Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

यतीम बच्चों के साथ मनाया अपना संजय सिंह ने जन्मदिन,बाटे उपहार

कानपुर, जन सामना। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह के जन्मदिम के अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष आशू खान के नेतृत्व में यतीम खाना के गरीब बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया। इस दौरान एजुकेशन डिपार्टमेंट के अब्दुल मन्नान ने स्कूल के बच्चों को गर्म कपड़े और खाने के पैकेट वितरण किये। इसी क्रम में संजय सिंह ने भी पनकी स्थित वृद्ध आश्रम में बुजुरूग महिला व पुरषो को अपने हाथों से फल वितरण किया। संजय सिंह ने कहा, कि हर साल के भाती इस साल भी अपने जन्मदिन पर असहाय लोंगो के साथ मनाया व उपहार वितरण किये। आगे कहा कि जितना मुझसे हो सकता है मैं हर मुमकिन कोशिश करता रहता हू। वही आशू खान ने बताया कि हम समाजवादी हमेशा गरीबो,मज़लूम,कमजोरो की मदद के लिए आगे खड़े रहते है।

Read More »

छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए बढ़ाया एक और कदम

10 मीटर एअर राइफल शूटिंग रेज का प्रारम्भ

कानपुर, जन सामना। जी-एन-के इंटर कालेज सिविल लाइन के प्रांगण में आज कार्यशाला कक्ष का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर शूटिंग चैंपियनशिप की सुरभि मेहरोत्रा ने किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि माध्यमिक विद्यालय में शूटिंग की नई पहल की शुरुआत जी एन के इंटर कॉलेज से की जा रही है। कालेज अपने पुराने गौरव की ओर लौट रहा है।
सुधा सिंह ने पुष्प भेंट किया। जी- एन- के सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र सेठ ने कहा कि विधालय अपने पुराने गौरव को प्राप्त कर रहा हैA निवर्तमान प्रबंधक डा श्याम जी मेहरोत्रा का सपना सच साबित हो रहा है। पूरा शिक्षक समुदाये एकता का संदेश देता है। जी- एन- के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों सब मिलकर एक परिवार की तरह काम कर रहे हैंA विधालय लगातार प्रगति की ओर बढ़ता जा रहा है। वह दिन दूर नही जब जी एन के इंटर कॉलेज का नाम कानपुर नगर के पहले नम्बर पर होगा। 10 मीटर एअर राइफल शूटिंग रेज जल्द ही शुरू होने वाली है। मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया।संचालन रिचा जयसवाल ने कहा कि
सुरभि मेहरोत्रा ने अंग्रेजी साहित्य नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। इसके साथ ही उन्होंने दो बार कानपुर शूटिंग चैंपियनशिप भी जीती हैं। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जी- एन- के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कटियार] विधा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी] कीड़ा अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव] स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा] एन सी सी अफसर कृष्ण मोहन शुक्ला] शशि मेहरोत्रा] सुरभि मेहरोत्रा]सौम्या मेहरोत्रा] महेश चन्द्र मेहरा] राजेन्द्र पाल] अंजू मेहरोत्रा] दीप शिखा चौहान] दिलीप कुमार मिश्रा] कृष्ण मोहन शुक्ला उपस्थिति रहे।

Read More »

स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर राष्ट्र के लिए दौड़ के माध्यम से जन. जन को दिया सन्देश

