Saturday, November 16, 2024
Breaking News

खनन माफिया द्वारा की जा रही नियमों की अवहेलना

सुमेरपुर हमीरपुर। पैसे की चमक इंसान को अंधा बना देती है। जिसकी चाहत में लोग अपनी जुम्मेदारियो को छोड़ कर्तब्यों से भटक नियमविरुद्ध कार्याे को अंजाम देने लगते है। विगत वर्षों पूर्व जनपद में किस तरह खननं की लूट मची थी वो किसी से छुपी नही है। जिसमे कई बड़े बड़े खनन महारथियों को अपने आगोश में समेट कर ले गयी। उसी की तर्ज पर एक बार फिर जनपद में खनिज खनन का खेल बखूबी खेला जा रहा है। शासन द्वारा अगर इस खेल को उजागर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं तो आज भी कई ईमानदारी का चोला पहने लोगो की ईमानदारी समाज के सामने उजागर होगी। जिसमें कुछ सफेद पोज औऱ प्रशानिक अधिकारियों की ईमानदारी भरे चेहरे को उजागर कर देगी। इसी की तर्ज पर कुछ ऐसा ही देखने को जनपद के खनन क्षेत्र पत्योरा स्थित देखने को मिल रहा है।
मौरंग खदान में पट्टा धारक द्वारा एनजीटी के नियमो को ताख पर रखकर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से बीस से पच्चीस फीट गहराई से मौरंग निकाल कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अधिक गहराई से खनन होने से भूखंड में पानी तक निकल आया है। वही मशीनों द्वारा धारा को प्रभावित कर हो रहे खनन से जलजीव मशीनों का निशाना बन काल के गाल में समा रहे है। नदियों पर गरजती हैवी पोकलैंड मशीनें व सड़कों पर फर्राटा भरते ओवरलोड मौरंग के ट्रक खनन माफियाओं की पकड़ को उजागर करते नजर आ रहे है। जनपद में मौरंग खदानों में प्रतिबंधित मशीनों से अवैध खनन करने का सिलसिला लगातार जारी है।

Read More »

एक माह चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

हमीरपुर। 05 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान की तैयारियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत आज 5 जनवरी से 04 फरवरी तक संपूर्ण प्रदेश सहित जनपद में चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए तथा सड़क सुरक्षा अभियान को भव्यता के साथ आयोजित किया जाय।तथा इस संबंध में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद के सुमेरपुर स्थित ट्रामा सेंटर की स्थापना हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क वार नए दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां पर जरूरी यातायात संकेतक , साइन बोर्ड आदि लगवाए जाएं । कहा कि जरूरी संकेतों के साथ-साथ यह भी देखा जाए कि सड़क किनारे भारी वाहनों ट्रकों आदि को खड़ा ना किया जाए । जिससे आवागमन बाधित न हों।लोग गाड़ी गलत साइड दिशा में ना चलाएं ।सड़कों पर अनावश्यक कट न दिया जाए । सड़कों पर अतिक्रमण ना रहे। अवैध टैक्सियों का संचालन ना हो । उन्होंने कहा कि सभी विभाग सड़क सुरक्षा हेतु अपने दायित्वों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करें तथा दुर्घटना पूर्व ,दुर्घटना होने पर तथा दुर्घटना पश्चात उससे निपटने की कार्ययोजना तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोड वाहनों तथा अनफिट वाहनों पर लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए।

Read More »

गाय ने धन धान्य से भर दिये भंडार, फिर भी हलकान है हल्कू!

