हाथरस। आज गंगा दशहरा के पर्व पर पूरे शहर में सुबह से ही दान पुण्य के साथ प्रसादी व ठंडा पेयजल वितरण आदि के कार्यक्रम चल रहे हैं और इसी क्रम में आज शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित विजय नगर चौराहा पर भी सुबह से ही शर्बत का वितरण किया गया।आज गंगा दशहरा के पर्व पर शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित विजय नगर चौराहा पर भक्तों द्वारा इस भीषण गर्मी में राहगीरों को गला तर करने के लिए ठंडे शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान शर्बत को पाने के लिए राहगीरों की भारी भीड़ उमड़ती रही और शर्बत वितरण का कार्यक्रम सुबह से शुरू होकर दोपहर तक चलता रहा।
Read More »अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी
हाथरस। अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना मुरसान के अंतर्गत ग्राम रामगढ़, लुहेटा, कस्बा मुरसान व अन्य अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई।
Read More »भाजपाईयों ने बूथ पर बताईं केन्द्र सरकार की योजनायें
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग नगर क्षेत्र शक्ति केन्द्र संयोजक अनिल कुशवाहा के संयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गौरवशाली 8 वर्ष पूर्ण होने पर गांव कछपुरा में संवाद प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक अंजुला माहौर ने केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के लाभ के बारे में बताया।
Read More »बुडोकान कप: दुबई में हाथरस के दो खिलाड़ी लेंगे भाग
हाथरस। वर्ल्ड बूड़ो कराटे संघ उत्तर प्रदेश के 2 खिलाड़ी बूड़ोकान कप दुबई में भाग लेंगे और जनपद का नाम रोशन करते हुए भारत की पताका विदेशों में फहराएंगे।बूडोकान कप 11 व 12 जून को केंट कॉलेज दुबई में होने जा रही कराटे प्रतियोगिता में वर्ल्ड बूड़ो कराटे संघ उत्तर प्रदेश के खिलाडी अनिल कुमार (कर्मचारी उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक), संग्राम सिंह चौधरी (खिलाड़ी) सीनियर बॉयस कैटेगरी कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। साथ ही कोच सिहान एमएस समुराई अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक (वर्ल्ड बूड़ो शोतोरियो कराटे संघ भारत) ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया में कोचो दौग टूर्नबुल से ट्रेनिंग लेने के बाद एमएस समुराई भारत आकर जल्द कराटे सेमीनार का आयोजन करेंगे।
Read More »डीएम द्वारा गुणवत्ता पूर्वक अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नगर पंचायत सहपऊ में निर्माणाधीन एम0आर0एफ0 सेंटर (मेटेरियल रिकवरी फैसेलिटी) का निरीक्षण कर अवशेष कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराते हुए शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ने बताया कि एम0आर0एफ0 सेंटर के निर्माण हेतु 03 माह पूर्व टेंडर किया गया था। अधिशासी अधिकरी नगर पंचायत सहपऊ द्वारा अवगत कराया गया गया कि एम0आर0एफ0 संेटर के (स्वच्छ भारत मिशन के तहत) निर्माण कार्य हेतु शासन से 33.67 लाख धन का आवंटन किया गया है।
Read More »फरार पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़,दो को लगी गोलीःदबोचे
हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन व थाना चंदपा पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 2 सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए और दोनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी टाटा 407, चोरी की हुई एक भैंस व अवैध-असलाह कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस के मुताबिक 7-8 जून की रात्रि में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार जनपद में पशु चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान ग्राम फरोली मोड के पास सामने से आ रही एक संदिग्ध टाटा 407 गाडी को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर गाडी रोकने के स्थान पर चालक द्वारा पुलिस की गाडी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी एवं गाडी में बैठे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
