Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की नई वेबसाइट का शुभारंभ

नितिन गडकरी ने कहा, ‘मंत्रालय ने मोटर वाहन अधिनियम 2019 के प्रावधानों को लागू करने के लिए कदम उठाए हैं’
कानून मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद नियम उल्लंघन पर 1 सितंबर से ज्यादा जुर्माना देना होगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और एमएसएमई के श्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्‍ली में अपने मंत्रालय की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया। नई वेबसाइट में एक डैशबोर्ड है जो राजमार्ग निर्माण, भूमि अधिग्रहण, फास्‍टैग्‍स आदि के बारे में डेटा देता है। यह देश में वाहनों के पंजीकरण के बारे में राज्यवारऔरमासिक डेटा भी देता है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह, सचिव श्री संजीव रंजन, भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष श्री एन.एन. सिन्हा और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Read More »

डिफाल्टर शिकायत होने पर संबंधित अधिकारियों का रोका जायेगा वेतन: डीएम

आईजीआरएस के सन्दर्भो का समय सीमा व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर निस्तार की कार्यवाही की जाये: डीएम
यह शतत प्रक्रिया है 28 अगस्त तक पूरी तैयारी के साथ विभागीय अधिकारी आये: डीएम
बिना दंण्डात्मक कार्यवाही किये बिना आईजीआरएस के सन्दर्भो का निस्तारण करें, डिफाल्टर होने पर होगी विभागीय कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस सन्दर्भ, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस सन्दर्भों के कार्यालयवार समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा संबंधित आदि विभाग की डिफाल्टर की श्रेणी में पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार एवं चेतावनी देते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के सन्दर्भो का समय सीमा व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर निस्तार की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि यह शतत प्रक्रिया है 28 अगस्त तक पूरी तैयारी के साथ विभागीय अधिकारी आये बैठक में। उन्होंने कहा कि बिना दंण्डात्मक कार्यवाही किये बिना आईजीआरएस के सन्दर्भो का निस्तारण करें, डिफाल्टर होने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में सभी अधिशाषी अधिकारी, विद्युत विभाग, पूर्ति विभाग ज्यादा डिफाल्टर की श्रेणी पर होने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि 28 अगस्त तक निस्तारण की कार्यवाही न की गयी तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

सीडीओ ने शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यो को छात्रवृत्ति योजना की दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दिनांक 16 अगस्त 2019 से 31 अगस्त 2019 तक जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मनाये जा रहे छात्रवृत्ति पंखवाडा के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, प्राचार्य, निदेशक को समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभांवित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कहा कि सभी संस्थानों के निदेशक/प्राचार्य तथा उनके अधीनस्थ छात्रवृत्ति का कार्य देखने वाले कर्मचारी, अधिकारी द्वारा तत्काल सक्षम प्राधिकारी, एजेन्सी से डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त कर ले। नवीन शिक्षण संस्थान जिनको 15 जुलाई 2019 तक मान्यता प्राप्त हो चुकी होगी, वे पोर्टल पर आनलाइन आवेदन समस्त सूचनाओं सहित भरेंगे एवं उसे सबमिट करेंगे तथा समस्त अभिलेखों की हार्डकापी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के यहां जमा करेंगे।

Read More »

डीएम ने किसान दिवस में कृषकों की आय दोगुना बढ़ाने हेतु दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के आडिटोरियम हाल में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयीं तथा उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए पेंशन योजना के अन्तर्गत किसानांे को कार्ड भेंट किये तथा कहा कि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले।
किसान दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कृषक देश का भविष्य होता है, जब तक हम किसान का स्तर नहीं सुधार पाएगे तब तक हम देश का विकास नहीं कर सकते, किसानों की समृद्धि से ही देश की समृद्धि सम्भव है। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद व बीज की कोई कमी नहीं है। कृषि अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है, प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं। किसान दिवस में मृदा के स्वास्थ्य के बरे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मृदा के स्वास्थ्य को कैसे बचाया जाये, फसलों का चयन कैसे किया जाये तथा मृदा में क्या-क्या मिलाया जाये जिससे कि फसल अच्छी पैदा हो सके।

Read More »

‘‘अन्य पिछडा वर्ग सब ट्राइबल प्रशिक्षण योजना‘‘ के तहत साक्षात्कार सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवक/युवतियों को स्व-रोजगार युक्त बनाने हेतु शासन द्वारा संचालित की गयी ‘‘अन्य पिछडा वर्ग सब ट्राइबल प्रशिक्षण योजना‘‘ वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत 37 अभ्यर्थियों को चार माह अवधि का प्रशिक्षण दिलाने हेतु आज दिनांक 21 अगस्त 2019 को कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कानपुर देहात में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त जानकारी देते सहायक आयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कानपुर देहात शैवाल भटनागर ने बताया कि उक्त योजना के अन्र्तगत 55 अम्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया जिसमें 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उद्यमिता विकास संस्थान, राजीव माहेश्वरी, रनियां औद्योगिक सहकारी समिति आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी कम्प्यूटर क्रांती के जनक थे-हरीशंकर तिवारी

