Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मनोबल

विरोधियों की भी मजबूरी बन जाओ,
सूझे उन्हें ना कोई रास्ता तुम्हारे सिवा,
तुम इतने जरूरी बन जाओ।
लेना चाहेंगे तुम्हे वो अपनी कैद में,
लेकिन पहुंच ना सके तुम तक,
मीलों की वो दूरी बन जाओ।
गिराएंगे वो मनोबल तुम्हारा ,
लेकिन टिका हो जिनका सारा निष्कर्ष तुम्हारे ऊपर,
ऐसे अक्ष की तुम धुरी बन जाओ। -प्रियंका सिंह

Read More »

मण्डलायुक्त ने कम्यूनिटी किचन का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान कम्यूनिटी किचन में साफ.सफाई, सैनीटाइजिंग, राशन की उपलब्धता व खाने की गुणवत्ता के बारे में ली जानकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर रमेश कुमार ने आज बंशीभवन व ओम नमः शिवाय में चल रहे कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने कम्यूनिटी किचन में साफ.सफाई,सैनीटाइजिंग, राशन की उपलब्धता व खाने की गुणवत्ता का परीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने स्वयं भोजन करके भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से राशन एवं साग.सब्जी के बारे मे विस्तृत जानकारी ली। मण्डलायुक्त के पूछने पर एडीएम प्रशासन वी0एस0 दूबे ने बताया कि सुबह 500 एवं शाम को भी 500 लोगो के खाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि नाश्ते में सुबह पोहा, केला एवं उबला चना दिया जा रहा है। जो कि गुणवत्ता के हिसाब से अनुकूल है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि खाने में सुबह कढ़ी चावल एवं शाम को पूड़ी सब्जी खिलायी जा रही है। मण्डलायुक्त तत्पश्चात ओम नमः शिवाय में चल रहे कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां के संचालक ने बताया कि हमारे यहां प्रतिदिन लगभग 5000 लोगो के खाने की व्यवस्था है। मण्डलायुक्त ने ओम नमः शिवाय में चल रहे कम्यूनिटी किचन की तारीफ की एवं ओम नमः शिवाय के संस्थापक का आभार जताया।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण टी0के0 शिबू, नगर आयुक्त रवि रंजन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने गेहूं खरीद व शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक

गेहूं विक्रय की धनराशि समय से किसानों को प्राप्त होए इसका रखे विशेष ध्यान- मण्डलायुक्त
विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से ग्रुप बनाकर छात्रों को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध करायी जायेंगी- मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने गांधी सभागार में गेहूं खरीद से सम्बन्धित अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की मंशा है कि किसानों को रबी की फसल की कटाई एवं उसकी विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी न आये। इसलिए किसानों से गेहूं की खरीद सीधे उनके खेतो से या उनके घर से किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने खाद्यय विभाग के अधिकारी से गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि आप के यहां गेहूं खरीद के लिए सभी आवश्यक सामाग्री मौजूद होनी चाहिए, जैसे कि काटा, बोरा, पल्लेदार इत्यादि। खाद्यय विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमारे सभी सेंटरों पर तैयारी पूर्ण कर ली गयी है एवं हमने खरीद प्रक्रिया की शुरूआत भी आज से कर रहे है। खाद्यय विभाग के अधिकारी ने बताया कि हम रजिस्टर्ड किसानों से गेहूं की खरीद करेंगे।

Read More »

किसान दंपति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 21 हजार

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एक तरफ जहां किसान लॉकडाउन के चलते अपने आप में परेशान है, वहीं एक किसान दंपति ने कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपए का चेक दिया है।
किसान दंपति पुष्पेन्द्र उपाध्याय उनकी समाजसेवी पत्नी रेखा उपाध्याय ने बुधवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपए का चेक उपजिलाधिकारी केपी सिंह तोमर को सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस समय हर किसान परेशान है, परंतु देशहित में अपनी परेशानी को छोटा मानकर चलना चाहिए। यह कोरोना वैश्विक महामारी पूरे देश के लिए घातक है। ऐसे में सभी देशवासी जो भी इस संकट की घड़ी में कुछ भी देने में सक्षम हैं वह दें और देशहित में मदद करें। उन्होंने कहा कि और भी कई किसान इस प्रकार से मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही किसान की समाजसेवी पत्नी रेखा उपाध्याय गरीबों व बेघरों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था कर रहीं हैं।

Read More »

समाजसेवी संगठन ने बंदरों को खिलाये केले

टूंडला/ फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लॉकडाउन में जहां हर कोई भूखे और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहा है। वहीं रेलवे स्टेशन परिसर में रहने वाले सैकड़ों बंदरों के भोजन की व्यवस्था समाजसेवी व रेलवे पुलिस द्वारा की जा रही है।
लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन द्वारा हर जरूरतमंदों तक भोजन व राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। वहीं रेलवे स्टेशन परिसर में रह रहे सैकड़ों बंदरों के सामने ट्रेनों का संचालन बंद होने के कारण पेट भरने की समस्या पैदा हो गई है। ऐसे में बुधवार को समाजसेवी व लांयस क्लब सचिव पंकज जैन द्वारा बंदरों के लिए केले खिलाए गए। उन्होंने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने बंदरों को केले, चीकू सहित पूड़ी आदि की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया है। इस दौरान लाल सिंह, राजीव गौतम, नितुल जैन, हरपाल सिंह हैप्पी, पवन कक्कड़ आदि का सहयोग रहा। वहीं आरपीएफ द्वारा भी बंदरों को केले, गाजर, खीरे आदि फल खिलाए जा रहे हैं।

