फिरोजाबाद। बाबा श्याम चैरिटेबल सोसाइटी एवं दर्प फाउण्डेंशन द्वारा एसएन जन सेवा मेडीकल पाइंट आसफाबाद पर कैम्प लगा| जरूरतमंद लोगों को एक रूपए में सैनेट्ररी पैड उपलब्ध कराएं। संस्था सचिव चमन यादव ने कहा कि स्वच्छता बनाएं रखने और लोगों को बीमारियों से बचाव हेतु सोसाइटी द्वारा कैम्प लगाकर मात्र एक रूपए में जरूरतमंद लोगों को सैनेट्री पैड उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही उनका प्रयोग करने का संकल्प दिलाया गया। दर्प फाउण्डेशन के प्रबंधक वैभव ने कहा कि स्वच्छता ही हमें स्वस्थ एवं सम्पन्न बनाती है।
Read More »गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य सांई पालकी
फिरोजाबाद। सांई बाबा मित्र मंडल द्वारा साई बाबा की भव्य पालकी यात्रा गाजे-बाजे के साथ राधा कृष्ण मंदिर से निकाली गई। साई पालकी में साई भक्त भजनों पर थिरकते नजर आए। वहीं सांय के समय आयोजित भजन संध्या में भक्त सांई बाबा की भक्ति में लीन दिखे। दिल्ली के कलाकारों ने भजन संध्या में चार चांद लगा दिए। श्री सांई बाबा मित्र मंडल का 11 वां वार्षिकोत्सव स्टेशन रोड स्थित जीआर प्लाजा में धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः दस बजे राधाकृष्ण मंदिर से साई बाबा की भव्य पालकी यात्रा प्रारंभ हुई। जिसका शुभारंभ डा. मयंक भटनागर ने नारियल फोड़कर एवं सदर विधायक मनीष असीजा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। सांई पालकी घंटाघर चैराहा, सदर बाजार, गंज चौराहा, सेंट्रल चौराहा, छिंगामल का बाग, गांधी पार्क होते हुये स्टेशन रोड स्थित जीआर प्लाजा पर पहुंची। सांई बाबा की पालकी में मुख्य आकर्षण केंद्र स्टार प्लस के श्रीसांई बाबा सीरियल के मुख्य कलाकार मुकुल नाग रहे।
Read More »महापौर ने हवन-पूजन कर रखी सड़क निर्माण कार्यो की नींव
फिरोजाबाद। महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग कई वार्डो में भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्यो की आधार शिला रखी गई। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली लगभग 58 लाख 62 हजार रूपए की धनराशि से करांए जाएंगे। महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 37 की पार्षद रेखा यादव एवं वार्ड 41 के पार्षद विजय शर्मा के संग सेन्ट्रल चौराहे से मोनार्क होटल तक दोनो ओर साइड पटरी पर सीसी सडक सुधार कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन कर किया। इसके बाद वार्ड नं.12 के पार्षद मनोज शंखवार के संग लगभग 10 लाख रूपए की धनराशि से झील की पुलिस पर नाला निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। वहीं वार्ड सं. 37, 41 व 49 में गंज तिराहे से लेकर रामद्वार तक हाॅटमिक्स कैटआई, थर्मो प्लास्टिक द्वारा सडक सुधार कार्य हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। उक्त निर्माण कार्य लगभग 34 लाख 65 हजार रूपए की धनराशि से कराया जाएंगा। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता पूर्वक नियत समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए है।
Read More »टीकाकरण बढ़ाने के लिए ली बैठक,दिया दिशा निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कोविड.19 टीकाकरण की स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की आयोजित बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में लक्षित व्यक्तियों का शत.प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कोविड.19 के सम्बन्ध में बैठकें की जायें। उन्होंने यह भी कहा कि जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की प्रत्येक सप्ताह एक बैठक अवश्य की जाये। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में टीकाकरण कम हो रहा है। वहां पर समस्या का निराकरण कराकर शत.प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि कम टीकाकरण वाले सम्बन्धित जनपदों में कोविड.19 टीकाकरण का व्यापक प्रचार.प्रसार कराकर आमजन को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि धर्मगुरूओं से बात कर उनसे अनुरोध किया जाये कि वह लोगों को टीकाकरण के फायदे बताकर वैक्सीनेशन हेतु अधिक से अधिक प्रेरित करें।
Read More »2020.21 बहुआयामी गरीबी सूचकांक पर आधारित कार्यशाला
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा योजना भवन में सतत् विकास लक्ष्य{ एसडीजी} भारत सूचकांक 2020.21 एवं बहुआयामी गरीबी सूचकांक एमपीआई पर आधारित कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं विकास के लिए अभूतपूर्व एवं उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार, गरीबी उन्मूलन, किसान, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास, आवास के लिये जो कार्य किये गये हैं। उनकी प्रशंसा भारत सरकार के साथ.साथ थर्ड पार्टी एजेन्सी द्वारा भी की गई है।
उन्होंने कहा कि जब पूरा विश्व कोविड.19 महामारी से जूझ रहा था। तब प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्रीके मार्गदर्शन में हमारी टीम ने जो कार्य किया है। वह उल्लेखनीय है। मजबूत स्वास्थ्य ढांचा खड़ा करके कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफलता हासिल की गई है। इसी प्रकार गरीबी उन्मूलन तथा मानव संसाधनों के विकास के लिए मिलकर टीम भावना से कार्य किया जाये तो लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अपील की कि सतत् विकास लक्ष्य को एक सरकारी कार्यक्रम और सरकारी लक्ष्य बनाने के स्थान पर देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने देश और समाज के सुधार के लिये कार्य करें।
