Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

समाजवादी पार्टी ने जीतेंद्र जायसवाल को कानपुर महानगर व्यापार सभा का बनाया नगर अध्यक्ष

कानपुर,जन सामना।कानपुर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा कानपुर महानगर के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल लगातार पुराने एवं वरिष्ठ समाजवादियों से मिलकर शिष्टाचार भेंट एवं आशीर्वाद ले रहे आशीर्वाद ले रहे हैं एवं उनसे लगातार संवाद कर रहे हैं संगठन को मजबूत बनाने के लिए जितेंद्र हर संभव प्रयास कर रहे हैं आज उन्होंने विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र मोहन अग्रवाल नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद मोइन खान पंडित ओम प्रकाश मिश्रा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव, पूर्व राज्य मंत्री नीलम रोमिला सिंह, चंद्रेश सिंह, मोहम्मद हसन रूमी, उज़्मा इकबाल सोलंकी, अम्बर त्रिवेदी आदि लोगों से शिष्टाचार भेंट करें एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और संगठन को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया स्वागत करने वालों में मनोज चौरसिया आर्य राजेंद्र कनौजिया रचित पाठक शेषनाथ यादव अश्विनी निगम फैज महमूद रामकुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना और मजलूमों की मदद करना ही हमारा अवलीन मकसद है-मौलाना मुश्ताक़ अहमद मुशाहीदी

कानपुर,जन सामना। मोहम्मद जहीर यूनिक टेलरस बशीर बगीचा शिवपुरी काकादेव में नव निर्वाचित काज़ी ऐ शहर मौलाना मुश्ताक अहमद  मुशायदी का इस्तकबालिया जलसे का इनअकात हुआ जिसकी सदारत दाग नियाज़ी साहब ने की जल्से का आगाज हाफिज मो मोबीन मुशायदी ने तिलावते कलामे पाक से किया।जल्से कि निजामत नफीस नूरी साहाब ने की। जलसे में काज़ी ऐ शहर हज़रत मोलाना मुश्ताक अहमद मुशाहीदी की गुल पोशी की गई गुल पोशी करने वालों में एडवोकेट सैय्यद अयाज अली, मुहम्मद शमीम मुहम्मद, नफीस मुहम्मद, मेराज तबरेज, आलम मुहम्मद, इदरीस मुहम्मद, याकूब सैय्यद ,शोएब अली, सैय्यद एहतिशाम अली एडवोकेट आबिद अली आदि मौजूद रहे। हज़रत काज़ी ऐ शहर मौलाना अल्हाज मुश्ताक अहमद मुशाहीदी ने अवाम को खिताब करते हुऐ कहा कि कानपुर के उल्मा व अइम्मा व दानिशवरान ने जो जिम्मेदारी हमें दी है। अल्लाह ताआला से दुआ है कि उस पर खरा उतरने की तोफीक अता फरमाऐ जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना और मजलुम की मदद करना हमारा अवलीन मकसद है। उम्मते मुसलिमां के दरमियां इत्तेहाद कायाम करना मसलके आला हजरत की रोशनी में और उनकी तालीम का जज्बा ऐ दीन दारी। खिदमते शरीयते मुस्तफा की पासदारी के साथ तरक्की करते हुऐ एक बेहतर मुआशरे की तरक्की करना हमारे नौजवानों कि जिम्मेदारी है। उन को उस पर गामजन करने कि हर मुमकिन कोशिश की जाएगी हमारी कौम जहां हमारी जरूरत महसूस करेगी इन्शअल्लाह हमें अपने साथ मौजूद पाऐगी।

Read More »

एसडीएम ने कोतवाली रसूलाबाद का किया वार्षिक निरीक्षण

रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। उपजिलाधिकारी रसूलाबाद ने कोतवाली रसूलाबाद का वार्षिक निरीक्षण कर रिकार्ड चेक कर माल खाना सहित शस्त्रों का भी निरीक्षण कर रिकार्डो के रखरखाव पर सन्तोष व्यक्त किया । उपजिलाधिकारी अंजू बर्मा जैसे ही कोतवाली रसूलाबाद का वार्षिक निरीक्षण करने आई सबसे पहले पुलिस द्वारा उन्हें सलामी दी गयी ।सलामी के बाद उपजिलाधिकारी ने थाने के रिकार्ड हवालात को चेक कर साफ सफाई रखने के निर्देश के साथ शस्त्रों का भी निरीक्षण किया । उन्होंने शिकायत रजिस्टर देखकर गांव में विवादों की जानकारी ली । उन्होंने कोरोना के चलते सभी से बचाव के उपायो का पालन करने की अपील की। इस मौके पर कोतवाल शशि भूषण मिश्रा, उपनिरिक्षक मोहम्मद हासिक खान, इकबाल अहमद, जसवीर सिंह, सतीश यादव, राजीव कुमार सहित हेड मोहर्रिर राजा राम कुशवाहा सिपाही विनोद कुमार मौजूद रहे ।

