Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सात वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। थाना राठ पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 269/21 धारा 147/148/149/308/325/323/504/506/188/269 व 51/57 आपदा प्रबंधन अधि0 व 3 महामारी अधिनियम से सम्बंधित 7 नफर अभियुक्तगण को आज थाना राठ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में बाघराज पुत्र महादेव खंगार, रवि पुत्र सियाराम खंगार, विनोद पुत्र सियाराम खंगार, शिवम पुत्र धंतर खंगार, धंतर खंगार पुत्र सीताराम, कल्ला उर्फ राम सिंह पुत्र बृजलाल, उमाशंकर पुत्र सीताराम खंगार निवासीगण ग्राम सदर कैथा थाना राठ जनपद हमीरपुर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अब्दुल रहमान, एसआई दीपक तिवारी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अनिल कुमार, अजय यादव, हरिकृष्ण शामिल रहे|

Read More »

दो अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही/प्रभावी पैरवी के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट हमीरपुर द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 2 गुण्डा अपराधियों को जनपद हमीरपुर की सीमा से 6 माह के लिये निकासित/जिलाबदर किया गया है।

Read More »

डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से यमुना व बेतवा नदी का लिया जायजा

हमीरपुर। यमुना और बेतवा नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर एवं संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने संयुक्त रुप से यमुना एवं बेतवा नदी का जायजा लेने के उद्देश्य से बड़े देव बाबा मंदिर स्थित पंप हाउस एवं बेतवा नदी तथा कल्पवृक्ष स्थित पंप हाउस पहुंचकर दोनों नदियों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ से निपटने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत बड़े देव बाबा एवं कल्प वृक्ष स्थित दोनो पम्प हाउस के फ्लैप वाल्व बंद कर दिए गए हैं। ताकि नदियों का पानी शहर में न घुसने पाए तथा दोनों जगह शहर के पानी को निकालने के लिए 04-04 पम्प सेट लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि और अतिरिक्त पम्प सेट की भी व्यवस्था कर ली जायें। ताकि इमरजेंसी में कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे स्थित गांवों में एलर्ट करने के निर्देश दिए हैं तथा कहा कि नदी क्षेत्र में आखेट अथवा अन्य कोई गतिविधि न की जाए।

Read More »

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाओं की सुनी समस्यायें

हमीरपुर।  पूनम कपूर सदस्य उप्र. राज्य महिला आयोग लखनऊ की अध्यक्षता में डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में उप्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत जागरूकता शिविर एवं महिला उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों में जनसुनवायी का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा उप्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सम्बन्ध में उपस्थित लोगो को विस्तार से जानकारी दी गयी। जनसुनवायी में पीड़ित महिलाओं लक्ष्मी देवी, देशराज प्रजापति, चन्दा देवी, संगीता, चुन्नी, सम्पत, किशन कुमारी, प्रियंका सिंह, माया, प्रीती गुप्ता, फूलकली, अंकित, प्रियंका, उमा, ज्योत्सना सिंह आदि द्वारा उपस्थित होकर अपनी समस्या से राज्य महिला आयोग की सदस्य को अवगत कराया। जिस पर सदस्य ने प्रार्थना पत्र शिकायत/समस्या के समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

Read More »

वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों के टीचिंग स्टाफ को फ्रंटलाइन वर्कर्स की कैटेगरी में शामिल करना समय की मांग

वैक्सीनेशन में जांबाज़ी से सेवा और अब स्कूल खुलने पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी बढ़ी – एड किशन भावनानी
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर हर भारतवासी के सहयोग, फ्रंटलाइन वर्कर की ज़बाजी और शासन प्रशासन के रणनीतिक रोडमैप योजनाओं व उच्च नियंत्रण व निर्णय क्षमता के सहयोग से महामारी पर नियंत्रण करने में सफलता मिल रही है। फिर भी कुछ राज्यों में महामारी फैली हुई है, परंतु नियंत्रण में है फिर भी हमें यह नहीं समझना चाहिए किदूसरी लहर समाप्त हो गई है। वैक्सीनेशन अभियान में जोरदार जवाबदारी और जिम्मेदारी में सहयोग और कोविड-19 आचार संहिता का पालन, अनलॉक स्थिति में भी अनिवार्य से हम सब को करना है।…

