Saturday, November 16, 2024
Breaking News

हादसे का सबब न बन जायें खुले पड़े मैनहोल?

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बीते कुछ महीनों पूर्व खुले पड़े मैनहोलों को लेकर कुछ घटनायें हुयीं जिन्हें यहां की जनता भूल नहीं पायी है। उसके बावजूद कई स्थानों पर नगर निगम द्वारा इन्हें अभी बंद नहीं किया गया है। सर्किल टीम के सर्वे में सामने आया कि दूर की छोड़िये नगर निगम के आसपास के क्षेत्रों में जिला अस्पताल के बाहर ही कई मैनहोल खुले पड़े हैं जो इन दिनों सर्दी में बढ़ती ठंड में रात के अंधेरे में किसी वाहन चालक या राहगीर के लिये हादसे का सबब न बन जायें, हालांकि अब कई दिनों से खाली चल रहे नगर आयुक्त की कुर्सी का प्रभार डीएम नेहा शर्मा को मिल गया है, इससे उनकी गंभीरता और कार्यो के प्रति सक्रियता से लोगों के बीच सुधार होने की एक उम्मीद जागी है देखना ये है कि यह उम्मीद आखिर कब साकार होती है?

Read More »

जहरखुरानी का शिकार तो नहीं बस में मिला अचेत अधेड़

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को तड़के आगरा की ओर से आ रही एक इटावा डिपो की बस संख्या यूपी 75 एटी 1289 में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में होने की जानकारी बस के ड्राइवर-कंडक्टर को हुई तो उन्होंने शहर के थाना दक्षिण क्षेत्र जैन मंदिर पर उतार आसपास के लोगों को जानकारी दी। यहां प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाकर पास के ही मोहन शर्मा ने अचेत को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में करीब तड़के पांच बजे भर्ती कराया। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान आगरा के किरावली निवासी 55 वर्षीय करन सिंह पुत्र बाबूराम के रूप में हुई। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आया था। संभावना जहरखुरानी की जतायी जा रही है।

Read More »

अतिक्रमण के कारण बाजार में निकलना मुश्किल

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा के बाजार में बढ रहे अतिक्रमण के कारण लोगों का आना जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। यहां वाहनों की आवाजाही से कई बार आपस में झगड भी चुके हैं मगर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बता दें कि बस स्टेण्ड से लेकर गांधी चौक, तक बाजार में दुकानदारों ने अपने फड काफी बढा लिए हैं जिससे बाजार का रास्ता बंद होने के कगार पर है। बाजार में आने वाले लोगों को अपने वाहनों और पैदल चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कई बार अधिकारियों से इस बावत शिकायत भी कर दी हैं फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। नगर पंचायत भी गांधी के तीन बंदरों की भांति अपने आंख कान और मुंह बंद किए कुंभकरण की नींद सोई हुई है। हालांकि अतिक्रमण हटवाने के लिए कई बार निशान लगा दिए गये है। फिर भी लोगों ने अतिक्रमण कर बाजार के मार्ग को छोटा कर दिया। बढते अतिक्रमण की शिकायत को अब शहरी लोगों ने उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का मन बनाया है।

Read More »

आय प्रमाण पत्र पर लेखपाल ने लगाई गलत रिपोर्ट

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों पर लेखपालों द्वारा लगाए जाने वाली गलत रिपोर्ट की शिकायतें आए दिन बढती जा रही है। मोहल्ला जाटवान की एक महिला ने लेखपाल द्वारा आय प्रमाण पत्र पर गलत रिपोर्ट लगाए जाने की शिकायत एसडीएम से की है।
गुरूवार को अपने एक प्रार्थनापत्र में मोहल्ला जाटवान की गायत्री देवी पत्नी निरोत्तम दास ने कहा है कि वह मेहनत मजदूरी कर अपना भरण पोषण करती है। उसके परिवार में कोई भी पुत्र नहीं है। उसने अपनी आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया था। जिस पर लेखपाल ने बिना पूछे तथा बिना जांच किए तथा बिना मुलाकात किए अपनी गलत तरीके से रिपोर्ट लगा दी। जिसके कारण उसका प्रमाण पत्र गलत हो गया। पीडिता ने एसडीएम से लेखपाल के खिलाफ शिकायत की है।

Read More »

चेतन चौहान ने पूर्व खिलाडियों को किया सम्मानित

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पूर्व में अपने विद्यालय से लेकर मंडल में अपने खेल प्रतिभा के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाडियों को क्रिकेटर चेतन चौहान ने सम्मानित किया। जिसमें सासनी क्षेत्र के दो खिलाडी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सम्मान प्राप्त खिलाडी गांव लढौटा निवासी भीकमपाल सिंह व गांव बिलखौरा निवासी नाहर सिंह ने बताया कि अलीगढ के गांव जोकरी हरिदासपुर में क्रिकेटर चेतन चौहान का आगमन हुआ। जो सीनियर खिलाडियों को सम्मानित करने और उनके उत्साह को पूर्व की भांति बनाए रखने के लिए आए थे। इस सम्मान श्रंखला मं विलखौरा के नाहर सिंह, तथा लढौटा के भीकमपाल सिंह का भी नाम रखा गया था। जहां चेतन चौहान द्वारा इन्हें प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस सम्मान से उनके गांव में खुशी की लहर दौड गई। दोनों गांव में लोगों ने मिष्ठान वितरण कर इस सम्मान की खुशी का इजहार किया।

Read More »

