Sunday, November 17, 2024
Breaking News

एस.जे.एस. ऊँचाहार में वार्षिक प्रगति पुस्तिका का वितरण

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एस. जे. एस. पब्लिक स्कूल ऊँचाहार में 2022-23 शैक्षणिक सत्र का समापन वार्षिक परीक्षा फल क वितरण से समापन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के ओजस्वी प्रबंधक अनुज सिंह, कोषाधिक्षिका प्रियंका सिंह तथा कर्मठ प्रधानाध्यापिका हिना कौसर ने सम्मिलित रूप से माँ सरस्वती की तैलीय प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग मंचन व अभिनय किया गया। स्कूल चले हम नृत्य नाटिका, सर्वशिक्षा पर आधारित नाटक व रंग बरसे गीत पर नृत्य बच्चों व अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु था।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

Read More »

विपक्षियों का चक्रव्यूह तोड़कर तीसरी बार जीते मनोज

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। बीती 10 मार्च की सुबह का सूरज निकलते ही सभी पार्टी प्रत्याशियों की उलझने बढ़ने लगी लेकिन उनके कार्यकर्ता जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आता गया। वह उत्साहित होने लगे और आखिरकार मतगणना भी शुरू हुई। इस बीच सोशल मीडिया एक क्रांति का मंच बन गया और लोग हर पल मतगणना के अपडेट के साथ-साथ किसी को बधाई, किसी की हार जीत का फैसला और अब कौन सरकार चलाएगा इसका फैसला भी स्वयं करने लगे। बता दें कि ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद और चुनाव प्रचार के दरम्यान पूर्व कैबिनेट मंत्री और दो बार के रह चुके विधायक मनोज पांडेय एक अकेले ऐसे प्रत्याशी थे, जिन्होंने अपने विपक्षियों के तीखे प्रहार के साथ-साथ, सत्ता धारियों के भी तीखे प्रहार को धैर्य पूर्वक सहन किया, क्योंकि उन्हें क्षेत्र की जनता जनार्दन पर पूरा विश्वास था, युवा साथियों के जोश को भी वह भली भांति परख चुके थे और खास बात यह रही कि वह अपने उन समर्थकों को भी पहचानते थे जो कि आखिरी वक्त में वह उनके साथ ही खड़ा होगा।

Read More »

नहर में मिला व्यक्ति का शव

फिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्रांर्गत नहर में व्यक्ति का शव मिलने हड़कंप मच गया। जिसकी शिनाख्त नसीरपुर के सजवलपुर निवासी मुकेश के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की कई दिन पूर्व नहर में डूबने से मौत हुई थी। थाना सिरसागंज क्षेत्र नहर में एक व्यक्ति का शव लोगों को पड़ा दिखाई दिया। जिसको देखने वाले का हुजूम लग गया।

Read More »

भाई-चारे के साथ मनाएं त्यौहार-हिकमत उल्ला खान

फिरोजाबाद। होली व शबे बरात त्योहारों को लेकर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, थाना उत्तर प्रभारी संजीव दुबे, जामा मस्जिद में करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने नमाजियों से मुलाकात की।सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने कहा कि शबे बारात के मौके पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखेगा। हिकमत उल्ला खान, अहमद अलीम ने आवाम से अपील की कि त्योहारों को प्यार मोहब्बत भाई चारे के साथ मनाएं।

Read More »

तस्करी के लिए ले जाई जा रही 2400 लीटर शराब पकडी, एक गिरफ्तार

फिरोजाबाद। होली के त्यौहार को लेकर हरियाणा से अवैद्य तस्करी के लिए लाई जा रही है। 2400 लीटर अंग्रेजी शराब को थाना रामगढ पुलिस ने घेराबंदी करके पकडी है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। पकडी गई शराब की कीमत 15 लाख रूपये बताई गई है।

Read More »

करंट लगने से किसान की मौत

फिरोजाबाद।  नारखी के गांव का पावली में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।थाना नारखी के का पावली निवासी 50 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र अमन सिंह अपने खेत पर समर का ट्रांसफार्मर से तार सही कर रहे थे। उसी दौरान अचानक जोरदार करंट लगने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

ट्रैक्टर पलटने से किसान की दब कर मौत

फिरोजाबाद। सिरसागंज के गांव तेलियानी में ट्रैक्टर पलटने से 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।थाना सिरसागंज के गांव किलियानी निवासी 50 वर्षीय रामवीर सिंह पुत्र दीवान सिंह अपने ट्रैक्टर से खेत पर कुछ सामान लेकर घर की ओर जा रहा था कि अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे दबकर चालक रामवीर सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

भाजपा की जीत पर किया मिष्ठान वितरण

फिरोजाबाद। भाजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की पुनः सरकार बनने पर हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही रामलीला चौराहे पर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की भव्य जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल सिद्धांत पर आधरभूत है। जनता ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन पर अपना जनसमर्थन दिया है। प्रचंड जीत के लिए यूपी की जनता व देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। प्रदेश की जनता ने इस चुनाव में जातिवाद, परिवारवाद, वंशवाद की राजनीति को आईना दिखाने का कार्य किया है।

Read More »

किडनी से संबंधित बीमारियों की होगी निःशुल्क जांच

फिरोजाबाद। विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित ओम हॉस्पीटल में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। जिसमें मरीजो को निःशुल्क परामर्श के साथ ही दवा एवं जांच की जायेगी। ओम हॉस्पीटल के डा. गौरव अग्रवाल ने बताया कि विश्व किडनी दिवस के अवसर पर आगरा के गुर्दा विषेशज्ञ के द्वारा मरीजो की जांच की जायेगी। जो कि पूर्णतह निशुल्क होगी। साथ ही किडनी के मरीजों को निःशुल्क दवाये एवं शिविर में पंजीकृत मरीजो के ऑपरेशन में पचास प्रतिशत से ज्यादा छूट दी जायेगी। डा. पूनम अग्रवाल ने बताया कि गलत खान पान की बजह से आज किडनी के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Read More »

डॉ.मनोज पांडेय के पुनः जीतने पर नगर पंचायत अध्यक्षा और चेयरमैन प्रतिनिधि ने दी बधाई

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पूरे पंचवर्षीय अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्य और आम जनमानस के चहेते होने की वजह से तीसरी बार एक बार फिर से समाजवादी पार्टी से तीसरी बार भी बने प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उनकी इस भारी जीत पर नगर पंचायत ऊंचाहार की अध्यक्षा (चेयरमैन) शाहीन सुल्तान ने उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भी दी है।बताते चलें कि जब से विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई तभी से कवरेज के दरम्यान यह देखने को मिला है कि जहां एक ओर सपा प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने दिन और रात कार्यकर्ताओं और जनता के बीच अपना प्रचार करने में लगे रहे और उनका समर्थन मांगते रहे।

Read More »