Read More »

दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र अब करें ऑनलाइन

कानपुर देहात। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आनलाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रूपये 15000/- एवं महिला के दिव्यांग होने पर रूपये 20000/- अथवा दोनों पति-पत्नी दिव्यांग होने पर रूपये 35000/- की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।

Read More »

प्रो. के. विजय राघवन ने बिहार में एक विकेन्द्रीकृत जैव चिकित्सा अपशिष्ट भट्टी का वर्चुअल उद्घाटन किया

नई दिल्ली। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने बक्सर नगर पालिका, बिहार में एक विकेन्द्रीकृत जैव चिकित्सा अपशिष्ट भट्टी का वर्चुअल उद्घाटन किया। गणेश इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा विकसित इस तकनीक का चयन जून 2020 में वेस्ट टू वेल्थ मिशन द्वारा शुरू किए गए बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट इनोवेशन चैलेंज के माध्यम से किया गया था। यह मिशन प्रधान मंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (पीएम-एसटीआईएसी) के नौ वैज्ञानिक मिशनों में से एक है और इसका नेतृत्व भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा किया जाता है।

Read More »

पूर्वोत्‍तर भारत के साथ हवाई संपर्क को मजबूत करने में एक नया मुकाम हासिल

उड़ान योजना के तहत इम्फाल-शिलांग मार्ग पर पहली सीधी उड़ान संचालन को हरी झंडी
उड़ान योजना के तहत अब तक 361 मार्गों का संचालन
नई दिल्ली। भारत सरकार की आरसीएस-उड़ान (क्षेत्रीय संपर्क योजना- उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत इम्फाल (मणिपुर) और शिलांग (मेघालय) के बीच पहली सीधी उड़ान सेवा को कल झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मार्ग का संचालन पूर्वोत्तर भारत के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में हवाई संपर्क को मजबूत करने संबंधी भारत सरकार के उद्देश्यों को पूरा करता है। इस उड़ान के शुभारंभ के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

राष्ट्रपति ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, विलिंगटन के 77वें स्टाफ कोर्स के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज तमिलनाडु में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, विलिंगटन के 77वें स्टाफ कोर्स के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया
नई दिल्ली। इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश के सशस्त्र बल हमारे महान राष्ट्र के सर्वाधिक सम्मानित संस्थाओं में शामिल हैं। अपने अथक प्रयासों तथा महान बलिदानों के बल पर इन्होंने देशवासियों से सम्मान प्राप्त किया है। उन्होंने युद्ध एवं शांति के समय राष्ट्र को अमूल्य सेवाएं प्रदान की हैं। आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं के समय भी उन्होंने समर्पण एवं साहस के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है।

Read More »

जिला बदर अपराधी द्वारा अपराध को अंजाम देने की सूचना के बाद जागा प्रशासन

कई सालों से थाने में तैनात पुलिस कर्मियों का ध्वस्त हो रहा मुखबिर नेटवर्क
ऊंचाहार/रायबरेली। जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर किए गए शातिर अपराधी को पुलिस ने उसके गांव से उस समय गिरफ्तार किया जब उसने एक परिवार के कई सदस्यों को लहूलुहान कर दिया था। जब पीड़ितों ने डायल 112 पर सहायता के लिए सूचना दिया तब मौके पर पहुंची डायल 112 ने दो लोगों अखिलेश पुत्र संत लाल और वीरेंद्र पुत्र कामता को लाकर थाने में बिठाया। सूचना देने वाला पीड़ित परिवार एम्बुलेंस द्वारा ऊंचाहार सीएचसी पहुंचा जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हमले में गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।बताते चलें कि बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल निवासी वीरेंद्र पुत्र कामता ने अखिलेश पुत्र संत लाल को और उनकी पत्नी को मार पीट रहा था तभी बीच बचाव करने गए देश राज पुत्र लालता ने लड़ाई बंद करवाकर अपने घर पर आ गए।

Read More »