Saturday, November 16, 2024
Breaking News

मिड डे मिल की गुणवत्ता देखने अचानक पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने मिड डे मील की गुणवत्ता देखने हेतु श्री नगर स्थित मिड डे मिल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां पर बनने वाले मसाले, तेल की पैकिंग तथा उसकी गुणवत्ता को देखा निरीक्षण के दौरान प्रयोग किये जाने वाले मसाले व तेल अच्छी कम्पनी के प्रयोग किये जा रहे थे। उन्होंने स्तेमाल होने वाले पानी को भी देखा जो साफ मिला, चावल, दाल की गुणवत्ता को देखा। आज बनी तहरी को खाकर उसकी गुणवत्ता चेक की तहरी में गाजर, आलू पड़ी थी सोया बिन की मात्रा कम थी उन्होंने कहा कि जो खाना तैयार किया जाये उसमे पड़ने वाली सभी चीज बराबर मात्रा में डालने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने तहरी को खाकर देखा जिसमें मिर्च की मात्रा ज्यादा थी उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को खाना है। इसमें तीखा कम बनाया जाये।

Read More »

लाभार्थीपरक योजनाओं में छूटे पात्रों का चिन्हांकन कर दिया जाये लाभ: डीएम

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान में शौचालय बनवाने में लाये आपेक्षित प्रगति अधिकारी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में संचालित विकास, कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन व ग्राम सभाओं में खुली बैठक कर ली जाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य 1 से 31 अगस्त तक किया जाना है जिसकी तैयारी सभी ग्राम पंचायत, ब्लाक स्तर व जिलास्तर पर लगे अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण कर ले। उक्त सर्वेक्षण कार्य समय से पूर्ण करने हेतु जनपद की ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण कर्मचारी, न्याय पंचायत स्तर पर एक पर्यवेक्षक एवं प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर सर्वेक्षण कार्य के अनुश्रवण एवं सहयोग के लिए जनपद स्तरीय एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Read More »

कल का भविष्य पढ़ाई के बजाय स्कूल में भर रहा है-पानी

कानपुर, अर्पण कश्यप। सरकारी प्राथमिक विद्यालय जहॉ बच्चे पढ़ने जाते है। अपना कल अपने आज से बेहतर बनाने के लिये मॉ बाप प्राईवेट स्कूलों की फीस न भर सकने के कारण सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ने भेजते है। लेकिन यहॉ तो नजारा कुछ और ही देखने को मिलता है, यहॉ अध्यापक बच्चों से पानी भराती है और रोज नियमावली से बदल-बदल कर बच्चे पानी भरने जाते है। अफसोस की हम बच्चों को पॉच से छः घंटे विश्वास पर स्कूल में टीचरो के भरोसे छोड़ देते है कि पढ़ लिख कर उनका कल बेहतर होगा पर यहॉ तो उन्हे पानी भरना सीखाया जाता है। वहीं कुछ स्कूलो में स्कूल प्रबधंको से इस विषय में जानकारी करने पर बताया की हमारे स्कूलों में पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैंडपम्प था जो कि सूख गया पर क्या बच्चों से पानी भराना कहॉ तक उचित है। लेकिन सरकार की माया सरकार ही जाने दबी जुबान से टीचरों ने ही स्वयं बताया कि हैंडपम्प के लिये कई बार ऊपर तक कहा गया है, पर कोई सुनवाई नहीं हुयी है। वहीं स्कूल भवन की बात करें तो सरकारी भवन कभी भी ढ़ह सकता है छत जर्जर हो चुकी है। डर के साये में टीचर और बच्चे छत के नीचे बैठते है। या यू कहे के पैरेंटस स्वयं ही बच्चों को मौत के मुंह में भेज रहे है। पर प्रशासन कान में तेल डाले बैठी है और किसी बड़े हादसे का इन्ताजर कर रही है।
क्या कहना है, बीएसए का….!

Read More »

साढ़े 15 वर्ष बीते लेकिन नहीं मिली सरकारी सहायता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जम्मू कश्मीर में 7 फरवरी 2003 को सेना द्वारा चलाये गये आॅपरेशन में आतंकवादियों से लोहा लेते हुये शहीद हुये गांव अर्जुनपुर के सैनिक जवान उमेश कुमार की शहादत के करीब साढ़े 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी उसकी विधवा व परिवार को शासन से मिलने वाली सहायता अभी तक नहीं मिली है और शहीद की विधवा ने नीचे से लेकर ऊपर तक हर चैखट पर दस्तक देकर सहायता की गुहार लगायी है।
शहीद सैनिक लांस नायक उमेश कुमार की विधवा पत्नी श्रीमती अनीता देवी निवासी गांव अर्जुनपुर चंदपा, हाल निवासी वसुन्धरा पुरम कालौनी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति के कानूनी सेवा केन्द्र के संयोजक तरूण शर्मा एड़. ने भेजे पत्र में कहा है कि साढ़े 15 वर्ष बीतने के बाद भी शहीदांे की विधवाओं को शासन द्वारा देय आर्थिक सहायता भूमि तथा पेट्रोल पम्प आदि कुछ भी प्रदान न करने के लापरवाह दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर शहीद के पुत्र व पत्नी के जीवन व भविष्य हेतु देय सुविधायें शीघ्र प्रदान की जायें।

Read More »

