कानपुर। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर तथा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने 17 मई 2021 को पुलिस चौकी पांडुनगर, थाना काकादेव, कानपुर नगर में पुलिस चौकी पर किये गए उपद्रव, मारपीट, गालीगलौज आदि की एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी के आवास पर कथित हमले के बाद कतिपय बदमाश पकडे गए तथा बदमाशों को पुलिस चौकी पांडुनगर लाया गया। वहां इन पकडे गये लोगों पर पुलिस के तमाम अफसरों के सामने तथा उनकी मौजूदगी में उनके साथ जम कर मारपीट, गाली गलौज तथा उपद्रव किया गया।
चौतरफ़ा दुःखों से घिरी बिटिया के लिए रीढ़ की हड्डी बना जायसवाल युवा क्लब
क्लब पदाधिकारियों ने दुख की घड़ी में बिटिया की मदद कर दिलाया भरोसा JYC आपके साथ!
जायसवाल युवा क्लब के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में परिवार से मिला क्लब का प्रतिनिधि मंडल, आर्थिक मदद के साथ दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से हर तरफ तबाही का मंजर है। खतरनाक संक्रमण ने न जाने कितने परिवारों की खुशियां छीन ली, लोग चाहकर भी अपनो को नहीं बचा सके। न जाने कितने लोग काल बने कोरोना के गाल में समा गए। तबियत बिगड़ने पर कोई खराब सिस्टम की भेंट चढ़ गया तो कहीं आर्थिक परिस्थितियों ने मरने पर मजबूर किया। लेकिन इन सबके बीच मानव कल्याण का भाव रखने वाले जनसेवियों ने लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी! यूपी के एक गांव में परिवार की परिस्थितियों की सूचना मिलते ही संगठन जायसवाल युवा क्लब द्वारा परिवार की मदद और दिया गया भरोसाए रीढ़ की हड्डी साबित हुआए जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मानवता अभी भी जिंदा है। दरअसल उत्तर प्रदेश के लोगों ने जब अखबार उठाया तो उसमें एक आश्चर्यजनक और अत्यंत दुखद खबर से प्रदेशवासियों का सामना हुआ, खबर संक्षेप में यह थी कि एक 21 वर्षीय बिटिया जिसके पिता का साया उसके सिर से 18 वर्षों पूर्व ही उठ गया था। और जिस समय बच्चों को अपने अभिभावक की आवश्यकता सर्वाधिक होती है कोरोना ने उस बिटिया से उसकी मां को भी छीन लिया ।
Read More »ओडीओपी योजना में लोन के लिए कर सकते हैं आवेदन इच्छुक व्यक्ति
कानपुर देहात। उ0प्र0 शासन/उद्योग निदेशालय द्वारा “एक जनपद एक उत्पाद” (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 की विभिन्न विधाओं से जुडे अकुशल हस्तशिल्पियों/कारीगरों को 10 दिवसीय आवासीय कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये गये है। यूटेन्शिल्स बर्तन/प्लास्टिक उत्पाद से जुडे जनपद के ऐसे कुशल एवं अकुशल अभ्यर्थी योजना में आवेदन कर सकते है। जानकारी देते हुए जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत पात्र आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा शैक्षणिक योग्यता की कोई अर्हता नहीं है। इच्छुक आवेदक दिनांक 15 जून 2021 तक आनलाईन diupmsme.upsdc.gov.in आवेदन कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। अधीक जानकारी के लिये कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कानपुर देहात में किसी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
Read More »6100 रुपए की खातिर भिखारी की हुई थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में 16 जून 2021 को भिखारी की हुई हत्या का पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया हत्या 6100 रुपए को लेकर भिखारी की तीन लोगों ने हत्या की थी और इस हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार हैं। जनपद के पछायगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 दिन पहले एक खेत में जला हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान पछायगांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।
Read More »जिला अस्पताल मे हेल्प डेस्क का गठन, हेल्पलाइन नंबर के जरिए लीजिए कानूनी सलाह
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार झा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर जिला अस्पताल कानपुर देहात में स्थित वन स्टॉप सेंटर में कोविड.19 महामारी बचाओ एवं विधिक सहायता हेतु सचिव साक्षी गर्ग द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया गया।