कांग्रेसियों ने मनाई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75 वीं जयंती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75 वीं जयंती जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला कार्यालय पर मनाई गई। वहीं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजली अर्पित की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जिलानी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी कम्प्यूटर क्रांती के जनक थे। 18 वर्ष के युवाओं को वोट देेने का अधिकार राजीव गांधी ने दिया। पंचायती राज भी उनकी ही देने है। सभी कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंदाजली अर्पित की। इस दौरान पीके पाराशर, नुरूल हुदा लाला राईन गांधी, योगेश दिवाकर, मधु यादव, आमिर अली, राधेश्याम बघेल, राजेश दिवाकर, इमरान कुरैशी, दीपक शर्मा, प्रशांत तिवारी, हरीश कुमार सविता, बाबूरात निशांक आदि मौजूद रहे।

Read More »

रेलवे ट्रैक बाधित करने के आरोप में दो लोगों को जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरपीएफ फिरोजाबाद ने रेलवे ट्रैक बाधित करने के आरोप में दो लोगों को कार्यवाही कर जेल भेजा है। आरपीएफ पुलिस के अनुसार दो लोग रेलवे ट्रैक पर सिक्का रखकर उसे बाधित कर रहे थे। जिससे ट्रेनों का यातायात प्रभावित हो रहा था। जानकारी होने पर दोनों को पकड़ लिया गया। जिन्होंने पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शानू पुत्र सलमान खान, साहिब खान पुत्र अलीम खान निवासीगण हवीवगंज थाना रामगढ़ बताये है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जेल भेजा है।

Read More »

महाराज अग्रसेन जयन्ती के अध्यक्ष बने मनोज बंसल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अग्रवाल सभा की एक बैठक अग्रवाल धर्मषाला में मोरमुकुट बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिमसें महाराजा अग्रसेन जयन्ती का बार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। चुनाव में मनोज बंसल लल्ला को महाराजा अग्रसेन जयन्ती का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में झब्बू लाल अग्रवाल, राकेष अग्रवाल, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कृष्णगोपाल मीतल, डा. एससी अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Read More »

पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में अटेवा ने चलाया हस्ताक्षरण अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अटेवा-पेंशन बचाओं मंच फिरोजाबाद के द्वारा प्रांतीय आहवान पर प्रदेश भर में अटेवा द्वारा एनपीएस भारत छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में सुभाष तिराहे पर पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में हस्ताक्षरण अभियान चलाया गया। वहीं शिकोहाबाद में भी सुभाष तिराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार कृष्णज ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी जिस अर्ध सैनिक बल के भरोसे ऐतिहासिक फैसले ले रहे है। उन सभी के परिवार की रक्षा सुरक्षा पुरानी पेंशन से ही सम्भव है। जिला महामंत्री डा. सहदेव सिंह चैहान ने कहा पुरानी पेंशन बहाली तक हमारा संघर्ष अनवरत चलता रहेगा और हम पुरानी पेंशन बहाल कराकर ही दम लेंगे। इस दौरान गौरी शंकर बिंद, अवधेया यादव, विनय यादव, राजूसिंह कुशवाह, रवेन्द्र प्रसाद, मुकेश कुमार, नृपेन्द्र कुमार, सुनीता यादव, प्रेमवीर सिंह, राजेश कुशवाह, नीतू यादव, आनंद कुमार, सुरेश चन्द्र, हरीबाबू, शिवम उपाध्याय, हिमांशु शर्मा, कमला, सविता अग्रवाल, संदीप राठौर, राजकुमार उपाध्याय, डा. डीपी सिंह, डा. उमेश जादौन आदि मौजूद रहे।

Read More »

नगर निगम ने कराई नालों की तलीझाड़ सफाई

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बरसात के मौसम को देखते हुये मेयर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को शहर के नालों की तडीझाड़ सफाई कराई गई।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नाला सफाई अभियान चलाया गया। टीम द्वारा करबला, रैपुरा रोड, नगला विश्नू, आदि क्षेत्रों में नालों की तलीझाड़ सफाई कराई गई। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा सफाई कराने के बाद नालों से निकली सिल्ड को रात्री मे उठाने के कर्मचारियो निर्देश दिए। सफाई अभियान के दौरान दलवीर सिह जौनल सैनेटरी ऑफिसर, संदीप भागर्व मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, महेश कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »