड पटरी कलर्ड ई.ला. टाईल्स लगाने व ट्रीगार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन कर किया गया।

Read More »

समाजसेवी संस्था ने बच्चों को भेंट की पाठ्य सामग्री एवं ड्रेंस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नेत्रपाल सिंह रामबाबू स्मृति सेवा एवं सांस्कृतिक संस्थान रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में अनाथ बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री एवं ड्रेस का वितरण हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर कॉलेज में किया गया। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चों को चेहरों खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर हास्य कवि मनोज राजताली एवं प्रवेंद्र यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान पांच अनाथ बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, पुस्तक एवं अन्य पाठ सामग्री प्रदान की गई। प्रवेंद्र यादव ने कहा कि हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर कॉलेज ककरऊ द्वारा अनाथ एवं विकलांग बच्चों को पूर्ण रूप से निःशुल्क शिक्षा देने की जो मुहिम चालू की गई है, वह काबिले तारीफ है। समाजके अन्य लोगों को इस प्रकार की मुहिम में अपना सहयोग देकर इसे आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए।

Read More »

महादेव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मनाई गई छठी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी पर भगवान श्री कृष्ण की छठी हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाई गई।
सनातन धर्म के अनुसार एक छोटे बच्चे के जन्म लेने के छह दिन बाद उसकी छठी मनाई जाती है।
जन्माष्टमी से ठीक छह दिन बाद पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों द्वारा उनकी छठी बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। लड्डू गोपाल को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराकर, पीत वस्त्र पहना और श्रंगार कर बाल गोपाल को माखन, मिश्री, खीर पूरी हलवा और कढ़ी चावल का भोग लगाया। कृष्ण के बाल रूप को मां यशोदा मैया अपनी गोद में बिठाए बधाइयां बांट रही थी। मंदिर पर उपस्थित महिलाए मंगलगायन कर रही थी। मंदिर के महंत रमेश आनंद गिरि ने बताया जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण की पूजा विधि विधान से करते हैं, उन्हें कान्हा की कृपा उनके पूरे साल बरसती रहती है।

Read More »