शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। बनवीरपुर कुढ़ी के ग्राम प्रधान लक्ष्मीनारायन ने जिलाधिकारी और डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर को शिकायती पत्र देकर गांव में संचालित फर्मों की जांच कराये जाने की मांग की है। प्रधान का आरोप है कि गांव में एक ही व्यक्ति द्वारा दो फर्में संचालित की जा रही हैं। जिनमें से एक फर्म का लाइसेंस ककरारा गांव के नाम से है। जबकि ककरारा नाम से कोई भी गांव सरकारी अभिलेखों में दर्ज नहीं है। प्रधान का आरोप है कि बनवीरपुर कुढ़ी स्थित दोनों फर्में कृषि से संबंधित बीज एवं कीटनाशक बेचने के लिए अधिकृत हैं। जबकि उक्त फर्मों से कृषि यंत्र जैसे ट्रेक्टर, कल्टीवेटर व अन्य यंत्र भी बेचे जा रहे हैं। जबकि यह न्यायोचित नहीं हैं। फर्म स्वामी द्वारा ग्रामीण किसानों को गुमराह कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रधान द्वारा संबंधित अधिकारियों से दोनों फर्मों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Read More »डीएलएड प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग की। डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में समस्त शिक्षण, प्रशिक्षण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। सभी डीएलएड 2018 बैच के प्रशिक्षु हैं। जो कि इस सत्र में तृतीय सेमेस्टर में हैं। महामारी के कारण शासन ने प्रशिक्षुओं को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश शासनादेश बेसिक शिक्षा अनुभाग-4 वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर परीक्षा हेतु अर्हर प्रशिक्षुओं जो प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में उत्तीर्ण होकर औसत अंकों में सामान अंक प्रदान करते हुए तृतीय सेमेस्टर कक्षोन्नति करने का आदेश प्राप्त हुआ। जिसके अनुपालन में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इसमें जो प्रशिक्षु द्वितीय सेमेस्टर या प्रथम सेमेस्टर में किसी विषय में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं, उनको कक्षोन्नति से बाहर किया जा रहा है। जो समानता के अधिकारों का हनन है। सभी छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की गुहार लगाई है।
Read More »मुठभेड़ में सात गिरफ्तार, दो तमचा और बोलेरो बरामद
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर सफेद रंग की बोलेरो कार को रोक कर उसमें सवार सात लोगों को दबोच लिया। पकड़े गये युवकों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ और दफा 34 में चालान कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्तूबर रात को उप निरीक्षक ओमपाल सिंह, नितिन त्यागी व योगेश गौतम पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तफाबाद रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मुस्तफाबाद की तरफ से एक सफेद कार शहर की तरफ आ रही है। जिसमें सात लोग सवार हैं और उन पर असलाह हैं। उक्त लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जैसे ही कार पास आई पुलिस कर्मी ने टॉर्च की रोशनी मारी। इस पर कार में सवार युवकों ने बोला कि पुलिस आ गई, चलाओ गोली। इतना कहते ही कार में सवार दो युवकों ने तमंचों से फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी ने बचाव करते हुए कार की घेराबंदी कर उसे रोका और कार सवार सातों युवकों को दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने बताया कि पकड़े गये युवकों ने अपने नाम राहुल यादव पुत्र मनोज कुमार निवासी शोभनपुर, सुमित पुत्र जावेद निवासी विठारा किशनी मैनपुरी, रोहित यादव पुत्र मनोज कुमार, रोहित कुमार पुत्र अरविंद कुमार, विक्रम पुत्र विजेंद्र सिंह, हिमांशू पुत्र सुनील कुमार निवासी शोभनपुर शिकोहाबाद और ऋतुराज पुत्र रामसेवक निवासी कटैना हर्ष थाना जसराना बताया। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से दो तमंचा, पांच जिंदा और चार खोखा कारतूस तथा एक बोलेरो कार बरामद की है। सभी के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ और दफा 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में डीएनए टेस्ट करा रही है। जिससे आरोपी को सजा दिलाने में किसी प्रकार की कोई कोताही न रह पाये। पीड़िता के पिता ने थाने में दी तहरीर में लिखा है कि उसकी सात वर्षीय बेटी को गांव का ही किशोर (रिश्ते में बालिका का भतीजा) फुसला कर ले गया और घर में उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी पीड़िता ने घर पहुंच कर मां और पिता को बताया। जानकारी होने पर पीड़ित परिवार बालिका को लेकर थाना आए और तहरीर दी। पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दीं। पुलिस ने आरोपी पर दवाब बनाने के लिए पहले उसकी मां को थाने बैठाया। पूछताछ में जानकारी होने पर पुलिस ने छापा मार कर आरोपी को दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बालिका के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। चूंकि पकड़ा गया युवक नावालिग है इसलिए इस मामले में पूरी विधिक राय लेकर कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
