आगामी 15 दिसम्बर से 24 जनवरी, 2019 के मध्य जनपद स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रमों का आयोजन व्यापक स्तर पर आयोजित कराकर पात्र लाभार्थियों को कराया जाये लाभान्वित: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
21 जनवरी से 23 जनवरी, 2019 तक वाराणसी में आयोजित होने वाले अप्रवासी भारतीय दिवस समारोह में भी ओ0डी0ओ0पी0 स्टाॅल लगाये जाने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रयागराज में आगामी 01 जनवरी से 04 मार्च, 2019 तक ओ0डी0ओ0पी प्रदर्शनी के माध्यम से ब्रांडिंग हेतु लगभग 4600 वर्ग मीटर क्षेत्र में ओ0डी0ओ0पी0 स्टाॅल लगाई जाये। उन्होंने 21 जनवरी से 23 जनवरी, 2019 तक वाराणसी में आयोजित होने वाले अप्रवासी भारतीय दिवस समारोह में भी ओ0डी0ओ0पी0 स्टाॅल लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनपदों के विशिष्ट उत्पादों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग हेतु ओ0डी0ओ0पी0 शाॅप-इन-शाॅप तथा ब्रांडिंग योजना यथाशीघ्र तैयार करा कर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों के कौशल विकास हेतु ओ0डी0ओ0पी0 कार्यक्रम के अंर्तगत दक्षता एवं कौशल उन्नयन प्रशिक्षण तथा टूल किट योजना यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
महिला आयोग की सदस्य ने जिला जेल का किया निरीक्षण, सुनी बंदी महिलाओं की समस्यायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाकारागार माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला बंदियों की जनसुनवाई व समीक्षा की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। महिला आयोग की सदस्य ने जिलाकारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला बंदियों से जानकारी ली कि जिला कारागार में कोई दिक्कत तो नही है जिस पर महिला बंदियों द्वारा बताया गया कि यहां पर सारी व्यवस्थायें सही है समय से प्रातः काल का नास्ता, दोपहर का भोजन, सांय काल का भोजन मिलता है तथा स्वेटर, कंबल आदि सही मिलता है किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होती है।
Read More »प्राथमिकता के आधार पर विकास, निर्माण कार्यों में लायें तेजी: डीएम
जनपद में बिना लाइसेंस संचालित होने वाले अस्पताल को सीएमओ कराये बन्द: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में विकास कार्यो की मासिक बैठक की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश की जनपद में संचालित बिना लाइसेंस के अस्पतालों का निरीक्षण कर फर्जी तरीके से चला रहे अस्पतालों को बन्द कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति शतप्रतिशत होनी चाहिए। जनता को हर हाल में हमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करानी है। महिला हैल्प लाईन के संबंध में आमजनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में किये जा रहे निर्माण कार्यो को समयसीमा के अन्दर कराये।
धान खरीद हेतु 46 धान क्रय केन्द्र विभिन्न ब्लाकों में संचालित, किसान ले लाभ: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद हेतु 46 धान क्रय केन्द्र विभिन्न ब्लाकों में संचालित है। इस वर्ष धान का सरकारी खरीद मूल्य कामन धान रू0 1750/-प्रति कुन्तल निर्धारित है। धान विक्रय हेतु खाद्य विभाग के पोर्टल http://fcs.up.nic.in पर धान विक्रय हेतु पंजीयन कराना होगा। पंजीकृत कृषकों से जोतबही/कम्प्यूटराइज्ड खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के आधार पर किसानों से सीधे खरीद की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में धान खरीद की अन्तिम तिथि 28 फरवरी, 2019 तक निर्धारित है। किसान भाईयों को केन्द्र प्रभारी द्वारा धान के मूल्य का भुगतान आर0टी0जी0एस0 से किये जाने की व्यवस्था है। क्रय केन्द्रों पर उतराई व छनाई में आने वाला व्यय कृषक द्वारा वहन किया जायेगा, जिसका भुगतान रू0 20/- प्रति कुन्तल की दर से आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उनके बैंक एकाउण्ट में खरीद मूल्य के साथ क्रय एजेन्सी द्वारा किया जायेगा।
अभ्यर्थी फल, फूडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है – प्रधानाचार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र कानपुर 110/25-26 द्वितीय तल नेहरू नगर सरवन टेन्ट हाउस के पास 80 फीट रोड कानपुर नगर द्वारा एक मासीय अल्पकालीन बेकरी तथा एक मासीय अंशकालिक सम्मिलित प्रशिक्षण अतिशाीघ्र संचालित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है कार्यालय दिवस में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिसमें प्रशिक्षार्थियों को जैम, जैली, अचार, मुरब्बा, विभिन्न प्रकार से फल तथा सब्जियों को संरक्षित करना केक, बिस्किट, ब्रेड, कुकीज एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। अधिक जानकार के लिए अरविन्द बाजपेयी प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र कानपुर नगर का मो0 नं0 8787227152 पर सम्पर्क कर सकते है।
Read More »रेल मार्ग पर मरम्मत के कारण सड़क यातायात 7 व 8 दिसम्बर को बन्द
