Sunday, September 22, 2024
Breaking News

खेतसिंह खंगार की जयंती के अवसर पर लगेगा रोजगार मेला

सुमेरपुर। आगामी 25 दिसंबर को महाराजा सुमेरदेव खंगार की नगरी सुमेरपुर में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती कस्बे के हरिप्रिया गेस्ट हाउस में मनाई जाएगी।
संगठन के जिला सचिव दीपक सिंह खंगार ने बताया कि इस उपलक्ष्य में सर्व समाज के युवाओं क़े लिए राष्ट्रीय खंगार क्षत्रिय संस्था के माध्यम से राष्ट्रीय प्रभारी श्रम व रोजगार व प्रदेश अध्यक्ष गुजरात अरिमर्दन सिंह के अथक प्रयासों से गुजरात राज्य में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक निःशुल्क भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक युवा रोजगार प्राप्त करने के लिए अपने दस्तावेज लेकर आये और सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त करें।

Read More »

अखिल भारतीय ब्रााह्मण महासभा का मेधावी छात्र, छात्राओं का सम्मान

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। अखिल भारतीय ब्रााह्मण महासभा की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद कौशिक के आवास विष्णुपुरी मथुरा में सम्पन्न हुई । बैठक में दिनांक 25 दिसम्बर 2022 रविवार को जनपद के विप्र वर्ग के मेधावी छात्रों के सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ विशिष्ट जनों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया । महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की भव्य जयन्ती मनाने का भी निर्णय लिया गया। जो मुरलीधर हाई स्कूल बाड़ा बिहारीदास, जनरल गंज, मथुरा पर दोपहर 12 बजे से आयोजित की जायेगी। सभी विप्रों ने समवेत स्वर में मथुरा वृन्दावन में बन्दरों के उत्पात से निजात दिलाने की माँग नगर निगम एवं जिला प्रशासन से की । बन्दरों, आवारा कुत्तों और आवारा पशुओं ने नाक में दम कर रखा है जिससे आये दिन आकस्मिक घटनायें भी होती रहती है अतरू प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने हेतु आग्रह किया गया । यदि शासन-प्रशासन व नगर निगम ने इस ओर ध्यान न दिया तो अखिल भारतीय ब्रााह्मण महासभा द्वारा क्रमिक अनशन व आमरण अनशन करने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसका समस्त उत्तरदायित्व शासन-प्रशासन का होगा । यद्यपि इस प्रकरण पर माननीय सांसद हेमा मालिनी जी द्वारा भी लोकसभा में ध्यानाकर्षण किया जा चुका है। फिर भी इस ओर अद्यतन कोई कार्यवाही नहीं की गयी है ।

Read More »

हाइडिल विजिलेंस के रडार पर बडे बिजली चोर, 17 किलोवाट की चोरी पकडी

⇒प्रवर्तन दल की छापेमारी से बडे बिजली चोरों में हडकंप
⇒रात में दो स्थानों पर विजलंेस टीम ने की छापेमार कार्यवाही
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। हाइडिल विजलेंस की टीम ने पानीगांव वृंदावन रोड स्थित यमुना पुल के समीप विशाल परिसर में निर्माणाधीन विनायक रिर्साेट पर छापेमारी की। गुरूवार की रात हुई इस छापेमारी में टीम ने करीब 17 किलोवाट की बिजली चोरी पकडी। वहीं वृंदावन कट पानी गांव स्थित बृज चौपाटी ढाबा पर कार्यवाही करते हुए छह किलोवाट की बिजली चोरी पकडी गई। खबर लिखे जाने तक दोनों ही मामलों में विधिक कार्यवाही की जा रही थी। प्रवर्तन दल की छापेमारी से ऐसे लोगों में हडकंप की स्थिति है जो बडे स्तर पर बिजली की चोरी करते रहे हैं। उपभोक्त योगेश तिवारी पुत्र रमेश चन्द तिवारी निवासी विनायक रिर्साेट नियर यमुना पुल पानी गांव वृन्दावन रोड थाना जमुनापार मथुरा के निमार्णाधीन परिसर (विनायक रिर्साेट) पर परिसर के समीप स्थित दूसरे परिसर पवन यादव पुत्र जयपाल सिंह निवासी उपरोक्त के नाम स्वीकृत संयोजन के स्थापित नो डिस्पले मीटर की आउटगोइंग केबिल को निर्माणाधीन परिसर को जा रही केबिल में जोडकर विद्युत का चोरी से प्रयोग होते पाया गया। यहां एल.एम.वी-09 में भार 16308 वाट की विद्युत चोरी पायी गयी एवं उपभोक्ता चन्दन सिंह पुत्र डोरीलाल निवासी मोजा ढकू वृन्दावन कट पानी गांव थाना जमुनापार मथुरा वाणिज्यक परिसर (बृज चौपाटी ढाबा) परिसर पर बिना स्वीकृत संयोजन के परिसर के पीछे स्थित एल.टी. लाइन पोल से रामबाबू के मकान के ऊपर से होते हुये सीधे दो तार की केबिल जोडकर वाणिज्यक परिसर (बृज चौपाटी ढाबा) में विद्युत का चोरी से प्रयोग होते पाया गया।

