Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पालिका अध्यक्ष द्वारा गलत तरीके से सभासदों के लिये गये बोर्ड के अधिकारो को वापस देने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने अस्तित्व बचाने को संघर्ष कर रहे नगर पालिका परिषद हाथरस के सभासदों ने अपने अधिकार वापस लेने के लिए एक बार फिर मंडलायुक्त अलीगढ़ से मुलाकात कर गलत तरीके से पालिका अध्यक्ष द्वारा ले लिये गये बोर्ड के अधिकारो को वापस बोर्ड को देने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी सभासद दल के सभासदों ने बोर्ड के अधिकार बोर्ड को वापस देने के लिये मंडलायुक्त से मुलाकात की और एक पत्र सौपा। पत्र में सभासदो ने कहा कि बोर्ड की प्रथम बैठक में तत्कालीन अधिशासी अधिकारी स्वदेश आर्य ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव ला कर बोर्ड के अधिकार पालिकाध्यक्ष को दे दिए गए। जब कि यह प्रकिया पूर्णतः संबिधान के विपरीत थी। सभासदो ने प्रस्ताव का विरोध भी किया लेकिन प्रस्ताव को अधिशासी अधिकारी द्वारा पास दिखा दिया गया।

Read More »

राजीव गांधी प्रतियोगिता में 3 हजार बच्चों ने लिया भाग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 3 हजार बच्चों ने भाग लिया। सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज सीनियर विंग, सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज जूनियर विंग, रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज पर सकुशल बड़े शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज पर प्रतियोगिता के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष कणेश मोहन दीक्षित ने की। मुख्य अतिथि सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ रॉबर्ट वर्गीज एवं कोऑर्डिनेटर मोहन सिंह थे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव पं. ब्रह्मदेव शर्मा एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत सुभाष चंद शर्मा थे। विशिष्ट अतिथियों को भी दुपट्टा उड़ा कर और राजीव जी का छवि चित्र भेंट कर सम्मानित किया। संचालन शहर कांग्रेस एवं बृज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत पर कुमारी मानसी ने नृत्य किया। देशभक्ति के गीत आशिर नरूला एवं प्राची दीक्षित ने देशभक्ति के गीत गाए।

Read More »

गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्याम कुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इण्टर कालेज में बुद्धि और समृद्धि के दाता, माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र भगवान गणेश का जन्मदिन गणपति महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संकटों एवं मुश्किलों को हरने वाले, बच्चों के प्यारे दोस्त गणेश का स्मरण करते हुये कहा कि उनकी आराधना करने से बुद्धि, समृद्धि एवं असीम आनन्द की प्राप्ति होती है। संसार में प्रथम पूजा किस देवता की हो इसके लिये श्री गणेश एवं उनके भाई कार्तिकेय में देवताओं द्वारा विश्व-दौड़ जीतने की प्रतियोगिता रखी गयी। कार्तिकेय के पास द्रुत गति से चलने वाली सवारी मयूर थी, जबकि गणेश जी के पास उनकी सवारी मूसक (चूहा) था। बुद्धि एवं ज्ञान के अक्षय भण्डार श्री गणेश ने संसार की परिक्रमा लगाए जाने के स्थान पर अपने माता-पिता भगवान शंकर एवं पार्वती की परिक्रमा लगाकर इस प्रतियोगिता में अपने भाई कार्तिकेय को बहुत पीछे छोड़ दिया था। यही कारण है कि किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने से पहले भगवान गणेश की पूजा एवं आराधना की जाती है जिससे कार्य निर्विध्न पूर्ण होता है।

Read More »

गणेश पूजन व ध्वजारोहण के साथ लक्खी मेला का शुभारंभ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 108 वें ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ आज श्री गणेश पूजन के साथ हो गया है। इस मौके पर गणेश पूजन व ध्वज पूजन तथा बाल छात्र-छात्राओं को लड्डू वितरण भी किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता कर पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और ध्वज फहरा कर मेला वर्ष 2019 की अनौपचारिक शुरूआत हो गई। गणेश चैथ के अवसर पर कमला बाजार स्थित कामेश्वर मंदिर से श्री वेद भगवान की भव्य व विशाल शोभायात्रा भी शहर में श्री वेद भगवान सनातन धर्मसभा के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’ एवं शोभायात्रा व महोत्सव सभापति मुकेश दीक्षित भट्टा वालों के नेतृत्व में शुरू होकर मेला प्रांगण में पहुंचकर श्री गणेश जी व श्री वेद भगवान को विराजमान किया गया है।

Read More »

2 दिन से लापता बालिका का शव मिला तालाब में

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकैत में आंगनबाडी केन्द्र पर पढने गई एक 4 वर्षीय मासूम बालिका के दो दिन से लापता हो जाने के बाद आज उसका शव उसके घर के पास ही पोखर में मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड लग गई तथा पुलिस भी पहुंच गई।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकैत निवासी नरसी की 4 वर्षीय पुत्री पिंकी उर्फ भूमि रोजाना की तरह गांव में ही स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर गत 31 अगस्त की सुबह गई थी लेकिन लौटकर घर नहीं आयी और बालिका जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और तलाश शुरू की लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लगा तथा परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी और उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी तथा लापता बालिका की गुमशुदगी की सूचना समाचार पत्रों में भी दी गई लेकिन बालिका का कोई सुराग नहीं लगा।

Read More »

अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर-महन्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्रीराम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास का कहना है कि केन्द्र में अब मोदी और प्रदेश में योगी सरकार है। ऐसे में मोदी और योगी सरकार के कार्यकाल में राम मन्दिर का निर्माण हो जायेगा।
उक्त बातें उन्होंने पुराना बर्फखाना गली स्थित उद्यमी व पेट्रोल पम्प संचालक पवन शर्मा (आरटीओ वाले) के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। इस मौके पर महंत नृत्य गोपालदास महाराज का शिष्यों द्वारा फूल मालाओं से लादकर व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया और इसके साथ ही भजन-कीर्तन भी हुआ। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार पूर्ण बहुमत में हैं, ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समय आ गया है। जल्द मंदिर निर्माण हो जायेगा। मंदिर में लगने वाले शिलालेखों की नक्कासी का काम चल रहा है। रामजी की इच्छा के अनुसार ही मंदिर का निर्माण होगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर महंत नृत्य गोपालदास से आर्शीवाद लिया। वहीं प्रसादी का आयोजन किया गया।

Read More »

आपसी कहासुनी में चले जमकर लाठी डंडे

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बीती रात कोतवाली चौराहे पर आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई। इसके बाद भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो दोनों पक्षोें में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार अलीगढ कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली चौराहे के निकट आधा दर्जन से लोग बैठे आपसी बातचीत कर रहे थे। बताते हैं कि बातों-बातों में कहासुनी हो गई, कहासुनी ने अपना रूप धारण किया तो मारपीट में बदल गई। मगर इतना भी कम नही था। लोगों ने आपस में लाठी डंडे निकाल लिए और जमकर एक दूसरे पर बरसाने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर झगडा कर रहे लोगों का गुस्सा काफूर हो गया। पुलिस सभी को पकडकर कोतवाली ले आई। तथा घायल को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया, जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे अलीगढ रेफर कर दिया। घटना की तहरीर अखिलेश पुत्र अशोक निवासी ऊतरा ने जेके, कन्हैया, अर्जुन, शिब्बू, करन, सोनू, मनीष के खिलाफ कोतवाली में दी है।

Read More »

भारत जानो प्रतियोगिता संपन्न

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारत विकास परिषद शाखा सासनी के बैनरतले प्रकाश एकाडमी विद्यालय में भारत जानों लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में के एल जैन इंटर कालेज, कन्या इंटर कालेज, यूनियन पब्लिक स्कूल, गीतांजली पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिुश मंदिर, प्रकाश एकाडमी आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। शाखा मार्गदर्शक निर्देश चंद्र वाष्र्णेय व अध्यक्ष नरेश्ज्ञ वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि भारत जानो प्रतियोगिता भारत से संबधित राजनीति, खेल, साहित्य, कला, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, आदि विषयों के प्रश्न पूछे जाते है।, प्रत्येक विद्यालय से जूनियर और सीनियर वर्ग में दो-दो विजेताओं को चुना जाता है, प्रतियोगिता के दूसरे चरण में मौखिक प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया जाता है। वहीं प्रतियोगिता में विजयी विद्यालय ब्रजपांत में आयोजित भारत जानों में शाखा नेतृत्व करने जाएगी। कार्रक्रम में नीरज वार्ष्णेय, विकास सिंह, विवके उपाध्याय, प्रदीप वार्ष्णेय, देवकी नंदन उपाध्याय, राजीव गुप्ता, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, विपुल लुहाड्या, श्रीमती नीतू गुप्ता, श्रीमती प्रज्ञा वाष्र्णेय, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, रिंकी जादौन, सुशील गुप्ता, पवन वार्ष्णेय, मुकेश शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

विभिन्न दुर्घटनाओं में कई घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। विभिन्न दुर्घटनाओं के चलते कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार सुबह ग्राम मिर्जापुर(रामसारी) निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी कल्पना के साथ शालू के यहां मिरानपुर जा रहा था। बेंदा गांव स्थित ब्रेकर में बाइक फिसलने से गिरकर कल्पना घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटरा में तैनात वार्ड बॉय शंकर(55) सोमवार सुबह ड्यूटी जाते समय ग्राम सुजानपुर में बरैया ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। अनियंत्रित बाइक सामने से आ रही भैंसों से टकरा गई। दुर्घटना में घायल शंकर को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। ग्राम शिवराढ़ी में छत से गिरकर शिवप्रसाद की पुत्री आकांक्षा 16 वर्ष घायल हो गई। तथा ग्राम गड़ाथा निवासी काशीराम की पत्नी शिव प्यारी 55 वर्ष दीवार गिरने से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।

Read More »

मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। प्रदेश में आये दिन हो रही वारदातों की रोकथाम के लिए एस एस पी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में चलाई गयी वृहद चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस का सामना आज एक शातिर अपराधी से हुआ। पुलिस के आत्मसमर्पण को कहने पर भी उक्त कथित अपराधी द्वारा भागने का प्रयास करने एवं पुलिस पार्टी पर फायर करने पर जवाबी कार्यवाही में शातिर बदमाश घायल हो गया। वहीँ दूसरा बदमाश अँधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की रात्रि को सी.ओ. रवि कुमार सिंह के निर्देश पर घाटमपुर थाना प्रभारी रणबहादुर सिंह अपने हमराहियो के साथ बीरपुर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान घाटमपुर की ओर से एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो उक्त बाइक सवार हाईवे से रामसारी रोड की ओर की ओर मुढ़ गए परंतु सड़क खराब होने से मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण दोनों बाइक सवार गिर पड़े पुलिस के आत्मसमर्पण को कहने पर आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी वही दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला।

Read More »