कानपुर,जन सामना। सुभाष जयंती पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शो को बच्चों एवं जन जन तक ले जाने के उद्देश्य से सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान मेंप्रेग्मापब्लिक स्कूल नमक फैक्ट्री चैाराहा यशोदा नगर कानपुर के 100 से अधिक स्कूली बच्चों ने नेताजी के चित्रों, राष्ट्रीय ध्वज अपने हाथों में लेकर और अपनी बुलंद आवाज के साथ  “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” ‘जय हिंद, जय भारत’ त्याग तपस्या और बलिदान की गुहार लगाई और लोगों से उनके आदर्शो एवं सिद्धांतों को अपनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम का आरम्भ प्रेग्मा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रो0 सतीश चन्द्र गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर राष्ट्र के लिए दौड़ का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित बच्चों एवं जनसमुदाय से आहवान किया, कि वह सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शो व उनके सिद्धान्तों को अपनाए। जिससे समाज और राष्ट्र को एक नई दिशा प्राप्त हो। यह रैली प्रेग्मा पब्लिक स्कूल नमक फैक्ट्री चैाराहा यशोदा नगर कानपुर से देवकी नगर चैाराहा होते हुए गुप्ता चैाराहा होते हुए वापस प्रेग्मा पब्लिक स्कूल नमक फैक्ट्री चैाराहा यशोदा नगर कानपुर में समाप्त हुई। कार्यक्रम में सैकडो स्कूली बच्चों ने भाग लिया और लोगों को नेता जी का संदेश दिया।रैली की समाप्ति पर बच्चों को नाश्ता, बिस्कुट, चाकलेट वितरित करने के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा इस अवसर पर राष्ट्र के लिए दौड का नेतृत्व कर रहे लोगा कोें सम्मान पटिका पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष व चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने नेता जी के सिद्धांतों और आदर्शों के बारे बताया। साथ ही यह भी अपील की जिस तरह नेता जी का व्यक्तिव था। उसी तरह हमें भी उनके आदर्शो को अपनाकर समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयत्न करना चाहिए।कार्य्रकम के अंत में चाइल्डलाइन कानुपर द्वारा लकी कूपन के माध्यम से लकी कूपन निकालकर विजेता बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता, संस्था के अध्यक्ष व चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कान्त तिवारी, प्रेग्मा पब्लिल स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका वाजपेयी, अध्यापक. अध्यापिकाओं में दुर्गेश गुप्ता, धनंजय गुप्ता, रचना शुक्ला, दीप्ती गुप्ता, अरूणा गुप्ता, शशी बाल गुप्ता, आकाश राजपूत जे0 एन0 भरद्ववाज, मोहित द्विवेदी, आर0बी0मिश्रा, समन्वयक प्रतीक धवन, रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान, अंजु वर्मा, सोनाली धुसिया, शांतनु द्विवेदी, आलोक चन्द्र वाजपेयी ज्योति अगिन्होत्री आदि प्रमुख लोगांे ने राष्ट्र के लिए दौड़ में हिस्सा लिया।

Read More »

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआआगाज,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

कानपुर,जन सामना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजीव प्रसारण कर सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया गया। यह सड़क सुरक्षा माह 20 फरवरी 2021 तक चलेगा।जिसमें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। ततपश्चात परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता माह कार्यक्रम का आयोजन प0 दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बिल्हौर भगवती प्रसाद सागर, जिलाधिकारी कानपुर नगर, डीआईजी कानपुर नगर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।परिवाहन विभाग द्वारा युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लगातार स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । सभी बच्चे सड़क सुरक्षा का पालन करें तथा एक माह तक चलने वाला यह कार्यक्रम जिसमें विभिन्न स्थानों पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा विस्तार से यातायात नियमों का पालन करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डीआईजी कानपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम इस लिए किया जाता है, क्योंकि आप देश का भविष्य है, आप अपने बड़ो को बताए, समझाए की वह यातायात नियमों का पालन करे ।

Read More »

बाॅबी,शारिक,ईशान व शहनवाज़ सक्रिय एवार्ड से सम्मानित

कानपुर,जन सामना। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन वर्ष 2020 सक्रिय एवार्ड कार्यक्रम प्रेमनगर स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी व संचालन प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान ने किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि संस्था के लिए अपना अमूल्य समय देने एंव जनहित में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वालो को प्रोत्साहित करने के लिए जौहर एसोसिएशन समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इसी क्रम में आज वर्ष 2020 सक्रिय एवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू ने बताया कि जौहर एसोसिएशन के कार्यक्रमों एंव मानवता के लिए किये जाने वाले कार्यों में वर्ष 2020 मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों को आज यह सम्मान दिया गया है।जिसमे जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, शारिक इकबाल, मोहम्मद ईशान, शहनावाज़ अन्सारी शामिल हैं।

Read More »

भाजपा विधायक ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिया पत्र,जानिए क्या है मामला

कानपुर,जन सामना। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से जोड़ने वाले गोविंदपुरी पुल के समानांतर एक अतिरिक्त पुल के निर्माण को लेकर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक पत्र देकर लखनऊ में आग्रह किया।
विधायक ने बताया कानपुर उत्तर क्षेत्र एवं कानपुर दक्षिण क्षेत्र को जोड़ने वाले गोविंदपुरी पुल,जो वनवे है। उसके समानांतर एक अतिरिक्त पुल की महती आवश्यकता है। जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। विधायक ने केशव से कहा कि नौजवान छात्र,कामगार, दैनिक मजदूर, व्यापारी, प्रशासनिक कर्मचारी,तथा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। पुल के नीचे की सड़क से निकलने की मजबूरी होने के कारण से 15 से 20 मिनट के सफर को 2 से 3 घंटे में लोगों को पूरा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। कानपुर के हित में तथा जाम से मुक्ति के लिए और अनचाहा प्रदूषण फैलने से रोकने के लिए,एक अतिरिक्त पुल,जनहित में अति आवश्यक है। माननीय उपमुख्यमंत्री ने इस पर विचार करे,जनहित में फैसला लेने की बात कही। इस अवसर पर नगर पार्षद दीपक सिंह एवं पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य मनीष अग्रवाल उपस्थित थे।