पोखर में नहाने गये बच्चों में 1 बच्चा डूबाः मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास क्षेत्र के व कस्बा मुरसान के पास स्थित गांव बगुली में आज बारिश के समय पोखर में नहाने गये कई बच्चों में से 1 बच्चे की पोखर में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य बच्चे पोखर में से निकल आये और घटना की सूचना परिजनों को दी। घटना से गांव में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि रात्रि से हो रही बारिश से जहां खेत-खलिहान व पोखर पानी से भर गई हैं वहीं आज गांव बगुली में कुछ बच्चे खेलते व नहाते हुये गांव के पास में बनी गौशाला पर पहुंच गये और गौशाला के पास ही पोखर है तथा इस पोखर में बच्चे नहाने के लिये चले गये और ऊंचाई से कूद-कूद कर नहा रहे थे।

Read More »

वंचित लाभार्थियों का सत्यापन करेगी टीम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाभार्थी परक एवं कल्याणकारी योजनाओं विभिन्न पेंशन, अन्त्योदय राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजनान्तर्गत (आयुष्मान भारत नेशनल हैल्थ प्रोटेक्शन मिशन) में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को चिन्हांकन किये जाने हेतु नगर पालिका के 27 कर्मचारियों की टीम बनायी गई है जो कि पात्र छूटे लाभार्थियों का सर्वे करेगी तथा टीम को आज पालिका में ट्रेनिंग भी दी गई।

Read More »

लघु उद्यमियों को अपने उद्योग विस्तार हेतु बैंकों पर ही नहीं रहना होगा आश्रित

प्रदेश में लघु एवं मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्टाॅक एक्सचेंज पर लस्टिंग के माध्यम से पूंजी निवेश की सुविधा प्राप्त करने के विकल्प
नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज एवं बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज तथा उ0प्र0 सरकार के मध्य एम0ओ0यू0
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में MSME’s को यह सुझाव दिये हैं कि वे प्रदेश में लघु एवं मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्टाॅक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के माध्यम से पूंजी निवेश की सुविधा उपलब्ध प्राप्त करने का विकल्प भी तलाशें। उन्होंने कहा कि लघु उद्यमियों को अपने उद्योग विस्तार हेतु बैंकों पर ही आश्रित नहीं रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि पूंजी की समस्या से संघर्ष कर रहे उद्यमियों को नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज में अपना पंजीयन कराकर आई0पी0ओ0 के माध्यम से बाजार से पूंजी जुटा सकते हैं।

Read More »

खेतिहर किसान मजदूर यूनियन ने दिया ज्ञापन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। खेतिहर किसान मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश की स्थानीय शाखा की ओर से कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित 8 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार अवनीश कुमार को सौंपा और किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सूखापुर के अवैध कब्जे अभी तक नहीं हटाए गए हैं। तथा ग्राम किराओ के ग्रामीणों से शौचालय के धन की उगाही की जा रही है। पिछले दिनों आंधी-तूफान में गेहूं व अन्य फसलों के नुकसान की भरपाई भी सरकार द्वारा नहीं की गई है। स्थानीय तहसील जहां सूखे की चपेट में है वही शासन प्राइवेट नलकूपों का विद्युत चार्ज डेढ़ गुना करके किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। जिसे तत्काल रोके जाने की मांग की गई है। इस मौके पर हीरेंद्र नाथ दीक्षित, कमल चतुर्वेदी, सुशील द्विवेदी, सत्यम तिवारी, पूर्व प्रधान अमर सिंह यादव, पुष्पेंद्र सिंह, जर्राफ सिद्दीकी, शिवबालक आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Read More »

सर्पदंश से ग्रामीण की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सर्प के काटने से घायल ग्रामीण की आज सुबह झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक पवन कुमार ने मृतक समरजीत 40 वर्ष के शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर निवासी रामअवतार के पुत्र समरजीत के 25 जुलाई की शाम उसकी परचून की दुकान में छिपे विषैले सर्प ने दाहिने हाथ की उंगली में काट लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ने 3 दिन पूर्व सर्प को दुकान में देखा था। लेकिन लापरवाही के चलते ध्यान नहीं दिया, जिससे हादसा हो गया।

Read More »

दीवार ढही, दबकर बच्चे की मौत, कई घायल

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा क्षेत्र के बर्रा-8 व वरूण बिहार के बीच हाई टेंशन लाइन के नीचे बसी अवैध बस्ती में एक कच्ची मडैया की दीवार ढह गई, दीवार के मलवे में दबकर एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की नानी गम्भीर रूप से घायल हो गई जबकि मृतक बच्चे की बहन व मां भी घायल हो गईं।
यह जानकारी के अनुसार, कच्ची बस्ती में राहुल ड्राईवरी कर अपने परिवार को भरण पोषण करता है। राहुल के साथ उसकी पत्नी गुंजा, बेटा जानसू (23माह) व सास पिन्की देवी रहते थे। कल से हो रही रिमझिम बरसात के कारण झोपड़ी की दीवारें नम हो गई नतीजन आज लगभग 4 बजे एक दीवार ढह गई। इस दौरान जानसू दीवार के मलवे में दब गया, उसकी मौत हो गई और गुंजा, पिन्की भी चपेट में आ गई जिससे गुंजा मामूली रूप से घायल हो गई जबकि पिन्की देवी गंभीररूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुची बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार अमर सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल स्नेहहंस शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।

Read More »