Read More »गंगा दशहरा पर घर-घर की गई पूजा अर्चना
सिकंदराराऊ। गुरुवार को नगर व क्षेत्र में गंगा दशहरा का पर्व जोर शोर से मनाया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए कछला एवं सोरो घाट गए वहीं बहुत से लोगों ने नहर तथा बंबा में डुबकी लगाई। महिलाओं ने घरों में पूजा अर्चना करके दान पुण्य किया। गंगा नदी में स्नान और दान-पुण्य की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाने वाला पर्व गंगा दशहरा ज्येष्ठ गंगा नदी में स्नान और दान-पुण्य की जाता है।
Read More »गंगा दशहरा पर एनआरआई सिटी में राहगीरों को पिलाया शरबत
कानपुर। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर नवाबगंज स्थित एनआरआई सिटी मेन गेट पर इन टाउन मार्ट और एनआरआई हाइट्स रेजिडेंट के सहयोग से भव्य शरबत वितरण कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। जिसमें लोगों ने चिलचिलाती धूप में ठंडा ठंडा शरबत पीकर राहत की सांस ली। महानगर में गंगा दशहरा के महापर्व पर इस तरह के आयोजन जगह.जगह आयोजित हुए, जहां धर्म.कर्म में सक्रियता दिखाने वाले लोगों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। ऐसे कार्यक्रमों में धर्मानुरागियों को लोगों ने दिल से दुआएं दीं। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक इन टाउन मार्ट के ऑनर मनीष महेश्वरी, नागेंद्र शुक्ला, अशोक शुक्ला, सतीश पाण्डेय, अमित अग्रवाल, सर्वोत्तम तिवारी, अशोक भरतिया, अनुराधा श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Read More »करोड़ों की अफीम की डिलीवरी देने जा रहे, दो smugglers गिरफ्तार
झारखंड़ का नशा बिकता है यूपी मे, करोड़ों का Intoxication का खरीदार बरेली में
बरेली का इनलमत से पुलिस के हाथ दूर,अब यूपी एसटीएफ की नजर मे बरेली इनलमत
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। एसटीएफ टीम से नौबस्ता थाने की कमान संभालने वाले नवआगन्तुक नौबस्ता इंसपेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने आज अपने मुखबिर तंत्र के जरिये करोड़ों की अफीम के साथ दो तस्करो को पकड़ा। नौबस्ता इंसपेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि आज दोपहर लगभग 2ः30बजे मुखबिर की सूचना पर यशोदा नगर हाईवे पर स्थित प्रताप होटल पर दो संदिग्ध युवको के होने की सूचना मिली, सूचना पर पहुंची एसटीएफ टीम के साथ नौबस्ता पुलिस ने दोनों संदिग्धों को पकड़ा। पकड़े गये युवकों के पास दो छोटे बैग में रखी काली रंंग की चीज पाई गई। जिसकी जाँच करने पर वह अफीम निकली।अफीम निकलने के बाद दोनों युवकों को एसटीएफ टीम नौबस्ता थाने लेकर आई,जहाँ पुछताछ मे दोनों युवकों ने अपना नाम नासिर आलम, पुत्र कासिम मियाँ व गुलाम सरवार अब्दूल खुदा निवासी नौगर,बलियारि पलामू झारखंड़ बताया,साथ ही ये भी बताया कि यह आर्डर बरेली निवासी अशरफ को देने जा रहे थे।
Read More »DM ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की
Kanpur Nagar: जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी ने आज विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किए जा रहे विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाए जिसकी प्रगति रिपोर्ट साप्ताहिक उपलब्ध कराई जाती रहे। बैठक में अधिशाषी अभियंता विद्युत के अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कि कहा जनपद में की 590 ग्राम पंचायतों में से 200 ग्राम पंचायतों में मॉडल स्कूल बनाए गए है। जिनमे मुख्य रूप से स्मार्ट क्लास, पोषण वाटिका, खेल का मैदान, दिव्यांग छात्र छात्राओं के शौचालय, पेयजल व्यवस्था छात्रों की आयु के अनुसार नल लगाए गए है आदि 22 पैरामीटर पर विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है।
Read More »