Read More »किसान का भुगतान न होने पर डीएम जताई नाराजगी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रनियां में स्थित गेंहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने अश्विनी कुमार नामक व्यक्ति से बात की जो वह कृषक थे। और उन्होंने अपना गेंहू क्रय केन्द्र पर क्रय किया था। लेकिन अभी तक उनके पैसे का भुगतान नही हुआ है। इस पर उन्होंने तहसीलदार अकबरपुर संजय सिंह को सोमवार तक इस सम्बन्ध में सारी रिपोर्ट लेकर अवगत कराने को कहा, उन्होंने गेंहू खरीद केन्द्र की अव्यवस्था पर अत्यन्त निराशा व्यक्त की और उन्होंने आदेशित करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्थाओं को शीघ्र अतिशीघ्र सुधार लिया जाये।
Read More »पेड़ गिरने से बाइक सवार पिता.पुत्र की मौत,मचा कोहराम
चकिया, चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के गोल्हिया गांव के पास सड़क पर जा रही, एक बाइक पर पेड़ गिर जाने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चकिया कोतवाली पुलिस पहुँच गई तथा शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। चकिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सांई गांव के निवासी रामप्रवेश पाण्डेय 51 तथा पुत्र अरविंद पाण्डेय 28 अलीनगर से चकिया की ओर आ रहे थे। उसी के दौरान तेज आंधी पानी के कारण चकिया सिकंदरपुर रोड पर गोल्हिया गांव के समीप इंडियन पेट्रोल पंप के पास अचानक सड़क के किनारे लगा एक पेड़ बाइक के ऊपर गिर गया। जिससे दोनों लोगों को गंभीर चोट लगने के कारण पिता पुत्र की मौत हो गई।दोनों शव की पहचान अलीनगर थाना क्षेत्र के सांई गांव के निवासी रामप्रवेश पाण्डेय और अरविंद पाण्डेय पिता.पुत्र के रुप में की गई।
Read More »ईश्वर पर हमेशा भरोसा रखें
एक अमीर व्यक्ति था। उसने समुद्र में अकेले घूमने के लिए एक नाव बनवाई और छुट्टी के दिन वह नाव लेकर अकेले समुद्र की सैर करने निकल पड़ा। वह समुद्र में थोङा आगे पहुंचा ही था कि अचानक एक जोरदार तूफान आ गया। उसकी नांव पुरी तरह से तहस-नहस हो गइ लेकिन वह लाइफ जैकेट के साथ समुद्र में कूद गया। जब तूफान शान्त हुआ तब वह तैरता-तैरता एक टापु पर जा पहुंचा। मगर वहां भी कोई नहीं था। टापु के चारों ओर समुद्र के अलावा क़ुछ भी नजर नहीं आ रहा था।
उस आदमी ने सोचा कि जब मैंने पूरी जिंदगी में किसी का कभी बुरा नहीं किया तो मेरे साथ बुरा नहीं होगा। उसको लगा कि ईश्वर ने मौत से बचाया है तो आगे का रास्ता भी वही दिखाएगा। धीरे-धीरे वह वहां पर उगे झाङ-फल-पत्ते खाकर दिन बिताने लगा।
महामारी में कहाँ दुबक गए एनसीसी, एनएसएस और सारे एनजीओ?
(कोरोनावायरस महामारी के दौरान केन्द्र, राज्य सरकारें तथा प्रशासन अपने स्तर पर मुस्तैदी से काम कर रहा है। सरकार के इन प्रयासों के साथ-साथ देश भर की कई धर्मार्थ संस्थाएं और गैर सरकारी संगठन सफल बनाने में जुटे हैं ताकि देश में इस महामारी से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचायी जा सके। एनसीसी, एनएसएस के स्काउट्स कहाँ है ? जिन पर अरबों रुपये सालाना खर्च होते है और जो सरकारी नौकरी में एक्स्ट्रा मार्क्स लेते है. आज जब उनकी सेवाओं की देश को जरूरत है तो वो घर बैठे है )
कोरोनावायरस महामारी के दौरान केन्द्र, राज्य सरकारें तथा प्रशासन अपने स्तर पर मुस्तैदी से काम कर रहा है। सरकार के इन प्रयासों के साथ-साथ देश भर की कई धर्मार्थ संस्थाएं और गैर सरकारी संगठन सफल बनाने में जुटे हैं ताकि देश में इस महामारी से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचायी जा सके। एनसीसी, एनएसएस के स्काउट्स कहाँ है ? जिन पर अरबों रुपये सालाना खर्च होते है और जो सरकारी नौकरी में एक्स्ट्रा मार्क्स लेते है. आज जब उनकी सेवाओं की देश को जरूरत है तो वो घर बैठे है. मगर आपने देखा होगा की सामान्य दिनों में अरबों की सरकारी सहायता प्राप्त कर मीडिया जगत में छाये रहने वाले और जगह-जगह अपनी ब्रांच का प्रचार करने वाले पंजीकृत गैर सरकारी संगठन यानी एनजीओ इस दौरान न जाने कहाँ दुबके रहे ?
विधायक को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खरी, कहा वोट मांगने गांव आए तो घुसने नहीं देंगे
झबरेड़ा/हरिद्वार। झबरेड़ा विधानसभा के बीजेपी विधायक देशराज करणवाल को गांव वालों ने खुले आम दी चेतावनी अगर अगली बार यहां वोट मांगने आये तो गैलरी में लठ रखे हैं वो तो आपके पद की गरिमा है काम आपने कुछ करा नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो हुई जमकर वायरल।
आपको बताते चले झबरेड़ा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर बुधवार को पहुंचे क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल को ग्रामीणों ने गांव की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक से आने वाले विधानसभा चुनाव में गांव में घुसने नहीं देने तक की बात कही। वहीं, इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।