Saturday, November 16, 2024
Breaking News

विश्वविद्यालय की नीतियों से महाविद्यालयों में आक्रोश

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के उत्पीड़न के खिलाफ उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित संगठन मे बिगुल फूंक दिया है। अगर जल्दी ही उत्पीड़न की कार्यवाही रोकी नही गई तो संगठन आर-पार की लड़ाई के लिये मजबूर होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार अपराह्न स्थानीय जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय सभागार में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्रबन्धको की मीटिंग उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित संगठन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की संख्या लगभग 95 प्रतिशत है, जो शासन द्वारा नियमानुसार शिक्षा के प्रसार-प्रचार जागरूकता का सत्त प्रयास करते है। 

Read More »

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा: डीएम

2017.02.03 02 ravijansaamnaनिर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करानें में सहयोग दे: प्रेक्षक-डीएम
प्रत्याशियों ने नोट किया कन्ट्रोल हेल्पलाइन दूरभाष नंबर 05111-271078, व ई-मेल आई0डी0 kdelectioncontrolroom@gmail.com 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 205 रसूलाबाद प्रेक्षक राजा भईया प्रजापति, 206 अकबरपुर रनियां में एनके खाखा, 207- विधानसभा सिकन्दरा के प्रेक्षक मधु के.गर्ग व 208- भोगनीपुर विधानसभा के प्रेक्षक विपिन माझी तथा पुलिस प्रेक्षक अविनाश शर्मा ने कहा है कि निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग दे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। 

Read More »

जेल मैनुअल के अनुरूप कारागार की व्यवस्था सृदृढ़ करें: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने निर्वाचन को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला कारागार का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी बैरिकों, हाता आदि में बंदियों आदि की तलाशी निरीक्षण आदि पुलिस आदि के माध्यम से कराया गया। मौके पर किसी भी प्रकार का निषिद्ध सामग्री अप्रियवस्तु आदि नही मिली। बंदी प्रतिदिन की भांति अपने कार्यो में मसगूल दिखायी पड़े। जिलाधिकारी ने इस मौके पर बंदियों की पाकशाला को भी देखा जहां पर भोजन की सामग्री तैयार हो रही थी। तैयार सब्जी की अच्छी सुगन्ध आ रही थी। जिलाधिकारी ने बंदी अस्पताल का भी निरीक्षण कराया। 

Read More »

शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान

बूथो पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहे सुरक्षा जवान
डीएम ने मतदान बूथो पर निरीक्षण के दौरान मतदान को त्वरितगति से कराये जाने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद की कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2017 निर्धारित विभिन्न मतदेय स्थलो पर मतदाताओ ने बढ़चढ़कर आज हुए निर्वाचन में मतदान कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मतदान दिवस पर प्रातः से ही कई मतदेय स्थलों पर ब्लाक स्थित मतदेय स्थल आदि नगर पंचायत कार्यालय स्थापित मतदेय स्थलो पर जाकर मतदान कार्यो का जायजा लिया। उन्होने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी से कहा कि वे त्वरित गति से मतदान कार्यो को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप निष्पक्ष, निर्भीक भय रहित होकर मतदान कराये। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे पल पल की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहे तथा यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तत्काल उसका निराकरण करा ले। उन्होने कहा प्रत्येक दशा में सकुशल निष्पक्ष शान्ति तरीके से मतदान को सफल कराये। उन्होने सुरक्षा में लगे कर्मियो से कहा कि मतदाताओ को पक्तिबद्ध तरीके से मतदान कराये, जो भी मतदाता मतदान कर चुका हो वह बूथ पर न रूके। इसके अलावा मतदाताओ से यह भी बताते रहे कि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर वह कतई ध्यान न दे। मतदान निष्पक्ष व निर्भीक भय रहित तरीके से हो रहा है। सायं 4 बजे तक मतदेय स्थल पर आने वाले सभी मतदाताओ का मतदान कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सर्किट हाउस मे प्रेक्षक को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी।

Read More »

कानपुर प्राणी उद्यान, के 44 वें स्थापना दिवस आयोजन कल

2017.02.03 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर प्राणी उद्यान, कानपुर के 44 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 04 फरवरी को प्राणी उद्यान, कानपुर के चकोर प्र्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा। जिसमें कई स्कूलों के बच्चों के लिए फिल्म शो की व्यवस्था की गई है। 