Read More »

ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल ने किया मानवता के संदूक का शुभारंभ

कानपुर,जन सामना ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल एवं महिला उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में कल्याणपुर स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय के सामने जीटी रोड में मानवता का संदूक का प्रारंभ किया गया। इस संदूक के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया, कि वहां पर गरीब बेसहारा लोगों को वस्त्र आदि वितरित किए गए। तथा लोगों से और व्यापारी भाइयों महिलाओं से यह अपील की गई, कि आप लोगों के घरों में जो आपकी जरूरत का सामान नहीं है।उसे आप इस मानवता की संदूक के कार्यालय में दे जाइए। और हमारे इस मानवता की संदूक के माध्यम से जरूरतमंदों को उनके स्थान पर उनकी बस्तियों में जा जाकर वह सामान वितरित किया जाएगा। तथा जिस किसी को आवश्यकता है तो 24 घंटे कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय में मानवता का संदूक के माध्यम से उनकी सेवा की जाती रहेगी। उनको हर प्रकार की जरूरत जो दैनिक जरूरतें हैं। उनका सामान प्राप्त होता रहेग । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हम सभी व्यापारी भाइयों एवं आम नागरिकों से अपील करते हैं कि आप अपनी जरूरत की वस्तुएं जो आपके लिए निस प्रयोजन गई हैं ।उनको इस कार्यालय में पहुंचाकर लोगों की मदद करने का कार्य करें, यह मानवता पूर्ण कार्य होगा।

Read More »

सपा सिख मोर्चा ने किसानों को खिलाया लंगर

कानपुर,जन सामना। अक्षय नवनिर्माण किसान संगठन उड़ीसा से दिल्ली किसानों के समर्थन में जा रहे। किसानों को समाजवादी पार्टी सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानूं की अध्यक्षता में 400 किसानों को लंगर छकाया गया। उड़ीसा किसान संगठन के अध्यक्ष जाहिर खान के नेतृत्व में 6 बस जो उड़ीसा से दिल्ली जा रही, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसान तीन काले कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली भाग लेने जा रहे हैं। रात्रि विश्राम आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज रूमा मे किया! कवलजीत सिह मानू ने बताया कि समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में खड़ी है। जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता किसान आंदोलन में किसानों के साथ हैं!

Read More »

बाइडेन, हैरिस की शपथ के साथ भारतीय मूल के अमेरिकियों का रहेगा दबदबा

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की ह्यूस्टन में हुई रैली मैं 50000 हिंदुस्तानियों का सैलाब मौजूद था उसे देख कर लग रहा था मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती इस बार चुनाव में रंग लाएगी और ऐसा लगने लगा था की भारतीय मूल के अमेरिका निवासी हिंदुस्तानियों का झुकाव डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से हटकर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ हो गया पर कमला हैरिस की जीत के साथ ही भारतीय मूल के 20 अमेरिकी सदस्यों घोषणा कर या तो उन्हें नियुक्त किया गया यह उनकी उन को चयनित किया गया पर यह बात तो तय है कि अमेरिका में रह रहे प्रवासी हिंदुस्तानियों ने मूल रूप से डेमोक्रेटिक दल को अपना स्पष्ट अभिमत तथा बहुमत देकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो वार्डन को अपना समर्थन दिया और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनते ही अमेरिकी भारत नीतियों में ज्यादा बदलाव होने के संकेत स्पष्ट रूप से दिए गए इस बार चुनाव में भारतीय मूल के अमेरिकी निवासी तथा वोटरों ने डेमोक्रेटिक पार्टी का साथ पूरी तरह निभा कर अपनी प्रतिबद्धता उनकी तरफ समर्पित की है, इसका बड़ा कारण कमला हैरिस का उप राष्ट्रपति बनना भी है कमला हैरिस मूलतः हिंदुस्तान में तमिलनाडु की माता तथा जमैका के निवासी पिता की संतान है|

Read More »

पिकअप वाहन से तीन राशि गोवंश बरामद, एक गिरफ्तार

इलिया/चन्दौली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रमइया बाबा मंदिर ग्राम कुशहा के पास से एक पिकअप वाहन को पकड़कर उस पर लदे तीन राशि गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है तथा उसके साथ एक तस्कर को भी पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त का नाम मुकेश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम चांद थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बताया है। बरामद गोवंश बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाए जा रहे थे। गिरफ्तार व्यक्ति को थाने लाने के बाद मु०अ० सं० 9/21 धारा 3/5ए/8 व 11 गोवंश पशु तस्करी पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर, हेड कांस्टेबल गुलाब यादव, कांस्टेबल विमल चंद्र तिवारी तथा कांस्टेबल रोहित यादव शामिल रहे।

Read More »