Read More »

भाजपा नेता ने सेनेटाइजेशन सिर्फ चुनिंदा स्थानों पर कराये जाने का लगाया आरोप

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में किए जा रहे सेनेटाइजेशन कार्य पर भाजपा नेता ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि सेनेटाइजेशन सिर्फ चुनिंदा स्थानों पर ही किया जा रहा है।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर महामंत्री कमलेन्द्र उपाध्याय ने कहा है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में जो सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है वह चुनिंदा स्थानों पर ही किया जा रहा है। बाकी स्थानों पर नहीं किया जा रहा है। इससे आमजन काफी परेशान है। टूंडला से सटे गांव प्रतापपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी पालिका प्रशासन मामले को गंभीरता से न लेते हुए राजनीति कर रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे नगर में सेनेटाइज कराए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में प्रदीप शर्मा, अंशु बघेल, गणेश शर्मा, चौधरीरविन्द्र सिंह, प्रभातकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

20 मार्च से 6 अप्रैल तक पारस हाॅस्पीटल में इलाज कराया हो तो जानकारी दें-डीएम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने आम जनता से अपील की है कि यदि जनपद के किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2020 से 6 अप्रैल तक की अवधि में पारस हाॅस्पीटल, थाना न्यू आगरा में इलाज कराया है अथवा उस चिकित्सालय में किसी कार्य से कुछ समय रहा है तो वह व्यक्ति तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद को सूचित करके अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा ले। संक्रमण अधिक होने पर उसके परिवार मे संक्रमण एवं उसकी जान को खतरा हो सकता है। साथ ही कहा कि पारस हॉस्पीटल आगरा में इलाज कराने वाले एवं स्टाफ व इनके संपर्क में आए जनपद के दो दर्जन से अधिक व्यक्ति कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसलिए इसे सभी को गंभीरता से लेना चाहिए। इससे संबंधित किसी जानकारी अथवा सहायता के लिए वह दूरभाष नंबर 05612-285177 व 05612-285144 जिला नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Read More »

साथी को अगवा कर ओवरव्रिज से फेंकने का आरोपी पहुंचा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्ड़ला के गांव बसई निवासी एक युवक को अगवा कर फिरोजाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओवरव्रिज से फेंकने के आरोपी उसके ही साथी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना टूण्डला के गांव बसई निवासी मोहित पुत्र अशोक कुमार को आठ अप्रैल को उसके साथियों ने किसी आवश्यक कार्य की कहकर फोन द्वारा उसे पहले घर से बुलाया। आरोप है कि इन्ही साथियों ने उसे अगवा टूण्डला ओवरव्रिज से नीचे फेंक दिया था। जिससे वह घायल हो गया था। जानकारी के बाद घायल के परिजनों ने थाने में आरोपी दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी धीरेन्द्र यादव पुत्र सर्वेश यादव निवासी दौलतपुर नारखी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Read More »

टायपिस्ट हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत 25 दिन पूर्व हुये टायपिस्ट हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।
थाना उत्तर क्षेत्र के टापा खुर्द निवासी हरीश (30) पुत्र कालीचरन जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट के गेट संख्या तीन पर टाइपिंग करता था। 19 मार्च को जव वह काम समाप्त कर अपने घर नगला श्रोती जा रहा था। तभी थाना मटसेना क्षेत्र बिजली घर के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मटसेना थाना पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी गुल्ला उर्फ संजय पुत्र सतीश चन्द्र निवासी टापा खुर्द थाना उत्तर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।

Read More »

अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत

भर्ती कराने आया युवक हुआ फरार, नाम पता सब कुछ लिखाया गलत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में बुधवार को एक वृद्व को एक युवक ने बीमार अवस्था में भर्ती कराया और फरार हो गया। वृद्व की उपचार के दौरान कुछ समय बाद ही मौत हो गयी। युवक द्वारा लिखा गया नाम पता व मोबाइल नम्बर गलत है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक किसी साजिश का शिकार हुआ है।
जिला अस्पताल में बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक युवक एक वृद्व को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचा और उसे बीमार होने की कहकर भर्ती करा दिया। वृद्व को क्या बीमारी है। इसकी जानकारी उसने नही दी। इस युवक ने अस्पताल कर्मियों द्वारा मांगी गई जानकारी में अपना नाम राकेश और वृद्व का नाम शिवानन्द बताया। अस्पताल कर्मियों ने इसे ओपीड़ी रजिस्टर में दर्ज कर वृद्व का उपचार शुरू कर दिया। इधर चिकित्सक ने वृद्व का उपचार शुरू किया उधर राकेश नाम का यह युवक फरार हो गया। युवक की तलाश उस समय तेज हुई जव वृद्व ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक जव अस्पताल में नही मिला तो अस्पताल कर्मियों ने दिये गये फोन नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन वह नम्बर गलत पाया गया। जिसके बाद अस्पताल कर्मी और अस्पताल चौकी पर तैनात पुलिस टीम परेशान है।

Read More »