Read More »

याद किये गये प्रेस छायाकार स्व0 मनोज देवगन,मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने आयोजित की शोकसभा

लखनऊ,जन सामना। साल 2020 जाते जाते शहर के जाने माने और वरिष्ठ छायाकार मनोज देवगन को अपने साथ ले गया। 28 दिसंबर को मेरठ में मनोज देवगन बीमारी से निधन हो गया। उनकी स्मृति में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की ओर से बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। विकासदीप परिसर में हुई शोक सभा में बड़ी तादाद में लोगो ने शिरकत की और मनोज देवगन से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए। शोक सभा के की शुरू आते पर गायत्री परिवार से जुड़े उमानंद शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।शोक सभा में महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि उन्हें छायाकार की मृत्यु का बहुत दुख है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वो शोकाकुल परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि परिवार की हर संभव सहायता के लिए वह तैयार हैं। उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की सराहना करते हुए कहा कि मै इस क्लब के लगभग सभी आयोजनों में आती रही हूं जिस प्रकार पारी जी अपने साथियों के लिए काम करते है वह काबिले तारीफ है खास तौर अपने दिवंगत साथियों और उनके परिवार के लिए भी सदा उपस्थिति रहते हैं। इस क्लब को या इससे जुड़े किसी भी सदस्य को मेरी जब भी जरूरत होगी मै उपस्थित रहूंगी।

Read More »

सी.एम.एस. छात्र को मिला “स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट” अवार्ड 

लखनऊ,जन सामना। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-4 के प्रतिभाशाली छात्र आरूष मिश्रा को अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रतिभा प्रदर्शन हेतु भारत सरकार के विज्ञान प्रसार नेटवर्क ऑफ़ साइन्स क्लब के तत्वावधान में ‘स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट’ के खिताब से नवाजा गया है। आरूष ने नेशनल काउन्सिल ऑफ़ स्टूडेन्ट्स साइन्टिस्ट इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपने ज्ञान-विज्ञान व सृजनात्मक प्रतिभा का परचम लहराकर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की यह प्रतियोगिता मेधावी छात्रों को अन्तरिक्ष वैज्ञानिक बनने हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित हुई, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के इस प्रतिभाशाली छात्र की रचनात्मक सोच व सृजनात्मक क्षमता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ‘स्टूडेन्ट साइन्टिस्ट’ के खिताब से नवाजा एवं विज्ञान प्रसार नेटवर्क आॅफ साइन्स क्लब की नेशनल मेम्बरशिप का ई-सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं,

Read More »

पुलिस ने स्मैक तस्कर और नशीला पाउडर सहित महिला को किया गिरफ्तार

102 ग्राम स्मैक बरामद जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस लाख से अधिक

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कस्बा में नशे का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है, जिसका सीधा असर युवाओं और किशोरावस्था पर पड रहा है। उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने कस्बा में नशे का कारोबार कर रही एक महिला को नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है, वहीं एक स्मैक तस्कर युवक को पुलिस ने 102 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है।
एसएचओ गौरव सक्सेना ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नशा कारोबार की सूचना जब उन्हें मिली तो, इसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों से की। तो पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व टीम का गठन कर नशा करोबारियों शिकंजा कसना शुरू कर दिया। एसएचओ ने बताया कि वह एसआई हरीश राजपूत तथा मय हमराह हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तथा महिला कांस्टेबिल प्रियंका और फोर्स के साथ अपराधियों की खोज में निकल पडे़ तभी उन्हें सूचना मिली कि एक महिला विजयगढ रोड स्थित गंदे नाले के निकट नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खडी है|

Read More »

ठंड में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस की चाल हुई मंद

आगरा अलीगढ रोड पर चोरों ने लगाई तीन दुकानों में सेंध
सासनी/ हाथरस, जन सामना। जहां हड्डियों को कंपा ने वाली सर्द बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, वहीं चोरों के हौसले बुलंद हो गये है, और पुलिस की चाल मंदी हो गई है, जिसके चलते बीती रात अज्ञात चोरों ने आगरा अलीगढ राजमार्ग जैन पेट्रोल पंप के सामने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाकर हजरों का सामान चोरी कर लिया। पीडित दुकानदारों ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर के कालू पुत्र सत्तार, इदरीश पुत्र इस्मालमुद्दीन समामई निवासी धर्मवीर पु, राजाराम की तथा रामनगर के लोगों की कार, ट्रैक्टर, बाइक ट्रक आदि मरम्मत करने के सामान की दुकानें है, जिन्हें उक्त दुकानदार रोजाना की भांति बंद कर अपने घर आ गये। जिसका मौका पाकर चारों ने इन दुकानों को अपना निशाना बनाया और छत की पटिया काटकर दुकान में प्रवेश कर गये। चोरों ने दो दुकानों से भारी मात्रा में सामान चोरी कर लिया, अब चोरो नेचौथी दुकान में कूमल लगाने का प्रयास किया तो दुकान के भीतर सो रहे दुकानदार की आंख खुल गई। जिसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर दुकानों के निकट होटल और पेट्रोल पंप पर सो रहे लोग जाग गये।