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1062/11-13 (अप तथा डाउन) रूरा यार्ड-अम्बियापुर के मध्य गेट नं0 94-बी के रेलपथ मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण सड़क यातायात दिनांक 7 दिसम्बर से 8 दिसम्बर 2018 को गेट नम्बर 94-बी पर सड़क यातायात बन्द करने का समय सुबह 11 बजे से शाम 18 बजे तक रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं0 91-सी तथा 92 सी रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता/रेलपथ/द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।
Read More »शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 लागू
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के कारण प्रत्येक वर्ष 06 दिसम्बर को मुस्लिम व हिन्दू सम्प्रदाय द्वारा अलग अलग ढंग से प्रतिक्रियायें व्यक्त की जाती है जहां मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग काली पट्टी बांध कर व ज्ञापन आदि देकर घटना का विरोध करते है, वहीं हिन्दू समुदाय के कुछ संगठन इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाते है। उक्त कार्यक्रमों से दोनो सम्प्रदायों में आपसी सौहार्द एवं भाईचारे में कमी आती है तथा कहीं कही पर शान्ति व्यवस्था की समस्यायें भी उत्पन्न होती है। जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही किया जाना आवश्यक हो गया है।
Read More »बोरोसिल पेश करते हैं आकर्षक और हाइजीन कोरपोरेट लंच बॉक्स
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। भारत के अग्रणी कन्ज़्यूमर प्रोडक्ट ब्राण्ड बोरोसिल ग्लास वक्र्स लिमिटेड ने स्मार्टबैग से युक्त कोरपोरेट लंच बाॅक्स लाॅन्च किए हैं जो न केवल ले जाने में आसान हैं बल्कि घर से आॅफिस और आॅफिस से घर तक आपके भोजन एवं पेय पदार्थों को पूरी तरह से सुरक्षित एवं ताज़ा बनाए रखते हैं। सभी भारतीय परिवारों के लोग घर का बना लंच ही अपने साथ आॅफिस ले जाना पसंद करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बोरोसिल लेकर आए हैं‘ बोरोसिल टूगो’ सीरीज़ जिसे पारम्परिक ‘डब्बे’ को नया मेकओवर दिया है और साथ ही यह आपके लंच के लिए बेहतरीन स्टोरेज समाधान है।
बोरोसिल के लंच बाॅक्स 2 कैटेगरीज़ में आते हैंः माइक्रोवेवेबल लंच बाॅक्स और हाॅट-एन-फ्रैश लंच बाॅक्स।
100 फीसदी बोरोसिलिकेट कांच से बने माइक्रोवेव ग्लास लंच बाॅक्स सुनिश्चित करते हैं कि जब आप प्यार से पैक किया गया लंच खोलें, इसका स्वाद, खुशबु ताज़े भोजन की तरह बरक़रार रहे, जैसे आपने इसे सुबह पैक किया था।
बीजेपी में संग्राम पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे के ऊपर की गई हवाई फायरिंग
इटावा, जन सामना ब्यूरो। इटावा भाजपा की पदयात्रा में मंगलवार को गुटबाजी के चलते आपस में ही भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे के ऊपर की गई हवाई फायरिंग, फायरिंग से सरेराह रोड पर अफरा तफरी सा माहौल हुआ, हमले का आरोप भाजपा के ही एक कार्यकर्ता पर, हमला करने वाला फरार, बकेवर थाने में भाजपा विधायिका सावित्री कठेरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष अपने ही कार्यकर्ता के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने पहुँचे।
बताते चले इटावा बकेवर थाने के इलाके में निकलने वाली बीजेपी पद यात्रा में इटावा बीजेपी में गुटबाजी के चलते खुल कर हुई हवाई फायरिंग, दरअसल इटावा में भारतीय जनता पार्टी सदर विधायक सरिता भदौरिया और जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे के दो खेमो में बटी हुई है। कुछ दिनों पहले बकेवर थाने के अंतर्गत महेवा में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में दोनों ही लोग विधायक सरिता भदौरिया और जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे के समर्थक चुनाव में उतरे थे।
Read More »आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने उज्जैन में अपने ब्रांच का शुभारंभ किया
उज्जैन (म्रप्र), जन सामना ब्यूरो। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आज उज्जैन में अपनी ब्रांच का शुभारंभ किया। निवेशक और वितरक अब वार्ड नं 38, प्लॉट संख्या – 90, जैन मंदिर के सामने, फ्री गंज, उज्जैन 456001 (म्रप्र) में एएमसी तक पहुंच सकते हैं।
ब्रांच का उद्घाटन वैभव देवपांडे, क्षेत्रीय प्रमुख दृरिटेल सेल्सु और डिस्ट्रिब्युशन मध्य प्रदेश ने किया। इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, आईएफए, हिमांशु शर्मा, आईएफए, आशीष धारीवाल, आईएफए के साथ नितिन जैन, रिलेशनशिप मैनेजर उज्जैन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी सहित अन्य प्रमुख आईएफए उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वैभव देशपांडे, क्षेत्रीय प्रमुख रिटेल सेल्स और डिस्ट्रिब्युशन मध्य प्रदेश, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी, ने कहा कि हमें खुशी है कि हम उज्जैन में अपनी ब्रांच का उद्घाटन कर रहे हैं। एएमसी के रूप में हम अपने ग्राहकों के लिए सरल और सुलभ वित्तीय समाधान उपलब्धन कराना चाहते हैं। इसके अलावा, हम आश्वस्त हैं कि हमारी उपस्थिति से हमें इस बाजार की क्षमता का लाभ लेने और मध्य प्रदेश में अपनी उपस्थिति को विस्तार देने में सहायता मिलेगी।