Read More »

किड्स फ्लोरा प्ले स्कूल में केक काटकर मनाया क्रिसमस

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। किड्स फ्लोरा प्ले स्कूल मानस विहार जेके फर्स्ट स्कूल में क्रिसमस का त्योहार हर्षाेल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। बच्चों ने जिगल बेल गीत गाया। प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने कहा कि क्रिसमस सिर्फ त्योहार ही नहीं,ये तो भावना है। इसे ईसाई धर्म के लोग ही नहीं, बल्कि सभी लोग सामूहिक रूप से प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं का सहयोग रहा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। क्रिसमस पर एलकेजी के छात्र प्रियांशु ने ने सेंटा बन सभी छात्रों को टाफी बांटी। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक बच्चों ने प्रतिभाग किया।बच्चे सेंटा की ड्रेस पहनकर स्कूल आए।इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। बच्चों से सेंटा बनकर टाफी बांटी। बच्चों ने क्रिसमस बैल और स्टार्स बनाए। इस मौके पर प्रधानाचार्य रेखा सिंह समेत टीचरों ने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई दी।

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह के जन्म दिन पर मनाया किसान सम्मान दिवस

⇒किसान दिवस पर जनपद के 50 कृषकों को किया सम्मानितः दी जानकारी
हाथरस। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन (आत्मा) योजनान्तर्गत भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में किसान सम्मान दिवस का आयोजन मण्डी समिति में किया गया।
किसान सम्मान दिवस में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक सदर अंजुला माहौैर, विधायक, सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राना, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सांसद प्रतिनिधि ठा. राजेश सिंह गुडडू, ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय एवं मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती व स्व. चौधरी चरण सिंह के छविचित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किसान मेले का शुभारम्भ किया।
जनप्रतिनिधियों द्वारा स्व. चौधरी चरण सिंह द्वारा कृषकों के हित में किये गये कार्याे एवं भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। विभिन्न विभागों के अधिकारियो द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी। जनपद में उच्च पैदावर करने वाले कृषि विभाग के 8 कृषकों, उद्यान के 15 कृषकों, पशुपालन के 8 कृषकों एवं मत्स्य विभाग के 8 कृषकों को शॉल ओढाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा भी 10 कृषकों को नैनो यूरिया प्रयोग करने के लिये सम्मानित किया गया। सचिव, मण्डी समिति द्वारा 1 कृषक को 3 लाख रूपये का चौक प्रदान किया गया।

Read More »

तहसील में एसडीएम ने बांटे कंबल लगाई चौपाल

सासनी, हाथरस। तहसील परिसर में एसडीएम अंजली गंगवार ने मजलूम और असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे। शुक्रवार को कंबल वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मजलूम और जरूरतमंदों के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वह उनके द्वारा लाभार्थियों तक पहुंचाए जा रहे है। आगे भी उनका प्रयास रहेगा कि मजलूम और जरूरतमंद तक सरकारी सेवायें मुहैया कराई जा सकें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत गांव नगला भंभू जाट ग्राम पंचायत जरिया गधा खेड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जनता की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इसमें उन्हें आधा दर्जन शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

Read More »

शराब की 152 दुकानों को नगर निगम ने जारी किया नोटिस

⇒करीब दस लाख रुपये का निगम का है शराब की दुकानों पर बकाया
⇒नोटिस में दुकानदारों को एक सप्ताह का दिया गया है समय
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम क्षेत्र की शराब की दुकानों को नगर निगम की ओर से नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। इन दुकानों पर नगर निगम का करीब दस लाख रुपये टैक्स के तौर पर बकाया है। इन सभी दुकानदारों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है, जिसके बाद कठोर कार्रवाई शुरू की जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मथुरा-वृंदावन में शराब की 152 दुकान हैं। इन सभी दुकानों से करीब छह-छह हजार रुपये टैक्स के तौर पर वसूला जाता है। चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक एक भी दुकानदार ने टैक्स जमा नहीं किया है, जबकि साल की तीसरी तिमाही बीतने वाली है। मजबूरन निगम अधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि अब सभी शराब की दुकानों को नोटिस भेजकर उन्हें याद दिलाया जाए कि उन्हें नगर निगम कर टैक्स भी अदा करना है। जिसको लेकर पहले चरण में निगम अधिकारियों ने शहर की 45 और दूसरे चरण में 52 दुकानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