⇒आस्था के नाम पर ब्रज में हो रही पैसे की बरसात

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा और गाय के प्रति भक्ति में बंधे देश दुनिया के सनातनी कान्हा की नगरी में खिंचे चले आ रहे हैं। स्थिति यह है कि मठ मंदिरों में भीड़ इतनी उमड़ रही है कि इंतजाम अब छोटे पड गए हैं, इन्हें बडा किया जा रहा है। श्रद्धालु आएंगे तो पैसा भी आता है। इसके बाद भी ब्रज में छुट्टा गोवंश मारा-मारा फिर रहा है और किसानों की सर्द रातें खेत की मेड़ पर गुजर रही हैं। प्रख्यात कहानीकार प्रेमचंद के हल्कू की सर्द रातें खेत की रखवाली करते हुए खुले आसमान के नीचे कट रही हैं। ब्रज में ऐसे मंदिरों की संख्या बहुतायत में है जिन पर महीने में करोड़ों रूपये का दान आता है और अरबों रुपये की संपत्ति मंदिरों से जुड़ी है। इस दान के पीछे श्रद्धालुओं की कान्हा और उसकी गाय से जुड़ी आस्था ही है जो उन्हें यहां खींच कर लाती है। इसके बावजूद इन अरबों के दान में से कान्हा की गायों के लिए फूटी कौड़ी नहीं निकल रही। बेसहारा पशु फसलों को उजाड़ते हैं तो किसान कभी कभार साहब के दर तक पहुंच कर हो हल्ला मचाते हैं, हर बार उन्हें इस आश्वासन के साथ वापस भेज दिया जाता है कि गौशाला खुलवा दी गई हैं, व्यवस्था दुरुस्त हो रही हैं।

Read More »

हाइवे पर खडे ट्रक में जा घुसा ऑटो, चालक की मौत

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। राष्ट्रीय राजमार्ग पर केडी मेडिकल कालेज के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में ऑटो जा घुसा। दुर्घटना में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई। हाईवे पर छाये घने कोहरे में चालक को ट्रक नजर नहीं आया और ऑटो ट्रक से जा टकराया। पैगांव रोड छाता निवासी युवक असलम (22) पुत्र इस्लाम आगरा से टेंपो लेकर घर के लिए जा रहा था। घना कोहरा होने के कारण हाईवे पर वाहन काफी कम स्पीड से चल रहे थे। असलम अपने टेंपो को लेकर हाइवे पर जा रहा था। रास्ते में केडी मेडिकल कॉलेज के समीप सड़क किनारे खड़ा ट्रक टेंपो चालक को नजर नहीं आया। तेज गति से दौड़ता टेंपो ट्रक में पीछे से घुस गया। असलम टेपो में बुरी तरह से फंस गया। दुर्घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने किसी तरह काफी प्रयास के बाद टैंपो में फंसे चालक को किसी तरह निकाला।

Read More »

विद्युत विभाग के खिलाफ भाकियू करेगी प्रदर्शन

⇒10 जनवरी से आंदोलन की राह पकडे़गा संगठन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की बैठक कैंप कार्यालय बाजना पर हुई। जिसमें ट्यूवैल पर विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे बिजली मीटरों की समस्या को प्रमुख रूप से उठाया गया। किसानों ने समस्या को भाकियू कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। जिस पर भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा विचार विमर्श किया गया। भाकियू नेता सोनू प्रधान ने कहा कि किसानों के ऊपर इस समय बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। भाकियू को ही विपक्ष की भूमिका भी निभानी पड़ रही है। बिजली मिल नहीं रही है, किसानों के साथ बिलों में भी कर्मचारी धांधली कर रहे हैं और जबरन किसानों की ट्यूवैलों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। एकजुट होकर किसानों की समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में कोई फैसला नहीं कर रही है। जिला महासचिव भाकियू चौधरी सोनू प्रधान ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर 10 जनवरी से मुख्य अभियंता के कार्यालय बाजना स्थित बिजली घर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा। बैठक में भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ साथ सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।

Read More »

मगोर्रा में व्यापारियों ने बैठक कर घोषित की नवीन कार्यकारिणी लक्ष्मण अध्यक्ष तो श्याम व अरुण बने महामंत्री

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बुधवार को कस्बा मगोर्रा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रहलाद खंडेलवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर वर्मा, राजकुमार अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय, जिला महामंत्री हरिओम अग्रवाल एवं तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान व मगोर्रा थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने मौजूद रहे। बैठक में पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का आश्वासन दिया गया। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर वर्मा ने कहा कि सभी व्यापारी ईमानदारी से व्यापार करें। शासन की मंशा के अनुरूप व्यापार वृद्धि करें। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री से बचें। टैक्स निर्धारित रुप से जमा कराएं। उसके बाद भी यदि कोई अधिकारी व्यापारियों को परेशान करता है तो व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष मुकेश वार्ष्णेय ने व्यापारियों को उनके व्यवसाय से जुड़ी समस्या के समाधान के बारे में बताया। उन्होने संगठन मजबूत करने पर बल दिया तथा मानकों का पालन करने के लिए व्यापारियों को प्रेरित किया। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यापार मंडल का शताब्दी समारोह इस वर्ष में मनाया जाएगा। जिसमें सभी व्यापारियों को प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