एक चोर को चोरी करते दबोचा दो शांतिभंग में बंद

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शहरी लोगों ने एक चोर को रंगे हाथों चोरी करते दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दो लोगों को शांतिभंग में बंद किया है। पुलिस के अनुसार संदीप पुत्र बनवारीलाल निवासी मोहल्ला छिपैटी रात को कस्बा मे चोरी कर रहा था। तभी लोगों की नजर उस पर पडी तो उसे पकड लिया। संदीप का साथी भाग जाने में कामयाब हो गया। लोगों ने संदीप की जमकर धुनाई कर दी। सूचना देकर पुलिस को बुला लिया, और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने संदीप से एक छुरा तथा आलानकब बरामद कर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।दूसरी ओर पुलिस ने पंकज पुत्र नत्थी  सोनू पुत्र हीरालाल को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में न्यायालय मे पेश किया है।

Read More »

किसान गोष्ठी में बताए खेती के गुरकिसान गोष्ठी में बताए खेती के गुर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोवताली के सामने सौरभ बीज भंडार प्रतिष्ठान पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नेटसर्फ कंपनी से आए वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती के गुर बताए गये। गुरूवार को आयोजित किसान गोष्ठी में वैज्ञानिक राजेश सारस्वत ने किसानों को फसलों में लगने वाली बीमारियों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। साथ ही किस दवा का प्रयोग कितना करने से फसल अच्छी होती है, के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिक रूपेन्द्र सिंह व एसएस यादव ने बताया कि फसलोें में अक्सर विभिन्न बीमारियां लगने से किसानों की फसल ठीक प्रकार नहीं हो सकती। जिसके कारण किसान निरंतर घाटे में चला जा रहा हैं इसके लिए किसान को सही मात्रा में अपनी फसलों में दवाए देनी चाहिए। गोष्ठी में मुख्य रूप से महेन्द्र पाल चतुर्वेदी, विजय सक्सैना, अखिलेश चौधरी, हरिओम चौधरी, नरेश यादव, शिवलाल पाठक, व सियाराम पाठक ललित, सत्य प्रकाश आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

सर्दी से बचाव को हाथरस रोटी बैंक ने दिये गर्म कपड़े

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सड़क किनारे फुटपाथ व रेलवे, बस सटैन्ड आदि पर रहकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब व भिक्षु लोगों को प्रतिदिन भोजन सेवा देने के साथ ही हाथरस रोटी बैंक सामाजिक कार्यों को करने में भी पीछे नहीं है और सर्दी के मौसम में गरीबों को ठंड से बचाने के लिये गर्म कपड़े भी उपलब्ध करा रही है।
सामाजिक कार्यों के तहत हाथरस रोटी बैंक के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कांशीराम टाउनशिप में पहुंच कर एक बेहद गरीब वृद्ध को ठंड से बचाव हेतु रजाई, स्वेटर व अन्य जरूरत के कपड़े उपलब्ध कराये गये और इन कपड़ों को पाकर वृद्ध के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई। इस पुनीत कार्य में हाथरस रोटी बैंक के अध्यक्ष उपवेश कौशिक, महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया, सचिव दीपक भारद्वाज, उपाध्यक्ष योगेश व लखनसिंह आदि लोग लगे हुये हैं।

Read More »

शहीद का बलिदान दिवस मनाया

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला धोकला में शहीद धर्मेन्द्र सिंह का आज बलिदान दिवस मनाया गया तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंवर चरत प्रताप सिंह, एसडीएम श्रीमती ज्योतिसना बन्धु, विशिष्ट अतिथि डॉ.जे.एस.जाट, गजेन्द्र सिंह गावर, सम्मानित अतिथि विधायक रामवीर उपाध्याय, पूर्व विधायक डा.अनिल चौधरी, रामसरन आर्य उर्फ लहटु ताऊ, चौधरी विजेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गिरेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया, चौधरी विजयपाल सिंह प्रधान, बन्टी चौधरी जिला अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी एवं आदर्श जाट महासभा के पदाधिकारियों मे देवेन्द्र रघुवंशी लाल सिंह काका, कपिल, जाट कल्याण समिति के अध्यक्ष चौधरी उदयपाल सिंह, मुख्य संरक्षक चौधरी पदम सिंह, चौधरी लखन सिंह एवं किसान नेता चन्द्रेश चौधरी, युवा क्रांति संगठन के संयोजक तेजेन्द्रजीत सिंह जाट व पदाधिकारी कौशल सिंह चौधरी ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

Read More »

अज्ञात वृद्ध के शव का सुनीत, प्रवीन ने किया दाह संस्कार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कस्बा मुरसान में गत 5 दिन पूर्व ट्रेन की चपेट में आने से एक साधु वेशधारी करीब 60 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो जाने पर मृतक का अंतिम दाह संस्कार युवा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वाष्र्णेय द्वारा स्वयं किया गया।
ज्ञात रहे गत 16 दिसम्बर को कस्बा मुरसान में ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात करीब 60 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई थी तथा जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव को 72 घण्टे तक शिनाख्त हेतु रखा गया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी और फिर पुलिस ने वृद्ध के अंतिम दाह संस्कार हेतु युनिवर्सल ह्यूमन राइट्सि काॅउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव एवं युवा समाजसेवी प्रवीन वार्ष्णेय व भाजपा व समाजसेवी सुनीत आर्य से सम्पर्क कर अंतिम दाह संस्कार कराने को अनुरोध किया गया। जिस पर उक्त दोनों ने मृतक के शव को लेकर पूरे हिन्दू रीति रिवाज से इगलास अड्डा स्थित पत्थर वाली शमशान भूमि पर स्वयं किया गया।
उल्लेखनीय है कि युवा समाजसेवी सुनीत आर्य जब मानव कल्याण संस्था के अध्यक्ष थे तो वह तब भी और बाद में भी तमाम अज्ञात शवों का अंतिम दाह संस्कार भी करा चुके हैं।

Read More »