Read More »

थानेदार ने पत्रकारों को किया मुचलका पाबंद

औरंगाबाद, बुलंदशहर। यहां स्थानीय थाने में 59 लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया गया है। कस्बे के कई सभ्रान्त व्यापारी शान्ति समिति के सदस्यों व पत्रकारों को भी मुचलका पाबंद स्थानीय पुलिस द्वारा कर दिया गया है। इससे नागरिकों में रोष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय थानाध्यक्ष से मिला तो बताया कि किसी ने पत्रकारों के मुचलका पाबंद में रंजिश से नाम लिखा दिये हैं। इस सम्बन्ध में पर्गनाधिकारी अरूण यादव से मुलाकात करके मुचलका पाबंद से व्यापरी व पत्रकारों ने अपने नाम हटाये जाने की मांग की है। तहसील कार्यालय में एक कर्मचारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुये बताया कि पुलिस ने मुचलका पाबंद में ऐसे लोगों के नाम भी भेज दिये हैं जो अपाहिज, आखों से अन्धे हैं, कुछ मुचलका पाबदों की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। इससे जनता मंे खासा रोष व्याप्त है।

Read More »

कवि दिवस पर आदर्श कवि सम्मेलन सम्पन्न

2017.02.03 01 ravijansaamnaऔरंगाबाद, बुलंदशहर। सरस्वती शिशु मंदिर में कवि दिवस के अवसर पर स्व0 कवि लोकतन्त्र सैनानी मदन गोपाल विमल की 85वीं जयन्ती पर आदर्श कवि सम्मेलन का आयोजन व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज गर्ग की अध्यक्षता में आहूत हुआ। जिसका कुशल संचालन हास्य कवि बाबा बुलन्दशहरी ने किया मुख्य अतिथि अमरलोक मीडिया ग्रुप के डा0 लोकेश शर्मा ने स्व0 कवि मदन गोपाल विमल के तेल चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। जिसमें रामपाल विश्वास, कंछिद सिंह सरल, रमेश प्रसून, डा0 राजेश गोयल, बाबा बुलन्दशहर आदि कवियों ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर यादराम सैनी नकुल गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, राकेश गिरि आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी आगुन्तकों का स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद दिया।

Read More »

डीआरबी ने एमएलडीवी को 44 रन से हराकर सीरिज में बनाई बढ़त

हाथरस, जन सामना संवाददाता। डी.आर.बी.इण्टर काॅलेज के क्रीडास्थल पर खेले गये 20-20 के रोमांचक मुकाबले में डी.आर.बी. ने एम.एल.डी.वी. को 44 रन से हराकर 5 मैचों की श्रंखला में 2-1 से बढत हासिल की। एम.एल.डी.वी. के कप्तान अर्जुन सिंह ने टाॅस जीता एवं फील्डिंग करने का फैसला लिया। डी.आर.बी. ने एम.एल.डी.वी. को 125 रन का लक्ष्य दिया। 

Read More »

मनरेगा सहायक नोडल अधिकारी हुए नामित

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के आदेशानुसार, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में मतदान कार्मिकों, पुलिस बल, होमगार्ड्स एवं अधिगृहीत किये गये वाहनों के चालक, हैल्पर एवं क्लीनर आदि के लिये प्रशिक्षण सत्र एवं प्रस्थान स्थल पर डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र के सम्पूर्ण व्यवस्था के संपादन हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अली हसन कर्नी को नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त मनरेगा धर्मेन्द्र यादव को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन करते हुए पोस्टल मतपत्र सुविधा केन्द्र की सम्पूर्ण व्यवस्था समय से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Read More »

द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत 6-11 फरवरी तक

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मा.उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार 6 फरवरी से 11 फरवरी तक द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय, कलक्ट्रेट, वाह्य न्यायालय सादाबाद, सिकन्दराराऊ एवं समस्त तहसीलों में किया जायेगा। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं नोडल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्ला रक्खे खाँ ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 6 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रत्येक दिन सायं 4 बजे से सांय 6 बजे तक एवं 11 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा।

Read More »