Read More »मायके आयी एक महिला ने पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र महावीर नगर निवासी एक महिला ने मायके में आकर पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया। जनपद हाथरस के सादाबाद निवासी विकास की पत्नी 20 वर्षीय लक्ष्मी ने अपने मायके महावीर नगर थाना दक्षिण पहंुचकर एक तहरीर दी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसको जान से मारने की नीयत से बुरी तरह मारपीट कर दी। किसी तरह रात्रि में जान बचाकर वह मायके आ गयी। जहां अपने पिता जसवन्त सिंह को साथ लेकर पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया।
Read More »मारपीट के दौरान युवक की मौत
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। टूण्डला क्षेत्र के गांव मेहरी में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने फांसी लागाकर मारने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
टूण्डला के गांव मेहरी निवासी 35 वर्षीय दीवान सिंह पुत्र मोहरमन सिंह का विवाद परिवार के ही लोगों ने जमीन को लेकर हो गया। दोनो पक्षों में हुए मारपीट के दौरान दीवान सिंह की किसी तरह से मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने परिवार के ही तीन-चार लोगों के खिलाफ थाने में फांसी लगाकर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में भी ले लिया। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इलाका पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल परिजनों की तहरीर मिल गयी है मामले की जाॅच की जा रही है।
विगत रात्रि में फांसी लगाकर महिला ने दी जान
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर में एक महिला ने विगत रात्रि में स्वंय को फांसी लगाकर आपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी हरीशचन्द्र की 20 वर्षीय पत्नी गायत्री ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते स्वयं को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के रूधन को सुनकर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गये। जिन्होने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Read More »छात्रों के आधार कार्ड संशोधन कराने की मांग
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) का एक प्रतिनिधि मंडल आर्शीवाद पैलेस में सदर विधायक से मिला और छात्रों के आधार कार्ड संशोधन में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के मंडल जिलाध्यक्ष हिमांशु बघेल के नेतृत्व में मंच का एक प्रतिनिधि मंडल नगर विधायक मनीष असीजा से मिला और छात्रों के आधार कार्ड संशोधन कराने की मांग की हैं। मांग करने वालों में महानगर उपाध्यक्ष राहुल शंखवार, जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा, महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन, महानगर महासचिव सनी प्रजापति, सौरव राठौर, गौरव राठौर, शिवम शर्मा, करन, रमन, अनुराग आदि रहे।
Read More »कोरोना की जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं-अश्वनी जैन
सिरसागंज/फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विज्ञान क्लब के सह समन्यवक प्रशान्त कुमार जैन का जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं अन्य शिक्षक साथियों ने माल्यार्पण एवं पुष्प भेंट करके उनका उत्साहवर्धन किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी नागरिकों को भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करना चाहिए। सभी को एसएमएस अर्थात सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क एवं सोप या सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जब तक इस महामारी कोविड-19 की दवाई उपलब्ध नहीं हो रही है। तब तक हम सभी को किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है। हम सभी को मिलकर एक संकल्प के साथ कोरोना को हराना है, भारत को जिताना है। इस अवसर विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र कुमार जैन, सत्यपाल सिंह, अंजय जैन, विपुल जैन आदि मौजूद रहे।
Read More »मेधावी छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बांटे गए निःशुल्क स्मार्टफोन
फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी।दाऊ दयाल गल्र्स इण्टर काॅलेज में कक्षा 12 में अध्ययनरत निर्धन व मेधावी छात्राओं को कोविड-19 महामारी में आनलाइन शिक्षण नहीं कर पाने के कारण संस्थान की प्रबन्ध समिति द्वारा छात्राओं को आनलाइन अध्ययन के लिए निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द प्रसाद ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में डीआईओएस ने छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किये। उन्होेंने छात्राओं को डिजीटल शिक्षा का महत्व व कोविड-19 के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा लन्दन से विद्यालय की प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा श्रीमती माला रस्तोगी व श्रीमती अमिता शंकर एवं आगरा महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने वर्चुअल मोड पर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रबन्धक मयंक शर्मा, प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज, सचिव डा. विजय कुमार शर्मा, निदेशक पंकज मिश्रा, डा. ऋतु नारंग आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निहारिका कुलश्रेष्ठ ने किया।
Read More »