Read More »

पुलिस ने दबोचा हिस्ट्रीशीटर डेंजर

मथुरा। धाना तेजा थाना रिफाइनरी निवासी सन्जू उर्फ डेन्जर पुत्र पीतम सिंह को थाना रिफाइनरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आगरा के थाना जगदीशपुरा में संजू के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही हुई है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना रिफाइनरी प्रशान्त त्यागी के मुताबिक सन्जू उर्फ डेन्जर को गंगा सिटी से आगे खाली प्लाट से एक तमंचा, एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

पत्नी अनुष्का संग वृंदावन पहुंचे विराट कोहली

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ बुधवार की सुबह कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन पहुंचे। उन्होंने परिक्रमा मार्ग स्थित नीम करोली बाबा आश्रम में बाबा की समाधि स्थल के दर्शन किए। विराट और अनुष्का आश्रम में करीब एक घंटे तक रुके। बाबा नीम करोली का आशीर्वाद लिया। समाधि स्थल के दर्शन के बाद कुटिया में ध्यान भी लगाया। वहीं विराट कोहली ने फैंस को ऑटोग्राफ दिए। उनके साथ फोटो भी खिंचाए। इसके बाद विराट और अनुष्का मां आनंदमयी आश्रम रवाना हो गए। उनका कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीय रखा गया था। नीम करोली आश्रम के अधिकांश कर्मचारियों को भी उनके आगमन की जानकारी थी। आनंदमयी आश्रम में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का का वृंदावन आने का कार्यक्रम बुधवार दोपहर को था, लेकिन वह सुबह सुबह ही बाबा नीम करोली आश्रम पहुंच गए।

Read More »

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम, किया चिन्हांकन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सदर तहसील की ग्राम पंचायत ऊंचा गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की है। शिकायतकर्ता ने शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल एवं कमिश्नर आगरा को भी भेजी। शिकायत पर संज्ञान लिया गया और तहसीलदार से सोमवार और मंगलवार को लगातार दो दिन जांच के लिए मौके पर पहुंची। टीम में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, सतोहा असगरपुर के क्षेत्रीय लेखपाल व ऊंचा गांव के लेखपाल दीपक कुमार के द्वारा अवैध कब्जे की जांच की गयी। जिस पर मौके पर डामर का रोड डला हुआ मिला। इस बीच लेखपाल ने कई बार जेसीबी का इंतजाम करने के लिए ग्राम प्रधान सहित दूसरे लोगों को कहा गया लेकिन जीसीबी का इंतजाम नहीं हो सका।

Read More »

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों ने किया पुलिस को सुपुर्द

मथुरा। थाना जमुनापार क्षेत्र में रात के समय हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस कोे सुपुर्द कर दिया। पीड़ित नाबालिग की पड़ोसी महिला ने बताया कि छोटी बहन ने बाहर आकर चिल्लाना शुरू किया कि उसके पड़ोस का ही व्यक्ति उसकी बड़ी बहन के साथ मारपीट कर रहा है। यह सुनकर आसपास मौजूद लोग घर की ओर दौडे़। घर के अंदर आठ वर्षीय नाबालिक बड़ी बहन मिली। उसकी हालत ठीक नहीं थी। लोगों को देख कर आरोपित भागने लगा। गुस्साए ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्यवाही की और आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध धारा 452, 376 एबी आईपीसी व 5एम, 6 पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों बहन घर में अकेली रहती हैं। पिता मजदूरी करने जाता है। इस बीच पड़ोसी दोनों बेटियों का खयाल रखते हैं। रात को दोनों बहन खाना खाने के बाद सोने चली गईं थीं।

Read More »