Read More »

आगामी दिनों में ब्रजधाम में रहेगा भीड़ का भारी दबाव

⇒वृंदावन, गोवर्धन, कोकिलावन, बेलनवन आदि स्थलों पर बढने लगी भीड
⇒यातायात और भीड को नियंत्रित करने लिए पुलिस प्रशान ने तैयार किया प्लान
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बेलनवन से बांकेबिहारी तक तो गोवर्धन से कोकिलावन तक श्रद्धालुओं की भीड उमड रही है। नव वर्ष पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के ब्रजधाम में आगमन की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना की तीसरी लहर की चकल्लस भी जोरशोर से शुरू हो गई है। हालांकि अभी जिला प्रशासन ने नव वर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए कोरोना की तीसरी लेहर को लेकर कोई अतिरिक्त गाइड लाइन जारी नहीं की है। जिला प्रशासन अभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर उमडने वाली भीड को नियंत्रित करने और इस दौरान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने की जद्दोजह में जुटा है। मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में स्थित है महालक्ष्मी जी का मंदिर। यहां पौष माह के हर गुरुवार को मेला लगता है। पौष माह के गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु महालक्ष्मी जी के दर्शनों को आते हैं। इस बार भी भीड का भारी दबाव रहा। शनिवार को कोकिलावन शनिधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड उमडती है। वहीं सप्तकोसीय गिरिराज धाम परिक्रमा मार्ग में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ गई है। इसमें आगामी कुछ दिनों तक लगातार वृद्धि होने की संभावना है। नए साल की शुरुआत से पहले मथुरा-वृंदावन में करीब 25 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। ये आंकड़ा पिछले साल 18 लाख श्रद्धालुओं का था।

Read More »

पुलिस टीम ने युवक के खोए हुए बैग को एक घंटे में बरामद कर सुपुर्द किया

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। गौरतलब है कि नैतिक श्रीवास्तव पुत्र मार्तंड श्रीवास्तव निवासी हसनपुर थाना बछरावां रायबरेली द्वारा थाना बछरावां पर सूचना दी गयी थी कि वह लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से टैक्सी बुक करके बछरावां आये थे, जहाँ पर उनका बैग टैक्सी में ही छूट गया है। काफी तलाश व खोजबीन करने पर टैक्सी का कुछ पता नही चल सका । इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा पुलिस टीम के साथ बस स्टैण्ड पर लोगों से पूछतांछ की गयी। जिसके बाद टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को चेक करते हुये टैक्सी चालक और उसके वाहन की पहचान की गयी। जिससे सम्पर्क करने पर टैक्सी चालक द्वारा बताया गया कि उसने बैग बस स्टैण्ड के पास दुकान पर रख दिया है। पुलिस टीम द्वारा संबंधित दुकान से बैग लेकर सूचना देने वाले नैतिक श्रीवास्तव को उसके सुपुर्द किया। सूचनाकर्ता व उसके परिजनों द्वारा बछरावां पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Read More »

चिकित्सा विज्ञान में किसान की बेटी बनी टापर

सुमेरपुर हमीरपुर। मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस परीक्षा के तृतीय सेमिस्टर में क्षेत्र के ग्राम विदोखर पुरई के किसान की बेटी ने कालेज में प्रथम स्थान हासिल करके अपना रिकॉर्ड कायम रखा है। इसके पूर्व छात्रा पिछले दो सेमेस्टर में भी प्रथम स्थान हासिल करके घर परिवार क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है।
विदोखर पुरई निवासी किसान नंदकिशोर यादव की पुत्री ज्योति यादव मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस के ग्वालियर के एनसीआर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है। गुरुवार को जबलपुर यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए तृतीय सेमेस्टर के परीक्षाफल में उसने कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया है। कालेज के प्रवक्ता सुधांशु सिंह ने बताया कि छात्रा ने 700 के सापेक्ष 583 अंक प्राप्त किए हैं। उसने कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर छात्र लवकुश रहा है। छात्रा ज्योति यादव ने बताया कि सफलता का श्रेय उसके पिता नंदकिशोर यादव, मां कौशल्या यादव, चाचा सुरेश यादव के साथ कालेज के गुरुजनों को जाता है।

Read More »