Read More »

भारत विकास परिषद ने बांटा जरूरतमंदों को राशन

सासनी/ हाथरस, जन सामना। गरीबों और मजलूमों तथा जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने तथा उनकी सहायता करने पर मजलूम के दिल से निकली दुआ जितना काम आती है उतना फायदा तो दवा भी नहीं करती। दूसरी ओर अपने लिए तो सभी करते है, मगर क भी दूसरों के लिए कर गुजरने पर जो आंनद की अनुभूति होती है वह कहीं तीर्थ यात्राओं के करने पर भी नहीं मिलती। हमें चाहिए कि प्रतिदिन कोई न कोई एक नेक काम कर मजलूम और जरूरतमंद की सहायता कर उसे प्रसन्नता पहुंचान का प्रयास काना चाहिए। जिससे उसके दिल से निकली दुआ हमारे द्वारा किए जाने वाले अनगिनत पापों को नष्ट करने के काम आ सके।  यह विचार भारत विकास परिषद शाखा सासनी द्वारा आगरा अलीगढ रोड स्थित विल्तेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर मजूलमों और जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरण के दौरान पं. कृष्ण गोपाल शर्मा ने प्रकट किए। उन्होंने सभी को प्रतिदिन एक नेक काम करने की सलाह दी।

Read More »

गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डालने का काम शुरू

हाथरस, जन सामना। आगरा रोड पर लगभग एक वर्ष से लंबित प्रकरण का आज मौके पर पहुंच कर तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा निस्तारण करवाया गया और पाइप लाइन बिछवाकर गन्दे व जहरीले पानी की निकासी का इंतजाम करवाया गया। जिससे कि क्षेत्रीय लोगों को बारिश के समय जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीण द्वारा आज आगरा रोड स्थित गांधी ग्राम उद्योग (नया बाग के सामने) के डिस्चार्ज की निकासी हेतु पाइप लाइन डलवा कर मुख्य निकासी नाले को जोड़ने की व्यवस्था करवाई गई। लगभग 1 महीने पहले सभी मोहल्ला वासियों के साथ विचार विमर्श किया गया, डिस्चार्ज की टेस्टिंग करवाई गई ताकि किसी तरीके का जहरीला पदार्थ डिस्चार्ज में न पाया जाए, बैकफ्लो न हो, इसकी व्यवस्था करवाई गई एवं फैक्ट्री मालिक से लिखित एफिडेविट पर लिया गया कि इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन पाए जाने पर जिला प्रशासन डिस्चार्ज को रोकने के लिए कार्यवाही हेतु अधिकृत होगा। ताकि कॉलोनी निवासियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही साथ नाले की सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ की जा रही है, ताकि बारिश के मौसम में आने वाली बैकफ्लो की समस्या का इस बार वहां के बाशिंदों को सामना न करना पड़े।

Read More »

रेलवे अधिकारियों की टीम ने किया मुरसान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

मुरसान/ हाथरस, जन सामना। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रिंसिपल ऑफ चीफ सेफ्टी ऑफिसर (पीसीएसओ) ने आज कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया और उन्होंने स्टेशन पर विभिन्न व्यवस्थाओं को देख कर उनका निरीक्षण किया। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रिंसिपल ऑफ चीफ सेफ्टी ऑफीसर एस.एन. शाह आज अपनी पूरी टीम के साथ मुरसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने स्टेशन पर सफाई व्यवस्था देखी और रेलवे स्टेशन से संबंधित रिकॉर्ड का अवलोकन भी किया तथा स्टेशन पर टिकट काउंटर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय व पत्रावली आदि इंतजामों के साथ सिग्नल रेलवे ट्रैक से लेकर सुरक्षा आदि तक के सभी इंतजामों का जायजा लिया। बता दें कि काफी समय से कोरोना संक्रमण के चलते इस रेल मार्ग पर सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद रहा है। कुछ समय से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन एवं माल गाड़ियों का संचालन प्रारंभ हुआ है। हालांकि अधिकारियों ने रेलगाड़ियों के संचालन को लेकर अनभिज्ञता जताई, लेकिन जिस तरीके से सुरक्षा साधनों का मुआयना किया गया, उससे लगने लगा है कि महीनों से वीरान पड़े स्टेशनों पर ट्रेनों का आवागमन जल्द शुरू होने वाला है।

Read More »