48 लाख रुपए की लागत से होगा तारागढ़ मंदिर का सौन्दर्यीकरण
हाथरस। जनपद के लाखों लोगों की आस्था एवं श्रद्धा से जुड़े मंदिर मां तारागढ़ वाली मैया मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु सिकंद्राराऊ के विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एवं सौन्दर्यीकरण हेतु 48 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है और करीब 24 लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जिससे मां तारागढ़ वाली देवी मैया मंदिर क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण कार्य का कराया जाएगा। जनपद के ऐतिहासिक देवी शक्ति पीठ मां तारागढ़ वाली मैया मंदिर गम्भीर पट्टी बिसाना स्थित सिद्धपीठ माँ तारागढ़ देवी के मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने हेतु सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर सिद्ध पीठ मां तारागढ़ वाली मैया के मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु अनुरोध किया गया था|
Read More »ऐंहन में पानी की समस्या विकराल,समरसेबिलों को बंद करने की मांग
हाथरस। तहसील क्षेत्र के जलेसर रोड पर स्थित गांव ऐहन में भूजल का स्तर काफी नीचे चला गया है और ग्रामीणों के सामने पीने के पानी की समस्या विकराल हो गई है। जबकि पशुओं के लिए तथा खेती के लिए भी सिंचाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही है और ग्रामीण भारी परेशान हैं।
गांव में पानी की भारी समस्या को लेकर आज तमाम ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि गांव में पानी की काफी समस्या हो गई है। क्योंकि पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है तथा गांव के लगभग 90 प्रतिशत नलों में पानी नहीं आ रहा है तथा सबसे बड़ी समस्या पशुओं की हो रही है। क्योंकि 15 हॉर्स पावर की समरसेबिल गांव के घरों में अंदर लगी हैं जिनसे खेतों की सिंचाई हो रही है। इस कारण गांव के सभी नल लगभग बंद हो गए हैं।
रेवेन्यू बार में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू
हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के क्रम में अंतिम मतदाता सूची चस्पा होने के उपरान्त आज से नामंकन पत्रों की बिक्री प्रारम्भ कर दी गयी है, इसी क्रम में आज राजपाल सिंह पुनियाँ एड द्वारा सचिव पद हेतु नामांकन पत्र क्रय किया गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुदर्शन शर्मा द्वारा नाम निर्देशन पत्र की नामंकन शुल्क व पद की योग्यता भी मॉड्यूलर बाइलॉज के अनुसार की गई है जो बार कक्ष के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है अगले दो दिन तक नामांकन पत्र विक्रय व जमा किये जायेंगे। नामंकन पत्र के साथ पंजीकरण प्रमाण पत्र व सी.ओ.पी. प्रमाण पत्र व शपथ पत्र नियमित व्यवसाय करने का होना अनिवार्य है।
बैन्ड कर्मी की मौत का केस आयोग में कराया दर्ज,5 लाख मुआवजा की मांग
हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव हाजीपुर में गत 3 दिन पूर्व शादी समारोह में बारात चढ़त के दौरान बैंड कर्मचारी की विद्युत लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो जाने के मामले को लेकर ए डी एच आर द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज कराया गया है और मृतक के परिवार को पांच लाख मुआवजा व न्यायिक कार्यवाही की मांग की गई है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई गई| शिकायत में कहा गया है कि बिजली की जर्जर लाइन से बैंड के टकराने के कारण हुई युवक की मौत पर न्यायिक कार्यवाही की जाए एवं पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा दिलाया जाये। शिकायत में कहा गया है कि विद्युत विभाग की जर्जर व नीचे लटकी लाइनों के कारण एक युवक की जान चली गई और पूरा परिवार सदमे में आ गया है।
Read More »जन चौपाल में गिनाई भाजपा सरकारों की उपलब्धियां
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं पार्टी की नीतियों को बताने के लिए गांव-गांव में आयोजित की जा रही पंचायत चौपाल में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को गिनाए जा रहा है। हाथरस विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 के गांव ठूलई, अमोखरी व वार्ड संख्या 24 के गांव नगला अढू, रमनगला, बाघऊ, सिथरौली, धौरपुर, देवी नगर, कस्बा हाथरस जंक्शन, रणावली, नगला केशो व वाहनपुर में पंचायत चौपाल आयोजित की गईं | इन चैपालों में भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी मीतई कुसुमा देवी मदनावत व पूर्व जिला अध्यक्ष मास्टर सत्यपाल सिंह मदनावत मंडल प्रभारी, बूथ अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. बंगाली सिंह द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीणों के बीच रखा, जिसमें उन्होंने बताया कि जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, किसान सम्मान निधि, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय, उज्जवला गैस योजना, स्वास्थ्य बीमा 5 लाख रूपये, प्रधानमंत्री आवास, बीए तक बेटियों को फ्री शिक्षा, सोलर प्लांट, बायोगैस, कोरोना काल के बाद फ्री राशन आदि योजनाएं भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं।
Read More »